Saturday , October 26 2024

Editor

प्रयागराज हत्या काण्ड में शहीद सिपाही राघवेंद्र और संदीप को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

लखनऊ। राजू पाल हत्याकांड के गवाह अधिवक्ता उमेश पाल की बीते 24 फरवरी 2023 को गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई थी इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों में यूपी पुलिस के जवान संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे जवान राघवेंद्र की लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बुधवार 2 मार्च को मृत्यु हो गई थी।

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से उत्तर प्रदेश पुलिस के दिवंगत जवानों को गुरुवार की शाम भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

तेलीबाग शनिमंदिर चौराहे पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा के आयोजन को सफल बनाने में पीजीआई कोतवाली के तेलीबाग चौकी इंचार्ज ने भरपूर सहयोग किया और चौकी की पुलिस टीम के साथ पहुंच कर शहीद सिपाहियों को पुष्प भी अर्पित किये।

इस अवसर पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे बी सिंह एवं प्रदेश सचिव एसके द्विवेदी समेत समाजसेवी विपिन यादव बीनू,व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के तेलीबाग अध्यक्ष पतंजलि सिंह व दर्जनों की तादात में पत्रकार, अधिवक्ता एवं राजनैतिक दलों के सदस्यों ने कैंडल जला कर शहीदों की तसवीर पर पुष्प अर्पित किये।आम लोगों ने भी कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लिया।इस बीच शहीद सिपाही राघवेंद्र और संदीप अमर रहें के जम कर नारे लगे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के फैन ने सीने में गुदवाया टैटू 

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। ताखा ब्लॉक क्षेत्र के टांडेहार निवासी शिवम शाक्य ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जबरा फैन है।शिवम ने बताया कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में कस्बा ऊसराहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सच्चा नेता समाज के बीच रहकर समाज के लोगों का भला करता है, जो नेता केवल वोट के लिए ही समाज में आए ऐसे नेताओं से बचें।इटावा जिले में उनके लिए दीवानगी इस कदर है कि शिवम ने अपने सीने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का टैटू सीने पर गुदवा लिया है।उनकी तमन्ना है कि उपमुख्यमंत्री से मिलकर यह टैटू उन्हें दिखाएं। शिवम ने जब अपने सीने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का टैटू गुदवाया तो उनके परिवार ने साथ दिया, लेकिन समाज के लोगों ने उनके फैसले का विरोध किया। इस पर शिवम का कहना है कि समर्थन और विरोध हर किसी का हर वर्ग में होता है।

उन्होंने कहा कि वह केशव प्रसाद मौर्य की नीतियों से संतुष्ट हैं। इसलिए वह उनके प्रशंसक हैं। शिवम शाक्य पढाई के बाद से परिवार के साथ खेती करते हैं। अभी करीब दो महीने पहले कस्बा ऊसराहार में एक भाषण ने उनका हृदय परिवर्तन कर दिया। उसी समय से वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के फैन हो गए।

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर एक की मौत,दूसरा घायल

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। थाना बेला क्षेत्र में गुरुवार की सुबह गायत्री ईंट-भट्टा के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों आपस में दोस्त थे और दिल्ली से वापस घर जा रहे थे।जानकारी के अनुसार थाना बेला क्षेत्र के याकूबपुर चौकी के अन्तर्गत ग्राम याकूबपुर निवासी राहुल पोरवाल पुत्र दिनेश पोरवाल एवं कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम पहाड़ीपुर निवासी संजय पुत्र श्रीकृष्ण आपस में दोस्त थे और दिल्ली में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। गुरुवार की उक्त दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर होली के त्योहार घर पर मनाने के लिए अपने गांव वापस आ रहे थे। गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे उनकी बाइक थाना बेला क्षेत्र में बेला बिधूना मार्ग पर गायत्री ईंट-भट्‌ठा के समीप पहुंची थी तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बेला सुधीर भरद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेला में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने देखते ही राहुल पोरवाल को मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दोनों युवकों की पहचान के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही कोहराम मच गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर भरद्वाज ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

संदिग्ध परिस्थितियों में नदी किनारे पड़ा मिला सिंचाई मेट का शव

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। थाना सहायल क्षेत्र स्थित अरविंद नदी के समीप गुरुवार की सुबह एक शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, आधार कार्ड से शव की पहचान की गई है। शव के पास एक बाइक पड़ी मिली। पुलिस हादसा मान रही है, कुछ लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

कस्बा दिबियापुर में सहायल रोड निवासी सर्वेश चौहान 35 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र जो कि सिंचाई विभाग में में मेट के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार की सुबह वह ड्यूटी पर गए हुए थे, लेकिन रात तक वापस नहीं आये। परिजनों की पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उनका शव गुरुवार की सुबह अरविंद नदी के पास पड़ा मिला। शव के पास एक बाइक पड़ी मिली। बाइक क्षतिग्रस्त होने के कारण लोग हत्या की संभावना जता रहे थे। वहीं पुलिस इस इसे हादसा मांग रही है। सूचना पर करुण-क्रंदन करते हुए परिजन भी पहुंच गये। मृतक के तीन बच्चे हैं। एसपी चारू निगम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हादसा का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने भी कोई आशंका नहीं जताई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट हो जाएगा। पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है।

मिश्रा गुट उद्योग व्यापार मंडल मना रहा स्वर्ण जयंती वर्ष

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत व्यापार मंडल व्यापारियों के प्रतिष्ठान कार्यक्रम के तहत अभियान से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल से व्यापारियों को जोड़ने के लिए अभियान चला रहा है बड़ी मात्रा में अभी तक व्यापारियों को जोड़ा गया है जनपद औरैया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शहर व अन्य कस्बों के बाजारों में भ्रमण कर इस आशय की पत्रक बांटकर व्यापारियों को जागरूक किया जा रहा है जिला अध्यक्ष का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बड़ी से बड़ी संख्या में मिस्ड कॉल के माध्यम से व्यापारियों को जोड़ा जा रहा है। इस काव्य में पदाधिकारी गणों का अप्रत्याशित सहयोग मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू बाजपेई ने बाजार में व्यापारियों से जनसंपर्क करते हुए जागरूक किया उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत व्यापार मंडल व्यापारियों के प्रतिष्ठान कार्यक्रम के तहत मोबाइल नंबर 70 30 930 361 के माध्यम से मिस्ड कॉल अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत अभी तक 2500 से अधिक व्यापारियों को जोड़ा जा चुका है। यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। व्यापारियों का हित चिंतन उनकी प्राथमिकता है। वह व्यापारियों के उत्पीड़न को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। भ्रमण एवं मिस्ड कॉल अभियान के दौरान व्यापारी नेता रामकुमार विश्नोई ने कहा कि किसी भी देश व संस्कृति के निर्माण में व्यापार का बहुत बड़ा योगदान होता है। विश्व में आज वही देश ताकतवर देशों में की श्रेणी में आते हैं, जिनके यहां व्यापार चरम पर है। प्राचीन भारत वर्ष को उसके व्यापार के कारण ही कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था। इतिहास गवाह है, इस देश में जब संकट आया है, व्यापारी समाज ने अपना तन-मन- धन और अपनी जान तक कुर्बान कर दी। स्वर्ण जयंती मनाते हुए मिश्रा गुट अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस दौरान प्रमुख रुप से रवि शंकर शुक्ला, वीरेंद्र पाठक, वेद राठौर, भानु राजपूत, दीपक अग्रवाल, अजय अग्निहोत्री, अन्नी दुबे, मनीष अग्रवाल, समरान, नसीब, रोहित दुबे गौरव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल व माधव तिवारी आदि शामिल रहे।

कस्वा फफूंद के श्री श्री 108 महंत श्री प्रेमदास जी महाराज ब्रह्मलीन हो गए 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। बुधवार को मुरादगंज तिराहा से फफूंद का नगर परिक्रमा के पश्चात श्री मनोकामना सिद्ध हनुमान जी मंदिर पर समाधि दी गयी। सभी नगर व क्षेत्र वासियों ने हरे राम हरे कृष्ण धुन साथ कि महंत जी की परिक्रमा में शामिल हुए जगह जगह फूल माला पहनाकर एवं फूलों की बारिश कर महंत प्रेमदास के चरण वंदन कर नगर के लोगों ने अपने जीवन को कृतार्थ बनाने का कार्य किया। परिक्रमा में शामिल हुए नगर व क्षेत्र के साधु, संत ,एवं श्रद्धालु गढ़ राजेश्वर दास ,तुलसीदास, बलराम दास ,बृज बिहारी दास, प्रभु दास ,राघव दास, उजागर दास, दिलासा दास ,अरविंद दास, ग्वाला दास ,बजरंगी दास ,किशन दास, बृजेंद्र दास, संतोष दास, बजरंगी पप्पन बाथम ,दीपू बाथम बाबा सत्य प्रकाश शर्मा ,नाथू दास डॉक्टर संतोष पुजारी रामजीवन बाला दीन कल्लू राजपूत, उदय मुनीमजी ,रमाकांत दास अनुराग शुक्ला ,भारत कुशवाहा, सुरेश बाबू, गौरव राहुल, कल्लू, गोपाल, मुरारी विद्याराम मनीष सोनू विनोद प्रमोद बदन अनिल कुमार कैलाश बाबू प्रबल शर्मा ,लाला राकेश बाबू , बाल किशन मिश्रा, रेनु गुप्ता पत्रकार, आकाश उर्फ अक्की भईया पत्रकार,लाल यादव ,रामबाबू सहित बड़ी संख्या में परिक्रमा से लेकर समाधि स्थल पर सभी लोग मौजूद रहे।

नरेगा के कार्य में रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिले के शहर विकासखंड के बीडीओ का ठेकेदार से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल होने वाले ऑडियो में बीडीओ फोन पर ठेकेदार से रिश्वत के बकाया 3 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। वायरल ऑडियो में 3 हजार रुपए बकाया रिश्वत ना पहुंचने पर अपशब्द का प्रयोग भी वीडियो की ओर से किया गया है।

जिले के सहार विकासखंड के वीडीओ मनीष सिंह का एक ठेकेदार से रिश्वत का बकाया मांगने संबंधी ऑडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो सहार विकासखंड के बीडीओ मुनीष सिंह और एक ठेकेदार से बातचीत का बताया जा रहा है। वायरल हुए ऑडियो में बीडीओ संबंधित ठेकेदार से रिश्वत के बकाए की मांग करते हैं, और दूसरी तरफ से ठेकेदार 3 हजार रुपए बकाया होने की बात स्वीकार कर रहा है और दो-तीन दिन में पूरा हिसाब करने की बात कह रहा है। बीडीओ मुनीश सिंह का बकाया रिश्वत मांगने संबंधी ऑडियो सहार ब्लाक में जमकर हो रहा हैl जिसमें नरेगा के काम में भ्रष्टाचार किए जाने की स्थिति स्पष्ट हो रही है जिसके एवज में वीडीओ को ठेकेदार की ओर से रिश्वत की धनराशि की जानी है l वीडीओ और ठेकेदार का वायरल ऑडियो कई प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंच गया हैl

उप जिलाधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूँद,औरैया। गुरुवार की उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत फफूँद का औचक निरीक्षण किया जिसमें उप जिलाधिकारी को देखकर नगर पंचायत कर्मियों का छूटा पसीना उन्होंने नगर के मुहल्लों में होलिका दहन स्थलों,गौशाला एवम सड़क निर्माण का निरीक्षण कर अधीनस्तो को दिशा निर्देश दिये तथा अवैध कब्जों को हटवाने के लिए कहा। गुरुवार को उपजिला धिकारी औरैया सदर मनोज कुमार ने नगर पंचायत फफूंद का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने ने नगर के सभी मुहल्लों में होलिका दहन स्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर कहा कि होलिका दहन स्थलों के पास रखा हुआ सामान तुरन्त सम्बन्धित हटा लें वरना वह जब्त कर लिया जाएगा,गैल वाटिका गेस्टहाउस के बाहर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाते हुए सम्बन्धित से कागजात तहसील में लाकर दिखाने के लिए आदेश दिया।

उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत की गौशालाओं का भी हाल देखा एक गौशाला में भूसा की कमी देख उनका पारा चढ़ गया।गौशाला में चार गौसेवक बताये गए लेकिन निरीक्षण के समय एक गौसेवक ही उपस्थित मिला।उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को भी देखर कहा यदि मानक विहीन सड़क बनाई तो पैसा रोक दिया जाएगा।निरीक्षण के समय कानूनगो औऱ लेखपालों को निर्देश दिए के नगर पंचायत की निजूल भूमि के अभिलेखों को प्रस्तुत करें।

नगर पंचायत की नजूल भूमि चिन्त कर लें निरीक्षण के दौरान लेखपालों के भी फ़ूले हाथ पैर गलत तरीके से नगर में अगर कोई निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो तुरंत ही रिपोर्ट प्रस्तुत करें निरीक्षण के दौरान गैल विटिका गेस्टहाउस भी देखा ,अधिशाषी अधिकारी फफूंद विजय कुमार सक्सेना,लिपिक मुहहमद रिजवान सहित नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।

नेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिक टूर रवाना

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। नगर में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल की ओर से बच्चों का वार्षिक टूर गुरुवार को रवाना हुआ। बच्चों को हरी झंडी दिखा कर आशीष पोरवाल (गुरू जी) ने रवाना किया। विद्यालय के प्रबंधक राम जी मिश्रा ने बताया कि 80 बच्चे रवाना हुए। इस टूर में सबसे पहले बच्चों को ब्लू वर्ड कानपुर जिसके वाद में चिडीया घर में ले जाया जाएगा। जहां पर बच्चों को जानवरो के वारे जनकारी दी जाएगी इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ आदि उपस्थित रहा।

होली के रीत रिवाज हुए दरकिनार न राग कहा और न फाग

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। पहले होली के त्यौहार पर लगभग 15 दिन तक पुराने गिले शिकवे मिटाने के लिए चौपालों में चलती थी पंचायतें। फाग के माध्यम से मिटाई जाती थी वैमनस्यता। होली के पूर्व गमी वाले लोगों के दरवाजों पर जाकर गाई जाती थी फाग और सभी लोगों के दरवाजों पर लगते थे हुजूम। आधुनिकता की अंधी दौड़ में अब होली के रीति-रिवाज हुए दरकिनार अब न राग रहा और न फाग। शराब के नशे में होली पर होता दिखता शराबियों का हुडदंग झगड़े। होली का त्योहार अब सिर्फ रस्म अदायगी तक सिमटा आता नजर। आधुनिकता की अंधी दौड़ में औरैया जिले में भी लगातार नैतिक मूल्यों का ह्रास होता जा रहा है।

भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं त्योहारों को भी आघात लग रहा है। पहले होली के त्यौहार के लगभग 15 दिन पूर्व से ही पुराने गिले शिकवे मिटाने के लिए चौपालों में पंचायतें शुरू हो जाती थी और जिन घरों में पिछली होली के बाद में 1 साल के अंदर गमी हो जाती थी होली के पूर्व किसी शुभ दिन गमी वाले घरों के दरवाजों पर ढोलक, मंजीरा, झींका लेकर जाकर फगुआरे फाग के भजन गाकर फाग की शुरुआत करते थे। इसी को अनराहे उठाया जाना कहते थे। इन अनराहे उठाए जाने के समय गांव भर के लोग गमी वाले व्यक्ति के घर पर एकत्र भी होते थे और नाश्ता-पानी, बीड़ी-तंबाकू का सेवन कर गम मिटाते थे। पूर्णिमा के दिन होलिका दहन के बाद होलिका स्थल पर सभी परिवारों के लोग एक दूसरे को गले मिलकर भी पुराने गिले-शिकवे मिटाते थे। होलिका दहन के दूसरे दिन से हुरियारे दरवाजे दरवाजे पर फाग गायन करते थे, जिसमें जमकर रंग गुलाल उड़ता था, वही हर दरवाजे पर संबंधित परिवार द्वारा फाग में आने वाले लोगों को गुझिया लड्डू भी खिलाए जाते थे, वहीं जगह-जगह भंग की तरंग में मस्त होकर लोग मस्ती में जमकर झूमते भी नजर आते थे और कोई भी एक दूसरे की बात का होली पर बुरा नहीं मानता था और होली पर यह रंग गुलाल की बौछारें होलिका अष्टमी तक चलती थी। फागुआरों के बीच फाग प्रतियोगिताएं भी होती थी लेकिन अब रीति रिवाज हुए दरकिनार अब न राग रहा न फाग। अब तो होली के त्यौहार पर शराब के नशे में धुत होकर फाग की जगह गाली गलौज मारपीट कर अधिकांश युवा आपस में बैर बढ़ाते ही नजर आते हैं। सबसे ज्यादा लड़ाई झगड़े अब होली के त्यौहार पर ही नजर आते हैं। होली का त्यौहार अब सिर्फ रस्म अदायगी तक ही सीमित नजर आ रहा है। होली के त्यौहार की पुरानी परंपराओं को पहुंच रहे आघात से जिले के बुद्धिजीवी बेहद चिंतित है।