Saturday , October 26 2024

Editor

शराब के नशे मे दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

औरैया। बीती रात थाना दिबियापुर चौकी कंचौसी क्षेत्र के गांव मधवापुर निवासी हरज्ञान सिंह की पुत्री की शादी लखनऊ के भोला खेरा मानक नगर निवासी आदर्श पुत्र निर्मल सिंह सिकरवार के साथ तय हुई थी इसी के चलते बीती रात कस्बा कंचौसी के आनंदेश्वर् गैस्ट हाउस मे तय समय के अनुसार धूमधाम से बरात आने के बाद लडकी पक्ष ने स्वागत सत्कार के बाद लडके को जयमाल के लिए ले जाया गया जो अधिक नशे मे होने के कारण लडकी के घर वालो से किसी बात को लेकर झगडने लगा व लड़की के पिता व फूफा से मारपीट कर दी। इस बात से लड़की पक्ष के लोग भड़क गए और नशेड़ी दूल्हे के साथ दुल्हन ने जयमाल डालने व भांवरें लेने से इंकार कर दिया जिससे दोनों पक्षों के लोग मान मनअव्वल मे लग गए लेकिन दुल्हन के राजी न होने पर बाराती धीरे से ट्रेन व निजी वाहनों से भाग गये। मामला बनता न देख लड़की पक्ष ने दूल्हे व उसके खास लोगो को गेस्ट हाउस में ही रोक लिया। लडकी के पिता द्वारा दहेज मे दिये सामान सहित ग्यारह लाख रुपए व लौटाने के बाद वापस जाने को कहा जिस पर लडका पक्ष के पास नकदी न होने के कारण कुछ समय मांगा गया जिस पर लडकी के पिता ने पहले 112 पुलिस बाद मे स्थानीय चौकी व थाना पुलिस को बुला कर मामला को हल करने का प्रयास किया लेकिन नकदी न होने के कारण दोनो तरफ के लोगो के साथ कंचौसी चौकी ले जाकर एसओ दिबियापुर बी पी रस्तोगी व चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने लडका पक्ष को पांच दिन का समय देते हुए साथ लाई कार व चढ़ावा के कुछ जेवर ढिकियापुर गांव के प्रधान राजू राठौर व पूर्व प्रधान रविन्द्र कुमार की सुपुर्दगी मे देकर पांच दिन बाद लडकी के पिता को लौटाने के लिखित वायदे के बाद लखनऊ दोपहर बाद जाने दिया गया बिना दुल्हन के ही बारात लौटने को मजबूर हुई।

होली का हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल

उल्लास के साथ शांति से होली का पर्व मनाने को लेकर प्रशासन की सख्ती होली पर अनावश्यक रूप से हुड़दंग करने वालों पर भारी पड़ सकती है पूर्व के वर्षों में होली पर्व पर शांति भंग करने वाले लोगों सहित आगामी पर्व पर शांति भंग की आशंका के चलते पुलिस द्वारा चिन्हित लोगों को पाबंद करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

शासन की मंशा अनुसार जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ,पुलिस कप्तान चारू निगम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन आगामी होली पर्व और सबै बारात का पर्व एक ही दिन होने पर प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न होने के लिए क्षेत्र में सक्रियता बरत रहा हैं।

त्योहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान व प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा के साथ क्षेत्र के चिन्हित होलिका दहन वाले स्थानों का निरीक्षण किया साथ ही मुस्लिम समाज के पर्व सबे बरात मनाने वाले चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण कर लोगो से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की प्रभारी निरीक्षक ने बताया उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में अजीतमल बस स्टेंड के सामने व इस्लामनगर आदि मौहल्लो में बनी ईदगाहो एवं कब्रिस्तानो का निरीक्षण किया गया है तथा होलिका दहन वाले विवादित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया है उन्होंने बताया क्षेत्र मे पूर्व चिन्हित 2 23 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त चौकी प्रभारियों को विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए ,होली पर अनावश्यक रूप से अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है पूर्व के वर्षों में होली पर्व पर अशांति फैलाने वाले और वर्तमान में अशांति की आशंका के चलते शांति भंग की आशंका के तहत 200 से अधिक लोगों के खिलाफ पाबंद करने की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जेसीबी व बस सहित 2 दर्जन से अधिक वाहनों का चालान

माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल 

बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहन चालकों को सड़क पर वाहन दौड़ाने पर करनी पड़ेगी जेब ढीली अब 5000 रुपए का कटेगा चालान।

गुरुवार को जनपद भर में अनाधिकृत रूप से सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया अधिकारियों द्वारा एक जेसीबी , बस सहित दो दर्जन से भी अधिक चार पहिया व दो पहिया वाहनों का टैक्स बकाया, बिना परमिट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, बिना हेलमेट आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते कार्यवाही की गई परिवहन परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया इस संबंध में परिवहन अधिकारी रेहाना बेगम ने बताया कि टैक्स अदा न करने पर अटसू में एक जेसीबी, सहित क्षेत्र में बिना परमिट के दौड़ रही एक बस सहित हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट , फिटनेस,दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट ना लगाने पर यातायात नियमों के उल्लंघन करने के चलते 2 दर्जन से अधिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है, कार्यवाही में डेढ़ लाख से भी अधिक रु की राजस्व वसूली की गई है उन्होंने बताया हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे ना होने वाले वाहनों पर ₹5000 की निर्धारित धनराशि जुर्माने के रूप में अदा करनी होगी। उन्होंने बताया की रोड टैक्स समय सीमा में जमा न करने वाले,प्रतिबंध होने पर भूसा लदे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

होली त्यौहार के चलते पुलिस सक्रिय, शराब के 27 क्वार्टर के साथ एक गिरफ्तार 

माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल 

त्योहारों पर शराब के ठेकों की बंदी होने के चलते अधिकांशतः शराब ठेकों के आसपास पान ,बीड़ी, सिगरेट व अन्य छुटपुट सामान बेचने वाले लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब के ठेको से शराब खरीद कर ठेके बंद होने की दशा में शराब पीने के आदी लोगो को मन माफिक दामों में बेचकर शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने में सहयोग करते हैं।

अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर अंकुश लगाने के चलते स्थानीय पुलिस सक्रियता से शराब ठेकों के आसपास आवश्यकता से अधिक शराब खरीद कर ले जाने वालों पर निगाहे रख रही है जिसके चलते अनंतराम चौकी प्रभारी हरिकेश कुमार ने बुधवार की शाम अनंतराम के पास से एक युवक को संदिग्ध अवस्था में रोककर उसकी तलाशी ली पकड़े गए युवक शंकर साफी पुत्र राजाराम निवासी उसरी घाट कुशेश्वर जिला दरभंगा बिहार हाल निवास भदौरिया कोल्ड स्टोर अनंतराम के कब्जे से 27 क्वार्टर देसी शराब के बरामद किए पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

खटखटा बाबा की कुटिया पर हुआ निर्धन कन्या का विवाह

फोटो- शादी उपरांत बाबा मोहन गिरी से आशीर्वाद लेते दूल्हा दुल्हन

जसवंतनगर (इटावा)। गुरुवार को नगर की सिद्ध स्थली खटखटा बाबा की कुटिया पर एक अत्यंत गरीब कन्या का विवाह समारोह परिवार वालों के बिना खर्च के कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज ने संपन्न कराते हुए नव दंपति को सुखी दांपत्य जीवन आशीर्वाद दिया।

जसवंत नगर कस्बे में इस गरीब कन्या विवाह समारोह की खूब चर्चा रही। लोगों ने बढ़-चढ़कर इस विवाह समारोह में हिस्सा लिया। कुटिया की तरफ से कन्या को भरपूर दहेज भी बाबा मोहन गिरी ने प्रदान किया। इसके अलावा बरात में आए लोगों को भोजन भी कराया गया।

कन्या सुनीता देवी ,जिसके पिता प्यारे लाल,जिला फिरोजाबाद के निवासी हैं। वर रामकिशोर,जिसके पिता दीन दयाल हैं वह यहां के नगला अर्जुन का निवासी हैं।

बिना दहेज और बिना खर्च के हुई इस शादी को लेकर कन्या पक्ष के लोगों ने खटखटा बाबा कुटिया मैं विराजित संत श्री 1008 बाबा खटखटा बाबा और बाबा प्रसिद्ध नाथ महाराज के दर पर सर नवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा मोहन गिरी ने भी दूल्हा दुल्हन के सर पर हाथ रखकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी।इस विवाह समारोह के अवसर पर विमल कुमार नीतू , सुमित शुक्ला, आशु गुप्ता, बिल्लू यादव, प्रशांत गोलू, कमलेश यादव, ओमपाल यादव ,हिमांशु कुमार सविता, राजेंद्र दिवाकर , गोपाल गुप्ता, दीपक शाक्य, शिव कुमार गुप्ता, अवनीश कुमार ,अजय कुमार अनुभव यादव आदि लोग सहयोग करते हुए देखे गये ।

*वेदव्रत गुप्ता 

दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया आईआईटी कानपुर का शैक्षिक भ्रमण

फोटो: शैक्षिक भ्रमण पर गए डीपीएस इटावा के बच्चे और शिक्षक

इटावा,2फरवरी। विज्ञान से जुड़ी नई जानकारियां और नई नई चीजें बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है ।इसी के मद्देनजर दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के बच्चों का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी कानपुर) का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण संपन्न कराया गया।

शैक्षिक भ्रमण दौरान सभी बच्चों ने आई आई टी कैम्पस में विज्ञान से जुड़े कई बिंदुओं पर वहां की विभिन्न फैकल्टीज से जानकारी प्राप्त की।

यह शैक्षिक भ्रमण प्रसिद्ध गणितज्ञ श्री रामानुजम की 135 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया। जिसे संस्था विज्ञान भारती (कानपुर प्रान्त) के सहयोग से आउटरीच ऑडिटोरियम आई आई टी कानपुर में नंबर थ्योरी विषय पर आधारित इंटरनेशनल मीट के अंतर्गत नेशनल साइंस डे पर आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर,एफ एफ डी सी के निदेशक शक्ति विनय शुक्ल, पद्मश्री प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ,प्रांतीय विभाग महासचिव प्रोफेसर सुनील मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

पहले दो सत्रों में रामानुजम के जीवन व वैदिक गणित में प्रमुखतः बोधायन प्रमेय के प्रयोग पर आधारित अभ्यास कराया गया। रामानुजम के जीवन पर कई प्रश्न भी पूछे गए। तीसरे, चौथे व पांचवे सत्र में कोडिंग-ए आई के द्वारा एप बनाना, स्टीम शो के माध्यम से नई तकनीक की जानकारी तथा अंको-स्वास्थ्य का संबंध व योग के पीछे के विज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

इन विषयों के विशेषज्ञ ने,विज्ञान व तकनीक की जानकारियों से अवगत कराया। सी एस आई आर के पूर्व महानिदेशक व विज्ञान भारती के राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ शेखर सी मांडे व डी एम एस आर डी ई संयुक्त निदेशक डॉ डी एस बाग ने कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित किया।

इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम मैं दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के छात्र छात्राएं जनपद इटावा से सम्मलित हुए थे। विशेष बात यह रही कि,जनपद इटावा से मात्र दिल्ली पब्लिक स्कूल को ही इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया था।

शैक्षिक भ्रमण डीपीएस के गणित विभाग के प्रमुख मनोज कुमार शर्मा एवम राघवेंद्र कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। इसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं में अनुराग यादव,तेजस मिश्रा,पावनी जैन, प्रियांशु, अरोमा आर्या, रोहित यादव, श्रेष्ठ गुप्ता, श्रुति शाक्य,सोहन लूथरा, प्रियांशु,आयुष यादव,क्रिश राजपूत प्रमुख रहे।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर डीपीएस के चैयरमैन डॉ विवेक यादव एवम वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव सहित प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी बच्चों एवम शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है।

*वेदव्रत गुप्ता 

दबंगों के बनाए गए गड्ढे से जलभराव रोगों के फैलने की आशंका

जसवन्तनगर(इटावा) । विकास नगर, बलरई में कुछ दबंगों ने एक घर के पीछे गड्ढा खोदकर उसमे नालियों का पानी जमा कर जलभराव किया हुआ है, इससे गड्ढे से सटी एक घर की दीवाल क्षतिग्रस्त होकर ढहने की संभावना बन गई है।

समस्याग्रस्त ग्रह मालिक डा जितेंद्र माधव ने क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर से समस्या का निदान कराने की मांग की है।

उन्होंने विकासनगर गांव के ही आधा दर्जन से ज्यादा नामजद लोगों की सीधी शिकायत की है, साथ ही कहा है कि गड्ढे और जलभराव से न केवल उनका घर गिर सकता है,बल्कि जमा हो रही गंदगी के चलते संक्रामक रोग होने की भी आशंका बन गयी है।

उन्होंने बताया की उक्त लोगों से कई बार कहने के बावजूद भी उन्होंने नालियों का जलभराव मकान की दीवाल के पास से नहीं हटाया है। आए दिन गड्ढे में गंदगी व कूड़ा डाल कर हालत भयावह किए हैं।

इस समस्या के निदान की उन्होंने।क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान से उम्मीद लगाई है।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर के मनोज बने “आप” के जिला पदाधिकारी

फ़ोटो-आप प्रकोष्ठ से मनोनीत इटावा जिला अध्यक्ष मनोज यादव का फोटो।

इटावा। जसवंतनगर निवासी मनोज यादव को आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का इटावा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद सजंय सिंह के निर्देशन में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र नारायण खरे ने की है। मनोज यादव की नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया है।

*वेदव्रत गुप्ता 

विधिक शिविर में दी गई उपभोक्ता संरक्षण की जानकारी

फोटो: बलईया पुर गांव में आयोजित विधिक शिविर

जसवंतनगर (इटावा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम बलैयापुर के पंचायत घर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में लोगों को उपभोक्ता सरंक्षण के बारे में लोगों को विधिक जानकारी दी गई ।शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामदास ने की ।

शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव नीरज कुमार यादव , पंचायत सहायक महिमा, आंगनवाड़ी आशा, पीएलवी लालमन ,राजेंद्र सिंह एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

नगालैंड में महिला उम्मीदवार ने पहली बार विधानसभा चुनाव जीता, बना इतिहास

नगालैंड विधानसभ चुनाव में एक इतिहास रचा गया है। राज्य में पहली बार किसी महिला उम्मीदवार ने विधानसभा चुनाव जीता है। दीमापुर तृतीय विधानसभा से हेकानी जखालू ने जीत दर्ज की है। हेकानी को भाजपा और एनडीपीपी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरी थीं।

लोजपा (रामविलास) की अजेतो जिमोमी को 1536 वोटों से मात दी।  एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन की एक अन्य महिला उम्मीदवार सलहूतुनू क्रुसे ने पश्चिमी अंगामी सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार केनेजाखो नखरो को 12 वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया।

राज्य में विधानसभा चुनाव में सिर्फ चार महिला उम्मीदवारों को टिकट मिला था। हेकानी इनमें से एक थीं। चुनाव के दौरान हेकानी का प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी पहुंचे थे।