Saturday , October 26 2024

Editor

शादी के बाद बदले रणबीर कपूर के बोल कहा-“मुझे जो प्यार और खुशी राहा से मिलती है, वह किसी से नहीं”

एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम राहा है। रणबीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं।

रणबीर ने कहा- ‘पेरेंट बनना सबसे अलग फीलिंग होती है, जिसमें आप एक ही वक्त में यह महसूस करते हैं कि सबकुछ बहुत महत्वपूर्ण है और कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है। कुछ भी अब मायने नहीं रखता और सबकुछ मायने रखता है।

यह फीलिंग एक ही वक्त में है। मैं कभी-कभी इस खुशी के बारे में बात करने में भी डरता हूं। कभी ख्याल आता कि क्या यह खुशी मुझसे दूर हो जाएगी? , मुझे पता है कि सिर्फ यही एक खुशी है जो मेरी आखिरी सांस तक मेरे साथ है।’

रणबीर ने आगे कहा- ‘मुझे जो प्यार और खुशी राहा से मिलती है, वह दुनिया के किसी शख्स।’  फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है। इसमें रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर है। इसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया है।

नाबालिग किशोरी को नामजद आरोपी अपहृत कर ले गए

जसवन्तनगर(इटावा)। क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। ।किशोरी की माँ ने जसवंतनगर थाने में 2 नामजदों को आरोपी बनाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट ने कहा है कि कि उसकी बेटी 25 फरवरी को रात्रि में 8 बजे नजदीकी गांव के रहने वाले दो नामजद लोग घर आए थे। मेरी पुत्री के साथ उन्होंने काफी देर तक बातचीत की थी । रात्रि करीब 11 बजे यही दोनो उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए ।

जब बेटी का आसपास इलाके में खोज की गाई, तो उसका कोई पता नहीं चला। आरोपियों के घर जब पहुंची, तो वे ताला लगा कर फरार हो गए थे।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

*वेदव्रत गुप्ता 

अजय देवगन के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

भिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘भोला’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक अक्सर सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर सवाल पूछते नजर आते हैं।

अब इसका जवाब मिल गया है। ‘भोला’ के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान हो गया है। अजय देवगन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी साझा की है।अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है।

उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें फिल्म से उनका लुक दिखाई दे रहा है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘भोला की दीवानगी शुरू! चार दिनों में यानि 6 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आउट हो जाएगा।’

 

टाइगर श्रॉफ आज मना रहे 33वां जन्मदिन, जल्द इस फिल्म के साथ करेंगे वापसी

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में टाइगर से जुडे़ खास लोगों ने उनको बहुत ही शानदार तरीके से जन्मदिन की बधाई दी हैं।

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर हर बार की तरह इस बार काफी शांत तरीके से अपना जन्मदिन मना रहे हैं, परंतु फैंस ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारे प्यारे फोटोज और वीडियो पोस्ट करके उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं और आने वाली फिल्मों के लिए बधाई दी है।

टाइगर श्रॉफ की आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी शामिल है। इसके जरिए उन्होंने पहली बार अपने करियर में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की है, इसमें टाइगर के साथ अभिनेत्री अलाफ एफ नजर आएंगी। फिल्म में एक्शन का बड़ा धमाका होने वाला है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

अब साजिद नाडियाडवाला ‘बागी 4’ लेकर आने वाले हैं। अमेजन प्राइम वीडियो इसकी घोषणा कर चुका है। यह फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद इसी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। टाइगर के फैंस इस फिल्म में उनको देखने के लिए काफी खुश हैं।

इस फिल्म में टाइगर के साथ सारा अली खान नजर आएंगी। फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी हैं। मिशन पर आधारित इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। फिलहाल इसका नाम ‘इगल’ रखा गया है, जिसे बाद में बदल दिया जाएगा।

तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, स्कोर 79/4

भारत ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम में ओपनर केएल राहुल को बाहर किया गया है ।

भारत की शुरूआत खराब रही है और टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई। मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट झटके जबकि नाथन लायन ने 3 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही और टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत पर 47 रन की बढ़त बनाते हुए 156/4 का स्कोर बना लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 156/4 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया लेकिन कैमरन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब की साझेदारी टूटते ही टीम बिखर गई और पहले सत्र से पूर्व ही टीम 197 पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही पहली पारी में भारत पर 88 रन की बढ़त बनाई है। ख्वाजा (60) के अलावा कोई भी प्लेयर प्रभावी पारी नहीं खेल सका।अश्विन ने भी 3 विकेट अपने नाम किए लेकिन इसके लिए उन्होंने 44 रन दिए।

जी20: विदेश मंत्रियों की बैठक में बोले पीएम मोदी-“पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ साथ आना होगा”

जी20 शिखर सम्मेलन से पहले भारत में मंत्री स्तर की बैठकें जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को दो दिवसीय विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू हो रही है, जिसे पीएम मोदी आज संबोधित किया.उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ साथ आना होगा.पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग दुनिया के लिए बड़ा मुद्दा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “अपनी जी20 अध्यक्षता के लिए भारत ने ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की थीम चुनी है. यह उद्देश्य की एकता और कार्रवाई की एकता की आवश्यकता को दर्शाता है. मैं आशा करता हूं कि आज की बैठक सामान्य और ठोस उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए एक साथ आने की भावना को दर्शाएगी.”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वैश्विक शासन की संरचना को दो कार्यों के लिए बनाया गया था- प्रतिस्पर्धी हितों को संतुलित करके भविष्य के युद्धों को रोकने, और सामान्य हितों के मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए.

दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक और विकासशील देशों के विदेश मंत्री बैठक में प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं.

इंडियन एयरफोर्स के 8 लड़ाकू विमान पर पाकिस्तान की नजर, क्या ये मिशन होगा कम्पलीट

इंडियन एयरफोर्स के 8 लड़ाकू विमान सऊदी अरब की धरती पर उतरे हैं। ये अब तक के इतिहास में पहला मौका है कि जब भारतीय वायुसेना के विमान सऊदी अरब की धरती पर उतरे हों।

26 फरवरी को 8 भारतीय लड़ाकू विमान सऊदी अरब के एयरबेस पर उतरे थे। इसे एक ‘फ्रेंडली’ स्टॉपओवर के रूप में बताया जा रहा है। इसके तहत यहां विमानों में ईंधन भरा गया और रखरखाव की जांच की गई।

आज से पहले सऊदी अरब के किसी एयर बेस पर भारतीय वायु सेना का विमान नहीं उतरा था। इस घटना को भारत और सऊदी अरब के संबंधों में ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जिन भारतीय विमानों ने सऊदी अरब के एयरफोर्स बेस पर लैंड किया, उनमें 5 मिराज 2000 लड़ाकू विमान, दो सी-17 ट्रांसपोर्ट विमान और एक आईएल-78 टैंकर शामिल था। इन विमानों में 145 एयर वॉरियर्स भी मौजूद थे।

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कर दिखाया ऐसा काम जिसे देख हर कोई हुआ हैरान

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी हर रोज मैदान पर ये साबित करते रहते हैं कि उनके जैसा कोई खिलाड़ी इस दुनिया में नहीं है.

उनके गोल की संख्या, उनके अवॉर्ड्स हर चीज इस बात का सबूत है. मैदान पर वो जितने बड़े खिलाड़ी हैं उतने ही दिलदार भी. मेसी ने अपनी टीम के लिए अब कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा.

लियोनल मेसी की कप्तानी में ही अर्जेंटीना ने पिछले साल वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ये जीत मेसी के लिए बहुत भावुक करने वाली थी क्योंकि इसके लिए उन्होंने दो दशक से भी ज्यादा लंबा इंतजार किया था.

मेसी ने अपने टीम के खिलाड़ी और स्टाफ यानी 35 लोगो को सोने का आईफोन तोहफे में दिया है. इन आईफोन को खास ऑर्डर पर बनाया गया है जिसकी कीमत 175000 पाउंड यानी लगभग 1.73 करोड़ रुपए है.

इसके साथ ही अर्जेंटीना टीम का लोगो भी बना हुआ है. सभी आईफोन पर वर्ल्ड चैंपियन भी लिखा हुआ है. मेसी ने बेन लायंस के साथ मिलकर इस आईफोन को डिजाइन किया है.

राष्ट्रपति के एक और कार्यकाल के लिए काफी बुजुर्ग हैं जो बाइडन, जनता ने किया खुलासा

 लगभग 10 में से 7 पंजीकृत मतदाताओं (68%) का कहना है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ‘एक और कार्यकाल के लिए काफी बुजुर्ग हैं’.  इस आकलन से 48% डेमोक्रेट ने सहमति जताई है, जबकि 34% ऐसा नहीं मानते.

यह सर्वेक्षण 23 से 27 फरवरी के बीच 1516 अमेरिकी मतदाताओं में किया गया था. इसके अंतर्गत अमेरिकी इतिहास में सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति (जो बाइडन) के सामने आने वाली केंद्रीय चुनौती को रेखांकित किया गया क्योंकि वह संभावित अगले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से खड़े होने के लिए तैयार हैं और उनकी उम्र उनकी पार्टी को मुश्किल स्थिति में डाल रही है.

डेमोक्रेट्स के लिए मुख्य समस्या राष्ट्रपति कार्यालय में बाइडन का प्रदर्शन नहीं है, क्योंकि 80 वर्षीय व्यक्ति किस तरह से कामकाज को संभाल रहा है, इस बात को 77% डेमोक्रेट्स सहजता से स्वीकार करते हैं,

पंजीकृत मतदाता जो डेमोक्रेट या डेमोक्रेटिक-झुकाव वाले हैं, वे भी कहते हैं कि वे ‘किसी और’ (34%) के बजाय बइडन को राष्ट्रपति (47%) के लिए फिर से नामांकित करना पसंद करेंगे.  उन्होंने अबतक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वैसे उन्होंने इन प्रश्नों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है कि क्या वह राष्ट्रपति पद पर बने रहने के लिए बहुत बुजुर्ग हो गये हैं. वह दूसरे कार्यकाल के आखिर तक 86 साल के हो जायेंगे.

IND VS AUS: इंदौर स्टेडियम की पिच को लेकर मचा बवाल, बल्लेबाजों के लिए गेंद खेलना हुआ मुश्किल

 भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों के कुल 14 विकेट गिर गए और क्रिकेट जानकारों ने आशंका जताई कि तीसरा टेस्ट मैच भी तीन दिनों के भीतर ही खत्म हो जाएगा और क्रिकेट एक्सपर्ट पिच को लेकर काफी चर्चा करने लगे.

तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी लंच से कुछ देर बाद 109 रनों पर सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए थे. ऐसे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 14 विकेट गिर गए.

इंदौर की खराब पिच का संज्ञान मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ले सकते हैं. इसके साथ ही पिच को औसत से कमतर रेटिंग मिलने की संभावना है. नागपुर और दिल्ली की पिच को औसत रेटिंग अंक मिला था, लेकिन अब इंदौर की पिच के मामले में आईसीसी काफी सख्त नजर आ रही है.

बता दें कि पहले तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन दो हफ्ते पहले ही तीसरे मुकाबले को इंदौर में कराने के फैसला लिया गया है. जिसके बाद सवाल खड़े हो रहे है .