Saturday , October 26 2024

Editor

बजाज फिनसर्व के नए सेगमेंट में एंट्री से म्यूचुअल फंड कंपनियों के सामने होगी बड़ी चुनौती

फाइनेंस सेक्टर की टॉप कंपनियों में से एक Bajaj Finserv अब जल्दी ही लोगों को म्यूचुअल फंड स्कीम  में निवेश करने का भी ऑप्शन देगी.कंपनी म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री करने जा रही है. कंपनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड  से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है.

बजाज फिनसर्व ग्राहकों को कई तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम ऑफर करेगी. इसमें इक्विटी म्यूचुअल फंड, डेब्ट या बांड म्यूचुअल फंड और हाइब्रिड म्यूचुअल फंड की स्कीम शामिल होंगी.

बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बजाज का कहना है कि सेबी से म्यूचुअल फंड बिजनेस में उतरने की अनुमति मिलना काफी अहम है. इससे कंपनी को अपने ग्राहकों को वित्तीय समाधान से जुड़ा एक पूरा पैकेज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

बजाज फिनसर्व के इस सेगमेंट में एंट्री करने से बाजार में डिस्रप्शन पैदा होगी. बजाज फिनसर्व एचडीएफसी एएमसी, कोटक महिंद्रा एएमसी, फ्रैंकलिन टेम्पल्टन एसेट मैनेजमेंट, रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट और एडेलवाइस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड जैसी कई बड़ी कंपनियों को चुनौती देगी.

केवीएस एडमिट कार्ड 2022 हुआ जारी, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सीधी भर्ती के पदों के लिए केवीएस एडमिट कार्ड 2022 जारी किया है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सभी पदों के लिए सीधे लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से उपलब्ध हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

  • केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध डायरेक्ट रिक्रूटमेंट पोस्ट लिंक के लिए KVS एडमिट कार्ड 2022 पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर जारी हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

 

एसएससी एमटीएस 2022 परीक्षा की सुधार विंडो आज होगी ओपन, इस तरह से कर पाएंगे एडिट

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज 2 मार्च, 2023 को एसएससी एमटीएस 2022 परीक्षा की सुधार विंडो खोलेगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं।

एसएससी एमटीएस 2022 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2 मार्च को खुलेगी और 3 मार्च, 2023 को बंद होगी। अगर किसी के एप्लीकेशन स्टेट्स में कोई गलती हुई है, तो उन्हें एप्लीकेशन में बदलाव करना होगा।

  • एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.inपर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध एसएससी एमटीएस 2022 परीक्षा सुधार विंडो लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में बदलाव करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका बदलाव सहेज लिया गया है।
  • एक बार हो जाने के बाद, पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

वैकेंसी डिटेल्स

कंप्यूटर आधारित परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी। एमटीएस पद पर कुल 10880 रिक्तियां और सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के 529 पद भरे जाएंगे।

घर पर बनाए स्पाइसी चीज़ पिज़्ज़ा रोल्स, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री :

मैदा – 2 कप
ओलिव आईल – 2 टेबल स्पून
ड्राई एक्टिव खमीर – 1 छोटी चम्मचचीनी – 1 छोटी चम्मच
नमक – ½ छोटी चम्मच

मोजेरीला चीज़ – कद्दूकस की हुई
पिज्जा सॉस – ¼ स्वीट कॉर्न – ¼ कप
बंद गोभी – ½ कप
काली मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
नमक – ¼ छोटी चम्मच
ओलिव आईल – 1 छोटी चम्मच

विधि :

बड़े बर्तन में मैदा लेकर इसमें चीनी, नमक, ड्राई एक्टिव खमीर और ओलिव तेल डालकर मिक्स करके गुनगुने पानी से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए. तैयार आटे को 10 मिनट तक मसल-मसल कर चिकना होने तक गूंथिये और तेल लगाकर ढक दीजिए और कुछ समय बाद लोई बनाकर तैयार कर लीजिये.

लोई बोर्ड पर मैदा छिड़क कर लोई को मोटाई में गोल बेल लीजिए और इसके ऊपर पिज्जा सॉस की पतली सी लेयर बिछाकर आधे पिज्जा पर तैयार स्टफिंग और आधे पर मोजेरीला चीज़ को कद्दूकस करके इस पर डालिये और पिज़्ज़ा को फोल्ड करके बंद करके किनारों को दबा दीजिए और बेकिंग ट्रे में रखकर ओवन को 180 डि.से. पर 10 मिनिट के लिये सैट करके इन्हे बेक कीजिए.

10 मिनिट के बाद पिज्जा को चैक कीजिये, पिज्जा को पलट कर 5 मि. इसी तापमान पर फिर से बेक कीजिये,पिज्जा रोल बनकर के तैयार है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

होली पर घर में बनाए हर्बल कलर, देखें इसे बनाने का आसान तरीका

होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस बार होली 8 मार्च को मनाई जाएगी, हर कोई होली खेलना चाहता है लेकिन कई लोग रंगों में केमिकल होने की वजह से होली नहीं खेल पाते हैं.ऐसे में आप घर में बने रंगों का इस्तेमाल कर होली के त्योहार का लुत्फ उठा सकते हैं।

नारंगी रंग
नारंगी रंग बनाने के लिए आप आलीशान फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। होली से एक दिन पहले प्लाशना के फूलों को जल के पात्र में रख दें। अगले दिन फूलों को पानी से निकाल दें।

हरा रंग
आप घर पर भी प्राकृतिक रूप से ग्रीन डाई तैयार कर सकते हैं। इस रंग को बनाने के लिए आप मेंहदी, पालक और नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके पत्तों को पीस लें और फिर पानी मिलाकर घोल बना लें।

पीला रंग
पीला रंग बनाने के लिए आप किचन में उपलब्ध सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी के प्रयोग से आप पीला रंग बना सकते हैं। फिर इसमें जौ का आटा मिलाएं और पानी डालकर पतला घोल तैयार कर लें।

क्या आप भी टॉवल से करते हैं चेहरे को साफ़ तो जान लें इससे होने वाले कुछ नुकसान

हममें से ज्यादातर लोग जब भी बाहर से आते हैं तो हम अपना चेहरा धोते हैं और अपने चेहरे को तौलिए से पोंछते हैं.यह सभी घरों में होता है और इसे ध्यान में रखा जाता है।  आपकी यही आदत हमें बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही त्वचा रोगों के बारे में बताते हैं, जो एक ही तौलिये के आम इस्तेमाल से हो जाते हैं।

1. चेहरे पर झुर्रियां आना- चेहरा धोने के बाद चेहरे को तौलिए से कसकर न रगड़ें. ऐसा करने से चेहरे की लोच और चमक खत्म हो जाती है। जिससे समय से पहले ही आपके चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं।

2. मुंहासों का खतरा- घरों में इस्तेमाल होने वाले तौलिये आमतौर पर रोजाना नहीं धोए जाते हैं। इससे कई बैक्टीरिया और कीटाणु इसमें अपना घर बना लेते हैं। जब आप उस तौलिये का इस्तेमाल करते हैं तो वो बैक्टीरिया आपके चेहरे पर अटैक करते हैं।

3. प्राकृतिक नमी को कम करता है- हम सभी के चेहरे पर प्राकृतिक नमी होती है। यह नमी शरीर में बनने वाले हार्मोन्स के कारण पैदा होती है। अगर हम चेहरे को रगड़कर साफ करते हैं तो वह प्राकृतिक नमी खो जाती है।

4. चेहरे को हाथ से सुखाएं– चेहरा धोने के बाद चेहरा साफ करने के लिए रुमाल या मुलायम तौलिये का इस्तेमाल करें। यह तौलिया साफ होना चाहिए। अगर आप तौलिये के इस्तेमाल से बचना चाहते हैं।

आईलाइनर से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती, कुछ इस तरह लगाएं परफेक्ट Eyeliner

मेकअप की बात आते ही सारा फोकस आंखों यानी आई मेकअप पर टिक जाता है। बात चाहे रोजमर्रा के सिंपल मेकअप की हो या पार्टी के बोल्ड मेकअप की हो या पार्टी के बोल्ड मेकअप की। आंखों की खूबसूरती बढ़ाए बगैर हर लुक अधूरा रह जाता है।

कुछ लड़कियां तो मेकअप के नाम पर रोजाना सिर्फ आईलाइनर या काजल लगाना ही पसंद करती हैं। अगर आप बेसिक मेकअप पसंद करती हैं या आपके लिए मेकअप का मतलब ही आईलाइनर और लिपस्टिक अप्लाई करना होता है तो आपको इसी में महारत हासिल कर लेनी चाहिए।

आंखों को टचअप देकर अपने पूरे लुक को बदला जा सकता है। अगर आपने आईलाइनर लगाना सीख लिया तो मेकअप की बाकी प्रक्रिया तो आपके लिए बाएं हाथ का खेल हो जाएगी। आप ऑफिस जा रही हों, डेट पर, किसी मीटिंग में या शादी-मीटिंग में या शादी-रिसेप्शन जैसे फंक्शन में, कैजुअल से लेकर पार्टी लुक तक में आंखों का मेकअप लोगों का सारा ध्यान आप पर केंद्रति कर सकता है।

लहसुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपको दिला सकते हैं ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा

लहसुन खाना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. इसे मिलाने से न सिर्फ सब्जियों का स्वाद बढ़ता है बल्कि सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है. इसकी तासीर गर्म होती है, इसलिए सर्दियों में इसके सेवन पर जोर दिया जाता है।

इसे खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे मौसमी बीमारियों से बचाव होता है। लेकिन केवल यही फायदा नहीं है। कई लोगों के लिए इसका सेवन नुकसान की वजह भी बन जाता है। आज हम आपको लहसुन से जुड़े कुछ ऐसे ही नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं।

लहसुन खाने से शरीर का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इसलिए जो लोग घबराहट, चक्कर या ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं उन्हें लहसुन का सेवन कम करना चाहिए। शरीर में खून की कमी होने पर लहसुन नहीं खाने की सलाह दी जाती है।

लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो लिवर में विषाक्त पदार्थों के संचय को रोक सकते हैं। ऐसे में ज्यादा लहसुन खाने से भी लीवर खराब हो सकता है। इसलिए इसका सेवन उचित मात्रा में करना फायदेमंद होता है।

अत्यधिक मसालेदार भोजन का सेवन करने से आप भी हो सकते हैं हेपेटाइटिस के शिकार

मानव शरीर को स्वस्थ रखने में लीवर का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। लिवर भोजन में पोषक तत्वों को संग्रहीत करता है और उन्हें शरीर के विभिन्न अंगों में वितरित करता है। लोकी में विषाक्त पदार्थों की पहचान करना और उन्हें फैलने से रोकना।

जब किसी व्यक्ति के लिवर में सूजन हो जाती है तो उस शारीरिक स्थिति को हेपेटाइटिस कहा जाता है। भारत के अधिकांश लोग जानकारी के अभाव में इस रोग से पीड़ित हैं। इसके लिए एक वायरस को जिम्मेदार माना जाता है।

इसके लक्षण शरीर में अपने आप प्रकट हो जाते हैं, इसलिए इसे ऑटो इम्यून डिजीज भी कहा जाता है।खाने-पीने के दौरान साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखना भी इसका प्रमुख कारण है।

हेपेटाइटिस के लिए पांच तरह के वायरस ए, बी, सी, डी और ई को जिम्मेदार माना जाता है। हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों में लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। हेपेटाइटिस ए और ई दूषित पानी और भोजन से फैलते हैं। हेपेटाइटिस बी वायरस का संक्रमण संक्रमित रक्त चढ़ाने से फैलता है।