Saturday , October 26 2024

Editor

लाइफस्टाइल और खानपान कर सकता हैं आपकी किडनी को बुरी तरह प्रभावित

किडनी हमारे शरीर से गंदगी को बाहर निकालने का काम करती है. यह ब्लड को भी फिल्टर करती है. आजकल खराब लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतों की वजह से कम उम्र में ही लोगों को हो रही हैं.

एक्यूट किडनी फेल ज्यादा खतरनाक नहीं होता है. ये कुछ समय में ठीक भी हो जाती है. डायरिया या फिर दवाओं के गलत सेवन की वजह से यह स्थिति बनती है, लेकिन यह अस्थाई होती है और थोड़े से ट्रीटमेंट के बाद किडनी काम करना शुरू कर देती है.

डॉ कुमार बताते हैं कि क्रोनिक किडनी फेल होने का सबसे बड़ा कारण खानपान की गलत आदतें और खराब लाइफस्टाइल है. इसके अलावा डायबिटीज, हाई बीपी या किडनी में पथरी की वजह से भी ये परेशानी हो सकती है. आजकल कम उम्र में ही किडनी डिजीज हो रही हैं. इसका बड़ा कारण शराब का सेवन, धूम्रपान और लाइफस्टाइल से संबंधित गलत आदतें हैं. क्रोनिक किडनी फेल होने पर किडनी पूर्ण रुप से खराब हो जाती है. ऐसे में डायलिसिस या फिर किडनी ट्रांसप्लांट से ही मरीज की जान बचाई जा सकती है.

युवाओं में तेज़ी से बढ़ रही ब्रेन स्ट्रोक की समस्या, जानिए इसके लक्ष्ण व बचाव

 हाल के वर्षों में कम उम्र के लोगों में ब्रेन स्ट्रोक की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ब्रेन स्ट्रोक को लंबे समय से बुजुर्गों की बीमारी माना जाता रहा है, लेकिन हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि यह अब भारत में युवा आबादी को भी अपना शिकार बना रही है.

ब्रेन स्ट्रोक में योगदान देने वाले कुछ फैक्टर में युवा लोगों में मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसे रिस्क फैक्टर में वृद्धि के साथ-साथ कोकीन और मेथामफेटामाइन जैसे ड्रग्स के उपयोग में वृद्धि शामिल है.

देश में एक अन्य जनसंख्या-आधारित अध्ययन में, स्ट्रोक के कुल रोगियों में से 8.8 प्रतिशत युवा आयु वर्ग के पाए गए.ब्रेन स्ट्रोक एक ऐसी आपात स्थिति है जो किसी भी समय हो सकती है. चाहे आप बैठे हो, चल रहे हो या सो रहे हो.

दिमाग के हिस्से में खून की आपूर्ति कम होने लगती है. स्ट्रोक आने के बाद मरीज को 4 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाना जरूरी होता है. अगर चार घंटे के अंदर मरीज को थ्रोबोलीटिक दवा मिल जाती है तो उसकी जान बच जाएगी. ये दवा धमनी में मौजूद ब्लॉकेज को खोल देती है.

पिकअप चालक के खिलाफ दी तहरीर 

इटावा/भरथना। जनपद मैनपुरी के किशनी के गांव समशेरगंज निवासी सलमान पुत्र इसनूर अहमद में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि बीती 22 फरवरी को भरथना क्षेत्र अंतर्गत विधूना मार्ग पर शादी समारोह से वापस ईको कार से गाँव जाने के दौरान सामने से आ रहे पिकअप के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ईको कार में टक्कर मार दी।जिससे उसके सिर,पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर अंदरुनी चोटें आ गई और ईको कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप चालक घटना स्थल से मय गाड़ी से भाग गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पुत्र के साथ की मारपीट पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया

इटावा/भरथना। क्षेत्र अंतर्गत नगला जलाल (मंगूपुर) निवासी संजय सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि मंगलवार की दोपहर पुत्र लकी आवश्यक कार्य से  भरथना गया था वहां से वापस आने के दौरान ऊसराहार मुख्य मार्ग पर स्थित ऊमरसेन्डा व सालिमपुर गांव के मध्य चार व्यक्ति अपने चार अज्ञात साथी पुत्र के साथ गाली गलौज करने लगे जिससे भयभीत होकर पुत्र पास ही स्थित एक दुकान में छिप गया,आरोपियों ने पुत्र को दुकान में खोजकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी और पुलिस से शिकायत करने पर घर मे घुसकर मारने की धमकी देते हुए भाग गए।पीड़ित में अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से गुहार लगाई है।पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

नवांगतुक ईओ ने नगर पालिका परिषद का कार्यभार ग्रहण किया

इटावा/भरथना। नवांगतुक ईओ अनूप राय ने भरथना नगर पालिका परिषद का कार्यभार ग्रहण किया और शासन की प्राथमिकताओं के मुताबिक कार्य करने  की बात कही उन्होंने कहा कि नगर में साफ-सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ अतिक्रमण संबंध में भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

बुधवार को भरथना नगर पालिका कार्यालय में पहुच कर ईओ अनूप राय ने प्रधान लिपिक अरविंद यादव से जानकारी लेकर स्टॉफजनो से परिचय प्राप्त किया और बतौर ईओ चार्ज ग्रहण किया।

इस दौरान पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया ,आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष कुमार, अरविंद सिंह रावत, पंकज चौहान, राजीव सोलंकी, राजेंद्र कुमार , शाहिब खान ,महेंद्र पाल सिंह समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। किसान द्वारा खेत में ही आलू की फसल को जोतने के मामले में अखिलेश यादव के ट्विट के बाद शासन ने पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।

जिला उद्यान अधिकारी ने भरतपुर गांव पहुच किसान विमलेश शर्मा का देखा खेत. जिला उद्यान अधिकारी के सामने ही तमाम ग्रामीण खेत में अपने घर ले जाने के लिए बीन रहे थे आलू. किसान बोला भाव सही मिलता तो खेत में नही जोतता किसानो को आलू का बाजिव भाव न मिलने पर उनके छलकते दर्द की छपी खबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है उन्होंने ट्विटर पर लिखा है.. यूपी मे लागत तक के दाम न मिलने से हताश एक किसान द्वारा मजबूर होकर अपनी फसल को ट्रेक्टर से रौंदने की खबर अत्यंत दुखद है. ये ट्रेक्टर सिर्फ खेत पर ही नहीं. उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा पर भी चला है।

उचक्को ने साइकिल के हैंडल से झोला उतारकर 74000 रुपए किए पार , मुकदमा दर्ज 

माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता।अजीतमल

बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे युवक की साइकिल पर टंगे झोले को उतारकर उचक्को नगद रुपए सहित पासबुक आदि सामान पार कर दिया बाबरपुर तिराहा के भीड़भाड़ वाले स्थान पर हुई घटना को लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाजपुर निवासी शिवराज सिंह पुत्र सीताराम अपनी मॉ मिथलेश कुमारी के साथ अजीतमल कस्बे में स्थिति स्टेट बैंक और वड़ौदा यूपी बैंक से रूपयंे निकालने आये थे। शिवराज ने बताया कि दोनो बैंको से 74000रू0 निकाल कर वह बाबरपुर बाजार पहुचे जहा पर माता जी को टेम्पो में बैठाकर गॉव भेज दिया तथा वह दवा लेने के लिये बाबरपुर तिराहे पर एक मेडीकल स्टोर के सामने अपनी साइकिल खड़ी कर दवा खरीदने लगे जैसे ही वह दवा लेकर साइकिल के पास आये तो देखा कि साइकिल से झोला गायब है। उसने आसपास तलाश की लेकिन झोले का पता नहीं चला घटना के बाद उसने लिखित तहरीर पुलिस को दी उसने बताया कि झोले में 74000 रूपयो के अलावा आधारकार्ड एवं दोनो बैको की पासबुक सहित जरूरी कागजात भी थे कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के संबंध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है बाजार मे लगे सीसी कैमरो के माध्यम ये चोर की तलाश की जा रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत मुकदमा दर्ज

माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता।अजीतमल 

शादी समारोह में शामिल होने आए युवक के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है

दिवियापुर थाना अंतर्गत ग्राम आवाबर निवासी जगजीवन पुत्र रतीराम ने पुलिस को तहरीर दी कि 10 फरवरी 23को उनका पुत्र जितेंद्र अजीतमल कोतवाली के मुरादगंज कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था जब वह शादी में शामिल होकर अयाना थाना क्षेत्र के चौकी गांव जा रहा था तभी नहर पुल के पास एक ऑटो चालक ने लापरवाही से ऑटो चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी थी जिससे उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था पुत्र का सैफई में इलाज चल रहा था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने तहरीर के आधार पर टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

दबंगई से परेशान होकर परिवार ने लगाई मदद की गुहार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। प्लास्टिक सिटी के अधीन लखनपुर गांव के ही पीड़िता ने अपनी जान माल सुरक्षा की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है। पीड़िता ने कहा वर्तमान में मुझे और मेरे परिवार को गांव के ही दबंग जिला पंचायत सदस्य उदयवीर यादव से जान का खतरा है। उसके द्वारा हमेशा ही धमकी दी जाती है कि तुम्हारे बेटे कल्लू यादव को मार दिया जाएगा। जिससे पीड़िता डरी और सहमी हुई है पूरा परिवार रात भर सो नहीं पा रहा है दरअसल मामला यह है कि गांव के मोहित यादव द्वारा दिबियापुर थाना में मुकदमा अपराध पंजीकृत है। जिसमें प्रियंका यादव के पति कल्लू यादव चश्मदीद गवाह है। गवाही ना देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसी मामले को लेकर पहले से रंजिश चल रही है। जिसके चलते कल करीब 8:00 बजे मेरा बेटा नाहर सिंह रिंकू मिश्रा की गाड़ी चलाता है।वह गाड़ी परजा रहा था। तभी उदयवीर यादव, संजू यादव ने पुरानी रंजिश के चलते मेरे भाई को बहुत मारा और गुमानी के पुरवा गांव के पास सुनसान जगह पर ले गए। बाद में पुलिस को फोन करके थाने में बंद करा दिया गया। जबकि सपा नेता उदयपुर यादव एक अपराधिक व्यक्ति है।जिसके ऊपर थाने में मुकदमा पंजीकृत हैं। और जिला बदर भी रह चुके हैं लेकिन कहीं ना कहीं कार्यवाही नहीं हो पा रही है।उक्त मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की जाए। जिससे मेरे बेटे और परिवार को जानमाल सुरक्षा मिल सके।

गांव के युवको ने कबाड़ी के साथ की मारपीट

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर/औरैया। प्लास्टिक सिटी के अंतर्गत प्रतापपुर गांव में लड़कों ने कबाड़ी के साथ मारपीट कर दी।दिए गए प्रार्थना पत्र में अमन अली जमुही निवासी ने बताया आज दोपहर प्रतापपुर गांव में कबाड़ी का सामान खरीद रहा था। तभी गांव की गौतम सिंह नायक पुत्र कप्तान सिंह ने अपना सामानको महंगा खरीदने को कहा। मना करने पर गाली गलौज करने लगे। बाद मुझे मारने पीटने लगे ।

जहां से कबाड़ी ने भाग कर अपनी जान बचाई। मेरी मोटरसाइकिल को भी पलट दिया था तोड़फोड़ कर दी। दिए गए प्रार्थना पत्र में चौकी इंचार्ज में मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है