Saturday , October 26 2024

Editor

बिना अनुमति गैर प्रांत भेजा जा रहा लाही का भूसा ईंट भट्ठा मालिक नाराज

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिले में इन दिनों लाही के भूसे की तस्करी में संलिप्त धंधेबाजों द्वारा बिना अनुमति के गैर प्रांतों में भूसा भेजे जाने से जिले में ईट भट्टों की फुकाई प्रभावित होने से जहां ईट भट्ठा मालिक नाराज हैं वहीं भूसे की हो रही कमी से पशुपालक भी पशुओं के चारे की समस्या को लेकर चिंतित है। इन दिनों औरैया जिले की बिधूना, औरैया व अजीतमल समेत तीनों तहसील क्षेत्रों में लाही के भूसे की तस्करी जोरों पर चल रही है।

आलम यह है कि गांवों में भूसे की तस्करी में लगे धंधेबाज भोलेभाले किसानों को अपने माया जाल में फंसा कर और काफी सस्ती कीमत पर लाही का भूसा खरीद कर ट्रैक्टर ट्रालियों व मेटाडोरों में भरकर नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए बिना अनुमति गैर प्रांतों में तस्करी कर भूसा ले जा रहे हैं।

यही नहीं देखने में यह भी आ रहा है कि कुछ भूसा तस्करों के एजेंट जगह जगह भूसे का भंडारण कर दूसरे राज्यों के भूसा माफियाओं को भूसा बेंच रहे हैं। अवैध रूप से बड़े पैमाने पर हो रही भूसा तस्करी के विरुद्ध पिछले दिनों ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह कुशवाह व महामंत्री हरिश्चंद्र वर्मा के नेतृत्व में ईट भट्ठा मालिकों द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से भूसे की तस्करी रोके जाने की मांग भी की जा चुकी है, किंतु इसके बावजूद भूसे की तस्करी थमती नजर नहीं आ रही है।ईट भट्ठा मालिकों का कहना है कि बिना परमिशन बिना जीएसटी पंजीकरण के अवैध रूप से भूसे की तस्करी होने के बावजूद इस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि कोयले की अनुपलब्धता के चलते ईंट भट्ठों की फुकाई में लाही के भूसे का प्रयोग करना पड़ रहा है किंतु गैर प्रांतों में भूसे की हो रही तस्करी से जिले के ईट भट्टे बंद होने की कगार पर पहुंच रहे हैं, साथ ही भूसे की कमी से पशुपालकों के समक्ष भी पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न होने से पशुपालक भी परेशान है। ईट भट्ठा मालिकों ने कहा है कि यदि जल्द गैर प्रांत भूसे की तस्करी न रोकी गई तो ईंट भट्ठा मालिक इसके विरुद्ध निर्णायक आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे और ईट भट्ठे बंद कर देंगे।

मोहल्ले में 5 जी टॉवर लगने के विरोध में उतरी महिलाएं, कहा रिहायशी इलाके में न लगाया जाए टॉवर

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। औरैया जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर में लगाए जा रहे एक निजी कम्पनी के 5 जी टॉवर के विरोध में महिलाएं उतर पड़ी हैं। महिलाओं का कहना है कि 5जी टॉवर रेडिएशन से बच्चों से लेकर सब पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसलिए यह टॉवर किसी गैर रिहायशी इलाके में लगाया जाए। जिससे की रेडियेशन से होने से वाली समस्या से बचा जा सके।महिलाओ ने सीएम को पत्र भेजा लेकिन काम न रुकने पर थाने जाकर शिकायत की। अंबेडकर नगर की महिलाओं ने बताया कि 5जी टॉवर को रिहायशी इलाको में न लगाने के नियम है क्योंकि इससे निकलने वाली तरंगे व रेडियेशन मानव जीवन के लिए खतरा है। बच्चों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। नियम के खिलाफ मोहल्ले में एक प्लाट पर टॉवर लगाया जा रहा है। महिलाओं ने मौके पर जाकर काम रूकवाया और सीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की बात कही।काम फिर शुरू होने पर महिलाएं थाने पहुंची और शिकायती पत्र दिया। थाना पुलिस का कहना है कि वह नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे। इस दौरान मोहल्ले की कविता ,नीलमराजपूत,ममता,पूनम,सीता देवी,नीलम राजपूत,कमलेश बाबु,शिवानी,सुनीता जैन,अंजली समेत तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।

बकाया वसूली और लोड बढ़ाने को द्वार द्वार दौड़े विद्युत अफसर

फ़ोटो: अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल तथा एसडीओ ए के सिंह व टीम नगर में विद्युत वसूली अभियान चलाते।

जसवंतनगर(इटावा)। विद्युत विभाग के अफसर विद्युत बकाया के भुगतान , उपभोक्ताओं से विद्युत लोड बढ़वाने तथा अनुरक्षण आदि कार्यों को लेकर इन दिनोंएक विशेष अभियान चला रहे हैं।

बाकायेदार उपभोक्ताओं के द्वार द्वार पहुंच मौके पर बिल भुगतान का दबाव विशेष तौर से बना रहे हैं, काकी ताकि बगदाद की लिस्ट बढ़ न सके।

अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से यहां क्षेत्र में संपर्क किया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को परेशान करना कतई नहीं है, लेकिन यदि बिल जमा नहीं होंगे ,तो निर्बाध बिजली आपूर्ति होना मुश्किल है। मजबूरन हमें छापामारी करनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता को कोई समस्या है, तो हम से सीधा संपर्क किया जा सकता है।

विभागीय टीम ने यादव नगर बस अड्डा, कटरा बुलाकीदास, फक्कड़पुरा, बड़ा चौराहा, श्री कृष्ण बाजार, गुलाबबाड़ी आदि मोहल्लों में अभियान चलाया गया।

विद्युत उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मर, काटे गए कनेक्शन चेक किए गए।भारी बकायेदारी के 10 कनेक्शन काटे गए। 10 से 50 हजार के बकाया उपभोक्ताओं से संपर्क कर जल्द भुगतान करने अन्यथा कनेक्शन काटने का नोटिस दिया गया । कई उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली की गई।

अभियान में विजिलेंस निरीक्षक मनोज कुमार, जेई सत्येंद्र सिंह, टीजी टू राजकुमार, ड्राइवर सत्येंद्र कुमार, लाइनमैन पप्पू, बॉबी, प्रमोद कुमार आदि बिजली कर्मी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 90 हजार उड़ाए

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिले के दिबियापुर कस्बे में फफूंद चौराहे के पास लगे वन इंडिया एटीएम पर एक जालसाज ने ग्रामीण का एटीएम बदल दिया और औरैया व कानपुर देहात के एटीएम से कुल 90 हजार रुपए निकाल लिए। बैंक में सूचना देकर एटीएम बन्द कराया।पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।पाता गांव निवासी उमेश सिंह पुत्र लाल सिंह ने बताया कि वह अपने भाई राकेश सिंह का एटीएम कार्ड लेकर दिबियापुर में एटीएम से रुपए निकालने आया था। एटीएम पर एक जालसाज पीछे लगा था उसके कई बार मना करने के बाद भी वह नही माना। जब वह रुपए निकालने लगा तो वह बोला एटीएम कार्ड उलटा लगा है और सीधा करने के दौरान उसने एटीएम कार्ड बदल लिया।वह दूसरे एटीएम से तीन हजार रुपए निकालकर घर आ गया। उसके बाद उसके भाई के एटीएम कार्ड से 90 हजार निकल गए। जब भाई के पास मैसेज पहुंचे तो बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला कि औरैया व कानपुर देहात के अलग अलग एटीएम से 90 हजार रुपए निकाले गए हैं। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना के दिन का एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जालसाज की तलाश कर रही है।

जिला अस्पताल में कई डॉक्टर मिले अनुपस्थित

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि औरैया के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर प्रमुख सचिव चिकित्सा को वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई का असर जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर नहीं पड़ा। बुधवार को जब सीएमएस ने निरीक्षण किया तो दो डॉक्टर उपस्थित रहे और सभी डॉक्टर अनुपस्थित मिले।बीते दिनों जिला अस्पताल में 50 बेड का एडीएम अब्दुल बासित ने औचक निरीक्षण किया था। तब कई चिकित्सक अनुपस्थिति मिले थे। डीएम ने रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी थी। जिस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव चिकित्सा को वेतन काटने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी डॉक्टर सुधरने का नाम नही ले रहे हैं।बुधवार को सीएमएस डॉ राजेश मोहन गुप्ता ने निरीक्षण किया तो फिर से सुबह कई डॉक्टर नदारद मिले। महज दो डॉक्टर उपस्थित थे। सीएमएस ने बताया कि कई बार चेतावनी के बाद भी हालत नहीं सुधर रहे। डॉक्टर मनमानी कर रहे है। शासन को पत्र भेजा जा रहा है।

एंबुलेंस कर्मियों ने घायल के एक लाख रुपए और जेवरात चुराए

जसवंतनगर। हाईवे दुर्घटना में घायल हुए एक युवक ने एंबुलेंस कर्मियों एक लाख रुपए नगदी और सोने की चैन व लॉकेट चोरी कर लेने का आरोप लगाया गया है।

फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद में तैनात उपनिरीक्षक पारुल मिश्रा निवासिनी पुरानी पीएसी गली, अशोक नगर ,थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा ने यहां पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते कहा है कि उसके पति रोहित शुक्ला 24 जनवरी, 2023 को हाईवे दुर्घटना के दौरान घायल हुए थे। उन्हें एंबुलेंस संख्या आर.जे, 26. पी. ए 1760 के चालक सुनील कुमार व ईएमटी रवि व दिनेश कुमार ने घायलावस्था में पीजीआई पहुंचाया था। इसी दौरान इन एंबुलेंस कर्मियों ने घायल की चेन व लॉकेट वजन 25 ग्राम व पॉकेट में रखे एक लाख रुपए चोरी कर लिए।

पुलिस ने मामले में एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

*वेदव्रत गुप्ता 

ट्रक द्वारा ई रिक्शा को रौंदा, सवार पति पत्नी में पति की मौत

फ़ोटो: मृतक की फ़ाइल फ़ोटो।

जसवन्तनगर(इटावा। हायवे पर भावलपुर पेट्रोल पंप के सामने आगरा की ओर से आ रहे ट्रक द्वारा एक ई रिक्सा में टक्कर मार देने से उसमे सवार पति-पत्नी में से पति की मृत्यु हो गई, जबकि घायल पत्नी और ई रिक्शा चालक की हालत गंभीर है।

बुधवार सुबह 10 बजे कुरसेना निवासी 50 वर्षीय शमीम अली अपनी पत्नी मोमना बेगम (45) वर्ष के साथ अपने गांव से ई रिक्सा में सवार होकर अपनी ससुराल अछल्दा जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी दोनों पति पत्नी तथा ड्राइवर जमील अली पुत्र बन्ने खां निवासी कुरसेना घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेजा गया। इलाज दौरान समीम अली की मृत्यु हो गई।

मृतक समीम अली टेलरी का काम करके अपना परिवार का भरण पोषण करता था। वह निसंतान था। पति की मृत्यु से पत्नी अकेली रह गई है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वह भी गंभीर हालत में जीवन मौत से संघर्ष करती खुद भी मौत मांग रही है।

*वेदव्रत गुप्ता 

फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, “हम एकता की रक्षा करेंगे और इसलिए मुझे लगता है कि…”

DMK की ओर से विपक्षी एकता को जोर देने की कवायद पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने फारूक अब्दुल्ला बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है।

अगर हम विविधता की रक्षा करेंगे, तो हम एकता की रक्षा करेंगे और इसलिए मुझे लगता है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकजुट करने की कोशिश अच्छी शुरूआत है। मुझे उम्मीद है कि विपक्ष और मजबूत होगा। हमारे पास एक खुशहाल देश है, हम इसे और आगे ले जाएंगे।

विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब हम सभी एकजुट होंगे और जीतेंगे, उस समय तय करेंगे कि इस देश का नेतृत्व करने और एकजुट करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति कौन है। जब उनसे पूछा गया कि क्या एमके स्टालिन पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं? तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं? वह पीएम क्यों नहीं बन सकते? इसमें गलत क्या है?

उमेशपाल हत्याकांड: अतीक अहमद ने लगाईं गुहार, सुप्रीम कोर्ट से अपनी सुरक्षा का किया अनुरोध

हमदाबाद जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद ने संरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। उमेशपाल हत्याकांड के बाद कार्रवाई और भाजपा नेताओं के आक्रामक बयान के बीच अतीक अहमद का कदम सामने आया है।

सपा के पूर्व नेता अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी सुरक्षा का अनुरोध करते हुए दावा किया कि उसे अपनी जान का खतरा है। इस समय अहमदाबाद केंद्रीय जेल में बंद अतीक अहमद ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है । अतीक ने उत्तर प्रदेश राज्य और अन्य को अहमदाबाद की केंद्रीय जेल से प्रयागराज या उत्तर प्रदेश के किसी अन्य हिस्से में उसे नहीं ले जाने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।

बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की पिछले शुक्रवार को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल 2005 में प्रयागराज में हुई हत्या के मामले में मुख्य गवाह था, जिसमें अतीक अहमद और अन्य मुख्य आरोपी हैं।

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कांग्रेस और आप के 19 विधायकों को किया निलंबित

र्जी PSI के मुद्दे पर गुजरात विधानसभा में बुधवार को विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कांग्रेस और आप के 19 विधायकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की।

‘फर्जी ट्रेनी पीएसआई’ के मुद्दे पर नारेबाजी, वॉकआउट करने के आरोप में गुजरात विधानसभा से उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमित चावड़ा ने घटना को ‘गंभीर’ बताते हुए बुधवार को चर्चा की मांग की थी।

इसके बाद जब विधानसभा अध्यक्ष चौधरी ने उनकी मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह नियमों को दरकिनार नहीं कर सकते हैं और उन्हें नियम 116 के तहत अपने जवाब के साथ आने के लिए संबंधित मंत्री को कम से कम दो दिन का समय देना होगा। इस दौरान उन्होंने गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी का इस्तीफा भी मांगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा।