Sunday , October 27 2024

Editor

दिल्ली कैबिनेट में क्या शामिल हो पाएंगे आतिशी मार्लेना ? भाजपा ने इस वजह से जताई आपत्ति

राब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार में जिन दो नए चेहरों की एंट्री होने की संभावना लगाई जा रही है, उनमें आतिशी मार्लेना प्रमुख हैं।

 भाजपा ने आतिशी को दिल्ली कैबिनेट में शामिल करने को लेकर आपत्ति जताई है। भाजपा ने एक पुराने विवाद से आतिशी मार्लेना को जोड़ते हुए सीएम केजरीवाल को पत्र भी लिखा है। दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की प्रमुख सूत्रधार रहीं आतिशी मार्लेना उच्च शिक्षित हैं.

महिला चेहरे के रूप में एक नए मंत्री के मिलने से भी मंत्रिमंडल को पूर्णता मिल सकती है। मंत्रिमंडल के दूसरे नए संभावित चेहरे सौरभ भारद्वाज को अरविंद केजरीवाल का भरोसेमंद होने का लाभ मिला है।

केजरीवाल के ये दोनों विशेष सहयोगी पूरी तरह साफ-सुथरी छवि के हैं और वे पार्टी की रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। भाजपा के लिए इन चेहरों को किसी घोटाले में शामिल बताना काफी मुश्किल होगा।

हालांकि, आतिशी मार्लेना के साथ भी कुछ विवाद रहे हैं, जिन्हें विपक्ष उठाकर केजरीवाल को घेरने की रणनीति अपना सकता है। आतिशी ने जब 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, तब उनके सरनेम को लेकर खूब चर्चा हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से की बिल गेट्स ने मुलाकात, स्वास्थ्य पहलों की करी सराहना

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिल गेट्स ने भारत के कोरोना प्रबंधन, वैक्सीनेशन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जैसी डिजिटल स्वास्थ्य पहलों की सराहना की।

हमने G20 में भारत की स्वास्थ्य प्राथमिकताओं, पीएम भारतीय जनऔषधि परियोजना और ई-संजीवनी के बारे में चर्चा कीमंडाविया ने गेट्स से मुलाकात के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, ‘हमने स्वास्थ्य सेवा से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की, जिसमें डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, रोग नियंत्रण प्रबंधन, mRNA क्षेत्रीय हब का निर्माण साथ ही सस्ती और गुणवत्ता वाले इलाज और चिकित्सा उपकरणों के विकास को मजबूत करना आदि शामिल हैं।

 

 

 

 

नई शिक्षा नीति फाउंडेशनल ने दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी 10 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए कक्षा 4 व 5 बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित शिक्षण कार्य योजना पर (एफएलन) पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शुरू हुआ है। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में भाग्यनगर विकासखंड के कक्षा 4 व 5 में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षामित्रों ने भाग लिया। इसमें बच्चों को सरल तरीके से भाषा व गणित का ज्ञान कराने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण की शुरुआत एबीएसए जगदीश चंद्र श्रीवास्तव व एसआरजी अलका यादव और जिला समन्वयक संदीप सिंह ए आर पी श्रीमती पूनम द्विवेदी एवं शिवेंद्र कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग शाला में कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएं। इस दौरान एसआरजी अलका यादव ने प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव के आधार पर विद्यालय में कार्ययोजना बनाने का भी सुझाव दिया। प्रशिक्षण सत्र में संदर्भदाता के विपुल कुमार दीक्षित संदीप सिंह व सम्राट सिंह ने शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाने की विधियां बतायीं। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस सर्वप्रथम प्रार्थना उसके बाद रजिस्ट्रेशन एवं परिचय, पूर्व अनुभव एवं मीरा की वीडियो दिखाई गई। इसके बाद कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर चर्चा की गई, इसके बाद बच्चों के पढ़ने के स्तर को समझना और उनका समूह बनाना बेसिक और एडवांस, मनोरंजन गतिविधियां कराईं गयी। इसके साथ ही बेसिक और एडवांस स्तर के फ्रेम वर्क पर चर्चा की गई, इस दौरान छोटे-छोटे समूह में विषय वस्तु पर विस्तृत चर्चा की गई। बाद में सभी ग्रुप द्वारा प्रेजेंटेशन भी दिया गया।

इस दौरान संदर्भदाता के रूप में प्रथम संस्था के जिला समन्वयक संदीप सिंह, सम्राट सिंह और विपुल दीक्षित ए आर पी श्रीमती पूनम द्विवेदी एवं शिवेंद्र कुशवाहा जी, अश्वनी कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व बीआरसी के दीप सौरभ जी उपस्थित रहे।

हल्द्वानी की रैली में बोले सीएम धामी-“हमने जो नकल विरोधी कानून लाया है उसकी कॉपी…”

ल्द्वानी में आयोजित रैली में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने जो नकल विरोधी कानून लाया है उसकी कॉपी महाराष्ट्र सरकार ने मांगी है। गुजरात सरकार इसे लागू करने जा रही है धीरे-धारे सभी प्रदेश इसे लागू करने वाले हैं, लेकिन विपक्ष को लगता है कि सरकार पर झूठे आरोप लगाकर सत्ता का रास्ता निकाल लेंगे।

राम लीला मैदान में आयोजित आभार रैली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2008 में समूह ग की परीक्षा में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी, लेकिन यह व्यवस्था पूरी तरह खत्म नहीं हुई थी।

उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था होगी वहां पर न्यूनतम 40% और अधिकतम 70% थी अंक देने की व्यवस्था रहेगी इससे अधिक अंक देने पर संबंधित बोर्ड को उसका कारण भी बताना होगा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष युवाओं को भड़काने का काम कर रहा है ।

आभार रैली में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट खिलेंद्र चौधरी समेत नैनीताल और उधम सिंह नगर विधायक और भाजपा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अलग-अलग चार स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर नमूने संग्रहित किए गये।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ए.डी. पांडेय ने अवगत कराया कि संग्रहित किए गये नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है, जांच आख्या प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.के. श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र एवं माताशंकर बिंद उपस्थित रहे।

रूस ऑयल एक्सपोर्ट को लेकर चीन की बजाय इस देश को देगा अहमियत

चीन में कोरोना वायरस महामारी से मचे हाहाकार के बाद हालात अब काफी हद तक सामान्य होते दिख रहे हैं। राजधानी बीजिंग समेत देश के दूसरे शहरों में व्यापारिक गतिविधियां फिर से तेज होने लगी हैं।

ऐसे में चीन में एक बार फिर से कच्चे तेल की मांग बढ़ती जा रही है। ड्रैगन को उम्मीद थी कि यूक्रेन युद्ध के चलते वो रूसी बाजार से सस्ते दाम पर तेल का आयात कर सकता है। चीनी सरकार को इस मामले में निराशा हाथ लग सकती है। रूस ऑयल एक्सपोर्ट को लेकर चीन की बजाय भारत को ही अहमियत देने वाला है।

कमोडिटी-डेटा फर्म केपलर के अनुसार, चीनी मांग में सुधार के बावजूद रूस भारत को जितना तेल बेच सकता है उतना बेचता रहेगा। भारत ने एक साल पहले तक ना के बराबर रूसी तेल खरीदता था.

अमेरिका और यूरोपीय संघ की ओर से मास्को पर लगे प्रतिबंधों के चलते यह बड़ा बाजार बन गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूड एनालिस्ट विक्टर ने कहा कि भारत ने फरवरी में रूस से लगभग 1.85 मिलियन बैरल ऑयल हर दिन आयात किया.

उमेश पाल के परिवार को एक करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी दे सरकार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। प्रयागराज में पिछले दिनों पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य इकलौते गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनकी सुरक्षा में लगे एक गनर की हत्या कर दिए जाने के मामले में अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा समिति दिबियापुर के बैनर तले पाल समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और उमेश पाल के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गई।समिति के अध्यक्ष मजिस्टर सिंह पाल, महासचिव डॉक्टर कप्तान सिंह पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह पाल, संजीव पाल, सभासद प्रमोद बघेल, अशोक पाल, रामकिशोर पाल, अन्नू पाल आदि की अगुवाई में बड़ी संख्या में जुटे पाल समाज के लोगों ने उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव से एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की ओर अपनी मांगों से अवगत कराया।अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने तथा पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई।

पाकिस्तान: 90 दिन के भीतर पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में हो चुनाव, उच्चतम न्यायालय ने दिया आदेश

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को निर्वाचन आयोग को पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में 90 दिन की निर्धारित अवधि के अंदर चुनाव कराने का आदेश दिया। इमरान खान की पार्टी ने देश में जल्द आम चुनाव कराने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया थाा।

अदालत ने दोनों प्रांतों में चुनाव के लिए तारीख की घोषणा में देरी के संबंध में पिछले सप्ताह स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरू की थी। प्रधान न्यायाधीश उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता में पांच-सदस्यीय पीठ ने खंडित फैसला सुनाया, जिसमें तीन न्यायाधीश पक्ष में थे और दो ने शीर्ष अदालत द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की स्वीकार्यता पर असहमति जताई।

अदालत ने यह व्यवस्था भी दी कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का नौ अप्रैल को चुनाव कराने का आदेश पंजाब विधानसभा के लिए बाध्यकारी होगा, लेकिन खैबर पख्तुनख्वा विधानसभा के लिए नहीं क्योंकि उसे गवर्नर भंग कर चुके हैं। शीर्ष अदालत ने व्यवस्था दी, ”अगर गवर्नर ने विधानसभा भंग कर दी तो वही चुनाव की तारीख घोषित करेंगे।”

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए स्टाफ का दक्ष होना जरूरी – एसीएमओ

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से स्किल बर्थ अटेंडेंट (एसबीए) का 21 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से शुरू किया गया है । एसबीए प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में पांच दिनों तक थ्योरी चलेगी, इसके बाद 16 दिनों तक प्रशिक्षणार्थियों को 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताओं से निपटने के विषय में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ. शिशिर पुरी का कहना है कि कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए स्टाफ को दक्ष होना होगा। आज जनपद की स्थिति इस मामले में बेहतर हुई है, मगर सुधार की गुंजाइश अभी भी है। उन्होंने कहा कि प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओं के साथ अच्छा बर्ताव करें। लिंगानुपात में कमी की वजह से अपराध भी बढ़ते हैं।लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या कानूनन अपराध है, इस बारे में लोगों को जागरूक करें । बेवजह अल्ट्रासाउंड की प्रवृत्ति से भी बचना है। प्रशिक्षण के पहले दिन जिला महिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा गुप्ता ने उपस्थित स्टाफ नर्सों और आयुष मेडिकल अफसरों को प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताओं की जानकारी दी और इससे बचाव के तरीके बताए। गर्भावस्था से लेकर प्रसव तक आने वाली गंभीर स्थितियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार ने बताया कि मातृ ​मृत्यु के साथ शिशु मृत्यु रोकने के लिए भी काम करना है। प्रसव के बाद चौबीस घंटे मां और शिशु के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान उनकी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनकी जांचें सुनिश्चित की जाए और सभी प्रकार के टीकें भी लगाने का काम किया जाए। घर जाने के बाद प्रसूता को देखभाल संबंधी जानकारी दी जाए और खानपान और स्वच्छता के बारे में भी समझाया जाए।यूपीटीएसयू से मास्टर ट्रेनर डॉ गौरव ओझा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में चुनौतियां बहुत हैं। प्रसव कार्य से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को सजग होकर अपनी जिम्मेदारी को निभाना है ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनकी जांचें सुनिश्चित की जाए और सभी प्रकार के टीकें भी लगाने का काम किया जाए। घर जाने के बाद प्रसूता को देखभाल संबंधी जानकारी दी जाए और खानपान और स्वच्छता के बारे में भी समझाया जाए। इसके अलावा प्र​शिक्षणदाता स्टाफ नर्स अपर्णा ने भी प्रशिक्षण दिया। जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कुल 21 दिन तक चलेगा । पहले पांच दिन थ्योरी होगी और इसके बाद 16 दिनों तक प्रशिक्षणार्थियों को चार-चार के बैच में एफआरयू (फर्स्ट रिफरल यूनिट) में प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताओं के विषय प्रशिक्षित किया जाएगा।आज के प्रशिक्षण में जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की स्टाफ नर्स मौजूद रहीं ।

अमेरिकी संसदीय समिति पर चीन का हमला, कहा-“चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी से संबंधित अमेरिकी…”

चीन ने उसके विरोध के लिए विशेष रूप से काम कर रही एक अमेरिकी संसदीय समिति पर बुधवार को निशाना साधा और इसके सदस्यों से वैचारिक पूर्वाग्रहों को दरकिनार करने को कहा।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी से संबंधित अमेरिकी हाउस की स्थायी समिति को चीन और चीन-अमेरिका संबंधों को उद्देश्यपूर्ण और तर्कसंगत तरीके से देखना चाहिए।

उन्होंने कहा, ”हम चाहते हैं कि संबंधित अमेरिकी संस्थान और लोग अपने वैचारिक पूर्वाग्रहों को त्याग दें और किसी को फायदा नहीं पहुंचाने वाले शीत युद्ध की मानसिकता को छोड़ दें।”

उन्हें दुष्प्रचार का हवाला देकर चीन को खतरे के रूप में प्रस्तुत करना बंद करना चाहिए, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को बदनाम करना बंद करना चाहिए और चीन-अमेरिका संबंधों की कीमत पर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करना बंद करना चाहिए।