Saturday , October 26 2024

Editor

कॉमेडियन कपिल शर्मा की नई फिल्म ‘जोगैटो’ जल्द सिनिमा जगत में देगी दस्तक, ये हैं स्टोरी

‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों के जरिये बड़े परदे पर अपनी किस्मत आजमा चुके स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की नई फिल्म ‘जोगैटो’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली।

फिल्म के बुधवार को मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च पर इस किरदार के बारे में बातचीत करते हुए कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि वह कोक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर चुके हैं। और, उस समय का अनुभव उन्हें इस किरदार को निभाने में काफी काम आया।

कोविड महामारी के दौरान कई लोगों की नौकरियां चली गई। जीविकोपार्जन के लिए जिसको जो काम मिला वह काम कर लिया। फिल्म ‘जोगैटो’ में ऐसे ही एक किरदार मानस की कहानी है जिसे कपिल शर्मा निभा रहे हैं। मानस किसी कंपनी में मैनेजर का काम करता है और नौकरी छूटने के बाद डिलीवरी बॉय बन जा है।

इससे पहले वह ‘फिराक’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। ‘जोगैटो’ को पहले वह बीस मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाने वाली थी, लेकिन फिल्म के निर्माता समीर नायर के सुझाव पर इसे उन्होंने फिल्म का रूप दिया। नंदिता दास कहती हैं, ‘पहले फिल्म की कहानी एक दिन की थी और अब इसकी कहानी चार दिन की हो गई है।  इस फिल्म में एक आम आदमी के संघर्ष और उसके सपने की कहानी है।

तहसीन पूनावाला ने इंस्टाग्राम पर दी फैंस को गुड न्यूज़, वाइफ मोनिका वडेरा ने बेटे को दिया जन्म

बिग बॉस फेम तहसीन पूनावाला के लिए मार्च का महीना खुशियां लेकर आया है।  एंटरप्रेन्योर और रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी तहसीन पूनावाला पापा बन गए हैं। तहसीन की वाइफ मोनिका वडेरा ने बेटे को जन्म दिया है।

गुडन्यूज खुद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए सबके साथ साझा की है। कपल ने एक प्यारे नोट के साथ इसकी घोषणा की है। तहसीन पूनावाला ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने बेटे की झलक भी दिखाई है।  उन्होंने बेबी बॉय का फेस तो नहीं दिखाया है मगर उन्होंने बेटे का नाम जरुर रिवील कर दिया है।

तहसीन पूनावाला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने अपने बेटे को दुनिया से मिलवाया है । कपल ने अपने बेटे को ‘ज़ुरवान’ नाम दिया है। मोनिका और बेबी हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी फोटो में तहसीन ने अपने लाडले को गोद में उठाया है

21 अप्रैल को रिलीज होगी सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर यह फिल्म इस साल 21 अप्रैल को रिलीज होगी।

 अब इसी बीच ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब फिल्म के दूसरे गाने ‘बिल्ली कटी आंख गोरिये’ का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े का रोमांटिक अंदाज फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर रहा है.

‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना ‘नइयो लगदा’ पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।आपको बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ का यह दूसरा गाना ‘बिल्ली कटी आंख गोरिये’ 2 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज होगा। कुछ दिनों पहले गाने का ऑडियो वर्जन रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

 

WPL में नजर आएँगे कियारा, कृति और सिंगर एपी ढिल्लों, गैंड ओपनिंग की तैयारियां शुरू

4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. बीसीसीआई टूर्नामेंट के पहले सीजन की गैंड ओपनिंग की तैयारियों में जुटा है.डब्ल्यूपीएल के ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी मे कई बड़ी हस्तियों को बुलाया गया हैं.

ओपनिंग सेरेमनी में कृति सेनन, एपी ढिल्लों और कियारा आडवाणी जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स परफॉर्मेंन्स देंगे. तो आइए आपको बताते हैं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं.

महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच 4 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम की के बीच खेला जाएगा. इससे पहले सीजन की ग्रैंड ओपनिंग आयोजित की जाएगी.

कृति और कियारा के जहां धमाकेदार डांस का जलवा देखने को मिलेगा वहीं, एपी ढिल्लों अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई विमेंस प्रीमियर लीग के लिए एंथम के लिए भी प्लान कर रहा है, जिसे दिग्गज सिंगर शंकर महादेवन अपनी आवाज दे सकते हैं.

अनिल कपूर ने जुदाई फिल्म का सुनाया किस्सा, 26वीं सालगिरह पर बताया बड़ा सीक्रेट

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. एक्टर ने अब साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुदाई का एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया .

आज फिल्म की 26वीं सालगिरह है, ऐसे में अनिल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर के साथ डांस करने को लेकर काफी नर्वस थे.

 फिल्म की एक खूबसूरत सी याद भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देखकर दर्शक काफी रोमांचित हो रहे हैं.अनिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज  श्रीदेवी, उर्मिला और निर्माता बोनी कपूर के साथ एक तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, ”जुदाई करने का फैसला उस समय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मैंने इसे करने का फैसला किया! मुझे दो खूबसूरत अग्रणी महिलाओं श्रीदेवी और उर्मिला के साथ काम कर रहा था.

इंडिया हैबिटेट सेंटर में एसएमजीआई चेयरमैन ‘विवेक यादव’ सम्मानित किए गए

फोटो: सम्मानित किए जाते डॉक्टर विवेक यादव

इटावा,1 मार्च। इटावा की धरती पर रहकर निरंतर शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान कर रहे सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन,इटावा के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव को एक बार फिर से सम्मानित किया गया है ।

डॉ. विवेक यादव को यह सम्मान मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गनू, सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज और सयुंक्त सचिव जे. पी.चतुर्वेदी, पूजा बजाज और राघव बजाज, ट्रस्टी आईएमटी द्वारा सम्मिलित रूप से “इंडिया हैबिटेट सेंटर,नई दिल्ली” में प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गनू इन दिनों यहां भारतवर्ष की अध्यक्षता में आयोजित G-20 देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में विशेष आमंत्रित देश के विदेश मंत्री के रूप में पधारे हुए हैं। डॉ. विवेक यादव के साथ-साथ इस कार्यक्रम में देश भर के सीबीएसई विद्यालयों के 50 शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया।

   *वेदव्रत गुप्ता 

परीक्षा देने गई छात्रा का बहला-फुसलाकर अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

जसवन्तनगर(इटावा)। परीक्षा देने गयी क्षेत्र के एक गांव की निवासिन नाबालिग दलित छात्रा का अपहरण कर लिया गया। यह घटना 27 फरवरी को घटित होना बताया गया है।

मामले की उसके बाबा ने थाना जसवंतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

छात्रा 27 फरवरी को घर से परीक्षा देने गई थी, रास्ते में एक नामजद युवक बहला फुसलाकर उसे अपहृत कर ले गया। पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया कि आरोपी मोहित पुत्र संतोष कुमार निवासी निलोई, जसवंतनगर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

*वेदव्रत गुप्ता

फिल्म ‘Mrs. चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, सागरिका ने ट्रेलर देख बयां किया अपना दर्द

 एक्ट्रेस रानी मुर्खजी की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘Mrs. चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।यह फिल्म अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए नार्वे की सरकार के खिलाफ एक भारतीय मां की लड़ाई पर आधारित है।

इस फिल्म में रानी मुर्खजी सागारिका भट्टाचार्य का किरदार निभा रही हैं। ये वहीं महिला हैं जिन्होंने अपने बच्चों को वापस पाने के लिए पूरे देश से अकेले लड़ाई लड़ी थी। फिल्म की कहानी इन्ही की वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है.

ट्रेलर पर अपने विचार साझा करते हुए, सागरिका ने कहा, “मेरी कहानी को बताते हुए कैसा महसूस हो रहा है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरा मानना ​​है कि लोगों के लिए इस कहानी को जानना और यह देखना महत्वपूर्ण है कि अप्रवासी माताओं/माता-पिता के साथ आज भी कैसा व्यवहार किया जाता है, जैसा कि जर्मनी में दुखद कहानी से स्पष्ट है। मैं अरिहा शाह की मां धारा के संपर्क में हूं, जिसकी बेटी को ले जाया गया है। मैं आप सभी से विनती करता हूं कि जैसे मैं मेरे साथ हैं, वैसे ही उसके साथ खड़े रहें। ”

इस बार आलू की बंपर पैदावार, किसान कोल्ड स्टोरों की लगाने लगे हैं दौड़

फोटो :- एक कोल्ड स्टोरेज में अभी से लगी आलू भरी ट्रॉलियों की भीड़

जसवंतनगर (इटावा)। इस वर्ष आलू की बंपर पैदावार होने और भावों के नीचे चले जाने से किसानों ने कोल्ड स्टोरेजों में आलू भंडारण के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी है।

इस बार आलू की जिस तरह से भारी पैदावार है, उससे उम्मीद की जा रही है कि यहां क्षेत्र के सभी कोल्ड स्टोरेज फुल हो जाएंगे ।इसके अलावा भी आलू खेतों में बाकी शेष रहेगा।

फरवरी महीने के प्रथम पखवाड़े में तेज बरसात होने और खेतों में पानी भर जाने से आलू की खुदाई इस बार 15 से 20 दिन लेट हो गई है। ज्यादातर खेतों में फरवरी के आखिरी सप्ताह में ही खुदाई लग सकी है। इस बीच आलू का भाव 10रुपए किलो से गिरकर 6-7 रुपए किलो तक रह गया है। यानि जनवरी की शुरुआत में आलू का जो 50 किलो का पैकेट, 700-800 रुपए का बिक रहा था, वह अब गिरकर 350 सौ और 400 के भाव पर आ गया है।

जसवंतनगर क्षेत्र में सैफई इलाके को मिलाकर कुल 30 से ज्यादा कोल्ड स्टोरेज है और इनमें करीब 80 से 90 लाख पैकेट आलू रखा जा सकता है।

मौसम ठीक रहने और किसी प्रकार की बीमारी न लगने के कारण पिछले वर्ष की तुलना में क्षेत्र में आलू का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 15 से 20 परसेंट ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है।

पिछले सीजन में सभी कोल्ड स्टोरेज (इक्का-दुक्का को छोड़कर) फुल हो गये थे, इस बार ज्यादा उत्पादन की संभावना ने न केवल कोल्ड स्टोरों के फुल होने की संभावना जताई गई है, बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि सरकारी आलू की खरीद का कोई प्रबंध न होने से आलू और भी सस्ता बिकेगा। भंडारण क्षमता फुल हो जाने पर आलू खेतों में पड़ा रहकर सड़ भी सकता है।

आलू उत्पादक एक किसान हरी सिंह शाक्य ने बताया है कि उसके खेतों में, जहां पिछले वर्ष 3797 वैरायटी का आलू एक बीघा में 50 पैकेट निकला था, इस बार 60 पैकेटआराम से निकल रहे हैं। हाइब्रिड वैरायटी आलू की खेती करने वाले किसानो के खेतों में 90 पैकेट तक आलू निकल रहे हैं। किसानों ने बताया कि अच्छी पैदावार का कारण इस बार आलू के उत्पादन योग्य मौसम रहना है।

बीच में बरसात होने से आलू की खुदाई लेट हुई है,जो खुदाई मार्च के पहले सप्ताह में खत्म हो जाती थी,वह इस बार मार्च के अंतऔर मिड अप्रैल तक चलने वाली है।

कोल्ड स्टोरो में आलू भंडारण ने अभी से तेजी पकड़ ली है।यहां के कई कोल्ड स्टोर्स में तो आलू भरे ट्रैक्टरों की अभी से लंबी लाइने देखी जाने लगी है। भारी पैदावार के चलते इस बार कोल्ड स्टोर मालिक किसानों के खेतों पर दौड़ नहीं लगा रहे हैं और न ही किसानों को बारदाना, लोन और भाड़ा देने को तैयार है, क्योंकि वह जानते हैं कि भाव सस्ता होने से किसान के पास आलू भंडारण के अलावा का कोई विकल्प शेष नहीं बचा है।वेदव्रत गुप्ता

*वेदव्रत गुप्ता

20 टीमों को लगाकर जसवंतनगर इलाके में खोजे जा रहे टीवी के रोगी

फ़ोटो: मोहल्ला कोठी केस्त में जांच करती टीवी खोज अभियान की टीम

जसवन्तनगर(इटावा)। क्षय रोग यानि टीबी के मरीजों की खोज के साथ क्षेत्र में इस रोग के प्रति व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है,घर घर दौड़ रही इन टीमों ने टीवी के 2 पॉजिटिव केस खोजे हैं

पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया है कि खोज के लिए 10 टीमें शहर के विभिन्न मोहल्लों तथा बाकी 10 टीमें गांवों में लगाई गई है। ये घर-घर जाकर लोगों से लंबे समय से खांसी बलगम आदि और टीवी के लक्षण वाले मरीजों को खोज रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह या अधिक समय तक खांसी आना, खांसी संग बलगम आना, कभी कभी बलगम के साथ खून आना, सीने में दर्द होना, हल्का बुखार रहना, वजन कम होना और भूख न लगना टीबी के सामान्य लक्षण हैं । ऐसे लक्षणों वाले लोगों को टीबी की जांच अवश्य करानी चाहिए। जांच में टीबी की पुष्टि होने पर दवा का पूरा कोर्स करने से रोग जल्द खत्म हो जाता है।

चलाये जा रहे अभियान में प्रमोद त्यागी, सुरेंद्र बाबू, महेंद्र प्रताप सिंह आदि टीमों का नेतृत्व करते साथ जुटे हैं।

*वेदव्रत गुप्ता