Saturday , October 26 2024

Editor

बकाया वसूली और लोड बढ़ाने को द्वार द्वार दौड़े विद्युत अफसर

फ़ोटो: अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल तथा एसडीओ ए के सिंह व टीम नगर में विद्युत वसूली अभियान चलाते

जसवंतनगर(इटावा)। विद्युत विभाग के अफसर विद्युत बकाया के भुगतान , उपभोक्ताओं से विद्युत लोड बढ़वाने तथा अनुरक्षण आदि कार्यों को लेकर इन दिनोंएक विशेष अभियान चला रहे हैं।

बाकायेदार उपभोक्ताओं के द्वार द्वार पहुंच मौके पर बिल भुगतान का दबाव विशेष तौर से बना रहे हैं, काकी ताकि बगदाद की लिस्ट बढ़ न सके।

अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से यहां क्षेत्र में संपर्क किया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को परेशान करना कतई नहीं है, लेकिन यदि बिल जमा नहीं होंगे ,तो निर्बाध बिजली आपूर्ति होना मुश्किल है। मजबूरन हमें छापामारी करनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता को कोई समस्या है, तो हम से सीधा संपर्क किया जा सकता है।

विभागीय टीम ने यादव नगर बस अड्डा, कटरा बुलाकीदास, फक्कड़पुरा, बड़ा चौराहा, श्री कृष्ण बाजार, गुलाबबाड़ी आदि मोहल्लों में अभियान चलाया गया।

विद्युत उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मर, काटे गए कनेक्शन चेक किए गए।भारी बकायेदारी के 10 कनेक्शन काटे गए। 10 से 50 हजार के बकाया उपभोक्ताओं से संपर्क कर जल्द भुगतान करने अन्यथा कनेक्शन काटने का नोटिस दिया गया । कई उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली की गई।

अभियान में विजिलेंस निरीक्षक मनोज कुमार, जेई सत्येंद्र सिंह, टीजी टू राजकुमार, ड्राइवर सत्येंद्र कुमार, लाइनमैन पप्पू, बॉबी, प्रमोद कुमार आदि बिजली कर्मी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

ऐश्वर्या बाबू की बढ़ी मुश्किलें, नाडा ने इस वजह से चार साल के लिए किया प्रतिबंधित

 भारत की शीर्ष ट्रिपल जंप खिलाड़ी ऐश्वर्या बाबू को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के इस्तेमाल पर चार साल के लिए प्रतिबंधित किया है।

पच्चीस साल की ऐश्वर्या को धाविका एस धनलक्ष्मी के साथ 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि ये स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में शामिल था।

ऐश्वर्या पिछले साल 13 और 14 जून को चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप के दौरान ओस्टेरिन के लिए पॉजिटिव पाई गई थी जो एक सिलेक्टिव एंड्रोजेन रिसेप्टर मोडुलेटर (एसआरएएम) है।

नाडा ने कहा है कि ऐश्वर्या ने ‘एनाबॉलिक स्टेरॉयड’ का इस्तेमाल किया जो वाडा की 2022 की प्रतिबंधित सूची में शामिल है। एजेंसी ने कहा कि खिलाड़ी ने इसके इस्तेमाल के लिए उपचार के लिए छूट नहीं ली थी।

ऐश्वर्या ने अपने जवाब में कहा था कि उन्होंने प्रदर्शन में सुधार के लिए कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया। इस खिलाड़ी ने कहा कि फरवरी 2021 में जिम में भार उठाते हुए उन्हें चोट लगी थी और उनका कंधा खिसक गया था। राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप से पहले उन्होंने कड़ी मेहनत की जिससे उन्हें उसी स्थान (कंधे) पर दोबारा परेशानी का सामना करना पड़ा।

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को मैच का पहला दिन रहा, जहां स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर खेल रहे थे। यहां भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के ये चारों विकेट लिए जाने का काम किया।

कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 147 गेंद में 4 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेली ।मार्नस लाबुशाने ने 91 गेंदों में एक चौके के साथ 31 रन की पारी खेली ।

कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 गेंदों में 26 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 9 रन की पारी खेली। इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने वाली भारत की पारी 109 रनों पर जाकर ढेर हो गई थी । ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला ।

भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 21 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट झटके.

तम्बाकू कारोबारी के आवास गोदाम व प्रतिष्ठानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम का छापा 

इटावा/भरथना। नगर के प्रमुख तम्बाकू कारोबारी के आवास, गोदाम व प्रतिष्ठानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम छापा मारकर करीब 15 घंटे की जांच पड़ताल के बाद 10 लाख रुपए की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया टीम अपने साथ कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई मंगलवार को तड़के करीब पांच बजे रवाना हो गई।

सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे से मोहल्ला मोतीगंज निवासी तम्बाकू कारोबारी अरविंद चौरसिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी आगरा टीम के ज्यादातर अधिकारी देर रात को बकेबर मुख्य मार्ग पर स्थित शोरूम पर देर शाम को एकत्रित होकर रात भर डटे रहे ,वही अन्य कुछ अधिकारी शोरूम से कुछ दूरी पर स्थित तम्बाकू कारोबारी के आवास पर पड़ताल करते रहे।रात भर अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की टीम तम्बाकू कारोबारी के आवास व शोरूम पर आवाजाही करती रही।

टीम अधिकारी अजय सोनकर आदि के अनुसार विभागीय कमिश्नर के दिशा निर्देश पर तम्बाकू कारोबारी के व्यवसाय से संबंधित जीएसटी के अभिलेखों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई।

जीएसटी टीम आधा घंटे की मसक्कत के बाद घर मे दाखिल हो सकी

सोमवार की दोपहर को तम्बाकू कारोबारी के आवास पर पहुंची टीम द्वारा घर का दरवाजा खुलवाने के लिए आधा घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।

आवास के आसपास स्थित अहातों व गोदाम में भी जांच पड़ताल की

जीएसटी टीम ने तम्बाकू कारोबारी के आवास के आसपास उनके अन्य आवास,दो अहातों समेत भाई व भतीजे के आवास पर पड़ताल की।

अलग अलग टुकड़ियों में बंटकर एक साथ छापामारी की

जीएसटी आगरा की टीम में शामिल अधिकारियों ने अलग अलग टुकड़ियों में बंटकर तम्बाकू कारोबारी के कस्बा क्षेत्र में स्थित बकेबर मुख्य मार्ग शोरूम,आजाद रोड स्थित मॉल व गोदामों में छापामारी कर जांच में जुट गई।

तम्बाकू कारोबारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि जीएसटी टीम के अधिकारियों द्वारा प्रपत्रों की जांच की गई।

छापामार कार्रवाई नगर में चर्चा का विषय बनी

तम्बाकू कारोबारी के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापामार कार्रवाई से नगर के अन्य व्यापारियों व लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।

साईं ब्रांड तम्बाकू की बाहरी जनपदों में सप्लाई 

कस्बा के प्रमुख तम्बाकू व्यवसायी द्वारा साईं ब्रांड का उत्पादन किया जाता है जिसकी शाहजहांपुर, गोसाईगंज आदि स्थानों पर सप्लाई की जाती है।

अप्रैल 2019 में भी हुई छापामार कार्रवाई

तम्बाकू के प्रमुख कारोबारी के आवास समेत गोदाम में बीती अप्रैल 2019 में डायरेक्टर जनरल कस्टम इंटेलीजेंस लखनऊ व जीएसटी की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई थी, उस दौरान टीम ने 30 घंटे की जांच के बाद सात करोड़ रुपए मिले थे।

बिल गेट्स ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई वार्ता

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास से मुलाकात की और वित्तीय समावेशन, भुगतान प्रणाली, सूक्ष्म वित्त और डिजिटल कर्ज समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की।

रिजर्व बैंक ने ट्वीट किया, ”श्री गेट्स आज आरबीआई, मुंबई आए और उन्होंने गवर्नर के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।”
गेट्स की अगुवाई वाला गेट्स फाउंडेशन भारत में कई तरह की गतिविधियां चला रहा है।

इनमें वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य क्षेत्र और जलवायु परिवर्तन से संबंधित गतिविधियां भी शामिल हैं। अरबपति उद्योगपति गेट्स बड़े पैमाने पर परमार्थ कार्य भी करते हैं।दास ने एक ट्वीट में कहा, ”बिल गेट्स के साथ वित्तीय समावेशन, भुगतान प्रणाली, सूक्ष्म वित्त और डिजिटल कर्ज पर काफी अच्छी बैठक हुई।”

एलआईसी के शेयर में आ सकती हैं बड़ी गिरावट, निवेशकों की बढ़ेगी टेंशन!

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे अडानी समूह की तरह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर भी दबाव में हैं।   एलआईसी के शेयर ने 566 रुपये के ऑल टाइम लो लेवल को टच किया।

 शेयर में थोड़ी रिकवरी आई और यह 578.45 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.88% की तेजी है।  मार्केट कैप की बात करें तो 3,65,869.49 करोड़ रुपये है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी बिकवाली आई है। इस वजह से अडानी समूह की कंपनियों में किए गए एलआईसी के निवेश नकारात्मक हो गए हैं।  अडानी समूह की सभी कंपनियों के तहत इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है।

शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा कि आने वाले कारोबारी सत्रों में स्टॉक ₹550 के स्तर को छू सकता है।पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ₹235 करोड़ की तुलना में बीमा कंपनी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में तेजी से बढ़कर ₹8,334 करोड़ हो गया।

होली से पहले सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी, 8 महीने बाद घरेलू गैस बढ़े भाव

घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ी वृद्धि की गई है। आठ महीने के बाद घरेलू सिलेंडर के रेट 50 रुपये महंगा हुआ है।  6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर थे।

 28 फरवरी को दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में 1870 रुपये थी, अब 2221.5 रुपये हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत 1721 से बढ़कर अब 2071.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1917 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा।

14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1053 की जगह आज से 1103 रुपये में मिलेगा। मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये में बिकेगा। कोलकाता में 1079 की जगह अब 1129 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये की जगह आज से 1118.5 रुपये में मिलेगा।

WBPSC में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

श्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी) परीक्षा, 2023 के लिए 28 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया आरम्भ किया. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल wbpsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

 महत्वपूर्ण तिथियां:-
WBPSC Bharti के लिए आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 28 फरवरी
WBPSC Bharti के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 21 मार्च

 आयुसीमा:-
कैंडिडेट्स जो WBPSC Bharti के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी आयु 21 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवश्यक योग्यता:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

परीक्षा पैटर्न:-
परीक्षा में दो भाग लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू होते हैं. लिखित परीक्षा दो क्रमिक चरणों में आयोजित की जाएगी, अर्थात् प्रीलिम्स परीक्षा (ऑब्जेक्टिव MCQ टाइप) और मुख्य परीक्षा (दोनों ऑब्जेक्टिव MCQ टाइप और ट्रेडिशनल टाइप).

आवेदन शुल्क:-
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 210 रुपये का भुगतान करना होगा. पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) के साथ 40% और उससे अधिक की शारीरिक विकलांगता के लिए किसी भी शुल्क का भुगतान करने की जरुरत नहीं है.

 

AIIMS में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, ऐसे करना होगा आवेदन

खिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, बिलासपुर  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। AIIMS ने लाइब्रेरियन, तकनीशियन, लैब तकनीशियन, लैब अटेडेंट के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 17 मार्च 2023

पदों का विवरण – 18 पद

योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष मान्य होगी.

चयन प्रक्रिया- साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट (aiims.edu) के माध्यम से 17 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

तरबूज आपकी त्वचा के लिए नहीं हैं किसी परफैक्ट टोनर से कम

गर्मी में त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए एक ख़ास तरह की स्किन रूटीन जरूरी है. खा सकर इस चिपचिपाती कड़कती धुप में. अक्सर महिलाओं को गर्मियों में पिम्पल्स की समस्या बहुत होती है.

 

गर्मी में त्वचा का निखार बरकरार रखना काफी मुश्किल टास्क होता है. हालांकि अगर आप चाहें तो त्वचा को गर्मी के कहर से दूर रखने के लिए तरबूज  को अपने रूटीन में शामिल कर सकती हैं. गर्मियों में अपनी स्किन को चमकदार हेल्दी रखना मुश्किल है.

– गर्मी के मौसम में तरबूज आपकी त्वचा के लिए परफैक्ट टोनर है. एक सही सीमित मात्रा में तरबूज का रस स्किन पर लगाने से पोर्स में जमी गंदगी साफ होती है त्वचा के दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है.

– ऑयली स्किन पर कारगर: गर्मी में पसीना आने के कारण स्किन ऑयली होने लगती है. लेकिन तरबूज का रस स्किन के पोर्स को कम करके एक्ट्रा ऑयल सोखने का काम करता है. अगर आपकी स्किन ऑयली है .

– रंग साफ करने में मददगार: स्की को अगर साफ़ ब्राइट लुक पान चाहते हैं तो आप तरबूज के टुकड़ों को मैश करके उसमे थोड़ा सा दूध मिला लें फेसपैक बना कर चेहरे पर लगा लें.