Saturday , October 26 2024

Editor

विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर जिला अधिकारी ने देखे बच्चों के मॉडल

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दिबियापुर रोड स्थित पीबीआरपी एकेडमी में छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण बचाओ की शपथ भी दिलाई, साथ ही पीबीआरपी अकैडमी के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया कि आज इस प्रदर्शनी में आपने एक अच्छी कोशिश के साथ अपने कार्यों को प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को जीवन में प्रत्येक अच्छे कार्यों को करने की कोशिश करते रहनी चाहिए, बिना कोशिश के सफलता प्राप्त नहीं होती है। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने दिबियापुर के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी मॉडलों को भी देखा और तारीफ भी कि। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने वालों को सर्वप्रथम विनम्रता से व्यवहार करने की शिक्षा ग्रहण करनी होगी तभी उचित शिक्षा ग्रहण करने में सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने से बड़ों, माता-पिता तथा गुरुजनों का सम्मान करें यही आपके भविष्य के निर्माण में सहभागिता करते हैं।

बिधूना कोतवाली में होली के पर्व पर शांति सुरक्षा के मद्देनजर हुई बैठक

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

बिधूना औरैया। होली व सब ए रात पर शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को बिधूना कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें उप जिलाधिकारी व सीओ ने सभी से मेल मिलाप व आपसी भाईचारे के त्योहारों को हिल मिलकर हंसी खुशी मनाने का आवाहन करते हुए कहा कि यदि शराब पीकर होली पर किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी लवगीत कौर ने कहा कि सभी पर्व हमें आपसी प्रेम सौहार्द वह भाईचारे का संदेश देते हैं ऐसे में सभी को चाहिए कि वह एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हुए प्रेम सौहार्द के माहौल में हिल मिलकर त्योहार मनाएं। इस मौके पर सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि होली पर नशे के सेवन से सभी को बचना चाहिए और त्यौहार पर शराब के नशे में किसी ने यदि उपद्रव करने या माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। होली खेलते समय एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखें साथ ही रंग खेलने वालों के साथ जबरदस्ती ना करें वहीं धूल मिट्टी कंकड़ पत्थर केमिकल का प्रयोग होली खेलने में किसी भी कीमत पर ना करें अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम व सीओ ने लोगों से होलिका दहन से लेकर रंग खेलने तक क्षेत्र में कहीं किसी प्रकार के बवाल होने की संभावना के संबंध में भी जानकारी ली। वही सभी लोगों ने अधिकारियों को शांति सद्भाव के माहौल में त्योहार मनाने का भरोसा दिया। इस मौके पर कोतवाल रामसहाय सिंह पटेल उपनिरीक्षक मुनीष कुमार उपनिरीक्षक जेके पांडे उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह चंद्रेज सिंह कौशलेंद्र यादव निर्मल कुमार शिव शंकर मौर्य केशव कुमार अनिल चौधरी सर्वेंद्र यादव राजवीर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ ही गोविंद शुक्ला मोहम्मद शफी रानू खान प्रधान वीर बहादुर यादव अमरेंद्र राजपूत पूर्व प्रधान नरेश कठेरिया पूर्व सभासद लाल जी गुप्ता राजू खान सर्वेश पाल आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

एक्सिस स्कूल के बच्चों ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को दी श्रद्धांजलि 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया । आज दिन मंगलवार को कस्बे के अंग्रेजी माध्यम संस्थान एक्सिस पब्लिक स्कूल में प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण करके मनाई गई। माल्यार्पण के पश्चात प्रधानाचार्य श्री ए.के. दुबे जी ने बच्चों को बताया कि राजेंद्र जी का जन्म 1884 बिहार के जीरादेई गांव में हुआ था। पिता का नाम महादेव सहाय व माता कमलेश्वरी देवी थी। स्वतंत्रता प्राप्ति में इनका एक महत्वपूर्ण स्थान रहा। भारत सरकार द्वारा इन्हें 1962 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। इनकी मृत्यु 28 फरवरी 1963 को बिहार के पटना में हुई। एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ एक अच्छे पत्रकार व उम्दा वकील भी थे। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

पुलिस कप्तान ने पुलिस बल के साथ किया कस्बे में फ्लैग मार्च

माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता।अजीतमल

पुलिस कप्तान द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान चार पहिया वाहनों और दुपहिया वाहनों की तलाशी से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया यातायात नियमों के पालन न करने वाले वाहन चालक गलियों में गाड़ीया दौड़ाते नजर आए।

शाम को पुलिस कप्तान चारू निगम ने पुलिस बल के साथ बाबरपुर अजीतमल कस्बे के औरैया रोड, बाबरपुर बाजार फफूंद रोड पर फ्लैग मार्च किया इस दौरान पुलिस कप्तान के निर्देश पर दो पहिया वाहन ,चार पहिया वाहन, कारों की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान बाबरपुर तिराहा पर कई वाहनों के चालान किए गए, एक कार में उत्तर प्रदेश सरकार लिखा होने पर पुलिस कप्तान ने कार चालक से अनावश्यक रूप से उत्तर प्रदेश सरकार ना लिखने की हिदायत दी वही कारों पर अनावश्यक रूप से एलईडी लाइट न लगाने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस कप्तान ने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालक , अनावश्यक रूप से उत्तर प्रदेश सरकार का टाइटल लिखे वाहनों, शीशों पर काली फिल्म चढ़े वाहनों , सुगम यातायात में अवरोध पैदा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए समस्त चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा निरीक्षक क्राइम अनूप मौर्य भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

देश में अमन चैन का पैगाम लेकर पदयात्रा पर निकले युवा

माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल 

आपसी सौहार्द , भाईचारा देश में अमन चैन के पैगाम की दुआ को लेकर निकले मुस्लिम समुदाय के युवाओं का अजीतमल में स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से चलकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के धार्मिक स्थल देवा शरीफ तक पदयात्रा पर निकले ग्वालियर शहर के तीन युवा दोस्त सोनू वारसी, शाहरुख उद्दीन, कदीर खान का अजीतमल बाबरपुर कस्बे के हाईवे पर स्थानीय लोगों ने स्वागत कर उत्साहवर्धन किया इस दौरान यात्रा के उद्देश को लेकर कदीर खान ने बताया की ग्वालियर से करीब 500 किलोमीटर की पद यात्रा पूरी कर वह उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल देवा शरीफ बाराबंकी तक जायेगे उन्होंने बताया यात्रा का उद्देश देश में आपसी सद्भाव, अमन-चैन भाईचारा ,कायम रहे हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू मुस्लिम भाइयों को यह संदेश देना है 23 फरवरी को उन्होंने यात्रा शुरू की है और वह ग्वालियर, भिंड ,इटावा, अजीतमल औरैया, कानपुर ,उन्नाव, लखनऊ होते हुए देवा शरीफ पहुंचकर देश में अमन चैन के लिए दुआ करेंगे । अजीतमल कस्बे के हाईवे पर पद यात्रियों का राजा सिंह , अनिल गुप्ता, टिंकू गुप्ता ,भूरे खां, जितेंद्र कुमार आदि द्वारा स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया।

कुंदौल में पशु आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ

चकरनगर /इटावा। पशु टीकाकरण व प्रबंधन की अन्य समस्याओं से निपटने के लिए यह गोष्ठी का आयोजन प्रथम दिवस के रूप में कुंदौल ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ अशोक कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा भी उपस्थित रहे।

आपको बताते चलें कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामों तक पशुपालन की सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम कुंडोल में एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सर्वप्रथम गोष्ठी करके पशुपालकों को पशुओं के खानपान,प्रबंधन, टीकाकरण व बीमारियों से बचाव नस्ल सुधार एवं दूध उत्पादन बढ़ाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।पशुपालकों को वर्षा ऋतु से पहले गलाघोंटू जैसे संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु टीकाकरण कराने की सलाह दी गई। शिविर में करीब 186 पशुओं का पंजीकरण करके निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं, साथ में पशुओं का बांझपन की समस्या से बचाव के बारे में जानकारी डॉक्टरों द्वारा दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम प्रत्येक विकास खंड के एक गांव में लगाया जाना है इसी क्रम में सर्वप्रथम गांव कुंदौल में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ अशोक कुमार के अलावा वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, कुलदीप कुमार, आलोक कुमार एवं तमाम पशुपालक मौके पर मौजूद रहकर गोष्ठी और मेला का लाभ उठाया।

मां समूह के सदस्यों को प्रधानाचार्यो द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में मिड डे मील की गुणवत्ता को परखने के लिए मां समूह का गठन किया गया।मां समूह को विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।प्रत्येक दिन मां समूह की एक अभिभावक महिला विद्यालय में आकर मिड मील की गुणवत्ता परखेगी।ताखा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बीईओ वीरेंद्र सिंह पटेल के निर्देशन में मां समूह को प्रशिक्षित किया जा रहा है।कंपोजिट विद्यालय दीग में दिनेश चौधरी ,कंपोजिट विद्यालय बकौली में अवधेश सिंह राठौर, उच्च प्राथमिक विद्यालय अमथरी में विकास यादव, प्राथमिक विद्यालय नगला महासिंह में अवधेश पाल,प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर में सुधीर शरण के द्वारा मां समूह को प्रशिक्षित किया गया।अवधेश सिंह राठौर ने बकौली में मां समूह को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि मिड डे मील में मां समूह की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए।प्रत्येक सदस्य को रोस्टर से विद्यालय आकर मिड मील की गुणवत्ता को परखना है ताकि आपके बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन मिले।इस प्रशिक्षण में समूह की महिलाओं को उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया।मिड डे मील मेन्यू पर भी विस्तार से चर्चा की गई।इस मौके पर ओमप्रकाश,गीता दोहरे,प्रदीप पाल,प्रदीप चौहान,सचेंद्र कुमार,हरेंद्र कुमार,राजेंद्र राठौर,ब्रजेश गुप्ता ,गौरव गुप्ता ,आदेश दिवाकर समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

पूरनपुरा का लाल प्रदीप यादव बना पुलिस विभाग में डायरेक्ट सब इंस्पेक्टर सीएम के निर्दैशन में सौपा गया नियुक्ति पत्र

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम पूरनपुरा में जन्मे किसान वीरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र व स्व0 कालीचरन व्यवहरे के प्रपोत्र अब पुलिस विभाग में दरोगा बन गये हैं। यह जानकारी जब गांव व क्षेत्र में आयी तो खुशी का ठिकाना न रहा तो कहीं मिठाईयां बांटी गयी तो कहीं प्रदीप के स्वभाव व लगन तथा निष्ठा की प्रशंसा हो रही है।ज्ञातव्य है कि प्रदीप यादव को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में व पुलिस कमिश्नर कानपुर बीपी जोगदंड की अध्यक्षता में एचबीटीयू कानपुर में नियुक्ति पत्र सौंपा गया इस प्रकार प्रदीप यादव ग्राम पूरनपुरा व मौजा कुदरैल में प्रथम सीधी भर्ती से पुलिस विभाग में दरोगा बनने का गौरव हासिल हुआ है। यूपी सरकार में दरोगा बने प्रदीप यादव चार भाई है सबसे बडे भाई दीपचन्द्र यादव सशस्त्र सीमा बल में है दूसरे नम्बर के भाई उ0प्र0 पुलिस में व सबसे छोटे भाई रोहित प्रताप भी उ0प्र0 पुलिस में लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात है। बताते चले प्रदीप यादव वर्ष 2011 में बतौर आरक्षी भर्ती हुये थे लगातार धैर्य व मेहनत से डयूटी के साथ पढाई करते रहे इसी बीच पुलिस विभाग द्वारा उनको प्रमोशन देकर मुख्य आरक्षी बना दिया मगर सीधी भर्ती से दरोगा बनकर समाज सेवा करने का जज्बा उनके अन्दर बना रहा । प्रदीप यादव के मुताबिक वर्ष 2020-2021 में यूपी में दरोगा की सीधी भर्ती निकली फार्म भरने के साथ परीक्षा की तैयारी व दौड करते हुये सभी मानको को पास कर दरोगा बन गया, बोले कि मै अब तन्मयता से समाज सेवा करूंगा व लोगो को न्याय दिला पाऊंगा  उ0प्र0सरकार द्वारा पारदर्शी भर्ती करायी गयी है।  जनपद इटावा में 91 दरोगा बनने के साथ साथ पूरे प्रदेश में 9055 दरोगाओं की भर्ती व नियुक्ति पत्र बांटे गये हैं जो कानून को और सुदृढ बनाने के लिये सुखद संदेश है।

प्रदीप ने कहा- मेहनत रंग लायी , निगाहों में मंजिल थी गिरे और उठकर चलते रहे, आंधियों ने बहुते गिराने की कोशिश की मगर यह चिराग तूफानों में जलते रहे।

फोटो को ऐडिट कर फेसबुक पर लगाने पर न बालिक लड़की ने फांसी लगाकर दी जान

ऊसराहार( घनश्याम शर्मा)। किशोरी ने कमरे मे फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया गंभीर हालत मे परिजन सैफई अस्पताल लेकर गए जंहा इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के खरगुआ निवासी सत्यराम की पुत्री दीक्षा 15 वर्ष ने कमरे मे पंखे पर कपडे के सहारे फांसी लगा ली शोरगुल सुन स्वजनो को जानकारी हुई तो वह तत्काल सैफई अस्पताल लेकर गए जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पिता ने लडकी की किसी लड़के द्वारा फोटो को ऐडिट कर फेसबुक पर लगाने का आरोप लगाते हुए बताया इसी कारण उनकी बेटी क्षुब्ध थी जिससे उसने खुदकुशी कर ली थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया पुलिस ने पिता से पूछताछ की है उन्होंने आरोप लगाया है लेकिन किस फोटो को लगाया गया है इसकी जानकारी अभी नही दी गई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सण्डीला मार्ग तिराहे का अस्थाना होटल मालिक का सड़क एक्सीडेंट मे हुई मोत

संण्डीला तहसील वा नाविन मंडी स्थित से कुछ दूरी का मामला घर से निकाले दुकान के लिए जहा नाविन मंडी स्थित के पास बाइक सवार को मारी ज़ोरदार की टक्कर जहा पास के सिंह हॉस्पिटल मे दिखाने पे सण्डीला सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मे ऑक्सीजन ना मिलने के कारण हुई मोत परीजान का हुआ रो रो के बुरा हल।