Saturday , October 26 2024

Editor

रोजगार मेले में जसवंत नगर के 106 युवाओं को मिला नौकरी का अवसर

फोटो: साक्षात्कार लेते हुए विभिन्न कंपनियों के अधिकारी

जसवन्तनगर(इटावा)। जसवंत नगर क्षेत्र के 106 युवाओं को यहां ब्लॉक सभागार में आयोजित ‘ कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला और मेला के जरिए नौकरी का अवसर प्राप्त हुआ है। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा इस कार्यशाला मेले का आयोजन किया गया। छह कंपनियों ने इस कार्यशाला में कुल मिलाकर 341 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। अभ्यर्थियों से उनकी पर्सनलिटी, ट्रेड संबंधी नॉलेज,मार्केटिंग, व शिक्षा दीक्षा के बारे में जानकारी ली गई।

जिला सेेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि मेले में जी 4 एस, सिक्योर सोल्यूशन इंडिया द्वारा 66 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया,जिसमें 20 युवक , पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड में 131 अभ्यर्थी जिसमे 41 लोग, एलआईसी इटावा में 53 में से 19 लोग, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस में 21 में से 2 युवक, आरपीएल एग्रो प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड में 27 में से 6 , एसवीआई लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड में 43 में से 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

सचिन कुमार ने यह भी बताया कि आगामी14 मार्च को बढ़पुरा तथा 21 मार्च को भरथना में भी इसी तरह के रोजगार कार्यशाला और मेला का आयोजन होगा।इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस दौरान एलआईसी इटावा के विकास अधिकारी पंकज मिश्रा ,उमेश प्रभाकर ,एसआईएस सिक्योरिटी दिल्ली के गंगा प्रसाद ,पुखराज हेल्थ केयर के पवन यादव, बलराम सिंह, के अलावा आईटीआई प्रिंसिपल जसवन्तनगर राजपाल सिंह , दीपक कुमार, आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

घर पर बनाए क्रीमी पालक पनीर, गर्म गर्म रोटियों के साथ करें सर्व

पालक पनीर के लिए सामग्री 

  • 500 ग्राम- पालक
  • 300 ग्राम- पनीर
  • 4- टमाटर
  • 1- हरी मिर्च
  • 1 इंच- अदरक का टुकड़ा
  • 1/2 छोटी स्पून- जीरा
  • 2 पिंच- हींग
  • 1/4 छोटी स्पून- हल्दी
  • 1/4 छोटी स्पून- लाल मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 टेबल स्पून- बेसन
  • 1/4 छोटी स्पून- गरम मसाला
  • 2 टेबल स्पून- हरा धनिया
  • 2 स्पून ताजा क्रीम

पालक पनीर बनाने की रेसिपी

1- पालक पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पालक को साफ करके पत्तों को अच्छी तरह धोकर धो लें.
2- अब किसी बर्तन में पालक और 1 थोड़ा सा पानी डालकर ढ़ककर धीमी आंच पर 5 मिनिट तक उबाल लें.
3- जब पालक ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी में डालकर पीस लें.
4- अब आप पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें. आप चाहें तो पनीर को हल्का फ्राई भी कर सकते हैं.
5- अब कढ़ाही में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गर्म कर लें और इसमें हींग, जीरा डालकर भूनें.
6- अब ऑयल में हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और बेसन डाल कर थोड़ा सा भून लें.
7- अब इसमें टमाटर का पेस्ट, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट डालकर मिला लें और लाल मिर्च पाउडर भी डाल दें.
8- मसाले को तब तक भूनें जब तक मसाला तेल न छोड़ दे. मसाला भुनने में करीब 5 मिनिट लगेंगे.
9- जब मसाला भुन जाए तो इसमें पिसा हुआ पालक डालकर 2-3 चमच पानी डाल दें.
10- इसमें नमक, गरम मसाला डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
11- जब सब्जी में उबाल आ जाए तो इसमें पनीर के टुकड़े काटकर डाल दें और 2 मिनिट तक ढककर स्लो फ्लेम पर पकाएं.
12- तैयार है पालक पनीर की सब्जी. आप इसमें 1 स्पून क्रीम और बटर डालकर गार्निश करें. गर्मागर्म सब्जी को आप रोटी, नान, पराठे या चावल के साथ खाएं.

मुल्‍तानी मिट्टी की मदद से अपने बेजान चेहरे को बनाए ग्लोविंग और खुबसूरत

मुल्‍तानी मिट्टी चेहरा निखारने के काफी काम आती है। मगर बहुत से लोग इसे सही तरह से इस्‍तेमाल करना नहीं जानते, जिसकी वजह से वो इसका फायदा नहीं उठा पाते। चेहरे पर ग्‍लो लाने के लिए मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल लड़कियों से लेकर लड़कों तक हर कोई कर सकता है।

आज हम जो पैक बनाना बता रहे हैं, अगर आप उसे हर दूसरे दिन प्रयोग करेंगे तो आपकी स्‍किन से कालापन दूर होगा। साथ ही वो लोग जिनकी स्‍किन का रंग दबा हुआ है, इस पैक की मदद से उनके भी रंग में चमक आ जाएगी। इस पैक में मुल्‍तानी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है, जो स्‍किन को लाइट और ब्राइट करने का काम करती है।

सामग्री:

गुलाबजल – 1 चम्मच
संतरा का रस – 1 चम्मच
नींबू का रस – 1 चम्मच
टमाटर का रस – 1 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी – 1 चम्मच

पैक बनाने का तरीका

एक बाउल में दही, मुल्तानी मिट्टी टमाटर का रस और नींबू का रस को अच्छी तरह मिक्स करें। अगर आपको नींबू या टमाटर सूट नहीं करता तो आप संतरे का रस भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल
स्टेप 1:

सबसे पहले कॉटन में गुलाबजल लगाकर चेहरे को अच्छी तरह क्लीन कर लें, ताकि सारी गंदगी निकल जाए।

स्टेप 2:

अब पैक को पूरे चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मसाज करते हुए लगाए। अब संतरे के छिलके पर थोड़ा-सा पैक लगाकर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें। अब इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे ठंडे पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ कर लें। अगर आप संतरे के छिलके से मसाज नहीं करना चाहते तो आप टमाटर का यूज भी कर सकते हैं।

 

डार्क सर्कल्‍स चेहरे की खूबसूरती को कर रहा हैं कम तो जान लें इससे छुटकारा पाने का तरीका

बेदाग चेहरा न सिर्फ खुद में आत्‍मविश्‍वास भरता है बल्कि दूसरों को आकर्षित करता है। लेकिन थकान, स्‍ट्रेस, कमजोर आंखों की वजह से आंखों के आसपास काले घेरे होने की समस्या हो जाती है। ये डार्क सर्कल्‍स चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं।

 

नींबू में ब्‍लींचिंग गुण पाए जाते हैं जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते है। टमाटर और नींबू को एक समान मात्रा में लेकर मिक्‍स कर लें। अब इस रस को आंखों के आसपास लगाएं और हल्‍के हाथों से 15 मिनट के लिए मालिश करें। इसके बाद पानी से आंखों को धो लें।

आई क्रीम लगाएं

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आंखों के नीचे आई क्रीम लगाएं. आई क्रीम लगाने से आंखें मॉश्चराइज रहती हैं. आई क्रीम लगाना सिर्फ आंखों के लिए नहीं आपकी स्किन केयर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आंखों के आसपास की त्वचा जितना मॉश्चराइज रहेगी उतनी आपके आंखें अच्छी रहेगी.

जेड रोलर का करें इस्तेमाल

आप चेहरे और आंखों के आसपास के एरिया में जेड रोलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा अपनी डेली रूटी में स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाते समय उंगलियों के आसपास हल्के- हल्के हाथों से मसाज करें. जेड रोलर का इस्तेमाल करने से आंखों की आसपास की स्किन हेल्दी रहेगी. साथ ही चेहरा भी खिला- खिला दिखेगा.

ग्रीन टी बैग

आंखों के आसपास की स्किन को स्वस्थ रखने के लिए ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको आंखों पर 10 मिनट के लिए टी बैग रखना होगा. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट त्वचा के सेल्स को बूस्ट करने का काम करते हैं. हफ्ते में 2 से 3 दिन ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं.

चायपत्ती की मदद से बनाए बॉडी स्क्रब, अपने शरीर की रंगत को बढाए, देखिए यहाँ

खूबसूरती सिर्फ चेहरे से नहीं होती है बल्कि पूरे शरीर की त्वचा के स्वस्थ होने से आप खूबसूरत दिखाई देते हैं। रोजमर्रा के काम में व्यस्त रहने के कारण आप त्वचा की देखभाल सही से नहीं कर पाते हैं.

 

इस कारण आपकी त्वचा पर टैनिंग होने के साथ-साथ मृत कोशिकाएं भी जमा हो जाती है जिससे शरीर की रंगत कम होने लगती है। त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए आप बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं जो मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद करती है।

बॉडी स्क्रब बनाने के लिए सामग्री :
3 कप चीनी5 चम्मच काली चाय (सामान्य चायपत्ती)
एक चौथाई कप नारियल का तेल
1 एयर टाइट कंटेनर

बॉडी स्क्रब बनाने की विधि:
-चायपत्ती से बॉडी स्क्रब  बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में चीनी और चायपत्ती लेकर मिला लें.
-इसके बाद इसे ब्लेंडर में डालकर दरदरा पीस लें. अब इसे एक बाउल में निकाल लें.
-एक दूसरे कटोरी में नारियल का तेल निकालें (पिघला हुआ).
-अब चीनी और चायपत्ती के पाउडर में इस तेल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब गाढ़ा पेस्ट जैसा तैयार हो जाएगा.
-लीजिए बनकर तैयार है आपका चायपत्ती का बॉडी स्क्रब . इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें. नहाने से पहले इससे बॉडी में जहां डेड स्किन सेल्स और टैनिंग को हटाना है वहां स्क्रब करें और शावर लें.

सोडियम का अत्यधिक सेवन शरीर के लिए पैदा कर सकता है ये परेशानियां

आपने अक्‍सर ऐसा सुना होगा कि सोडियम का अधिक सेवन शरीर के लिए अच्‍छा नहीं होता. इससे कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. अब शोधकर्ताओं ने भी यही बात कही है.

उन्‍होंने कहा है कि सोडियम की अधिक मात्रा का सेवन सिर चकराने को रोकने में नहीं किया जाना चाहिए. शोधकर्ताओं ने सोडियम के सेवन के मौजूदा दिशा-निर्देशों को चुनौती दी है. खड़े होने के दौरान चक्कर आना गुरुत्वाकर्षण की वजह से रक्तचाप में गिरावट का नतीजा है और यह वयस्कों में आम बात है.

सोडियम के ज्यादा सेवन को व्यापक तौर पर चक्कर रोकने के उपाय के तौर देखा जाता है, जब बैठने की स्थिति से खड़े होते हैं.

हालांकि, इस सिफारिश के विपरीत बेथ इजराइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर (बीआईडीएमसी) के शोधकर्ताओं ने पाया है कि सोडियम की अधिक मात्रा का सेवन वास्तव में चक्कर आने को बढ़ा देता है.

बीआईडीएमसी बोस्टन के शोधकर्ता स्टीफेन जुराशेक ने कहा, ‘हमारा शोध नैदानिक व शोध से जुड़ा है’.

जुराशेक ने कहा, ‘हमारे नतीजे स्वास्थ्य चिकित्सकों को चक्कर आने के सार्वभौमिक ईलाज के तौर पर सोडियम के सेवन को बढ़ाने की सिफारिश को लेकर सावधानी बरतने की सलाह देते हैं. इसके अतिरिक्त हमारे परिणाम सोडियम व व्यापक रूप से आहार की भूमिका को लेकर अतिरिक्त शोध की जरूरत की बात कहते हैं’.

अवसाद के कुछ प्रमुख लक्ष्ण जिससे आपको भी हो जाना चाहिए सतर्क

इस बात से कोई इंकार नहीं करेगा कि अब हमारे समाज में भी अवसाद यानी डिप्रेशन को एक गंभीर बीमारी के रूप में देखा जाने लगा है और ये बदलाव सराहनीय है। पिछले कई सालों तक डिप्रेशन से घिरे इंसान को कमज़ोर माना जाता था।  अब इसके प्रति जागरुकता बढ़ी है और अब इसे एक गंभीर मानसिक स्वास्थ की तरह देखा जाता है, जिसे उचित इलाज की ज़रूरत होती है

अवसाद के कुछ ही लक्षण होते हैं, लेकिन लक्षणों की गंभीरता एक व्यक्ति की स्थिति पर निर्भर करती है। हम आपको बता रहे हैं ऐसे तीन लक्षणों के बारे में जिनसे पता लगाया जा सकता है कि कहीं आप भी डिप्रेशन में तो नहीं!

कुछ लोगों के लिए सामाजिक सपोर्ट सिस्टम तैयार करने का मतलब दोस्तों या परिवार के साथ मजबूत संबंध बनाना हो सकता है. आप अपने प्रियजनों को अपने डिप्रेशन को ठीक करने की दिशा में मदद में ला सकते हैं.

कुछ के लिए ये एक डिप्रेशन सपोर्ट ग्रुप के रूप में हो सकती है. इसमें एक समुदाय समूह शामिल हो सकता है जो आपके इलाके में ही मौजूद हो या आपको एक ऑनलाइन सपोर्ट ग्रुप भी मिल सकता है.

नींबू और घी के साथ गर्म पानी का सेवन करने से दूर होगी मोटापे की समस्या

पेट पर जमा मोटापा घटाने  के लिए उपाय या पेट की चर्बी कैसे कम करें के इरादे से अगर आप व्यायाम कर रहे हैं तो आपको हम बड़े ही आसान तरीकों में बताएंगे कि कैसे आप मोटापे से निजात पा सकते हैं. पेट पर जमी चर्बी को कम करने के लिए सबसे पहले अपना कैलोरी इनटेक सही करना होगा.

अगर आप जरूरत से ज्यादा कैलोरी ले रहे हैं तो यह आपके पेट पर वसा के रूप में जम जाती है. एक स्वस्थ आहार और नियमित व्यायाम आपके वजन को कम करने और पेट की चर्बी को खत्म करने में मदद कर सकता है.

नींबू और घी के साथ गर्म पानी
पेरिस्टैल्सिस को सुधारने के लिए घी या नींबू के साथ 200 मिलीलीटर गर्म पानी का सेवन मुफीद रहेगा. अगर आपके शरीर का प्रकार वात या पित्त है तो पानी के साथ घी इस्तेमाल करना चाहिए. इससे कब्ज दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही पाचन प्रणाली को चिकना करेगा.

कच्चे फल का सेवन
हर्बल चाय पीने के बाद कच्चे फलों का सेवन करें. इसके लिए लाल-हरा सेब, चेरी, स्ट्राबेरी, ब्लैकबेरी, अनानास, आंवला, अधपका केला और अनार बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ये फल शरीर में पानी के अवरोध को कम करते हैं.

पाचक चाय का इस्तेमाल
आज कल बाजार में कई तरह की आयुर्वेदिक चाय मिलती है. लेकिन बेहतर है पीने के लिए आप घर पर खुद चाय तैयार करें. इसके लिए एक चम्मच जीरा, एक चम्मच सौंफ, एक चम्मच धनिया, एक इलाइची और थोड़ा अजवाइन लें. मात्रा में आधा होने तक सभी सामग्री को 50 मिलीलीटर पानी में उबालें.

शहद-काली मिर्च का चूर्ण बहुत जल्द दूर करेगा आपके सुखी खांसी की समस्या

आप सभी ने अब तक काली मिर्च के फायदे के बारे में तो सुना ही होगा. काली मिर्च वायरस और बैक्टीरिया के खिलाफ जबरदस्त काम करती है. जी हाँ और इससे सेहत को बड़े फायदे होते है.काली मिर्च का चूर्ण और आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में 4 बार चाटने से खांसी दूर हो जाती है

जगह के हिसाब से काली मिर्च के अलग-अलग नाम हैं। तेलुगू में इसे नाला मिरियालु, तमिल में करूमिलाकु व कन्नड़ में कारे मनसु कहा जाता है। यहां बता दें कि काली मिर्च एक फूल वाली बेल है, जिसकी खेती इसके फल के लिए की जाती है।

वैज्ञानिक रूप से इसे पाइपर नाइग्रम (Piper nigrum) कहा जाता है। जब इस बेल का फल सूख जाता है, तो इसे मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसी मसाले को काली मिर्च कहा जाता है। इसे पेपरकॉर्न भी कहा जाता है।

कहा जाता है घी और मिश्री के साथ काली मिर्च का चूरण चाटने से बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है.अगर गले का इंफेक्शन दूर करना है तो आठ-दस काली मिर्च पानी में उबालकर पानी से गरारें करें.

आधा चम्मच पिसी काली मिर्च को थोड़े से घी के साथ सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.कहा जाता है काली मिर्च को बारीक पीसकर घी में मिलाकर दाद-फोड़े और फुंसी पर लगाने से लाभ होता है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष – नए लोगों से मुलाकात के योग हैं। कई लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं। लोग आपसे सहानुभूति रखेंगे। आज आप बहुत संवेदनशील हो सकते हैं। हर बात को तथ्यों के आधार पर रखें। प्रेम व वैवाहिक संबंधों में बहुत हद तक सुधार होने की आसार है। पुराने दोस्तों से मदद मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई नया प्रोजेक्ट भी मिल सकता है। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं।

 

वृष – नौकरीपेशा लोगों की स्थिति में पहले से सुधार होने के योग हैं। आपको बड़ा लाभ भी होने कि सम्भावना है। आगे बढ़ने के लिए नए मौके व ऑफर मिल सकते हैं। आपके कामकाज में इतनी परेशानियां नहीं रहेंगी, जितनी टेंशन आप ले रहे हैं। आज आप महत्वपूर्ण कार्य निपटा लें। भाग्य का साथ मिल सकता है। आज आप जो करेंगे, उसके बहुत रोचक नतीजे आपको मिल सकते हैं। आसपास व साथ कार्य करने वाले लोगों को प्रभावित करने में आप पास हो सकते हैं। करियर व व्यक्तिगत ज़िंदगी में उन्नति के मौके मिलने के योग बन रहे हैं।

मिथुन – आज आप सोच-समझकर निर्णय लें। आगे बढ़ सकते हैं। अपने विचारों से दूसरों को सहमत कराने में आप बहुत हद तक पास हो सकते हैं। आपका दायरा बढ़ सकता है। किसी नयी स्थान पर भी जाने के योग हैं। नए लोगों से भी मुलाकात हो सकती है। इससे आपको ही लाभ होगा। आप जितनी मेहनत करेंगे, उतने ही पास हो सकते हैं। इस राशि के बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलने की आसार है।

कर्क – आपके लिए दिन अच्छा साबित होने कि सम्भावना है। आपका उत्साह बढ़ सकता है। घर व आसपास की चीजों का कंट्रोल आपके ही हाथ में होने कि सम्भावना है। पैसों के मामलों पर थोड़ा विचार करने में ही लाभ है। रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं। इनकम, खर्चे व पैसों के हर तरह के मुद्दे की बिल्कुल बारीकी से जाँच करें। बड़े निर्णय लेने के मामलों में दिन अच्छा है। जीवनसाथी के साथ मिलकर निवेश का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं। किसी प्रोग्राम में शामिल होने की प्लानिंग बना सकते हैं।

सिंह – बड़े कार्य निपटाने में आपका पूरा ध्यान रहेगा। पैसे व हौंसले भी आज बढ़ सकते हैं। आपके बहुत से कार्य समय पर सारे हो सकते हैं। कुछ नए व रोचक अनुभव आपको मिल सकते हैं। आज आप व्यस्त व सक्रिय रहेंगे। पार्टनर के साथ संबंधों में सुधार होने के योग हैं। टकराव निपट सकते हैं। नयी जॉब या बिजनेस की रूपरेखा आज बन सकती है। जिससे आगे जाकर सब कुछ बदल सकता है।

कन्या – जो कार्य करना है या जो जिम्मेदारी आपको मिली है, उसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लें। सब सरलता से निपट सकता है। आपके कार्य से दूसरों को भी प्रेरणा मिल सकती है। पैसों की स्थिति में सुधार होने के योग हैं। आपको अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। आपकी उत्सुकता चरम पर हो सकती है। कोई नयी वस्तु भी सीखेंगे। रिश्तों के मामलों में आप व्यावहारिक रहें। कार्यालय या घर में कुछ नए परिवर्तन के योग हैं।

तुला – आज आप खुश रहने की प्रयास करेंगे। जो लोग आपको धोखा देना चाह रहे हैं, आज आप उनका झूठ भी समझ सकते हैं। अपनी भावनाएं जताने की प्रयास करेंगे तो प्रेमी आपके मन की बात समझ सकता है। दोस्त, प्रेमी या सम्बन्धी के साथ बिताया गया समय आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने कि सम्भावना है। किसी खास आदमी की राय से आपकी जीवनमें लाभकारी परिवर्तन होने कि सम्भावना है।

वृश्चिक – अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। जिससे आपको लाभ भी होगा। दोस्तों के साथ समय बीतेगा। आज किए गए बिजनेस के सौदे लाभकारी होने के योग बन रहे हैं।घर-परिवार की जिम्मेदारियों पर ध्यान दें। बिजनेस अच्छा चलेगा। घर का माहौल भी आपके लिए खुशनुमा होने कि सम्भावना है व परिवार से भी मदद आपको मिल सकती है।

धनु – आज आप अपनी भावनाएं अच्छी तरह जता सकते हैं। साक्षात्कार या संबंध की बात आज होती है, तो आपके लिए अच्छा है। परिवार या दोस्तों के साथ कोई मुद्दा बाकी है, तो उस पर भी बात करें। गंभीरता से की गई चर्चा से कुछ खास मुद्दे सुलझने के योग हैं। कार्यक्षेत्र में आप बहुत हद तक पास हो सकते हैं। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिलने के भी योग हैं।

मकर – छोटी-मोटी यात्रा व जरूरी वार्ता हो सकती है। कुछ खास लोग आपको व आपके कार्य को नोटिस कर सकते हैं। आज आप अपनी बुद्धिमानी से मुश्किल कार्य निपटा सकते हैं।ज्यादा मेहनत वाला कार्य भी आपको करना पड़ सकता खुद को पॉजिटिव महसूस कर सकते हैं। पैसों की कोई टेंशन दूर होने की आसार है। आज कोई खुशखबरी भी मिल सकती है।घर व कार्यालय में किए जाने वाले बदलावों से आप सहमत हो सकते हैं।

कुंभ – आज आप लोगों से मिलने व बातें करने में आप पास हो सकते हैं। आसपास के लोगों पर ध्यान रखें। कार्यालय में आपको कोई जिम्मेदारी वाला कार्य मिल सकता है। दूसरों की मदद से किए गए कामों में आप उलझ सकते हैं। परिवार के साथ मांगलिक कार्य हो सकते हैं। बड़े भाइयों व दोस्तों से मदद मिल सकती है।

मीन – खुद पर भरोसा करें व आगे बढ़कर कार्य करें। बिजनेस व जॉब के खास कार्य निपटाने के लिए दिन अच्छा है। आज आप ज्यादातर मामलों में पास हो सकते हैं। भाग्य का साथ मिल सकता है। मेहनत से कामकाज में आपका महत्व व सम्मान बढ़ने के योग हैं। पैसों की स्थिति में सुधार व उन्नति के अच्छे मौके मिल सकते हैं। पैसे कमाने की कोशिशों में सफलता मिलने की आसार बन रही है। योजनाओं में सफलता मिलने के योग हैं। पैसों की स्थिति पर विचार करना होगा।