Saturday , October 26 2024

Editor

कीव दौरे पर अचानक पहुंचे प्रिंस फैसल बिन फरहान, 400 मिलियन डॉलर की करेंगे सहायता

ऊदी विदेश मंत्री द्वारा कीव का औचक दौरा करने के बाद युद्धग्रस्त देश को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए सऊदी अरब ने यूक्रेन के साथ $400 मिलियन के समझौते पर हस्ताक्षर किए। सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने सऊदी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कीव में राष्ट्रपति निवास पर उनकी अगवानी की।

फैसल ने अपने यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा और यूक्रेनी राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक से भी मुलाकात की, अरब न्यूज ने बताया। सऊदी मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने व्यापक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और सामान्य हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास की समीक्षा करने के अवसरों पर भी चर्चा की।

प्रिंस फैसल बिन फरहान 30 वर्षों में यूक्रेन का दौरा करने वाले सर्वोच्च रैंकिंग वाले सऊदी अधिकारी थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि हस्ताक्षरित समझौता यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए $100 मिलियन का संयुक्त सहयोग कार्यक्रम है।

खाने को तरस रहा दक्षिण कोरिया लेकिन तानाशाह दिखा रहा बैलिस्टिक मिसाइलों से देश की ताकत

जो उत्तर कोरिया अपने पड़ोसी दक्षिण कोरिया के लिए खौफ का पर्याय है और अमेरिका की चिंता का कारण बना है, उस देश की हकीकत जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे।

 किम जोंग उन भले ही बैलिस्टिक मिसाइलों पर मिसाइलें छोड़कर अपने परमाणु शक्ति संपन्न होने का दंभ भरते हों, लेकिन उनका देश खाद्यान्न के बड़े संकटों से जूझ रहा है।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में कृषि को समर्पित एक अहम राजनीतिक सम्मेलन का उद्घाटन किया है। सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाहरी आकलन के मुताबिक उत्तर कोरिया खाद्यान्न की गंभीर कमी का सामना कर रहा है।

दक्षिण कोरियाई विशेषज्ञों का अनुमान है कि महामारी के बाद चीन से अनाज के गैर आधिकारिक आयात के बाधित होने के बाद उत्तर कोरिया में उसकी वार्षिक जरूरत से लगभग 20 प्रतिशत यानी करीब 10 लाख टन अनाज की कमी है।

रणबीर कपूर ने बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर तोड़ी चुप्पी कहा-“मैं बहिष्कार की बात नहीं जानता…”

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का बहिष्कार करने वाले आह्वान को निराधार बताया है।रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ आठ मार्च को रिलीज होने वाली है।

उन्होंने पत्रकारों को बताया, “यदि आप मुझसे ‘बॉलीवुड का बहिष्कार’ के बारे में किसी भी आह्वान के बारे में पूछते हैं, तो मुझे वह वास्तव में निराधार लगता है। महामारी के बाद बहुत सारी नकारात्मक बातें सामने आ रही हैं। ”

उन्होंने आगे कहा, “मैं बहिष्कार की बात नहीं जानता (समझता)।” पठान की शानदार सफलता पर बोलते हुए रणबीर कपूर ने कहा, “पठान जो करने में कामयाब रही, फिल्म इंडस्ट्री को उसकी जरूरत थी। बहुत खुश और आभारी हूं कि पठान ने ऐसा किया। और मुझे लगता है कि शाहरुख खान पठान के लिए पूरी सफलता के हकदार हैं। ”

रणबीर ने ये भी कहा, “उन्होंने इस इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया। मुझे उस पर बहुत गर्व है।” लव रंजन द्वारा निर्देशित और श्रद्धा कपूर अभिनीत तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म ‘बाजीगर’ को लेकर नया खुलासा, शाहरुख खान नहीं बल्कि इस एक्टर का नाम हुआ था फाइनल

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ को लेकर बिजी हैं। सलमान खान ने साल 1993 में आई एक्शन, थ्रिलर और रोमांटिक फिल्म ‘बाजीगर’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

सलमान इस फिल्म में कुछ बदलाव चाहते थे, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया। एक्टर के मना करने के बाद फिल्म में ‘विक्की मल्होत्रा’ का किरदार शाहरुख खान को ऑफर किया गया था।

फिल्म को लेकर सलमान के पिता सलीम खान का कहना था कि ‘बाजीगर’ का कैरेक्टर निगेटिव था, जिसे लेकर उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर की जोड़ी अब्बास-मस्तान से कहानी में फेरबदल करने की बात कही थी.

सलमान खान ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कहा था कि उन्हें ‘बाजीगर’ पसंद आई थी, लेकिन लीड रोल बहुत नेगेटिव लगा, इसलिए उन्होंने अब्बास-मस्तान को मां जैसा किरदार जोड़ने की सलाह दी थी, एक्टर ने कहा कि मेरे पापा सलीम खान ने भी यह सुझाव दिया था कि फिल्म का हीरो अपनी मां के लिए ऐसा कर रहा है

गोल्डन टेंपल में Raj Kundra और Shilpa Shetty ने टेका माथा, कपल की ये तस्वीर हुई वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। शिल्पा किसी ना किसी वजह सुर्खियों में बनी रहती हैं ।

शिल्पा शेट्टी जल्द ही बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं और अपनी अगली फिल्म में वो एक पंजाबन का रोल अदा कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सुखी’ को प्रमोट कर रही हैं।

अमृतसर पहुंचते ही एक्ट्रेस ने सबसे पहले श्री दरबार साहिब पर माथा टेकने पहुंची। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

शिल्पा ने बताया कि अमृतसर में लैंड होने के बाद वो हमेशा ही सबसे पहले गोल्डन टेंपल ही आती हैं। यहां आस्था उन्हें खींच कर लाती है और सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें श्री दरबार साहिब में सुकून मिलता है।

शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस का खासा ख्याल रखती हैं लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी वो अमृतसर आती है तो वो यहां कर सब कुछ खाती हैं। शिल्पा ने कहा कि होटल में पहले से ही अमृतसरी कुलचा और सरसों का साग व मक्की की रोटी का ऑर्डर दिया जा चुका है।

 

चार मार्च से शुरू होगा डब्ल्यूपीएल 2023, सिर्फ ये पांच टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा

आईपीएल 2023 को लेकर फैंस उत्सुक हैं ही, जो 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले इस बार बीसीसीआई की ओर से महिला आईपीएल का भी आयोजन किया जा रहा है।

हालांकि इससे पहले भी महिला टी20 चैलेंज के नाम से बीसीसीआई एक टूर्नामेंट कराता था, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर महिला आईपीएल शुरू हो रहा है, जिसका नाम डब्ल्यूपीएल रखा गया है।

अब टीमें तैयार हैं और बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान भी कर ही दिया है। आने वाले महीने की चार तारीख से इसका आगाज होने जा रहा है। यानी ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है।

डब्ल्यूपीएल 2023 में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके नाम मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, यूपी वारियर्स हैं। यानी आईपीएल जैसे ही नाम हैं, केवल गुजरात और यूपी की टीम का नाम अलग है।

चार मार्च से शुरू होकर हमें 26 मार्च को पता चल जाएगा कि डब्ल्यूपीएल की पहली चैंपियन टीम कौन सी है,  लीग चरण के बाद जो टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी, वो सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी, वहीं जो दो टीमें नंबर दो और तीन पर रहेंगी, उनके बीच होगा एलिमिनेटर, यानी आईपीएल की तरह क्वालीफायर इसमें नहीं होगा।

“भारत अपने देश में अलग टीम है. वे हर जगह काफी अच्छी टीम हैं”: गांगुली

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज में चोटी के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अर्धशतक नहीं बनाया है.
इस पर गांगुली ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता. ये बहुत कड़े विकेट हैं. मैंने पहले दो टेस्ट में देखा और यह आसान नहीं है. अश्विन, जडेजा, लियोन और नए खिलाड़ी टॉड मर्फी को खेलना, यह कभी भी आसान नहीं होता क्योंकि कुछ गेंद काफी टर्न करती हैं.

उन्होंने कहा, ‘भारत अपने देश में अलग टीम है. वे हर जगह काफी अच्छी टीम हैं लेकिन भारत में उन्हें हराना काफी कठिन है. जब गेंद स्पिन लेने लगती है तो वे किसी भी अन्य टीम से बेहतर हैं.’

उन्होंने कहा, ‘समस्या यह है कि हम इस ऑस्ट्रेलियाई टीम की अतीत की टीमों से तुलना करते रहते हैं और यह समान नहीं है. आपके पास मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग, स्टीव और मार्क वॉ, (एडम) गिलक्रिस्ट नहीं हैं. आपके पास उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं.’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलियाई टीमों के साथ यह गलती करते हैं कि हमें लगता है कि वे स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम है लेकिन ऐसा नहीं है. अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग खिलाड़ियों की अलग-अलग परीक्षा होती है.’

महिला टी20 विश्व कप: ऋचा घोष को आईसीसी की मोस्ट वैल्यूएबल टीम में किया गया शामिल

हिला टी20 विश्व कप का समापन हो चुका है। केप टाउन में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर खिताब जीता। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने छठी बार खिताब अपने नाम किया।

 भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को आईसीसी की मोस्ट वैल्यूएबल टीम में शामिल किया गया है। 19 साल की ऋचा ने भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में काफी मदद की थी। ऋचा सिर्फ आयरलैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सकी थीं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 31 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 44 रन.

मोस्ट वैल्यूएबल टीम में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली, एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और मेगन शुट्ट शामिल हैं। ऑलराउंडर गार्डनर ने 36.66 की औसत से 110 रन बनाए, साथ ही 10 विकेट भी झटके। डार्सी ब्राउन ने सात विकेट और शुट्ट ने 10 विकेट झटके थे

अपनी बेटियों की तरह विदाई हर सदस्य बिलख रहा था

फोटो: भारत विकास परिषद के सामूहिक विवाह समारोह में विदाई अवसर पर एक कन्या की विदा करते रोते हुए विवाह प्रभारी पवन कुमार गुप्ता

जसवंतनगर (इटावा)। यहां के मिडिल स्कूल प्रांगण में रविवार शाम बहुत ही मार्मिक दृश्य उस समय उत्पन्न हो गया,जब 21 नवविवाहित कन्याओं की विदा हुई।

इनके परिजन तो अपनी बेटियों की विदाई को लेकर विलाप कर ही रहे थे,!भारत विकास परिषद ‘संस्कार’ शाखा के सदस्य भी अश्रुपूरित थे।

कई पदाधिकारियों और सदस्यों को नवविवाहिता कन्याओं के गले से लिपटकर रोते हुए देखा गया।ऐसा लग रहा था ,जैसे उनकी अपनी बेटी की विदाई वह कर रहे है। यह हृदय विदारक दृश्य देख वहां एकत्रित लोग भी बिलख पड़े, उनकी आंखे भी नम थी।

भाविप’संस्कार’शाखा द्वारा,जिन 21 गरीब कन्याओं की निशुल्क शादी कराई गई। वह सभी रविवार रात 8 बजे समारोह स्थल से अपने अपने जीवन संगी के साथ अपनी ससुरालों को रवाना हो गई। संस्कार संस्था द्वारा दिया गया दहेज भी दूल्हा परिवार को भाविप सदस्यों द्वारा सौपाया गया।दहेज के सामान को ले जाने के लिए एक-एक वाहन भी मुहैया कराया गया।

संस्कार शाखा के अध्यक्ष श्याममोहन गुप्ता, सचिव जवाहर लाल शाक्य ,कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता खाद वाले, गणेश यादव, प्रांतीय पदाधिकारी हरिमोहन राजपूत आदि ने बताया कि हम लोग 20 दिन से निर्धन कन्याओं के इस विवाह समारोह की तैयारियों में जुटे थे। हमारे साथ हमारी शाखा के अन्य सदस्य भी रात दिन लगे रहे। हमें भारी उत्साह था कि हम इन कन्याओं को हाथ पीले कर उनका जीवन बसा रहे हैं, मगर विदाई की वेला तो वास्तव में मार्मिक होती है। जब इन सभी विवाहित नव जोड़ों को विदा करने की वेला आई, तो हमारे दिल स्वयं ही आंसुओं से भर गए और हम अपने आंसुओं पर काबू नहीं कर सके।हमारे विवाह प्रभारी पवन गुप्ता, तो इतना भावविह्वल होकर रोए कि उन्हे संभालना मुश्किल हो गया।

हम लोगों ने कन्यादान करते, सभी कन्याओं का जब चरण वंदन किया,तब हमें एहसास हो रहा था,हम अपनी बेटी की ही शादी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक हमारी शाखा 12 आयोजनों के जरिए कुल 226 कन्याओं के हाथ पिछले 14 वर्षों में पीले कर चुके हैं। आगामी वर्षों में भी जसवंत नगर के दानदाताओं और सहयोगियों की मदद से सामूहिक निशुल्क विवाह समारोह आयोजित करते रहेंगे।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर के “अनूप” बने लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष

फोटो : नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप कुमार को फूल मालाओं से लादते लेखपाल

जसवंतनगर (इटावा)। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ इटावा शाखा का नया अध्यक्ष जसवंत नगर के लेखपाल अनूप यादव को निर्वाचित किया गया है। उन्होंने इटावा सदर तहसील के अपने प्रतिद्वंदी रामकुमार बरुआ को पराजित करके यह पद हासिल किया है।

रविवार को भरथना तहसील में जिले भर के लेखपालों का अधिवेशन आयोजित था,जिसमे 154 लेखपाल जिले भर के मौजूद रहे । चुनाव के लिए पूर्व प्रदेश सचिव अवधेश कुमार निर्वाचन अधिकारी के रूप में मौजूद थे। चुनाव में अध्यक्ष के रूप में अनूप यादव,जो कि जसवंत नगर तहसील में लेखपाल हैं,उन्हें जिला अध्यक्ष चुना गया।इसके अलावा पुष्पेंद्र भदौरया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गणेश दत्त कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अवनीश कुमार कठेरिया मंत्री, गोपाल जी उपमत्री, माजिद हुसैन कोषाध्यक्ष तथा राहुल गोयल को लेखा परीक्षक के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया है कि उनका प्रयास रहेगा कि लेखपालों और जनता के बीच सामंजस्य बैठाकर अच्छे से अच्छा कार्य किया जाए । लोगों की समस्याओं क निस्तारण भी शीघ्र हो। वह अधिकारियों से मिलकर लेखपालों की समस्याओं का भी हल कराने का वरीयता से प्रयास करेंगे। चुनाव प्रांत उपरांत सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लादकर बधाई दी गई।

*वेदव्रत गुप्ता