Saturday , October 26 2024

Editor

अपनी बेटियों की तरह विदाई हर सदस्य बिलख रहा था

फोटो: भारत विकास परिषद के सामूहिक विवाह समारोह में विदाई अवसर पर एक कन्या की विदा करते रोते हुए विवाह प्रभारी पवन कुमार गुप्ता

जसवंतनगर (इटावा)। यहां के मिडिल स्कूल प्रांगण में रविवार शाम बहुत ही मार्मिक दृश्य उस समय उत्पन्न हो गया,जब 21 नवविवाहित कन्याओं की विदा हुई।                                                                           इनके परिजन तो अपनी बेटियों की विदाई को लेकर विलाप कर ही रहे थे,!भारत विकास परिषद ‘संस्कार’ शाखा के सदस्य भी अश्रुपूरित थे।

कई पदाधिकारियों और सदस्यों को नवविवाहिता कन्याओं के गले से लिपटकर रोते हुए देखा गया।ऐसा लग रहा था ,जैसे उनकी अपनी बेटी की विदाई वह कर रहे है। यह हृदय विदारक दृश्य देख वहां एकत्रित लोग भी बिलख पड़े, उनकी आंखे भी नम थी।

भाविप’संस्कार’शाखा द्वारा,जिन 21 गरीब कन्याओं की निशुल्क शादी कराई गई। वह सभी रविवार रात 8 बजे समारोह स्थल से अपने अपने जीवन संगी के साथ अपनी ससुरालों को रवाना हो गई। संस्कार संस्था द्वारा दिया गया दहेज भी दूल्हा परिवार को भाविप सदस्यों द्वारा सौपाया गया।दहेज के सामान को ले जाने के लिए एक-एक वाहन भी मुहैया कराया गया।

संस्कार शाखा के अध्यक्ष श्याममोहन गुप्ता, सचिव जवाहर लाल शाक्य ,कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता खाद वाले, गणेश यादव, प्रांतीय पदाधिकारी हरिमोहन राजपूत आदि ने बताया कि हम लोग 20 दिन से निर्धन कन्याओं के इस विवाह समारोह की तैयारियों में जुटे थे। हमारे साथ हमारी शाखा के अन्य सदस्य भी रात दिन लगे रहे। हमें भारी उत्साह था कि हम इन कन्याओं को हाथ पीले कर उनका जीवन बसा रहे हैं, मगर विदाई की वेला तो वास्तव में मार्मिक होती है। जब इन सभी विवाहित नव जोड़ों को विदा करने की वेला आई, तो हमारे दिल स्वयं ही आंसुओं से भर गए और हम अपने आंसुओं पर काबू नहीं कर सके।हमारे विवाह प्रभारी पवन गुप्ता, तो इतना भावविह्वल होकर रोए कि उन्हे संभालना मुश्किल हो गया।

हम लोगों ने कन्यादान करते, सभी कन्याओं का जब चरण वंदन किया,तब हमें एहसास हो रहा था,हम अपनी बेटी की ही शादी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक हमारी शाखा 12 आयोजनों के जरिए कुल 226 कन्याओं के हाथ पिछले 14 वर्षों में पीले कर चुके हैं। आगामी वर्षों में भी जसवंत नगर के दानदाताओं और सहयोगियों की मदद से सामूहिक निशुल्क विवाह समारोह आयोजित करते रहेंगे।

*वेदव्रत गुप्ता 

शिक्षामित्र के घर से चोर साफ कर ले गए डेढ़ लाख का सामान

फोटो:- कमरे में बिखरा पड़ा सामान

जसवंतनगर(इटावा)। एक शिक्षामित्र के घर का ताला तोड़कर चोर डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा कीमत की नकदी और जेवरात साफ कर ले गए।

थाना क्षेत्र के पंचायत चाँदनपुर बीबामाऊ के मजरा नगला मरदान निवासी शिक्षा मित्र सुरेंद्र सिंह अपने घर में अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। रात्रि में चोर मौका पाकर घर के मुख्य दरवाजे के सहारे दीवार फांदकर घर की छत पर चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने उपरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़ा और उसमे रखा नकदी और जेवरात आदि चुरा ले गए।

घटना की जानकारी सोमवार सुबह जागने पर हुई, जब ऊपरी मंजिल के दरवाजे खुले मिले तथा समान बिखरा देखा।

गृह स्वामी शिक्षामित्र ने बताया है कि दो हजार रुपये समेत करीब डेढ़ लाख के जेवरात चोर चुरा ले गए हैं। बताया गया है कि चोर शिक्षामित्र के पड़ोसी दीपक के घर मे भी घुसे और साढ़े तीन हजार नगद व मोबाईल चार्जर चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।

*वेदव्रत गुप्ता 

स्वरा भास्कर ने शादी के बाद शेयर कर दी सुहागरात की तस्वीरें, बेडरूम में देखने को मिला ये सब…

स्वरा भास्कर  बॉलीवुड की एक बेहद ही पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अपने करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है .एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर चर्चा में चल रही हैं. उन्होंने सपा नेता फहद अहमद  से कोर्ट मैरिज की है.

स्वरा ने फहद अहमद और अपने रिश्ते का खुलासा किया है.  एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और सुहागरात के लिए सजे हुए बेडरूम की झलक दिखाई है.

स्वरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें पोस्ट की हैं. फोटोज में बेड फूलों से बेहद ही खूबसूरती के साथ सजा हुआ दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा, “मां पूरा ख्याल रख रही हैं कि मेरी सुहागरात फिल्मी हो.” इसके अलावा स्टोरी पर उन्होंने एक वीडियो भी रीशेयर किया है. वीडियो में किसी महिला की आवाज आ रही है, जो स्वरा को बधाई देते हुए पूछ रही हैं कि ‘ये सब क्या चल रहा है?’ वीडियो में भी कमरे की झलक देखने को मिल रही हैं. वहीं स्वरा सजे हुए बेड को दिखाते हुए उसका क्रेडिट अपनी मां को देती नजर आ रही हैं.

स्वरा भास्कर ने एक और फोटो को अपने इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया है, जिसमें स्वरा और फहद एक साथ बेडरूम में नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों के अलावा एक महिला भी दिख रही हैं जिन्होंने सेल्फी क्लिक की है. स्वरा और फहद एक साथ स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.

 

रणबीर कपूर क्रिकेट सौरव गांगुली नहीं बल्कि इस दिग्गज सिंगर और एक्टर की बायोपिक में आएँगे नजर

डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर रणबीर कपूर  काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी दिखने वाली है. अभिनेता फिलहाल इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं.

रणबीर कपूर के हाथ क्रिकेट सौरव गांगुली  की बायोपिक लगी है.  कोलकता में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में उनसे पूछा गया कि क्या वो सौरव गांगुली की बायोपिक कर रहे हैं?

रणबीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दादा एक लिविंग लीजेंड हैं, सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में. उनके ऊपर बायोपिक काफी खास होगा. दुर्भाग्यपूर्ण, मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है. मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के मेकर्स अभी भी फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं.’

रणबीर कपूर ने बताया कि वो गुजरे जमाने के मशहूर और दिग्गज सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक में दिखने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं 11 सालों से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहा हूं. हमलोग अनुराग बसु के साथ उसे लिख रहे हैं और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ये अगली बायोपिक होगी.’

लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर छलका अक्षय कुमार का दर्द कहा-“मैंने लगातार 16 बार फ्लॉप फिल्में…”

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की हालिया फिल्म ‘सेल्फी’ फ्लॉप हो गई है। लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर न चल पाना पूरी तरह से उनकी गलती है और किसी विशेष फिल्म को पसंद नहीं करने के लिए दर्शकों को दोष नहीं देना चाहिए।

 अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में इसी तरह की समस्या का सामना किया था, जब उनकी 16 फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हुई थीं।

अभिनेता ने कहा, “ऐसा मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है। मेरे करियर में मैंने एक समय में लगातार 16 बार फ्लॉप फिल्में दी हैं। एक समय था जब मेरी लगातार आठ फिल्में थीं, जो नहीं चलीं। अब, मेरे पास लगातार तीन-चार फिल्में हैं जो नहीं चलीं। फिल्म का न चलना अपनी ही गलती के कारण होता है। दर्शक बदल गए हैं, आपको बदलने की जरूरत है।”

 

OnePlus Nord 3 को लांच करने की हो रही तैयारी, ये होगा मार्किट का संभव मूल्य

वनप्लस अपने प्रीमियम फोन OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च करने के बाद Nord Series के नए हैंडसेट OnePlus Nord 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

फोन की लॉन्चिंग से पहले ही उसके स्पेसिफिकेशन्स लीक चुके हैं. इस बीच एक नई मीडिया रिपोर्ट आई है, जिसमें डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड 3 मिड-जून या जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. कंपनी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है.

वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.72 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले हो सकती है जो फुलएचडी+ रेजोलूशन के साथ आएगी. बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज का पिछला फोन वनप्लस नॉर्ड 2 भी जुलाई 2021 में पेश किया गया था.

वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.72 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो फुलएचडी+ रेजोलूशन के साथ आएगी. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है. अपकमिंग स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस होगा.

वनप्लस नॉर्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस हो सकती है.

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए बुरी खबर, इन खातों में नहीं आएगी 13वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 13वीं किस्त आज उन किसानों को नहीं मिलेगी, जिनकी ई-केवाईसी अभी तक कंपलीट नहीं हुई है।  पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है।

आधार लिंकिंग, जमीन के कागजात की सिडिंग, डोर टू डोर वेरीफिकेशन भी नहीं हुआ है तो पीएम किसान की 13वीं लिस्ट का लटकना तय है।

फर्जी लाभार्थियों पर केंद्र और राज्य सरकारों की नकेल की वजह से दो करोड़ से अधिक किसान पिछली किस्त से वंचित हो गए। अप्रैल-जुलाई यानी 11वीं किस्त 11.27 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पहुंची थी.

पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पीएम किसान की 12वीं किस्त या यूं कहें अगस्त-नवंबर की किस्त 89924639 किसानों के खातों में ही भेजी गई।  इससे पहले चार किस्तों में से हर किस्त का लाभ 11 करोड़ से अधिक किसानों ने उठाया।

पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी 2023 को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन पर पीएम किसान सम्मान निधि की दिसंबर-मार्च की किस्त जारी करेंगे।

“ऊंची ब्याज दरें निजी निवेश को और मुश्किल बना रही हैं”: एमपीसी के सदस्य जयंत आर वर्मा

देश की आर्थिक वृद्धि दर काफी कमजोर दिखाई दे रही है। बढ़ते श्रमबल की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिहाज से पर्याप्त नहीं रहेगी।  मौद्रिक सख्ती यानी ऊंची ब्याज दरों की वजह से कर्ज की मासिक किस्त बढ़ी है।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने  को कहा, ऊंची ब्याज दरें निजी निवेश को और मुश्किल बना रही हैं। वहीं, सरकार राजकोषीय मजबूती पर जोर दे रही है। ऐसे में इस स्रोत से अर्थव्यवस्था को समर्थन में गिरावट आई है। इन सभी वजहों से मुझे आशंका है कि हमारे जनसांख्यिकीय संदर्भ और आय के स्तर को देखते हुए बढ़ते श्रमबल की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आर्थिक वृद्धि दर कम रहेगी।

एमपीसी सदस्य ने कहा, मौद्रिक सख्ती दुनियाभर में वृद्धि के लिए जोखिम है। उच्च महंगाई पर कहा, 2022-23 में विभिन्न आपूर्ति झटकों के साथ दूसरी छमाही के दौरान मौद्रिक सख्ती में देरी से यह उच्च महंगाई का साल रहा है।  2023-24 में इसमें काफी कमी आएगी।

सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर सहित अन्य पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

हिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब ने आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2023 से शुरू हुई एवं ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक 9 मार्च 2023 है.

कुल पदों की संख्या:-
आंगनबाड़ी वर्कर (AWWs)- 1016
मिनी आंगनबाड़ी वर्कर- 129
आंगनबाड़ी हेल्पर- 4569
कुल- 5714

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 17 फरवरी
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 9 मार्च

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आयु सीमा:-
उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा में भिन्नता हो सकती है और सरकारी मानदंडों के मुताबिक आयुसीमा में छूट दी जाएगी.

शैक्षिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट होना चाहिए. Punjab Anganwadi Bharti 2023 शैक्षिक योग्यता के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंक पर के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं.

BEL ने प्रबंधक और प्रोसेस इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, पुणे  में नौकरी का शानदार अवसर निकला है। BEL ने प्रबंधक और प्रोसेस इंजीनियर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 28 फरवरी 2023

पदों का विवरण- 5 पद

योग्यता– मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल में बी.टेक पास हो ।

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट (bel-india.in) के माध्यम से 28 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।