Saturday , October 26 2024

Editor

पुलिस ने 8 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

जसवंतनगर(इटावा)। अपराधियों और वारंटीओं के विरुद्ध एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में जसवंत नगर पुलिस ने आठ वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

थाना निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि वारंटी अभियुक्तों श्रवण पुत्र जोरावर निवासी महलई,प्रदीप शाक्य पुत्र अमर सिंह शाक्य निवासी डुढ्हा,विमलेश कुमार पुत्र रामनाथ सिंह निवासी ग्राम रूकनपुर,सागर पुत्र बृजपाल निवासी लुधपुरा, कुलदीप सिंह पुत्र भगत निवासी नगला केंशो,अजय कुमार पुत्र रामनागर निवासी धरवार,अनन्त कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी नगला हीरा सिंह जी सभी थाना क्षेत्र जसवन्तनगर के हैं, को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गयाI

*वेदव्रत गुप्ता 

दिगंबर जैन मंदिर में मनाया गया चंद्रप्रभु भगवान का निर्माण महोत्सव

फोटो: पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चंद्रप्रभु भगवान के निर्वाण दिवस पर शांति धारा कार्यक्रम चलता हुआ

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के जैन मोहल्ला स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को जैन धर्म के आठवीं तीर्थंकर चंद्रप्रभु भगवान का निर्वाण दिवस मनाया गया।आज ही के दिन फागुन शुक्ल,सप्तमी , को शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर के ललित कूट से जैन धर्म के 8 वे तीर्थंकर चंदप्रभु भगवान ने निर्वाण पाया था।

दिगंबर जैन मंदिर में सबेरे से ही सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे उनमें दर्शनों की आतुरता थी। भगवान के अभिषेक शान्ति धारा व पूजन पाठ किया गया, तत्पश्चात निर्माण लाडू भगवान के श्री चरणों में समर्पित किया गाय। इस मौके पर जैन अनुयाईयों ने कामना की कि हे भगवान जैसे आपने सांसारिक मोह माया को तज कर मोक्ष पद पाया है वैसे ही हम सभी का उद्धार करो।

इस कार्यक्रम में शांति धारा कर्ता का राजेन्द्र कुमार ,आशीष जैन ने सौभाग्य पाया। प्रमुख इंद्र चेतन जैन,श्याम गारमेन्ट्स परिवार,

व चार इंद्र -पंकज जैन,सनमत जैन,प्रखर जैन,प्रदीप जैन थे।

शांति धारा में देखने के लिए बहुताय संख्या में लोग उपस्थित थे जिनमें रोहित जैन,विवेक जैन,अतुल बजाज, सचिन जैन,विनीत जैन,अंकित जैन, नितिन जैन, मोहित आदि शामिल थे।लुधुपुरा समाज से इसमें प्रमुख रूप से देवेंद्र कुमार जैन,निक्के जैन, पिंटू जैन, संजीव कुमार जैन बल्ले ने सम्मिलित होकर भगवान का गुणगान आदि किया।

महिला मंडल की महिलाओं ने दोपहर में भगवान के भव्य भजनो का आयोजन रखा, जिसमें प्रभुख रूप से मोनिका जैन,सोनम जैन,संध्या जैन,सुनीता जैन,गुंजन जैन,सुप्रिया जैन,सोनिका जैन, रीति जैन, अंजली जैन,मोनिका जैन मानू आदि प्रमुख थीं।

*वेदव्रत गुप्ता 

भाजपा सरकार पूरी तरह।अहंकार में डूब, विपक्ष को बेइज्जत कर रही :आदित्य

जसवंतनगर(इटावा)। अहंकार मे डूबी सूबे की भाजपा सरकार असभ्य तथा अमर्यादित भाषा का का प्रयोग कर प्रदेश के लोगों का जनसमस्याओ से ध्यान बता रही है और विपक्ष का सामना करने से डर रही है।

समाजवादियो को नेता जी मुलायम सिंह यादव ने ने अच्छे संस्कार दिये थे और हम प्रदेश में तरक्की देखना चाहते हैं।

रविवार को यह बात यहां एक एकेडमी के बार्षिकोत्सव समारोह को संम्बोधित करते हुये पीसीएफ के पूूर्व चेयरमेन आदित्य यादव अंकुर ने कही है।

श्री यादव ने कहा कि शनिवार को जिस तरह से विधानसभा सदन मे सूूबे के मुख्यमंत्री ने नेता जी को लेकर जो शब्द कहे वह निदंनीय है। समाजवादी पार्टी प्रदेश मे बढ रही वेरोजगारी ,महंगाई ,अराजकता आदि के विरोध मे सरकार ने डटकर मुकाबला कर रही है।इसी वजह।से भाजपा सरकार अपना संयम खो रही है ।

उन्हाने कहा कि आज प्रदेश के नौजवान ,किसान ,व्यापारी आदि सभी वर्ग परेशान है ,लेकिन सरकार अहंकार मे डूबी हुई है। भाजपा ने जो वादे चुनाव से पूर्व किये थे ,उनको पूरा नही कर रही है।

जब समाजवादी पार्टी आम जनो की बात सदन आदि के माध्यम से उठाती है, तो अभद्र अशोभनीय भाषा या फिर फर्जी मामले दर्ज कर सरकार दबाना चाहती है।

।।समारोह के विशिष्ट अथिति पूर्व ब्लाक अनुज यादव मांेटी ने समारोह के संम्बोधित करते हुये कहा कि आधुनिक भारत मे शिक्षा का अहम रोल है ,इसलिये वेहतर शिक्षा पाकर विद्यार्थी क्षेत्र का नाम रोशन करे। उन्होंने एकेडमी के छात्र छात्राओ की प्रस्तुतियों को वह काविले तारीफ बताया। वार्षिकोत्सव समारोह मे छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मेधावी छात्र छात्राओ को संम्मानित किया गया। प्रबंन्धक शशिवेन्द्र यादव प्रधानाचार्य ज्योति यादव तथा समस्त शिक्षको के द्वारा अथितियो का जोशीला स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, कर्मराज सिंह यादव ,प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू ,पान सिंह पाल पूूर्व प्रधान ,सत्यप्रकाश यादव पूर्व प्रधान ,रिपुदमन सिंह यादव ,राजपाल यादव ,पिंकी यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।संचालन रामवीर सिंह यादव पत्रकार ने किया।

कृष्ण जन्मभूमि पर तैनात पीएसी जवान की मौत

फोटो: फाइल फोटो पीएसी सिपाही धीरज सिंह

जसवंतनगर(इटावा)। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि पर सुरक्षा मे तैनात क्षेत्र के नगला लायक निवासी 50 वर्षीय पीएसी जवान की मौत हो गयी।

धीरज सिंह पुत्र मेहताब सिंह, जो 45 बटालियन अलीगढ मे कार्यरत थे, इन दिनों श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा मे सुरक्षा मे ड्यूटी लगी थी। डियूटी दौरान 22 फरवरी को अचानक तबीयत खराब हुई। एस एन हॉस्पिटल आगरा ले जाया गया,फिर भी सुधार न होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज को ले जाया गया, मगर बचाया न जा सका।

रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर नगला लायक पहुंचा ,तो बडी संख्या मे लोग अंतिम दर्शन के लिये उमडे। देर शाम राजकीय संम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्व धीरज अपने पीछे अपनी पत्नी सुनीता देवी, पुत्री प्रियंका, मयंका तथा पुत्र रोहित को रोते बिलखते छोड़ गया है नगला लाइक और आसपास के गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

*वेदव्रत गुप्ता 

भाविप समर्पण ने लगाया नेत्र शिविर, 207 मरीजों का हुआ परीक्षण

फ़ोटो: नेत्र शिविर में जांच करते डॉक्टर आशीष

जसवन्तनगर(इटावा)। छिमारा रोड स्थित एक मैरिज होम में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने रविवार को एक नेत्र शिविर का आयोजन किया, जिसमें 207 मरीजों का परीक्षण किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मल्होत्रा ने फीता काटकर किया।

आयोजित इस नेत्र शिविर के डॉ आशीष कुमार ने बताया कि शिविर में खुलजी, आंख में पानी, नाखूना, चश्मा, मोतियाबिंद तथा अन्य आंखों के परेशानियों के मरीज अपना नेत्र परीक्षण कराने आये थे, जिनका नेत्र परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। मोतियाबिंद के 38 मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई है ।इन लोगों का ऑपरेशन “सुधा आई एंड मल्टी केयर सेंटर इटावा”पर किया जाएगा । वहां रहने व खाने की मुफ्त व्यवस्था होगी।

इस दौरान शिविर में डॉ ए के एस भौदोरिया तथा परिषद के संरक्षक करण सिंह वर्मा, डॉ प्रदीप यादव ,आनंद गुप्ता, अध्यक्ष राजकमल जैन कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सोनी सचिव पुनीत कुमार गुप्ता कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर दिलीप शाक्य डॉ सुमित श्रीवास्तवअशोक कुमार, माथुर ,गुंजन सक्सैना चेतन जैन ,सतीश चंद्र श्रीवास्तव ,अंकित पाल विमलेश शाक्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कुल 207 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 38मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए जरूरतमंदों को मुफ्त दवा का वितरण किया गया। प्रांतीय कार्यशाला प्रभारी उमाकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

स्टार बल्लेबाज सरफराज खान अंगुली में लगी चोट के कारण ईरानी कप से हुए बाहर

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में लगी चोट के कारण ईरानी कप से बाहर हो गए हैं जहां उन्हें शेष भारत का प्रतिनिधित्व करना था।

ईरानी कप मुकाबला एक मार्च से ग्वालियर में खेला जाएगा। चोट के कारण सरफराज ने अपनी अंगुली पर फाइबर का सुरक्षात्मक कास्ट पहन रखा था और उन्होंने बल्लेबाजी या क्षेत्रक्षण नहीं किया।

पृथ्वी हालांकि बल्लेबाजी सत्र के बाद मैदान से चले गए और बेंगलुरु जाने के लिए हवाई अड्डा चले गए।भारतीय टीम से बाहर और चोट के कारण बामुश्किल घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनुभवी इशांत शर्मा अभ्यास मैच के दौरान लय में नहीं दिखे। उन्होंने अभ्यास मैच में दोनों टीम की ओर से गेंदबाजी की।

उनका वजन भी कुछ बढ़ा हुआ दिखा। उन्होंने गेंदबाजी के बीच में राष्ट्रीय और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अपने पूर्व साथी गांगुली से लंबी चर्चा की।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम को R Ashwin का खुला चैलेंज, कहा- इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. इस टीम ने पाकिस्तान में जाकर उसी की टीम को एक टेस्ट मैच भी जीतने नहीं दिया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

जब से न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बने हैं तब से इंग्लैंड ने बैजबॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया है जो उनके कोच के नाम पर है.अश्विन ने कहा है कि टीम हर समय इस तरह की क्रिकेट नहीं खेल सकती.

इंग्लैंड की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 267 रनों के अंतर से हरा दिया था. दूसरा टेस्ट मैच इस समय वेलिंग्टन में खेला जा रहा है.

पहली पारी में भी इंग्लैंड ने विशाल स्कोर खड़ा किया और अपनी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 435 रनों पर घोषित कर दी. ये तब हुआ जब इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी.

टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में नए खिलाडी की होगी एंट्री, रवि शास्त्री ने बताया नाम

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच भारत ने जीत लिया है और सीरीज मे 2-0 से बढ़त बना ली है। मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय टीम ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन केएल राहुल को उप-कप्तान के पद से हटा दिया गया है।

जिसके बाद से हर तरफ से सवाल उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया का अगला उप-कप्तान कौन होगा। इस पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है और टीम में उप-कप्तान की जरुरत को ही नकार दिया है।

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम प्रबंधन के इस फैसले को सही बताया है और यह भी कहा है कि वह हमेशा यह मानते हैं कि भारतीय टीम में कभी भी उप कप्तान नियुक्त करने की जरूरत नहीं है। ICC रिव्यू पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘टीम प्रबंधन आगे उप कप्तान का फैसला करेगा। मैनजमेंट को केएल राहुल का फॉर्म पता है, वह उनकी मेंटल स्टेट भी जानते हैं।’

 

पीएम मोदी ने मन की बात के 98वें एपिसोड में लता मंगेशकर को किया याद-“लता दीदी की याद आना बहुत…”

स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह आज भी सभी को बहुत याद आती हैं। लता जी अपनी सुरीली आवाज से गानों में जान फूंक दिया करती थीं।

सिनेमा की दुनिया में आज भी लता की कमी बहुत खलती है।  उन्होंने अपनी सुरीली अवाज से संगीत का परचम लहराया है। जब लता जी का निधन हुआ था तो पीएम मोदी ने भी शोक जताया था। अब हाल ही में पीएम ने फिर से लता दीदी को याद किया है।

आज यानि कि रविवार को पीएम मोदी की मन की बात का 98वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान वह तीन प्रतियोगिताओं के बारे में बता रहे थे। तभी उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया।

 उन्होंने कहा, ‘साथियों, आज इस मौके पर मुझे लता मंगेशकर जी, लता दीदी की याद आना बहुत स्वाभाविक है। क्योंकि जब ये प्रतियोगिता शुरू हुई थीं, उस दिन लता दीदी ने ट्वीट करके देशवासियों से आग्रह किया था कि वे इस प्रथा में जरूर जुड़ें’।

फिल्म फाइटर के सेट से लीक हुई दीपिका पादुकोण की ऐसी तस्वीर, देखते रह जाएंगे फैंस

बॉलीवुड फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण में सुपरस्टार शाहरुख खान  स्टारर फिल्म पठान  में दिखाई दी थी। अदाकारा पर फिल्म में दमदार एक्शन सीन्स फिल्माए जा चुके है।

पठान की बंपर सक्सेस के उपरांत अदाकारा दीपिका पादुकोण एक बार फिर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ उनकी आने वाली मूवी फाइटर में बिजी हो चुकी गई है। इस मूवी को निर्देशक सिद्धार्थ आनंद वॉर स्टार ऋतिक रोशन के साथ बना रहे है। वॉर और पठान की तरह ये भी एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर मूवी है।

फाइटर से लीक हुआ दीपिका पादुकोण का लुक: मूवी के सेट से अदाकारा दीपिका पादुकोण का एक लुक वायरल हो चुका है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है।

हुए इस लुक में अदाकारा दीपिका पादुकोण जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही वो एक फैन के साथ तस्वीर वाती हुई नजर आई। इस फोटो को देख लगता है कि मूवी फाइटर की शूटिंग के लिए अदाकारा दीपिका पादुकोण किसी ठंडे क्षेत्र में हैं। दीपिका पादुकोण का ये लुक इस वक्त इंटरनेट पर चर्चा में आ गया है।