Saturday , October 26 2024

Editor

तारक मेहता को अचानक छोड़ने के बाद Shailesh Lodha और असित मोदी के बीच बढ़ा इस चीज़ को लेकर विवाद

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इतने सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसी बीच शो से कई एक्टर्स ने विदा भी ले ली। इन्हीं में से एक हैं शैलेश लोढ़ा।  इन दोनों को एक-दूसरे पर तंज कसते हुए देखा जाता है। अब शैलेश ने शो को छोड़ने के पीछे की असली वजह खुलकर बताई है।

बता दें कि हाल ही में एक्टर एक साहित्यिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान शैलेश ने कई कविताएं भी सुनाईं। वहीं जब एक्टर से तारक मेहता शो को छोड़ने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “जो छूट गया अब उसके बारे में क्या ही बात की जाए। आप मेरी बात को इशारों में समझने की कोशिश करना।

किताब छपवाने वाले पब्लिशर हीरे की अंगूठी पहनकर घूम रहे हैं और लेखक को अपनी ही किताब को छपवाने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं। दूसरों की प्रतिभाओं से पैसे कमाने वाले व्यापारी लोग अगर खुद को दूसरों से प्रतिभाशाली और बड़ा समझने लगे, तब किसी को उन्हें बताना चाहिए कि आप दूसरों की काबिलियत और प्रतिभाओं से पैसे कमाने वाले लोग हैं।”

जैकी श्रॉफ और सलमान खान के बीच जब एक लड़की की वजह से हो गई थी कहा सुनी

जैकी श्रॉफ  और सलमान खान  की जोड़ी दर्शकों को काफी बेमिसाल लगती है.  10 साल का एज गैप होते हुए भी इनके बीच काफी अच्छी दोस्त है.1989 में सुपर हिट फिल्म ‘त्रिदेव’  रिलीज हुई. राजीव राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी और सोनम लीड रोल में नजर आए थे.

आपको बता दें कि जब सलमान अपने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तब जैकी श्रॉफ स्टार थे और सलमान सिर्फ एक यूनिट के एक असिस्टेंट डायरेक्टर हुए हुआ करते थे. सलमान ने बतौर सहायक निर्देशक ‘परिवार’, ‘फलक’ और ‘क्रोध’ में काम किया है. फिल्म ‘फलक’ के समय ही जैकी श्रॉफ और सलमान खान करीब आए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि जग्गू दादा ने ही सलमान को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिलाया था. जैकी के कहने पर सलमान खान को सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में लीड रोल मिला था.

उन दिनों सलमान संगीता को डेट कर रहे थे. ऐसे में जब ‘त्रिदेव’ रिलीज हुई तो पर्दे पर संगीता के साथ जैकी श्रॉफ का बेहद रोमांटिक सीन देख कर सलमान गुस्सा हो गए थे. इस सीन को लेकर सलमान-जैकी में काफी बहस हो गई थी.

दामाद केएल राहुल से पहली बार साल 2019 में एक एयरपोर्ट पर हुई थी सुनील शेट्टी की मुलाकात फिर…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। अथिया और राहुल ने 23 जनवरी को अपनी फैमली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगा में सात फेरे लिए।

 अपनी बेटी की शादी के बाद दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने दामाद संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया है कि वह केएल राहुल से कब और कहां मिले थे और उनकी क्या बातें हुई थीं। उन्होंने ये भी बताया कि वो पहली बार केएल राहुल से कब और कहां मिले थे और उनकी क्या बातें हुई थी।

हाल ही में टीवी के फेमस चिट चैट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर इंडिया के फर्स्ट एमएमए रियलिटी शो ‘कुमाइट 1 वॉरियर हंट’ को प्रमोट करने पहुंचे थे।

द कपिल शर्मा शो में सुनील शेट्टी ने अपने दामाद क्रिकेटर केएल राहुल से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी सुनाया।  उस वक्त उन्हें इस बारे में नहीं मालूम था कि अथिया और राहुल एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों में बातचीत होती है। एक्टर ने आगे बताया कि राहुल से मिलकर मैं बहुत खुश था क्योंकि मैं उसका बड़ा फैन था और ये देखकर खुशी थी

सुरभि चंदना ने एक्टिंग के बाद शुरू किया नया काम, पोस्ट शेयर कर कहा-“शादी-ब्याह, मुंडन…”

टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस  सुरभि चंदना का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता बता दे, सुरभि चंदना खूबसूरत ही नहीं काफी बोल्ड भी है आए दिन सुरभि अपने कातिलाना अंदाज़ से अपने फैंस का दिल धड़कती नजर आती है।

हाल ही में उन्होंने फैंस के लिए एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर उनका दिन बनने वाला है। बता दे सुरभि जैसे ही सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट या वीडियो शेयर करती है चंद मिनटों में वायरल हो जाती है।

सुरभि चंदना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बारात में मगन होकर नाचती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सुरभि ने वाइट कलर की ड्रेस पहनी है और अपने लुक को लाइट मेकअप और ग्रीन कलर के नेकलेस के साथ कम्पलीट किया है।

BPCL ने साल 2000 से 2017 तक कुल 4 बार बोनस शेयर दिए, किया निवेशकों को मालामाल

हारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। सरकारी कंपनी ने कुछ ही साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बीपीसीएल (BPCL) के शेयर 13 रुपये से बढ़कर 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को करीब 3 करोड़ रुपये बना दिया है। महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर 5 मई 2000 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 13.42 रुपये पर थे।

अगर किसी व्यक्ति ने उस समय कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 7450 शेयर मिलते। BPCL ने साल 2000 से 2017 तक कुल 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। इस हिसाब से 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट से मिले 7450 शेयर बढ़कर 59600 शेयर हो जाते। ऐसे में 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट मौजूदा समय में बढ़कर 2.83 करोड़ रुपये पहुंच जाता।

टाटा नेक्सन बनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक, ये हैं इसका मूल्य व फीचर्स

 इंडिया में सब कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की मांग काफी ज्यादा है. कीमत ज्यादा होने के बावजूद लोग इन कारों को खरीदना पसंद करते हैं. इसकी वजह ये है कि इन गाड़ियों में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, सामान और पैसेंजर के लिए बैठने के लिए काफी जगह मिल जाती है.

 कैटेगरी में टाटा नेक्सन धूम मचा रही है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहती है. सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में इसके बाद हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी की ब्रेजा का नंबर आता है.

पिछले महीने यानी जनवरी 2023 के आंकड़ों को देखें तो आंतरिक-दहन-इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक मॉडल में उपलब्ध Nexon SUV बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है.

नंबर बीते साल के आखिर महीने यानी दिसंबर में बिकी 12,053 यूनिट से भी बहुत ज्यादा है. दूसरी तरफ, जनवरी 2023 में हुंडई क्रेटा को 15,567 और मारुति ब्रेजा को 11,200 ग्राहकों ने खरीदा है.

कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. नेक्सन का ‘रेड डार्क’ वेरिएंट 12.35 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होता है. इसे 8 मॉडल में खरीदा रखा जा सकता है.

बुरे हालातों से गुजर रहा पाक, 75 साल में 23 बार IMF के पास गया पाकिस्तान

र्ज में डूबे पाकिस्तान को एक बार फिर करारा झटका लगा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने पाकिस्तान को कर्ज देने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.  पाकिस्तान इन दिनों बुरे हालातों से गुजर रहा है.

 उसकी ब्याज दर बहुत ज्यादा है. उसे एक बड़ी उम्मीद IMF से थी, लेकिन आईएमएफ ने भी उसे झटका दे दिया है. उधर, वहां महंगाई भी चरम पर है आटे की कमी, पेट्रोल के आसमान छूते भाव, बिजली की किल्लत और अंधकार में डूबे देश की हालत लंबे समय तक ऐसे ही चलती रही, तो आगे जाकर जिन्ना का यह देश बिखर भी सकता है.

पाकिस्तानी 75 साल में 23 बार IMF के आगे हाथ फैला चुका है. मगर, IMF ने उसकी मांग को ख़ारिज कर दिया है. आमतौर पर देश आईएमएफ के पास तब जाता है जब उसका विदेशी मुद्रा भंडार समाप्त हो गया हो. विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग आयात के भुगतान के लिए और विदेशों से उधार लिए गए धन का भुगतान करने के लिए किया जाता है.

भारत और ब्रिटेन के बीच सातवें चरण की बातचीत पूरी, जल्द लग सकती हैं FTA पर मुहर

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट  पर जारी बातचीत को आगे बढ़ाने और अगली द्विपक्षीय आर्थिक और वित्तीय बातचीत को जल्द करने के लिए दोनों देश सहमत हो गए हैं. ब्रिटिश सरकार ने यह बात कही है.

भारत की अध्यक्षता में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के समापन में ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट पहुंचे थे. उन्होंने यहां भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत में द्विपक्षीय आर्थिक और वित्तीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की.

ब्रिटेन के वित्त विभाग ने कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण से बातचीत के दौरान दोनों पक्ष ब्रिटेन-भारत एफटीए पर और द्विपक्षीय आर्थिक और वित्तीय संबंधों को और मजबूत करने पर राजी हुए.

ब्रिटेन के वित्त मंत्री के रूप में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे के दौरान हंट ने बेंगलुरु में व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की और बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के कार्यालयों का दौरा किया.

एलन मस्क ने दिए ट्विटर में फिर छंटनी के संकेत, अधिग्रहण के बाद आठवीं बार निकाले गए कर्मचारी

लन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर ने  फिर दर्जनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अक्टूबर के अंत में मस्क के सोशल नेटवर्क का अधिग्रहण करने के बाद यह छंटनी का कम से कम आठवां दौर है।

अमेरिकी प्रौद्योगिकी केंद्रित प्रकाशन की रिपोर्ट में रविवार तड़के मामले की सीधी जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया कि नौकरियों में कटौती से इंजीनियरिंग के कई टीम प्रभावित हुए हैं।

विज्ञापन प्रौद्योगिकी, मुख्य ट्विटर ऐप के साथ-साथ ट्विटर के सिस्टम का संचालन बनाए रखने वाले तकनीकी बुनियादी ढांचे पर काम करने वाले कर्मी शामिल हैं।यह कदम एलन मस्क की ओर से 44 बिलियन डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद उठाया गया था।

बताया जा रहा है कि नौकरियों नवीनतम में कटौती का उद्देश्य मस्क के अधिग्रहण के बाद राजस्व में गिरावट की भरपाई करना है। कंपनी के कर्मचारियों में लगभग 70% प्रतिशत की कटौती हो गई है और यह अब लगभग 2,000 हो गया है।

गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के मदद प्रदान कर रही धामी सरकार, जानिए आखिर क्या हैं अनुदान योजना

केंद्र और अन्य राज्य सरकारों की तरह उत्तराखंड सरकार भी कई जनता को फायदा पहुंचाने वाली योजनाएं चला रही है। इनमें से एक है अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बालिकाओं की शादी हेतु अनुदान योजना।

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादि करने में मदद के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। आगे जानिए इस योजना की बाकी डिटेल।

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के वे परिवार, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे हैं और उनकी आय 15,000 वार्षिक है (वे बीपीएल परिवार हों), उन्हें अपनी अधिकतम दो पुत्रियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सामान्य श्रेणी के बीपीएल परिवार की विधवाओं की भी उनकी अधिकतम दो पुत्रियों की शादी करने के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर 50000 रु से मदद की जाएगी। जानकारी के अनुसार ये योजना इस समय सीमित बजट पर आधारित है। इसलिए इसमें सहायता राशि बजट की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता सूची के आधार पर दी जाती है।

तहसीलदार की तरफ से जारी किया गया इनकम और जाति प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए। वर और वधु के परिवार रजिस्टर की कॉपी भी जरूरी है। तीसरी चीज आपको शादी का कार्ड/विवाह प्रमाण पत्र पेश करना होगा। विवाह प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान से लिया जा सकता है।