Saturday , October 26 2024

Editor

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन छूटेंगे लोगों के पसीने, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली में फरवरी माह में तीन दिन से ज्यादा तीस डिग्री से अधिक तापमान रहने का रिकॉर्ड बन सकता है। तीन दिन पारा 30 डिग्री से ऊपर रहा है। अब यह माह समाप्त होने में महज तीन दिन बाकी हैं  26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

 25 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, असर तापमान में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिलेगा।  28 फरवरी से एक और विक्षोभ सक्रिय होगा, इसका असर दो से तीन मार्च तक रहेगा।

दिल्ली के पांच इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तापमान 31.4, पीतमपुरा में 31.2, आयानगर में 30.4, पूसा रोड में 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग की मानें तो मार्च की शुरुआत में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। तापमान 32 डिग्री से ऊपर ही रहेगा, साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होगी।  लिहाजा गर्मी से राहत मिलने के संकेत नहीं हैं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ आज, दिल्ली पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में उप मुख्यमंत्री के साथ आम आदमी पार्टी के भारी संख्या में समर्थकों के आने की संभावना है।दिल्ली पुलिस ने  कड़े इंतजाम किए हैं।

डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के आसपास तैनात किया गया है। लाला लाजपत राय मार्ग समेत लोधी कॉलोनी स्थित सीजीओ कंपलेक्स के आसपास स्थित सभी मार्गों को सुबह बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह की जानकारी मिली है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले राजघाट जाएंगे। उसके बाद वह सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचेंगे।

उनके साथ भारी संख्या में समर्थकों के आने की संभावना है। समर्थक किसी तरह का हंगामा न करें इसे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शनिवार देर रात तक नजर रखे हुए थे और रणनीति बनाने मे लगे हुए थे।

मनीष सिसोदिया से आज की जाएगी सीबीआई पूछताछ, कहा-“भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने…”

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई पूछताछ करेगी, ऐसे में आम आमदी पार्टी के सांसदों का भारी संख्या में उनके साथ आना तय है। पुलिस ने काफी सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। वहीं आप के कई नेता इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट्स

संबित पात्रा का सिसोदिया पर हमला बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिसोदिया पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने से उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी। शराब नीति घोटाले पर आप ने कोई जवाब नहीं दिया। एक बात तो साफ है कि ये सच को छिपाने में लगे हैं। उन्हें सीबीआई को जवाब देना चाहिए।

इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत नहीं है.मुझ पर झूठे आरोप लगे- सिसोदिया मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि भले ही मुझे जेल जाना पड़े लेकिन आप देश की सेवा करते रहिएगा। मां-बाप का नाम रोशन करना है और अगर ठीक से नहीं पढ़ाई की तो मुझे तकलीफ होगी और मैं खाना छोड़ दूंगा।

लायंस क्लब राधे-राधे के स्वास्थ्य शिविर में छात्रों का निःशुल्क जांच की गई

इटावा/भरथना। कस्वा के मोहल्ला सरोजनी रोड़ स्थित पैरामाउंट स्कूल परिसर में लायंस क्लब राधे राधे तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित की देखरेख में स्वास्थ्य टीम में शामिल नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव,दंत चिकित्सक डॉ0 राज,फिजिशियन डॉ नीरज पाल, स्टाफ नर्स राहुल कुमार,वार्ड बॉय उरूज के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं समेत शिक्षकों के दांत व आंखों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए दवाएं दी गई।

स्वच्छता अभियान के तहत भाजपाईयो ने झाड़ू लगाई

इटावा/भरथना। पार्टी आलाकमान के दिशा निर्देश पर दो दिवसीय स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को नगर के वार्ड 22 के अंतर्गत मोहल्ला महावीर नगर में मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव,वार्ड संयोजक सुशील पोरवाल नानू आदि भाजपा नेताओं ने सांकेतिक झाड़ू लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। महामंत्री गोविंद रावत ने बताया कि दो दिवसीय अभियान के पहले दिन 13 वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया गया,दूसरे दिन शेष 12 वार्डो में अभियान चलाया जाएगा।इस दौरान अंकुर त्रिपाठी,देवाशीष चौहान, शिवराज जाटव आदि पार्टी नेताओं के अलावा सफाई नायक सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

मृतक के पिता ने मुकद्दमा दर्ज कराया

भरथना। बबूल के पेड़ से फंदे पर 25 वर्षीय युवक का शव झूलता मिलने के मामले में मृतक के पिता ने दो लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है।

क्षेत्र अंतर्गत रतहरी गांव के धनीराम ने पुलिस को तहरीर दी है बीते बुधवार को पुत्र भजन लाल (25) खेत पर पानी लगाने गया था,अगले दिन सुबह खेत के पास बबूल के पेड़ पर फंदे से पुत्र का शव मिला,पीड़ित का आरोप है कि तैयापुर गांव के अंशुल व प्रदीप ने पुत्र की हत्या कर पेड़ पर लटका दिया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

मेमू ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की कटकर मौत हो गई

इटावा/भरथना। कस्बा अंतर्गत मोहल्ला मोतीगंज की नई बस्ती निवासी बुजुर्ग चंद्रभान राठौर (66) शनिवार की सुबह लगभग सवा पांच बजे घर से निकलकर रेलवे लाइन पार कर रहे थे उसी दौरान इटावा से फफूंद जा रही मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर परिवारीजन मौके पर पहुँचे।परिवारीजनों की सहमति पर मृतक का पोस्टमार्टम नही कराया गया।

बहिन के गांव जाने के दौरान युवक से मारपीट की

इटावा/भरथना। क्षेत्र अंतर्गत नगला रता निवासी वंशलाल ने पुलिस को तहरीर दी है कि बीती 22 फरवरी को साइकिल से बहिन नीरज के साथ वैशोली गांव जाने के दौरान रास्ते मे सहजपुर गांव के पास हाजीपुर गांव के यतेंद्र,जितेंद्र,शिविंद्र,हरिगोविंद,पवन कुमार समेत कस्बा के मोहल्ला श्रेष्ठ नगर उपेंद्र ने आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

आज का दिन इस राशि के लिए रहेगा मंगलमय, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष राशि :-  परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद होने की संभावना रहेगी। परिजनों का साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारी से सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।

वृषभ राशि :-आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। ग्रहों की स्थिति आपके अनुकूल रहने से आय में वृद्धि के योग रहेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना रहेगी।

मिथुन राशि :- काम की अधिकता रहेगी, जिससे थकान का अनुभव हो सकता है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल होगा और दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

कर्क राशि :-  पैसों के लेन-देन से बचें। प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक सिद्ध होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। कोर्ट-कचहरी के कार्यों से बचें और सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

सिंह राशि :-  आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियां मध्यम रहेंगी और छोटी-छोटी परेशानियां आएंगी, दिन भागदौड़ में बीतेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और जीवन साथी का सहयोग आपको एक नई ऊर्जा देगा। सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

कन्या राशि :- कड़ी मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगी, जिससे थकान का अनुभव होगा। अनावश्यक खर्च की अधिक होगा, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

तुला राशि :-क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद की स्थिति बन सकती है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

वृश्चिक राशि :-  परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों के साथ दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिजनों के साथ पिकनिक या धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है।

धनु राशि :-  धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। इसलिए वाणी पर संयम रखें।

मकर राशि :-  परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा और कार्य सफल होंगे। अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें और सेहत का ध्यान रखें।

कुम्भ राशि :- पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा, जिससे थकान का अनुभव होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद होने की संभावना रहेगी। परिजनों से भी कलह हो सकती है। सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।

मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके अनुकूल वातावरण रहेगा। हालांकि, कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी।

पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डाल दो बदमाशों को दबोचा

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। मिठाई की दुकान से गोलक उठाकर तंमचा लहराते हुए भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डाल दो बदमाशों को दबोच लिया जबकि एक बदमाश फरार हो गया पुलिस ने सही समय पर सूचना मिलते ही बीच मार्ग मे अपनी जीप खडी कर रोड जाम कर दिया इसी दौरान तंमचे लहराते बदमाशों को पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए दबोच लिया पकडे गए बदमाश काफी शातिर है कुछ दिन पहले हुई गल्ला आडती की दुकान से चोरी को भी बदमाशों ने कबूला है।

शुक्रवार की रात आठ बजे उस समय ऊसराहार मे सनसनी फैल गई जब बिधूना मार्ग स्थित रामप्रसाद गुप्ता की मिठाई की दुकान पर एक वायक से तीन बदमाश आए और पलक झपकते दुकान मे रखी गोलक उठाकर फरार हो गए दुकानदार वायक सवारो के पीछे पीछे चोर चोर कहता हुआ भाग रहा था वदमाश ऊसराहार तिराहे से भरथना मार्ग पर जैसे ही वायक से फरार हुए उसी समय थानाध्यक्ष गंगादास गौतम को बदमाशों द्वारा गोलक लेकर फरार होने की सूचना दी गई थानाध्यक्ष गंगादास गौतम भी पुलिस फोर्स के साथ उस समय भरथना मार्ग पर भरतिया चौराहे के समीप ही गश्त पर थे उन्होने तत्काल कठौतिया चौराहे के समीप मार्ग के बीच अपनी जीप खडी कर दी और पुलिस फोर्स के साथ रोड को घेरकर खडे हो गए दो मिनट के अंदर एक वायक पर सवार तीन बदमाश तंमचा लहराते हुए पहुच गए पुलिस को देख बदमाशों ने वायक को कट मारते हुए आगे निकालने की कोशिश की लेकिन इसी बीच पुलिस बालो ने दो बदमाशों को दबोचा तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया और तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गया पकडे गए बदामासो से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नीलेश उर्फ रैना पुत्र रामबरन पाल निवासी अकबरपुर थाना चौबिया एंव शनी पाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी अकबरपुर बताया पुलिस ने बदमाशों से गोलक भी बरामद कर ली गोलक मे 11850 रूपए रखे हुए थे।
कुछ दिन पहले ऊसराहार मे हुई गल्ला आडती की दुकान से ताला तोडकर चोरी भी बदमाशों ने कबूली
ऊसराहार मे हुई गल्ला आडती की दुकान से ताला तोडकर चोरी भी बदमाशों ने कबूली पुलिस ने बदमाशों से 26 हजार रूपए और दो तमंचे बरामद किए हैं
मिठाई की दुकान से गोलक उठाकर भागने वाले बदमाश काफी शातिर है पकडे गए बदमाशों मे नीलेश उर्फ रैना ने ऐसे ही पुलिस पर फायर नही कर दिया है वह काफी शातिर है बसरेहर थाने से इससे पहले लूट डकैती एंव गैगंस्टर के मामले में जेल जा चुका है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया सटीक सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी कर ली गई पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया पकडे गए बदमाशों मे नीलेश काफी शातिर है ये पूरी गैग का लीडर है फरार बदमाश अंशुल यादव पुत्र मुकट सिंह यादव की तलाश की जा रही है कढाई से पूछताछ मे गैंगलीडर ने कुछ दिन पहले ऊसराहार के गल्ला आडती कुलदीप गुप्ता की दुकान का ताला तोडकर चोरी करने की घटना को कबूल कर लिया है बदमाशों ने बकरी चोरी करने की घटना को भी कबूला है थानाध्यक्ष ने बताया बदमाशों से कुलदीप की आडत से चोरी के दस हजार एंव बकरी चोरी करने मे साढे चार हजार रूपए सहित कुल 26 हजार रूपए एंव दोनो के पास से दो तंमचा व कारतूस बरामद किए गए हैं तीनो घटनाओं को तीनो बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है।