Thursday , October 24 2024

Editor

सिंघवी ने राहुल गांधी की तारीफ की, कहा- अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह 100 फीसदी PM बनने के हकदार

नई दिल्ली:  कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह बेहद गंभीरता के साथ कई मुद्दों पर काम कर रहे और समर्पण दिखा रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए शत प्रतिशत हकदार होंगे।

‘मुझे भूल जाइए, भाजपा के मित्रों से पूछिए’
यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालेंगे और क्या वह उन्हें भविष्य के प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं, चार बार के सांसद ने कहा, ‘मुझे भूल जाइए, भाजपा के मित्रों से पूछिए। आप सब ट्रोलिंग देखते थे, इसमें प्रशंसा क्यों है, जबकि यह अनिच्छा से की गई प्रशंसा है, क्योंकि आपको एहसास होता है कि (वे) एक ईमानदार व्यक्ति का मजाक उड़ा रहे थे, एक ऐसे व्यक्ति का मजाक उड़ा रहे थे जो सीधा, स्पष्टवादी और वैचारिक है, न कि अतिशयोक्तिपूर्ण, बयानबाजी वाला, राजनीतिक, बड़े-बड़े शब्द बोलने वाला। ईमानदारी सामने आ रही है और लोग इसे महसूस कर रहे हैं।’

राहुल गांधी दोहरी बात नहीं करते
सिंघवी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की संजीदगी से सभी लोग परिचित हो गए हैं। लोगों को यह विश्वास हो गया है कि उनकी करनी और कथनी में फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा देश के प्रधानमंत्री के बारे में बात करेंगे तो उलट बात होगी। जो लोग राहुल गांधी का मजाक बनाते थे, वो आज सहमे हुए हैं। राहुल गांधी दोहरी बात नहीं करते, वह मुद्दों पर बात करते हैं। वह संजीदा हैं। इसलिए मुझे लगता है कि पूरी अवधारणा और समीकरण बदल रहे हैं।

अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो…
राहुल गांधी की प्रतिष्ठा और गंभीरता पर सिंघवी ने कहा कि यह सब उनका कमाया हुआ है और अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो क्या कोई उन्हें अनदेखा कर सकता है? यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी भविष्य के प्रधानमंत्री हैं तो उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है तो सौ फीसदी।’

उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी
लोकसभा में 10 साल के अंतराल के बाद यह पहली बार है जब एक नेता प्रतिपक्ष है। इसकी वजह यह है कि सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के पास 16वीं और 17वीं लोकसभा में इस पद के लिए दावा करने को लेकर आवश्यक 10 प्रतिशत सदस्य नहीं थे। राहुल इस बार लोकसभा में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम केशव के आवास का घेराव करने जा रहे थे अभ्यर्थी, पुलिस ने किया बलप्रयोग

लखनऊ:69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव करने जा रहे थे कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।इस दौरान पुलिसकर्मियों की अभ्यर्थियों से झड़प भी हुई जिस पर पुलिस ने बलप्रयोग कर उन्हें आगे जाने से रोक लिया। कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मची रही।

बता दें कि सहायक शिक्षक भर्ती की चयनितों की सूची हाईकोर्ट से रद्द किए जाने के बाद अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और नई सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को उनका हक दिया जाए और नई सूची जारी की जाए। इन्हीं मांगों को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलनरत हैं।

सोमवार को अभ्यर्थी लखनऊ में प्रदर्शन करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास का घेराव करने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इस पर अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प हो गई। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि सूची जारी कर उन्हें जल्द नियुक्ति दी जाए और उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जाए।

मणिपुर के गांव में पांच खाली पड़े घरों को जलाया, पुलिस का दावा- संदिग्ध उग्रवादियों को खदेड़ा

इंफाल:  मणिपुर में पिछले साल भड़की हिंसा के बाद अभी भी तनाव बना हुआ है। यहां के इंफाल पश्चिम जिले के एक गांव में संदिग्ध उग्रवादियों ने कम से कम पांच खाली पड़े घरों को जला दिया। इसकी जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी।

कल ढाई बजे हुआ था हमला
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने रविवार दोपहर से पहाड़ी की चोटियों से लेकर कुतुक और पड़ोसी कदांगबंद के निचले घाटी इलाकों में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। बाद में वे कौतुक गांव के बाहरी इलाके में पहुंचने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुईं गोलीबारी और बम हमले के बाद लोग अपने घरों से भाग गए थे। बदमाश तथ्यों ने पांच खाली पड़े घरों को जला दिया। हालांकि, रविवार रात सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों को खदेड़ दिया।

दो की मौत, नौ घायल
उन्होंने आगे बताया कि उग्रवादियों के हमले में एक सितंबर को एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हुए हैं। बता दें, पिछले साल मई में मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क गई थी। उसके बाद से राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित कौतुक में कई हमले हो चुके हैं।

ड्रोन का भी किया इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि रविवार को संदिग्ध उग्रवादियों के हमले से निवासियों में दहशत फैल गई और महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों को सुरक्षित इलाकों में भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था। मणिपुर पुलिस ने यह भी दावा किया कि हमले में रॉकेट चालित ग्रेनेड और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

15 साल से चल रहा विवाद नहीं हुआ खत्म? हनी सिंह ने बादशाह की जगह रफ्तार संग काम करने की जताई इच्छा

हनी सिंह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह देश के मशहूर रैपर, गायक और संगीत निर्माता हैं। उन्होंने अपने गानों से लगातार लोगों का मनोरंजन किया है। भारतीय संगीत की दुनिया में रैप को लाने में उनका एक अहम योगदान रहा है। रैपर-गायक हनी सिंह ने अपना एल्बम ग्लोरी रिलीज कर दिया है और अब इसके प्रचार में काफी व्यस्त हैं। अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में रैपर से बादशाह के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया। आइए जानते है रैपर ने क्या कहा है।

एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या वह कभी रफ्तार या बादशाह के साथ काम करेंगे। जिस पर उन्होंने लल्लनटॉप के साथ एक बातचीत में कहा, “बादशाह ने जितने मेरे ऊपर दिस गाने निकले हैं, उससे कहीं ज्यादा बादशाह ने निकाले हैं, लेकिन मैं रफ्तार की इज्जत करता हूं क्योंकि वो, सड़कों से उठा हुआ टैलेंट है और मैंने उसको चुना था, वो बात और है कि बाद में वो किसी के कहने पर मेरे ही खिलाफ हो गया वो।”

हनी ने यह भी बताया कि जब वे साथ में यात्रा कर रहे थे, तब रफ़्तार ने उनसे माफी मांगी और छह महीने बाद फिर से एक डिस ट्रैक बनाया, लेकिन फिर भी वह उनकी प्रतिभा को सलाम करते हैं और उनके साथ काम करना चाहते हैं।

रैपर ने आगे कहा, “अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने मेरे ट्रैक लिखे हैं तो उन्हें जो भी महसूस हुआ। तो मेरे पास अपने करियर के सिर्फ दो साल थे और उनके पास अपने करियर के 7-8 साल से ज्यादा थे, तो वह अपने लिए गाने क्यों नहीं लिख सकते। अगर रफ्तार, लिटिल गोलू, इक्का इन तीनों के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर करूंगा क्योंकि ये स्ट्रीट्स से उठे हुए स्टार्स हैं।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो यो यो हनी सिंह ने ‘ग्लोरी’ के साथ इंडस्ट्री में वापसी की है। एल्बम ग्लोरी का गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा था।

‘स्त्री 2’ के लेखक निरेन भट्ट फिल्मों से समाज को देना चाहते हैं संदेश, कहा- कहानियों का है भविष्य

इस वक्त हालिया रिलीज ‘स्त्री 2’ फिल्म काफी धूम मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। फिल्म ने 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर लिया है। कलाकारों के अभिनय के अलावा फिल्म की कहानी को भी काफी सराहा जा रहा है। फिल्म के लेखक निरेन भट्ट ने हाल में इस फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने इस फिल्म की कहानी में दिखाया है, कैसे सरकटा प्रगतिशील महिलाओं पर हमले करता है और उन्हें आगे बढ़ने से रोकना चाहता है। इस बीच उन्होंने महिला सशक्तिकरण की वकालत भी की है।

हम सरकटों की दुनिया में रहते हैं- निरेन भट्ट
नीरेन भट्ट ने कहा है कि हम अभी सरकटा की दुनिया में रहते हैं। उन्होंने खलनायक सरकटा के माध्यम से पितृसत्ता का बदसूरत चेहरा उजागर किया है। इसके साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण की वकालत भी की है। हालांकि, यह फिल्म उस दौर में आई है, जब महिलाओं के उत्पीड़न की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस विंडबना को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, एक फिल्म कभी भी समाज को नहीं बदल सकती है। फिल्में बातचीत को आगे बढ़ाती हैं। मलयालम सिनेमा के पीछे का अनुभव कई बार बड़े पर्दों पर भी कई बार दिखाया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने फिल्मों के जरिए समाज को संदेश देने को लेकर भी बात की।

निरेन भट्ट के लिए फिल्मों के जरिए संदेश देना महत्वपूर्ण
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘स्त्री 2’ की कमाई 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। हालांकि, लेखकों की जीत उनके द्वारा दिए गए संदेशों को बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचने में शामिल होता है, लेकिन बॉक्स ऑफिस सफलता उनके लिए भी काफी मायने रखती है। निरेन भट्टन ने कहा,“लेखकों को भी फिल्म के बॉक्स-ऑफिस भाग्य की चिंता होती है। अगर कोई फिल्म नहीं चलती, तो उनके भविष्य के प्रोजेक्ट संदेह में पड़ जाते हैं। मेरे लिए संदेश देना महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं उपदेश नहीं देना चाहता। मैं इसे व्यंग्य के साथ पेश करना चाहता हूं। बाला आत्म-छवि को लेकर एक व्यंग्य था, भेड़िया में पर्यावरण के बारे में बातें होती हैं और मुंज्या का आखिरी दृश्य एकतरफा प्रेमी न बनने के बारे में था। वहीं, स्त्री 3 महिला सशक्तिकरण की बात करती है।”

आज का राशिफल: 02 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है और आपको बिजनेस में लाभ के अवसरों को भी हाथ से जाने नहीं देना है। आप किसी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आपको अपने सामानों पर पूरा ध्यान देना होगा। पारिवारिक समस्याएं फिर से उभरेगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात शुरू हो सकती है। किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई डील फाइनल होने से आपको खुशी होगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। नौकरी में आप अपने काम से अधिकारियों को खुश रखेंगे। आपके अच्छे व्यवहार से लोग आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे। आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना होगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी काम को लेकर उत्साहित रहेंगे। जीवनसाथी को आप कहीं शॉपिंग पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप आनंद भरा समय व्यतीत करेंगे। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को कोई भी फैसला बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा। बिजनेस में आप यदि कोई जोखिम उठाएंगे, तो इससे बाद में आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी पारिवारिक मुद्दे को सुलझाने में संयम बनाए रखें। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने से आपके अधिकारी भी शाबाशी देंगे। अपनी किसी गलती को लेकर आपको पछतावा होगा। सरकारी क्षेत्रों में आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को आप धन उधार देने से बचें।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी आय में वृद्धि होगी। आपको अपने खर्चों को भी कंट्रोल करने की आवश्यकता है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे। संतान से आप किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। आप किसी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर जाएं, तो बेहतर रहेगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। माता जी को यदि कोई पैरों से संबंधित समस्या चल रही है, तो आपको उसके लिए कुछ टेस्ट कराने होंगे। आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई मौका मिल सकता है। आप अपने जीवनसाथी की किसी मन की इच्छा को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने बिजनेस को लेकर किसी के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। जीवनसाथी से यदि कुछ खटपट चल रही थी, तो वह बातचीत के जरिए दूर होगी। आपका कोई कानूनी मामला सुलझेगा, जिसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। किसी पैतृक संपत्ति के मिलने से आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आगे आएंगे। मामा पक्ष से आपको धन धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अपनी जिम्मेदारियां समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। आपके अधिकारी कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कुछ बोझ डाल सकते हैं। अपने शत्रुओं को आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनो भरा रहने वाला है। आपको धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं। बड़ों के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। परिवार में किसी सदस्य को आपकी बात पूरी लग सकती है। आप किसी की कही सुनी बातों में पड़ने से बचें। आपका मन धार्मिक कार्य में लगेगा, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आप कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहें। जीवनसाथी से आपको कोई उपहार मिल सकता है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपकी इनकम के सोर्स में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह दूर होगी। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो वह आपको मिल सकता है। आप यदि किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो, तो वहां कोई भी बात बहुत ही सोच विचार कर बोले। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में कुछ समस्याओं को महसूस करेंगे।
कुंभ राशिः 
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। यदि आपका कोई काम धन को लेकर लटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। आप किसी नए प्लॉट को खरीदने की तैयारी कर सकते हैं। आपको अपने कामों में बदलाव करने से बचना होगा। यदि आपको संतान की शिक्षा को लेकर कोई चिंता चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपका मन बाकी कामों में लगेगा। माता-पिता से आपको प्रेम व स्नेह भरपूर मिलेगा। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा, क्योंकि आपके साथी आपको बातों को पूरा महत्व देंगे और आपको कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं। सामाजिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपको राजनीति के कामों में भी बढ़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में यदि कोई समस्या आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो उसके लिए आप अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे। सेहत में कोई गिरावट हो, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें।

अंतरिम सरकार के प्रमुख ने राजनीतिक दलों से की बात, बांग्लादेश की हालत में सुधार के लिए मांगे सुझाव

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने देश की हालत में सुधार के लिए सुझाव मांगे। मोहम्मद यूनूस के निजी सहायक ने बताया कि अंतरिम सरकार के प्रमुख ने सभी को सुधार के लिए व्यापक रूपरेखा बनाने आश्वासन दिया। राजधानी के स्टेट गेस्ट हाउस में हुई बैठक में कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।

अंतरिम सरकार के प्रमुख के विशेष सहायक महफूज आलम ने कहा कि मुख्य सलाहकार ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा की। साथ ही अंतरिम सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले सुधारों के बारे में जानकारी दी। बैठक में कई नेताओं ने भी सुधार प्रस्ताव पेश किए। नेताओं ने देश के संविधान में सुधार करने का सुझाव दिया। इस पर मुख्य सलाहकार ने प्रस्तावों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

यूनुस ने नेताओं को आश्वासन दिया कि सभी राय के आधार पर सुधार लागू करने और राष्ट्रीय परिवर्तन के लिए बड़ी राष्ट्रीय सहमति बनाई जाएगी। प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने यूनुस के हवाले से कहा कि यह देश के लिए सुधार का एक सुनहरा अवसर है और इस अवसर का उपयोग करने की जरूरत है। सुधारों की समय सीमा प्रस्तावों पर निर्भर करेगी। किसी भी नेता ने विशिष्ट समय सीमा के बारे में बात नहीं की।

शफीकुल आलम ने कहा कि नेताओं ने प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व में आगे बढ़ने की बात कही। नेताओं ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा। जल्द ठोस और बहुत स्थायी सुधार होंगे। बैठक में जातीय पार्टी, गोनो फोरम, इस्लामी एंडोलन बांग्लादेश, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) समेत 35 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। गुरुवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव मिर्जा फखरुल के नेतृत्व में मुख्य सलाहकार से मुलाकात की थी।

इस्राइली सेना ने छह बंधकों के शव गाजा से बरामद किए, मृतकों में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल

इस्राइली सुरक्षा बलों ने गाजा से छह बंधकों के शव बरामद किए हैं। जिन बंधकों के शव बरामद हुए हैं, उनमें एक अमेरिकी नागरिक हेरश गोल्डबर्ग पोलिन भी शामिल है। इस्राइली सेना ने बताया कि बंधकों के शव गाजा के शहर राफा में एक टनल से बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान एडेन यरुशलमी (24), कार्मेल गाट (39), अलमोग सरुसी (26), एलेक्स लुबनोव (32) और ओरी डानिनो (25) शामिल हैं। छह बंधकों के शव मिलने पर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘जिसने भी बंधकों की हत्या की है, वह नहीं चाहता कि कोई समझौता हो।’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पुष्टि
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी पुष्टि की है कि इस्राइली सेना को मिले शवों में एक अमेरिकी नागरिक हेरश गोल्डबर्ग पोलिन का शव भी शामिल है। बाइडन ने एक बयान में कहा कि ‘आज राफा की सुरंग में छह बंधकों के शव मिले हैं। हम इसकी पुष्टि करते हैं कि एक शव अमेरिकी नागरिक हेरश गोल्डबर्ग पोलिन का है।’ 23 साल के गोल्डबर्ग पोलिन को बीते साल 7 अक्तूबर को हुए हमले के दौरान बंधक बनाया गया था। हमास के आतंकियों ने कुल 251 लोगों को बंधक बनाया था, जिनमें से 100 से ज्यादा बंधकों को बीते दिनों हुए युद्धविराम के दौरान रिहा कर दिया गया था।

गोल्डबर्ग के परिजनों ने हाल ही में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान भी हिस्सा लिया था और मंच से पोलिन की मां ने संबोधित भी किया था। हेरश को 7 अक्तूबर को म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान पकड़ा गया था। बीते दिनों 24 अप्रैल को हेरश और अन्य बंधकों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आतंकी बंधकों को हाथ-पैर बांधकर एक गाड़ी में ले जा रहे थे। इन्हीं बंधकों में हेरश गोल्डबर्ग भी था।

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में की डकैती, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

हरिद्वार:  हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। हथियारबंद बदमाशों ने रानीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर सामान लूटा और वादरदात को अंजाम देकर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के व्यापारी मौके पर जमा हो गए। पुलिस और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

घटनास्थल पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एसपी, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। शहर में जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

कर्मचारियों ने आरोपियों के पीछे दाैड़ाई बाइक
जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाशों के पीछे कारोबारी और उनके कर्मचारियों ने बाइक दौड़ाई। आरोपी रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर चौक की तरफ फरार हो गए। पीछा कर रहे कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार दिखाए। जिसके बाद कर्मचारी रुक गए और बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।

दिल्ली में बढ़े वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम, यहां देखें कितने में मिलेगा आज से

नई दिल्ली:  दिल्ली में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गये हैं। जानकारी के अनुसार तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 1 सितंबर से दिल्ली में 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है

जानकारी के अनुसार 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत आज से 1,691.50 रुपये है। बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं।

इससे पहले 1 जुलाई को व्यवसायों और वाणिज्यिक उद्यमों को राहत देने के लिए तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की गई। परिणामस्वरूप, दिल्ली में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की नई खुदरा बिक्री कीमत 1646 रुपये हो गई।

1 जून को दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 69.50 रुपये की कटौती की गई, जिससे खुदरा बिक्री मूल्य 1676 रुपये पर आ गया. इससे पहले 1 मई 2024 को प्रति सिलेंडर 19 रुपये की कटौती की गई थी। हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बार-बार समायोजन बाजार की गतिशील प्रकृति को दर्शाता है।