Saturday , October 26 2024

Editor

ऑनलाइन क्लासेज के लिए जालसाजों ने मांगा ओटीपी

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। जनपद के दिबियापुर कस्बे की रहने वाली सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी को फोन करके साइबर ठगों ने बेटे को ऑनलाइन क्लास की बात कहकर ओटीपी मांग लिया। अब खाते से माह 6 हजार रुपये कट रहे हैं। तीन माह से बैंक के चक्कर लगाकर परेशान महिला ने दिबियापुर थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामला साइबर सेल को जांच के लिए सौंपा है।मोहल्ला राणा नगर निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी सरोजनी देवी ने बताया कि उसका बेटा प्रेम सागर इंटर की परीक्षा दे रहा है। उसके पास एक फोन आया जिसने बताया कि बेटे की ऑनलाइन फॉर्म के लिए ओटीपी चाहिए। महिला ने बता दिया। इसके बाद बेटे ने फोन से बात की और ऑनलाइन क्लास न लेने की बात कही। उधर से कहा गया कि उसे लोन मिल जाएगा। मना करने के बाद भी अप्लाई हो गया और हर माह छह हजार रुपए खाते से कटने लगे। जबकि उसे न लोन मिला न वह ऑनलाइन क्लासेज ले रहा है। बैंक में जाने पर पता चला कि प्रोरोपल्ड नाम की कम्पनी में रुपए जा रहे है।बैंक कर्मियों का कहना कि ओटीपी बताकर वैरिफिकेशन किया है इसलिए खाते से कट रहे हैं। शनिवार को मां-बेटे ने दिबियापुर थाने पहुंचकर गुहार लगाई है। पुलिस का कहना कि मामले की जांच साइबर सेल से करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

सलोन नियंत्रित होकर पलटी श्रमिकों श्रमिकों से भरी लोडर एक की मौके पर दर्दनाक मौत 2 दर्जन से अधिक दिहाड़ी मजदूर घायल

माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली सलोन,रायबरेली । प्रशासन द्वारा भाड़ा ढोने वाली गाड़ियों में सवारियों को यात्रा करने पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी क्षेत्र में धडल्ले से ट्रैक्टर ट्राली व लोडर, पिकअप(भाडा ढोने वाली गाड़ियों) से सवारियां व मजदूरों को ढोया जा रहा है।जिसकी वजह से मजदूर व यात्री हादसे का शिकार हो रहे है और कई लोगों को तो अपनी जान तक भी गँवानी पड़ रही।बावजूद इसके पुलिस भाडा गाड़ीयों में लोगों को यात्रा करने पर रोक लगाने में नकामयाब साबित हो रही है।कोतवाली अंतर्गत सूची चौकी क्षेत्र के बड़े का पुरवा गांव स्थित आलू के खेत में मजदूरों से भरी लोडर अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं दो दर्जन से अधिक श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गए।क्षेत्र में चीख पुकार मच गयी।लगभग दो दर्जन से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।वहीं तीन मजदूरों की हालत नाजुक होने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय रायबरेली रिफ़र किया गया है।क्षेत्र के बड़े का पुरवा गांव में शनिवार सुबह मजदूरों से खचाखच भरी एक अनियंत्रित लोडर आलू के खेत मे पलट गई।लोडर पलटते ही लोगों मे चीख पुकार मच गई।वही चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज सूची ने सभी घायलों को एम्बुलेंश से सीएचसी पहुचाया।यहां डाक्टरो ने रानी पत्नी रामबक्श निवासी गरीब का पुरवा को मृत घोषित कर दिया।जबकि तीर्थदेई(45)राम निहोरे(38)सुमन देवी(30)की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।जबकि मनीषा(15)पुत्री राजेश कुमार निवासी नवाबाद,कुसुमा देवी(40)पत्नी लेखराज पूरे गरीब दीपक कुमार(17) पुत्र सुखराम निवासी नवाबाद,विशाल की (15) और भाई विशाल (13) पुत्रगण अमृतलाल नवाबाद,अमन(10) पुत्र खुन्नीलाल,खुशबू (12)पुत्री राम नरेश नवाबाद,संगीता देवी (40)पत्नी रामसुख नवाबाद,अंकिता(16) पुत्री रामबहादुर लोधन का पुरवा,राजकली(55)पत्नी हरिचन्द्र पूरे गरीब,अंकिता(12) पुत्री संतराम गरीब का पुरवा,अंजली(13) पुत्री हरिश्चंद्र गरीब का पुरवा,रानी देवी(55)पत्नी रामसुखन पूरेगरीब,बुधरानी( 55)पत्नी रामनरेश गरीब का पुरवा,सुनीता (40)देवी पत्नी रामनिहोर गरीब का पुरवा,गोबिंद(10)पुत्र रामसूरत निवासी नवाबाद,राजेश(48)कुमार पुत्र राम आनंद निवासी नवाबाद को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।ग्रामीणों के मुताबिक लोडर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है।कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि लोडर में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे।सभी बड़े का पुरवा गांव में आलू खोदने जा रहे थे।लोडर चालक की लापरवाही से हादसे की बात सामने आ रही है।घटना में एक महिला की मौत हुई है।जिसके शव को पीएम भेज दिया गया है।तीन लोगों को गम्भीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रिफ़र किया गया है।घटना से सम्बंधित तहरीर मिलने पर लोडर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

छेड़छाड़ के दो अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज

माधव संदेश – योगेंद्र गुप्ता।अजीतमल। नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप के चलते पुलिस में दर्ज होने वाले मुकदमों का ग्राफ दिनों दिन तेजी से बढ़ रहा है पुलिस ने लगातार दूसरे दिन मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

अजीतमल कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने के आरोप में मोकसल पुत्र अहिवरन निवासी विशुन गढ़ लवेदी व रविंद्र पुत्र राम नारायण निवासी सैदपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया वहीं एक अन्य दूसरे मामले में नाबालिक लड़की को रास्ते में रोककर छेड़खानी के आरोप में तहरीर के आधार पर छोटू पुत्र जागेश्वर दयाल निवासी गोपालपुर अड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में छेड़खानी के आरोप में तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है, मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

भागवत कथा में आचार्य ने कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग पर की मार्मिक चर्चा, कथा सुन भावविभोर हुये श्रोता 

कथा कहते आचार्य पंडित शिवाकांत तिवारी

माधव संदेश – योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल।

अजीतमल कस्बे सूर्य नगर रोड स्थित शंकर जी जी के मंदिर पर पर चल ही श्रीमद्भागवत कथा में वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया गया।

शिव मंदिर पर चल रही कथा में जालौन से पधारे आचार्य पं0 शिवकान्त तिवारी कहा कि श्रीमद भागवत सुनने का लाभ भी कई जन्मों के पुण्य से प्राप्त होता है। श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को जीवन जीने और मरने की कला सिखाती है।

कथा कहते आचार्य पंडित शिवाकांत तिवारी

मनुष्य को जीवन परमात्मा ने दिया है, लेकिन जीवन जीने की कला हमें सत्संग से प्राप्त होती है। सत्संग का मनुष्य के जीवन में बड़ा महत्व है उन्होंने कहा कि भगवान भक्तों के वश में हैं, भगवान हमेशा अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं। जब जब धरती पर पाप व अनाचार बढ़ता है, तब.तब भगवान श्रीहरि धरा पर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर भक्तों के संकट को हरते हैं। कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए बताया जब कंस के पापों का घड़ा भर गया तब भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लेकर कंस का अंत किया और लोगों को पापी राजा से मुक्ति दिलाई। इस दौरान कथा व्यास ने कहा कि आज व्यक्ति मोह माया के चक्कर में फंसकर अनीति पूर्ण तरीके से पैसा कमाने में जुटा है। जिसका परिणाम अंतत उसे भोगना पड़ता है। मानव मानव की तरह नहीं जी रहा है। श्रीमद् भागवत जीवन जीने और मरने की कलां सिखाती है। भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सुंदर झांकी का प्रस्तुत की गई कथा के परीक्षित श्रीमती गायत्री देवी एवं नारायण सिंह राजावत ने भगवान के स्वरूप का आरती कर आशीर्वाद लिया वहीं मौजूद श्रोताओं ने जन्मोत्सव पर भजन गाकर झूम झूम कर जन्मोत्सव की कथा का आनंद लिया। कथा की व्यवस्था में ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे ,प्रोफेसर उमेश दीक्षित ,अरविंद सिंह सेंगर एडवोकेट, आमोद त्रिपाठी एडवोकेट, हरि योगेंद्र सिंह ,सर्वेश सविता सहित भागवत कमेटी का विशेष सहयोग मिल रहा है।

उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में आयोजित हुआ थाना दिवस

माधव संदेश – योगेंद्र गुप्ता।अजीतमल। 

अजीतमल। शनिलवार को कोतवाली अजीतमल में थाना दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह की मौजूदगी में हुआ थाना दिवस में आई 6 शिकायतों राजस्व को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण के लिए सौंपा गया। शिकायतो में नत्थू सिंह पुत्र सेवाराम निवासी पचदेवरा ने बताया कि दंबगो द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने, नरेंद्र सिंह पुत्र गौरी शंकर निवासी भीखेपुर द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने तथा सुखवासी लाल पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी चांदपुर ने विपक्षी द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किये जाने , ग्राम पंचायत फूलपुर में माहिला की जमीन पर स्कूल की दीवाल का निर्माण रोकने शिकायत सहित कुल छै शिकायतो में किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हो सका राजस्व लेखपाल एवं चौकी प्रभारी की टीम गठित कर शीघ्र निस्तारण के आदेश दिये गये है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा निरीक्षक अपराध अनूप मोर्या, सहित, चौकी प्रभारी एवं, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे ।

फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ में बहुत जल्द दिखेंगे शाहरुख खान, इस रोल में आएँगे नजर

भिनेता शाहरुख खान इन दिनों ‘पठान’ की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल करने वाली इस फिल्म के बाद किंग खान अपनी आगामी फिल्मों की तैयारी में जुट गए हैं।

शाहरुख जल्द ही फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आएंगे। ‘डंकी’ में वह राजकुमार हिरानी के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। हाल ही में निर्देशक ने किंग खान के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि शाहरुख सेट पर अपने आसपास मौजूद सभी लोगों को खुश रखते हैं।

शाहरुख सेट पर अपने आस-पास सभी को खुश रखते हैं। उनके साथ काम करते हुए ऐसा महसूस हुआ कि काश अपने करियर में इनके साथ पहले काम किया होता। राजकुमार हिरानी का कहना है कि अपने काम करने के अंदाज से शाहरुख खान ने उन्हें हैरान कर दिया।  शाहरुख की तारीफ करते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा कि ‘डंकी’ एक हाई परफॉर्मेंस फिल्म है।

 

स्वरा भास्कर ने ट्रोल्स को दिया मुँह तोड़ जवाब, कहा-“हेटर्स: सूटकेस, फ्रिज, नाजायज…”

पा नेता फहाद अहमद से शादी के बाद से स्वरा भास्कर ट्रोल्स के निशाने पर हैं.  कई नेता और हिंदू संत भी उन्हें आड़े हाथों ले चुके हैं. कोई उनका अंजाम श्रद्धा कांड जैसा होने का दावा कर रहा है तो कोई कह रहा है कि वह एक दिन सूटकेस में मिलेंगी.

उन्होंने अपनी कोर्ट मैरिज के कुछ फोटो पोस्ट करके ट्रोल्स के जख्म पर नमक छिड़कने की कोशिश की. स्वरा का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद ने 6 जनवरी 2023 के दिन कोर्ट मैरिज की थी.  उन्होंने इसका ऐलान 16 फरवरी को किया, जिससे स्वरा के फैंस तो खुश हो गए, लेकिन वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. स्वरा ने बताया कि वह मार्च में धूमधाम से शादी करेंगी.

स्वरा की शादी की जानकारी मिलते ही ट्रोल्स अपनेरंग में आ गए थे. उन्होंने स्वरा और फहाद की शादी को लव जिहाद करार दे दिया. वहीं, साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि स्वरा तो हमेशा हिंदू धर्म के खिलाफ बोलती आई हैं. अब उन्होंने धर्म से बाहर जाकर शादी की, इस पर कोई ताज्जुब नहीं है. हालांकि, स्वरा को शादी करने से पहले एक बार फ्रिज जरूर देख लेना चाहिए था

 

 

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पूरा हुआ एक साल, संजय लीला भंसाली संग एक्ट्रेस ने मनाया जश्न

बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है। आलिया इन दिनों अपना मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं।

वहीं, आलिया की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की बात करें तो इस फिल्म में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी थी। इस फिल्म को आज एक साल हो गया है।

अभिनेत्री आलिया भट्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को एक साल पूरा हो गया है।  पिक्चर में आलिया व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और अपने लुक को व्हाइट पर्ल ईयरिंग से एक्सेसराइज किया है। उनके साथ संजय लीला भंसाली भी व्हाइट शर्ट में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। आलिया ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी गंगु का एक साल।’

 उन्होंने एक पार्टी रखी थी जिसमें आलिया भट्ट भी शामिल हुई थीं। आलिया भट्ट के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ में देखा गया था। एक्ट्रेस अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बिजी हैं।

कन्नड़ सिनेमा की नई फिल्म ‘मार्टिन’ के लिए इस एक्टर ने बढाया था 60 किलो वजन

टीजर और ट्रेलर दर्शकों के लिए किसी फिल्म की पहली बानगी होते हैं। इस कसौटी पर देखें तो कन्नड़ सिनेमा की नई फिल्म ‘मार्टिन’ का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस टीजर में दिख रहे कन्नड़ सिनेमा के अभिनेता ध्रुव सरजा ने इस फिल्म के लिए काया परिवर्तन (बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन) का एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

कन्नड़ सिनेमा की फिल्मों ‘केजीएफ’, ‘केजीएफ 2’ और ‘कांतारा’ को मिली अखिल भारतीय सफलता को देखते हुए निर्माता उदय के मेहता ने फिल्म ‘मार्टिन’ को भी कन्नड़ के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज करने की तैयारी शुरू कर दी है। वह इसे अलग अलग भाषाओं में डब करने की तैयारी शुरू करने मे जुटे हैं।

फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और एक्शन दृश्यों की चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा इन दोनों विभागों पर ही खर्च हुआ है और फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए फिल्म की पूरी टीम ने हफ्तों तक कड़ी मेहनत की है।

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज को पीएम मोदी ने भेट किया मेघालय और नागालैंड का शॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज को उपहार में मेघालय और नागालैंड की संस्कृति व शिल्प कौशल के प्रतीक दिए।मेघालय की शॉल में इस्तेमाल किए गए डिजाइन अत्यधिक प्रतीकात्मक हैं।

 नगा शॉल की सबसे उल्लेखनीय विशेषताओं में से एक ज्यामितीय और प्रतीकात्मक डिजाइनों का इस्तेमाल है। डिजाइन जनजाति के मिथकों, किंवदंतियों और विश्वासों से प्रेरित हैं, जिसमें विशिष्ट अर्थ और महत्व वाले डिजाइन हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आज शोल्ज के साथ बैठक की। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा से इस विवाद को बातचीत और कूटनीति के जरिए हल करने पर जोर दिया है। भारत किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा और रक्षा सहयोग हमारी रणनीतिक साझेदारी का महत्वपूर्ण स्तंभ बन सकता है।