Saturday , October 26 2024

Editor

अगले पांच साल में उत्तराखंड में बनकर तैयार होंगे 1000 नए स्टार्टअप

त्तराखंड में नए स्टार्टअप रफ्तार भरेंगे। अगले पांच साल में 1000 नए स्टार्टअप तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इन स्टार्टअप को खड़ा करने के लिए राज्य सरकार युवा उद्यमियों का सहारा बनेगी।

नई स्टार्टअप नीति अहम भूमिक निभाएगी।  प्रदेश मंत्रिमंडल ने स्टार्टअप नीति को मंजूरी दे दी है।पहले चरण में सरकार ने 144 स्टार्टअप को मान्यता दी है। सरकार की योजना राज्य के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए नया वातावरण देने की भी है। राज्य सरकार ने भी अपनी स्टार्ट नीति में प्रावधान किए हैं।

यदि कोई स्टार्ट कंपनी अपने दो उत्पादों का पेटेंट कराना चाहती है, तो इसके लिए सरकार एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक वित्तीय सहायता देगी।

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने 200 करोड़ का वेंचर फंड तैयार करेगी। इससे नवाचार आइडिया पर बिजनेस शुरू करने के लिए युवा उद्यमियों को सरकारी स्तर पर फंड मिल सकेगा। अभी तक स्टार्टअप को वेंचर निवेशक ही वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते थे।

नार्थ कोरिया में भुखमरी से बेहाल लोग, इस बीच तानाशाह किम ने किया ये बड़ा एलान

 दुश्मन ताकतों के खिलाफ परमाणु हथियारों से पलटवार करने की अपनी ताकत को दिखाने में जुटा नार्थ कोरिया  खुद भुखमरी  का शिकार हो रहा है.

यहां खाद्य संकट इतना अधिक हो गया है कि इसके कारण लोगों की बड़ी संख्‍या में मौत होने लगी है. सरकारी अफसरों का कहना है कि देश में अकाल जैसी स्थिति नहीं है.

नार्थ कोरिया में सत्‍तारूढ वर्कर्स पार्टी की बैठक में पदाधिकारियों ने एक सूत्री एजेंडे पर चर्चा की और वह था अपने नेता किम जोंग उन के समर्थन को बढ़ाना है. किम जोंग अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर भारी दबाव महसूस कर रहे हैं.

परमाणु कार्यक्रम को लेकर अगले हफ्ते बड़ी बैठक होने जा रही है. पार्टी के पोलित ब्‍यूरो का कहना है कि देश में अकाल जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन खाद्य वितरण प्रणाली को सुधारना होगा.

फरवरी के अंत में वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की मेगा मीटिंग होने वाली है, इसमें बड़ा फैसला हो सकता है.  कोरोना महामारी के दौरान नार्थ कोरिया ने अपनी सीमाओं को बंद रखा है. इससे वहां के हालात दुनिया को पता नहीं चल पाते हैं.

राजेंद्र लिंगडेन समेत पार्टी के चार मंत्रियों ने ”प्रचंड” को अपना इस्तीफा सौपा

नेपाल की राजनीति में संकट का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी  के अध्यक्ष और नेपाल के गृहमंत्री रहे रवि लामिछाने और उनकी पार्टी के दो अन्य नेताओं के इस्तीफे के बाद आप राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष और उप प्रधानमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री राजेंद्र लिंगडेन समेत पार्टी के चार मंत्रियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ”प्रचंड” को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

 नेपाल में राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस के नेता रामचंद्र पौडेल की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-माओवादी केंद्र, जनता समाजवादी पार्टी और सीपीएन पार्टी समेत आठ दलों का नया गठबंधन बनने के मद्देनजर आरपीपी ने सरकार से हटने का फैसला किया है।

मंत्रिपरिषद् में आरपीपी के नेता लिंगडेन के पास ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्रालय, उपाध्यक्ष बिक्रम पांडे के पास शहरी विकास मंत्रालय एवं नेता ध्रुव बहादुर प्रधान के पास कानून, न्याय और संसदीय कार्य मंत्रालय था।

चवीं सबसे बड़ी पार्टी है। सीपीएन के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री प्रचंड द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस के नेता रामचंद्र पौडेल का समर्थन करने से सत्तारूढ़ गठबंधन को एक झटका लगा है।

एशिया कप 2023: पाकिस्तान और भारत बोर्ड के बीच एक बार फिर शुरू हुई बहस

कामरान अकमल एशिया कप 2023 को बेतुका बयान दिया है।एशिया कप 2023 इसी साल पाकिस्तान में होना है और वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। पहले पाकिस्तान और भारत बोर्ड के बीच एक ऐसा विवाद है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आतंकवाद का हवाला देते हुए एशिया कप के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान बोर्ड और पूर्व खिलाड़ी इसे लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Kamran Akmal ने एक बेतुका बयान दिया है।   अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती है तो उनकी टीम को भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाना चाहिए।

चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है और एक समय हम तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर भी रहे हैं। जब से BCCI ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया है तब से पाकिस्तानी क्रिकेटर इस तरह के बयान दे रहे हैं।

टीम इंडिया के मौजूदा ये तीन खिलाडी जो कभी नहीं बन पाएं टीम का हिस्सा…

टीम इंडिया के मौजूदा समय में ईशान किशन,शुभमन गिल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई है. शुभमन गिल, ईशान किशन ने घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया.

लेकिन टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हुए जो घरेलू क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन हीं कर सके हैं, लेकिन टीम इंडिया  में जुगाड़ लगाकर मैच खेले हैं.

केएल राहुल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. लगातार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बने हुए है. केएल राहुल लंबे समय से भारत के लिए बड़े रन बनाए हैं. अर्धशतकीय पारी तक नहीं शामिल है. कई क्रिकेट एक्टपर्ट का मानना है कि वह अपने चेहते लोगों की वजह से टीम में बने हुए हैं.

कृणाल पांड्या

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई कृणाल पांड्या ने भारत के लिए 5 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें कृणाल पांड्या ने सिर्फ 254 रन बनाए हैं.

नितीश राणा

दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नितीश राणा ने साल 2021 में भारत के लिए डेब्यू किया है. नितीश राणा ने भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. तीन इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं.

लियोनल मेसी ने फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को छोड़ने का बनाया मन, बताई जा रही ये बड़ी वजह

अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनल मेसी फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़ सकते हैं। पीएसजी के साथ उनका करार इस साल जून में समाप्त हो जाएगा।  मेसी के दोस्त और अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी सर्जियो अगुएरो ने उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

वह अमेरिका के मेजर सॉकर लीग की टीम इंटर मियामी से जुड़ सकते हैं। पुरानी टीम बार्सिलोना में भी वापसी कर सकते हैं। यहां तक कि इटली के क्लब इंटर मिलान से भी जुड़ने की बात सामने आई। अगुएरो ने नया नाम लेकर सबको हैरान कर दिया है। अगुएरो ने यूओएल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह फुटबॉल आइकन नेवेल में लौटने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है।

अगुएरो ने जैसे ही इंटरव्यू के दौरान यह बात कही अर्जेंटीना के एक दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैक्सी रोड्रिगेज ने उनको शांत करने के लिए इसे खारिज करने की कोशिश की।रोड्रिगेज ने कहा, ”अगुएरो तो अगुएरो हैं। वह कभी शांत नहीं रह सकते। इस बारे में बात करना मुश्किल है क्योंकि तब अफवाहें फैलती हैं। आइए इंतजार करें और देखें कि क्या होता है। हम तथ्यों से आगे नहीं बढ़ेंगे।”

भारतीय स्पिनरों से परेशान हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, जीतने के लिए बनाई ये स्ट्रेटेजी

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारत के दौरे पर है और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है.

इन दोनों मैचों में टीम भारतीय स्पिनरों से परेशान रही थी. भारतीय स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे और लगातार संघर्ष कर रहे थे. हेड ने बताया है कि वह अब किस तरह से भारतीय स्पिनरों का सामना करेंगे.

हेड को दूसरे टेस्ट में मौका मिला था और वह दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने आक्रामकता दिखाई थी और वह तीसरे मैच में भी यही करने वाले हैं. हेड ने कहा है कि उन्होंने एक मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया बनाए रखने का फैसला किया है.

कोहनी में फ्रैक्चर के कारण सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्वदेश लौट गए हैं ऐसे में तीसरे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ हेड पारी का आगाज करेंगे.उन्होंने कहा, वे बेहद कुशल गेंदबाज हैं, लेकिन जिस तरह से मैं कदमों का इस्तेमाल कर आगे और पीछे जा रहा था

नागपुर में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर हेड ने कहा, यह कुछ ऐसा था जिसकी यहां आने के बाद मुझे उम्मीद नहीं थी. इसको लेकर काफी चर्चा हुई. इस पर सबके अलग-अलग मत हैं. मैं कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं का सम्मान करता हूं. मेरा उनके साथ काफी मजबूत रिश्ता है.

योगी सरकार में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही हैं ग्रामीण महिलाएं

माधव संदेश/ संवाददाता। रायबरेली जिले के लालगंज ब्लॉक के उतरागौरी में इस समय ऐसे दो पुरवा हैं जो गौरी और पूरे राना में पीने के पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। इस गांव की जनता ज्यादातर हैंडपंप खराब हो जाने के कारण खारा पानी पीने को मजबूर दिखाई दे रही है। इन गांव के अधिकतर हैंडपंप खराब है जो कुछ ठीक भी है उन में खारा पानी आता है ग्रामीण प्रतिदिन अपने साधनों साइकिल से कुछ लोग पैदल भी 2 किलोमीटर से 3 किलोमीटर की दूरी तय करके पानी ढोते नजर आ रहे हैं इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है जो जीवन की सबसे बड़ी जरूरत है उसी के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं, यह सभी ग्रामीण इस मामले की को तहसील स्तर से लेकर मुख्यालय तक गुहार लगाने के बावजूद भी इसमें कोई भी सुधार नहीं हुआ है।

कृषि मशीनरी की दुकान से आलू खुदाई मशीन चोरी

फोटो-इसी जगह रखी थी आलू खोदने की मशीन

जसवन्तनगर(इटावा)। यहां हाइवे पर स्थित एक कृषि यंत्र विक्रेता की दुकान में तीसरी बार चोरों ने हाथ साफ करते अबकी बार 50 हजार रुपए की आलू खोदने की मशीन चोरी कर ली गई।

कृषि यंत्र विक्रेता की दुकान कृष्णा टाकीज के पास ‘सरस्वती एग्रीकल्चर कृषि यंत्र सर्विस सेंटर’ नाम से है। इसके मालिक ग्राम चाँदनपुर ,बीबामऊ निवासी अवधेश कुमार हैं। वह शुक्रवार शाम को अपनी दुकान बंद कर अपने गांव चले गए थे।
शनिवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान के सामने रखी मशीनों में सुरक्षा दृष्टि से लटका ताला टूटा था। मशीन गायब थी। यह देख दुकान मालिक के होश उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।दुकानदार के अनुसार उनकी इस दुकान से चोरों ने तीसरी बार समान साफ कियाहै, पिछली किसी चोरी का आज तक खुलासा नहीं हुआ। घटना की तहरीर दी गई है।

*वेदव्रत गुप्ता 

सास बहुओं को संग बैठा बताए गए सीमित और नियोजित परिवार के लाभ

फ़ोटो: कार्यक्रम में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

जसवन्तनगर(इटावा)। सास और बहुओं को एक साथ बुलाकर परिवार नियोजन और सीमित परिवार के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यहां शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पर सास- बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन में परिवार नियोजन संबंधी अनुभवों को साझा किया गया और गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन ज्यादा से ज्यादा अपनाने का प्रयास किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में इस सम्मेलन में पधारे उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बलराज सिंह ने गांव में रहने वाली सास बहूओ से चर्चा कर उन्हें छोटा परिवार रखने से क्या फायदे हो सकते हैं?… इसकी जानकारी दी। विवाह की सही आयु , विवाह के 2 साल बाद पहला बच्चा,दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर , परिवार नियोजन के स्थाई अस्थाई साधनों के बारे में संपूर्ण जानकारी भी क्रमवार दी। परिवार कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि की भी। जानकारी दी गई।

सम्मेलन में ग्राम कैस्त, चक सलेमपुर, नगला अर्जुन, नगला इच्छा, महलई आदि गांव की सास बहूओ के अलावा एएनएम तथा आशा बहुएं भी शामिल रही। जिन लोगो ने पूर्व से नसबंदी करवायी है, उनको पुरुस्कृत भी किया गया।

इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुशील कुमार, डॉ तृप्ति ,फार्मासिस्ट भूपेंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता