Saturday , October 26 2024

Editor

रामलीला मैदान की पंचवटी में ‘श्री रामोत्सव’ पहली मार्च को होगा

फोटो – श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते राजीव गुप्ता बबलू एवं अजेंद्र सिंह गौर

जसवंतनगर(इटावा)। “रामायण कानक्लेव”श्रंखला के तहत इसी एक मार्च, बुधवार को रामलीला मैदान जसवंतनगर में श्री रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन,सायं5 बजे से किया गया है ।

इस आशय की जानकारी रामलीला समिति जसवन्तनगर के प्रबंधक राजीव गुप्ता”बबलू”और कार्यक्रम के शासन से मनोनीत संयोजक अजेंद्र सिंह गौर ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता में दी है।

उन्होंने बताया है कि जसवंतनगर की रामलीला विश्वधरोहर के रूप में यूनेस्को से अलंकृत है, इसी वजह से संस्कृति विभाग उ.प्र.के अयोध्या शोध संस्थान ने रामलीला समिति जसवंतनगर के संयोजन से यह कार्यक्रम यहां आयोजित कराया है। पर्यटन विभाग उ.प्र.तथा जिला प्रशासन इटावा इसमें सहयोग कर रहे है।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ,राम भजन, राम भजनों पर नृत्य नाटिका,ब्रज कलाकारों द्वारा मंचीय रामलीला, अवधी होली तथा जसवंतनगर की प्रसिद्ध मैदानी राम लीला का प्रसंग आदि कार्यक्रम रखे गए हैं।

प्रदेश भर के कतिपय चुनिंदा स्थलों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित हैं,जसवंत नगर के रामलीला मैदान की पंचवटी को भी ऐसे स्थलों में चयनित किया गया है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम के निर्देशन में रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर तथा अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ लव कुश द्विवेदी भी पधारेंगे।

*वेदव्रत गुप्ता 

 दो नए कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में पेश होगा iPhone 15, डालें मूल्य पर एक नजर

ऐपल ने अपनी iPhone 14 सीरीज को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. आईफोन 14 के लॉन्चिंग से बाद से ही आईफोन 15 को लेकर अलग-अलग अफवाहें आ रही हैं. क्यूपर्टिनो स्थित तकनीकी दिग्गज के इस साल सितंबर में कथित iPhone 15 मॉडल पेश करने की उम्मीद है.

इस बीच IPhone 15 और iPhone 15 Pro मॉडल के कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक कंपनी लाइनअप में नए कलर ऑप्शन जोड़ेगी.

9to5Mac की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐपल iPhone 15 सीरीज के साथ अपने वैनिला वेरिएंट आईफोन को ब्राइट कलर ऑप्शन में पेश करने की अपनी परंपरा को बनाए रखने की उम्मीद है.  वैनिला आईफोन 15 की सेल्फ जनरेटेड इमेज शेयर की हैं.

iPhone 15 के लिए दो नए कलर ऑप्शन तीन स्टैंडर्ड कलर के अतिरिक्त होंगे. इनमें ब्लैक, व्हाइट और रेड शामिल हो सकते हैं. बता दें कि iPhone 15 सीरीज के लिए नए कलर ऑप्शन को जोड़ने की योजना पर Apple की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल इस साल अपने प्रो मॉडल आईफोन के स्पेशल कलर एडिशन भी जारी करेगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max/Ultra मॉडल बिल्कुल नए डार्क रेड कलर ऑप्शन में आ सकते हैं.

एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल चाहते हैं पेमेंट्स बैंक में स्टेक, मर्जर की उठाई मांग

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल फाइनेंशियल सर्विस यूनिट एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मर्जर करना चाहते हैं। इसके लिए पेटीएम से बातचीत चल रही है।  सुनील मित्तल इस मर्जर के जरिए पेटीएम में हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं।

वह स्टॉक डील की कोशिश में लगे हैं। इससे पेटीएम में सुनील मित्तल भी स्टेकहोल्डर हो जाएंगे।  इस डील पर बातचीत अभी शुरुआती चरण में है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक की बात करें तो इससे 60 मिलियन ग्राहक जुड़े हैं

वहीं 2200 बिलियन रुपये का एनुअल पेमेंट हुआ है। यह अपने प्लेटफॉर्म पर पैसे जोड़ने या भेजने के अलावा मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज की सुविधा देता है। इसके अलावा बिजली बिल, ब्रॉडबैंड, गैस, पानी, बीमा आदि से जुड़े बिल का पेमेंट भी किया जा सकता है।

शेयर बाजार में वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के तौर पर लिस्टेड इस कंपनी का आईपीओ साल 2021 में लॉन्च हुआ था। इसे दशक का सबसे फ्लॉप आईपीओ भी बताया गया क्योंकि इसने इश्यू प्राइस 2150 रुपये के स्तर को कभी टच नहीं किया। इस वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हो चुका है।

“कृषि बजट 9 साल में पांच गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ”- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का कृषि बजट 9 साल में पांच गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। 2014 में हमारे सत्ता में आने से यह 25,000 करोड़ रुपये से कम था।

कृषि व सहकारिता क्षेत्रों के हितधारकों के साथ बजट के बाद एक वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा, भारतीय कृषि क्षेत्र आजादी के बाद लंबे समय तक संकट में रहा।  पिछले कुछ वर्षों में सरकार की नीतियों व किसानों के अथक प्रयासों ने देश को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि आज हम कई कृषि उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार दलहन व तिलहन का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। खर्च के कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 2021-22 में दालों के आयात पर 17,000 करोड़ रुपये। कुल मिलाकर, कृषि आयात का योग करीब दो लाख करोड़ रुपये था। पीएम 11 मार्च तक ऐसे 12 वेबिनार को संबोधित करेंगे।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर दिखा बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों में हल्का उछाल दिख रहा है. आज WTI क्रूड 0.93 डॉलर  बढ़कर 76.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

उधर, ब्रेंट क्रूड 0.95 डॉलर  की बढ़त के साथ 83.16 डॉलर पर पहुंच गया है. देश में तेल कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदली हुई नजर आ रही हैं.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90य14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

IIT KANPUR में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। IIT KANPUR ने परियोजना वैज्ञानिक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां- 2 मार्च 2023

पदों का विवरण- 1 पद

योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कैमिकल इंजीनियरिंग में पी.एच्डी डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग के नियमानुसार मान्य होगी

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIT KANPUR की आधिकारिक वेबसाइट (iitk.ac.in ) के माध्यम से 2 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

लैब तकनीशियन सहित अन्य पदों पर यहाँ निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड  ने लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी सहित कई पदों  को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

 महत्वपूर्ण तिथियां:-
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड  ने ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के लिए 31 जनवरी 2023 को एक संक्षिप्त नोटिस जारी किया था. पंजीकरण 8 फरवरी 2023 को आरम्भ हुआ तथा 28 फरवरी 2023 को समाप्त होगा.

 रिक्ति विवरण:-
कुल पदों की संख्या-193
नर्स-ए (पुरुष/महिला)- 26 पद
पैथोलॉजी लैब तकनीशियन (सहायक/बी)- 3 पद
फार्मासिस्ट/बी- 4 पद
स्टाइपेंडरी ट्रेनी/डेंटल टेक्निशियन- 1 पद
एक्स-रे तकनीशियन/सी- 1 पद
स्टाइपेंडरी ट्रेनी/तकनीशियन- 158 पद

 योग्यता मानदंड:-
कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ) में कक्षा 12वीं या इंटरमीडियट उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही सरकार के नियमों के मुताबिक, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / पीएच से संबंधित कैंडिडेट्स को आयु में छूट दी जाएगी.

 आवेदन शुल्क:-
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को अनिवार्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है.

शेजवान मैक्रोनी घर पर बनाने के लिए जरुर देखें इसकी सरल विधि

आवश्यक सामग्री:

मैक्रोनी- 2 कप
प्याज- 1
गाजर- 1

शिमला मिर्च- 1
हरी मिर्च- 4
फ्रोजेन मटर- 1/2 कप
शेजवान सॉस- 1 टेबल स्‍पून
टोमेटो सॉस- 3 से 4 टेबल स्‍पून
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टेबल स्‍पून
तेल- अंदाजानुसार
नमक- स्वादानुसार

बनाने की विधि : शेजवान मैकरोनी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मध्‍यम आंच पर एक पैन में पानी डाले और गर्म होने दें और जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें मैकरोनी और इसमें हल्‍का सा नमक डालें और उबलने दें। दस-पद्रंह मिनट बाद जब मैकरोनी उबल जाएं तो गैस बंद कर दें। अब मैकरोनी का पानी निकाल लें और इसे ठंडे पानी से धो लें। ध्‍यान रखें कि उसमें तेल ना डालें। बिना तेल के उबाली गई मैकरोनी ज्‍यादा टेस्‍टी बनती है। साथ ही, प्याज, गाजर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च को बारीक-बारीक काट लेंअब गैस पर मध्‍यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और उसमें तेल डालें और गर्म होने दें।

जब तेल अच्छे से गर्म हो जाएं तो इसमें कटी हुई प्याज और हरी मिर्च डालें और दो मिनट तक फ्राई करें।अब इस फ्राई किए हुए प्‍याज में कटी हुई शिमला मिर्च, गाजर, फ्रोजेन मटर को डालें और पांच मिनट तक फ्राई करें। इसके बाद इसमें मैक्रोनी, शेजवान सॉस, टोमेटो सॉस, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे करीब पांच मिनट के लिए पकाएं और फिर गैस बंद कर देंटेस्‍टी शेजवान मैक्रोनी बनकर तैयार है। इसे सर्विंग बाउल में निकालकर इसके ऊपर से थोड़ा सा बटर डालें और गरमा गरम सर्व करें।

एवोकाडो, दूध व शहद पैक आपके स्किन कॉम्पलेक्शन को करेगा काफी बेहतर

अमूमन महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के ब्यूटी टीटमेंट लेती हैं। इन्हीं में वैक्सिंग और ब्लीचिंग करना भी शामिल है। चेहरे पर मौजूद बाल के कारण हेयरी लगते हैं। इन बालों को हटाने के लिए महिलाएं या तो वैक्सिंग का सहारा लेती हैं या फिर चेहरे पर ब्लीच करती हैं।

यह किसी भी महिला के यह कह पाना मुश्किल है कि इन दोनों में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा है। तो चलिए आज हम आपको इन दोनों तरीकों के फायदों व नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपके लिए यह फैसला लेना आसान हो जाएगा.

एवोकाडो, दूध व शहद पैक

इसके लिए आप एक चम्मच पका हुआ एवोकाडो लेकर उसे मैश करके एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसमें दो बड़ा चम्मच दूध और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। अब आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन आधे घंटे बाद स्किन को साफ करें। अगर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल लगातार करती हैं तो इससे आपका स्किन कॉम्पलेक्शन काफी बेहतर होता है।

एवोकाडो, नींबू व शहद पैक

इस फेस पैक को इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि यह फेस पैक आपकी स्किन पर एक ग्लो लेकर आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप पहले एवोकाडो को मैश करके एक पेस्ट बना लें। इसके बाद आप एक बड़ा चम्मच शहद व आधा नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15−20 के लिए छोड़ दें। आखिरी में अपने चेहरे को सामान्य पानी की मदद से धोएं।

नींबू स्किन और बालों के लिये नहीं हैं किसी वरदान से कम

महिलाओं को लंबे नाखून काफी पसंद होते हैं। हर लड़की लंबे नाखून रखना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार नाखून ज्यादा नहीं बढ़ पाते हैं थोड़े से बड़े होने पर ह टूट जाते हैं। ऐसे में महिलाए नाखून बढ़ाना छोड़ देती हैं।

 

नींबू स्किन और बालों के साथ साथ नाखूनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो कि नाखूनों को मजबूत और लंबा बनाने में मदद करता है। नींबू का रस लगाने के लिए कॉटन में नींबू का रस मिलाकर नाखूनों पर लगाएं।

ऐसा करने से नाखून पहले के मुकाबले मजबूत हो जाएंगे। नींबू के रस के साथ ऑलिव ऑयल मिलाकर नाखूनों की मसाज कर भी नाखूनों को लंबा किया जा सकता है।

नारियल का बहुत फायदेमंद होता हैं। नारियल स्किन और बालों को लिए बहुत लाभदायक होता है। बालों के साथ साथ नारियल तेल नाखूनों को भी बढ़ाने मे मदद करता है।

अगर आपके नाखून बढ़ने की बदले जल्दी जल्दी टूट जाते है तो आप नाखूनों में नारियल तेल लगाएं। एक कटोरी में नारियल तेल में शहद मिला लें। फिर इस मिश्रण में अपने नाखूनों को 15 से 20 मिनट तक डुबों कर रख लें।