Sunday , October 27 2024

Editor

हार्ट अटैक से पीड़ित व्यक्ति के लिए ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल बने फरिश्ता, किया ये दुर्लभ काम

हैदराबाद में एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल ने एक व्यक्ति की जान बचाई। वे हार्ट अटैक से पीड़ित व्यक्ति के लिए फरिश्ता बनकर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिल का दौरा पड़ने के बाद व्यक्ति को फुटपाथ पर गिरा हुआ दिखाया गया है। उसकी जान बचाने के लिए कॉन्स्टेबल ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया।  सीपीआर देने के बाद पीड़ित व्यक्ति की हालत सुधरने लगती है।

पीड़ित की पहचान बालाजी के रूप में हुई है। दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गया। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल राजशेखर ने उसे सीपीआर देकर नया जीवन दिया। पीड़ित का अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस और स्वास्थ्य मंत्री ने भी कॉन्स्टेबल के प्रयासों की सराहना की।

शिलांग की रैली में गरजे पीएम मोदी, नॉर्थ-ईस्ट में किया ‘कब्र’ का जिक्र

जैसे-जैसे विधानसभा लोकसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, चुनावी माहौल में कांग्रेस की ओर से दिए जाने वाले बयानों को भाजपा जिस तरीके से सियासी हथियार बना लेती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग की एक रैली में ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ वाले कांग्रेसी नेताओं के नारे पर सियासी दांव चल दिया है। सियासी गलियारों में चर्चाएं इसी बात की हो रही है कि एक बार फिर कांग्रेस ने चुनावी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ठीक वैसा ही हमला किया है, जैसा बीते कुछ चुनावों में तल्ख़ शब्द शैली के साथ किया जाता रहा है। भाजपा के नेता जनता के बीच में सियासी रूप से जमकर भुनाते भी हैं।

नार्थ-ईस्ट में रैली कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार दोपहर को जब शिलांग में आयोजित एक रोड शो खत्म करने के बाद जनसभा को संबोधित किया, तो भाजपा की विधानसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनाव तक सियासी दांव की मार समझ में आने लगी।

इसी वजह से यहां के युवाओं का बड़ा नुकसान हुआ।  माला जपते-जपते कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, लेकिन देश कह रहा है मोदी तेरा कमल खिलेगा। राजनीतिक विश्लेषक धीरेंद्र कुमार कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग में ‘कब्र’ का जिक्र करके आने वाले चुनावों से लेकर लोकसभा तक के चुनावों के लिए कांग्रेस को उसके ही तैयार किए गए जाल में फंसाना शुरू कर दिया है।

बीएस येदियुरप्पा ने कहा-“सार्वजनिक जीवन में उनकी सफलता राष्ट्रीय स्वयं…”

र्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनकी सफलता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कारण है। यह बात उन्होंने विधानसभा में अपने आखिरी भाषण के दौरान कही।

उन्होंने कहा, वह दशकों से आरएसएस के सदस्य रहे हैं और अंतिम सांस तक भाजपा के लिए ईमानदार रहेंगे और उसे सत्ता में लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

येदियुरप्पा पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। अंतिम भाषण के दौरान उन्होंने, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को अपना रोल मॉडल बताया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी की भी वकालत की।

येदियुरप्पा ने कहा, अधिक महिलाओं को निर्वाचित होकर इस सदन में आना चाहिए। पुरुष सदस्यों को भी सहयोग करना चाहिए और अधिक महिला सदस्यों को निर्वाचित होने के लिए जगह देनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने शिवमोग्गा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र शिकारीपुरा के लोगों का उन्हें बार-बार चुनने के लिए आभार व्यक्त किया।

होली के पर्व को लेकर एसपी ने किया पैदल मार्च

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने होली के पर्व को लेकर शुक्रवार की देर शाम पूरे नगर में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। पैदल गश्त करते हुए एसपी ने आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया। यह रूटमार्च थाने से शुरू होकर सब्जी मंडी, मैन बाजार होते हुए चमनगंज तिराह से ख्यालीदास तिराहे पर आकर खत्म हुआ। इस दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। एसपी ने सभी को चेताया कि आप कोई भी उपद्रव ना करें। अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस को सूचित करें, पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी।

करीब तीन साल बाद पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हुआ उत्तराखंड

कोविड महामारी के तीन साल बाद उत्तराखंड कोरोना मुक्त हुआ है। वर्तमान में एक भी सक्रिय मामला नहीं है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में कोरोना का कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च 2020 को मिला था। इसके बाद से प्रदेश में संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता गया। कोविड महामारी के इन तीन सालों में पहली बार राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों को विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए सरकार की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसका नतीजा है कि प्रदेश में एक सप्ताह से कोरोना का नया संक्रमित नहीं मिला है।

विभागीय सक्रियता व लोगों की जागरूकता के चलते तीन साल बाद प्रदेश भर में सक्रिय मामले शून्य हुए हैं। प्रदेश में भले ही कोरोना के सक्रिय मामले नहीं हैं, इसके बावजूद कोरोना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन जरूरी है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया खुलासा, ऐसी फिल्मों में एक्टिंग करना चाहते हैं एक्टर

भिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कियारा आडवाणी के साथ अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं। 7 फरवरी 2023 को दोनों ने भव्य अंदाज में शादी रचाई। निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करना पसंद करते हैं।

इसके अलावा वह तमाम मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखते हैं।  एक बार फिर उनका यही अंदाज देखने को मिला। एक्टर ने अपने करियर और स्टारडम को लेकर काफी दिलचस्प बात की।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि इंडस्ट्री में करीब एक दशक बिताने के बाद आज भी वह काफी नर्वस हो जाते हैं।  इतने वर्षों में उन्हें लाइमलाइट की आदत जरूर हो गई है। सिद्धार्थ ने आगे कहा कि वह फेम को अपने सिर पर नहीं चढ़ने देते हैं,  ऐसे प्रोफेशन में आकर वह खुद को खुशकिस्मत समझते हैं, जहां उन्हें इतना प्यार और बेहतर काम करने के लिए मोटिवेशन मिलता है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आगे कहा कि एक दिल्ली के लड़के के रूप में उन्होंने हमेशा एक एक्टर बनने का सपना देखा और यह आखिर सच भी हो गया, इसके लिए वह सिर्फ शुक्रगुजार हैं।  यह मुकाम हासिल करने के लिए खूब खून पसीना और आंसू बहाने पड़ते हैं।

 

संजय लीला भंसाली ने आखिर कैसे पूरा किया 26 सालों का बेमिसाल फिल्मी करियर

संजय लीला भंसाली आज अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे हैं। निर्देशक संजय लीला भंसाली, बॉलीवुड में प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं में गिना जाता है। वह बॉलीवुड में बड़ी बजट ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।

रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्लैक’ , शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित गहरी सोच यह दिखाती है। इस साल, दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई अपनी श्रृंखला ‘हिरामंडी’ का बेसब्री से इंतजार है।

भारतीय सिने इतिहास में कई फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने सैकड़ों फिल्मों का निर्माण किया, कई फिल्म निर्माता थे, जिनके पास अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर जमकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हैं, लेकिन बहुत कम फिल्म निर्माता हैं।

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी और सलमान खान उद्योग के लिए अपना उपहार हैं। संजय लीला भंसाली वर्तमान -दिन बॉलीवुड फिल्म निर्देशकों में से हैं। संजय को मीठे गीतों के साथ एक भव्य फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है।

जावेद अख्तर ने किया पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा-“नहीं छोड़ता तो मर जाता”

जावेद अख्तर  अपने बयानों के चलते चर्चा में बने हुए हैं. वो मशहूर गीतकार और शायर के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर हैं.उन्होंने पाकिस्तान के लाहौर में 17 से 19 फरवरी तक आयोजित ‘फैज फेस्टिवल’ में शिरकत की.

अपने बयानों को लेकर वो पाकिस्तानी सितारों के निशाने पर आ गए. पर्सनल लाइफ की तो क्या आप जानते हैं कि जावेद अख्तर एक एलकोहलिक थे. लेकिन, उनकी ये लत कैसे छूटी चलिए आपको बताते हैं.

एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बताया था कि उन्हें शराब पीने की लत थी. वो बहुत ज्यादा शराब पीते थे. उन्होंने इस बात को माना था कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था.

उनका करियर और उनके रिश्ते शराब की वजह से खत्म होने की कगार पर आ गए थे. उन्होंने कहा था कि मैंने 19 साल की उम्र में ही शराब पीना शुरू कर दिया था. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद जब मैं बॉम्बे आया तो मैंने दोस्तों के साथ पीना शुरू किया और बाद में ये आदत बन गई.

ट्रोलिंग का शिकार हुई सारा अली खान, क्रॉप टॉप और स्किन टाइट लेगिंग्स में आई नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को हाल ही में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा अपने वर्कआउट की वजह से। उनकी एक्टिंग, लोगों ने सारा को इसीलिए ट्रोल कर दिया क्योंकि वह ज्यादातर वर्कआउट करते ही देखी जाती है और एक्टिंग पर कम ध्यान देती है।

 मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने क्रॉप टॉप और स्किन टाइट लेगिंग्स पहन रही थी। और वह वर्कआउट करने के बाद जिम से निकलकर गाड़ी की ओर जा रही थी।

इस दौरान पैपराजी वहां मौजूद थे और उन्होंने अपने कैमरे में सारा अली खान की कई सारी तस्वीरे और वीडियो ले लिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वही वीडियो काफी वायरल हो गए। इसके बाद यूजर्स ने सारा की क्लास लगा दी।

इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, ‘इसे एक्टिंग क्लास भी जाना चाहिए।’ एक ने लिखा है, ‘लगता हैं लेग मारे हैं आज इसने।’ एक ने लिखा है, ‘कोई सिखाओ इसको वॉक करना।’ एक ने लिखा है, ‘फिटनेस चलने पर प्रभाव डालता है  मलाइका जी का नंबर नहीं ले सकता।’ तो इस तरह से यूर्जस ने सारा को उनके वर्कआउट को लेकर ही ट्रोल कर दिया।

आदिल दुर्रानी ने दिया राखी सावंत को धोका, बताया था मालिक लेकिन निकला ड्राइवर

ड्रामा क्वीन अपने पति आदिल दुर्रानी को लेकर हर दिन मीडिया के सामने आ रही हैं। वह खुद के साथ हुई ज्यादती का जिक्र तो कर ही रही हैं साथ में अपने पीटीआई आदिल को लेकर भी सनसनीखेज खुलासे कर रही हैं।

पहले राखी ने बताय था कि उसका पति शादीशुदा था तो वही अब नए खुलासे ने सभी को चौंका दिया हैं। राखीं इस दौरान फुट-फूटकर रो भी रही थी।आदिल ने खुद को जिस गाड़ी का मालिक बताया था  वह उस गाडी क ड्राइवर था।

राखी का आरोप हैं कि उसने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड पर जो पैसे खर्च किये हैं वह उसके थे। आदिल ने करीब डेढ़ करोड़ रूपये अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड पर उड़ाए थे।

आदिल ने उसे इम्प्रेस करने क लिए उससे झूठ बोलै था। राखी ने कहा की उन्हें गरीबो से कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन आदिल को चाहिए था कि वह उसे शादी से पहले सबकुछ सच-सच बता देती। इतना कहते ही राखी सावंत फुट-फूटकर रोने लगी।