Sunday , October 27 2024

Editor

पूर्व विधायक देवी सिंह शेखावत का पुणे में 89 वर्ष की आयु में हुआ निधन

पूर्व विधायक देवी सिंह शेखावत का पुणे में निधन हो गया। उनका 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने सुबह साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली.देवी सिंह शेखावत भारत की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल  के पति थे।

 देवी सिंह शेखावत पिछले दो दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसलिए उनका इलाज पुणे के केईएम अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। उनका अंतिम संस्कार आज  शाम 6 बजे पुणे में होगा।

देवी सिंह शेखावत और प्रतिभा पाटिल का विवाह 7 जुलाई 1965 को हुआ था। देवी सिंह शेखावत अमरावती से मेयर होने के अलावा वे वहां से विधायक भी चुने गए थे। देवी सिंह शेखावत शिक्षा जगत में भी खासे सक्रिय रहे हैं।

उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से 1972 में पीएचडी की थी। विद्या भारती शिक्षण संस्था फाउंडेशन द्वारा संचालित कॉलेज के प्राचार्य रहे देवी सिंह शेखावत अमरावती से 1985 में विधायक चुने गए थे।

अब वेबसीरीज में दिखेंगे फफूंद के शिवा शुक्ला

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया । कस्बा फफूंद से निकलकर रुपहले पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाले शिवा ने सीतापुर द सिटी ऑफ गैंगेस्टर में दमदार भूमिका निभाई थी। एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग इस फ़िल्म ने हाल ही में दुबई में आयोजित मिड डे इंटरनेशनल शोबिज अवार्ड 2021 में पुरस्कार भी जीता था। अब शिवा लखनऊ विंग्स सहित कई वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। साल के मध्य में ही शिवा कई वेब सीरीज में नजर आएंगे। एक्टर शिवा बोले, घर में टीवी तक नहीं था अभिनेता शिवा शुक्ला बताते हैं कि मेरे पास घर पर टीवी भी नहीं था। मैं एक दोस्त के घर पर ब्लैक एंड व्हाइट सेट पर सीरियल देखता था। मैं लोगों से कहता था कि एक दिन मैं उन्हें इसी स्क्रीन पर दिखूंगा। तब लोग मुझ पर हंसते थे। इसमें परिवार के सदस्य भी शामिल थे। अब मुझे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम कमाता देख मेरे परिवार और क्षेत्र के लोग भी सपोर्ट कर रहे है। शिवा बताते हैं कि स्कूल के दिनों में नाटकों में भाग लेता था। इंटरमीडिएट के बाद मैंने थियेटर ज्वाइन कर लिया। मेरे पिता के निधन के एक साल बाद एक घटना ने मुझे खुद को साबित करने के लिए और अधिक दृढ़ कर दिया।

थियेटर से शुरू किया था एक्टिंग करियर

शुरुआती दौर में मैं मिमिक्री करता था। अभिनय के लिए राज्य के कई स्थानों पर जाने लगा। तो अपने शहर से मैं कानपुर पहुंचा, फिर लखनऊ, दिल्ली और अंत में मैं मुंबई पहुंचा। थिएटर मुझे अच्छा भुगतान नहीं कर रहा था। लेकिन जब मैं इवेंट कंपनियों में शामिल हुआ। मैं व्यावसायिक नाटक और स्टैंड-अप एक्ट कर रहा था, जिससे मुझे बेहतर पैसा मिला। शिवा एक चैनल के लिए बने शो का हिस्सा रह चुके हैं। और कुछ लघु फिल्में भी कीं हैं।

कई शॉर्ट फिल्मों में भी अभिनय किया

शिवा ने बताया कि मैंने लघु फिल्म सॉरी मॉम (2018) के साथ अभिनय और निर्माण में अपना हाथ आजमाया। यह नशामुक्ति पर आधारित थी। यह नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में बड़े पैमाने पर चलता था। फिर मुझे गोविंद नामदेव जी के साथ एक फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला। दुर्भाग्य से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। इस बीच, मैंने बॉलीटाइम्स नाम से अपना स्टार्ट-अप लॉन्च किया, जिससे मुझे शहर में बने रहने में मदद मिली। एक्टिंग की दुनिया है काफी कठिन शिवा कहते हैं कि मेरा मानना ​है कि एक्टिंग के सपने को साकार करने के लिए एक्स्ट्रा इनकम जरूरी है। यह बहुत कठिन दुनिया है। फिल्म सीतापुर में अभिनय के अलावा उन्होंने एक कार्यकारी निर्माता की भूमिका भी निभाई।वे फिल्म साइफर शून्य से शिखर तक का भी हिस्सा थे। उनकी पहली हिंदी वेब श्रृंखला विंटेज बॉयज़, एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग कर रही है। अब वह फिल्म और वेब सीरीज पर भी काम कर रहे हैं।

मिमिक्री से एक्टिंग की ओर किया रुख

शिवा शुक्ला ने बताया कि स्कूल के दिनों में उन्होंने कुछ नाटकों में भाग लिया।इंटरमीडिएट पास करने के बाद थिएटर ज्वाइन किया।एक साल बाद पिता का निधन हो गया और खुद को साबित करने के लिए अधिक मेहनत शुरू कर दी।शुरुआत मिमिक्री से की और एक्टिंग के लिए थियेटरों में मिमिक्री करने कानपुर, लखनऊ, दिल्ली होते हुए मुंबई में कदम रखा। थिएटर से खर्च निकालना भी मुश्किल था तो लाइव इवेंट कंपनियों में शामिल हो गए। इसमें व्यावसायिक नाटक और स्टैंड-अप एक्ट करने लगे जिससे खर्च पूरे हुए।एक चैनल के लिए बनाए गए शो में हिस्सा लेने के बाद शार्ट फ़िल्म,“सॉरी मॉम” में अभिनय किया जो कि नशामुक्ति पर आधारित थी।फिर गोविंद नामदेव के साथ एक फ़िल्म प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका आया लेकिन दुर्भाग्य से यह फ़िल्म बीच मे ही बंद हो गयी।

अभिनय देख अब मिल रहे ऑफर

सीतापुर वेब सीरीज में उनके अभिनय को देख उनके पास अब तमाम वेब मूवी के ऑफर हैं। वह फ़िल्म निर्देशक सागर पाठक के फ़िल्म प्रोजेक्ट पर काम करने के साथ ही बड़े पर्दे की फ़िल्म “एक नशेबाज” व “दिल तेरे इश्क़ में” की शूटिंग की तैयारी में है।फ़िल्म को मुंबई में शूट किया जाएगा जिसमें गेब्रियल वत्स निर्देशक होने के साथ-साथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।फिल्मों में गीतांजलि शर्मा और गोविंद नामदेव भी प्रमुख हैं।एक नई फिल्म डैमेज का आया ऑफर भी शिवा ने स्वीकार कर लिया है लेकिन कोरोना के कारण शूटिंग का वक्त बढ़ गया है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में खरीदा आलीशान बंगला, देखें तस्वीर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई में 23 फरवरी को आवास लिविंग में 2000 वर्ग फुट का विला खरीदा है.मुंबई के अलीबाग इलाके में स्थिति इस लक्जरी विला की कीमत 6 करोड़ रुपये है.

आवास अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पसंदीदा स्थान है.कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में व्यस्त हैं जिसके चलते उनके भाई विकास कोहली ने सब-रजिस्ट्रार कार्यलय जाकर पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा किया.

कोहली ने लेन-देन के लिए 36 लाख की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया.  विराट को 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी मिलेगा.विराट कोहली की अलीबाग इलाके में यह दूसरा घर है. इससे पहले वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में ओंकार टावर में घर खरीद चुके हैं.

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने रासलीला का फीता काटकर किया उद्धघाटन

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। आज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के जिलाध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंडित देवांशु शुक्ला, संगठन के कोषाध्यक्ष पंडित विवेक दीक्षित जी, युवा मोर्चा के जिला महासचिव पंडित विवेक शर्मा, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इं० पंडित शशांक दीक्षित, सक्रिय सदस्य पंडित पवन शर्मा व पंडित ऋषि शर्मा आदि ने फीता काटकर रासलीला का शुभारम्भ किया । सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों ने भगवान राधा कृष्ण का चंदन वंदन व माल्यार्पण करके पूजन अर्चन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके बाद जिलाध्यक्ष ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे समाज और सनातन धर्म की रीड़ हैं जिससे समाज को एक नई दिशा मिल रही है और बालकों से लेकर युवा पीढ़ी तक का मार्गदर्शन हो रहा है । चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंडित देवांशु शुक्ला ने कमेटी के समस्त पदाधिकरियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरे युवा साथी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम करने हेतु जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं जिसके लिए हमारा समाज उनका ऋणी रहेगा व समाज के सभी लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए । मैं और मेरी टीम हमेशा यथासंभव ऐसे आयोजनों को सफल बनाने हेतु बढ़ चढ़कर सहयोग करता रहेगा ।

भूसा डंप करने पर भट्ठा संचालक नाराज,कर्मचारी बैठे धरने पर

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया । जिला मुख्यालय पर जनपद ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों ने बिना परमीशन जनपद में चलाए जा रहे लाही का भूसा डंप करने के विरोध में शुक्रवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पदाधिकारियों ने कहा कि अगर भूसा के अवैध भंडारण तत्काल बंद नहीं कराया गया तो 10 दिन बाद जिले में भूसा नहीं बचेगा और ईंट भट्ठे बन्द हो जाएंगे।संगठन के अध्यक्ष रवींद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि कोयले की विशेष अनुपलब्धता के कारण ईंट भट्टों की फुकाई का कार्य कृषि अपशिष्ट (सरसों के भूसे) से किया जाता है। लेकिन, इस बार कुछ दूसरे प्रांतों से आकर माफियाओं ने जगह-जगह भूसा खरीदने के केंद्र खोल रखे हैं। वह भूसा किसानों को भट्टों तक पहुंचने नहीं देते हैं।उन्होंने बताया कि भट्टों पर पहुंचने से पहले ही वह भूसे को खरीदकर दूसरे प्रांतों व अन्य जिलों के लिए लोड करा देते हैं। बहुत बड़े स्तर पर ओवरलोड हो रही हैं। जब कोई भट्टे वाला किसान की ट्राली को भट्टे पर ले जाने की कोशिश करता है तो यह माफिया गुंडागर्दी पर उतर आते हैं। महामंत्री हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा कि यह इतने बड़े स्तर पर व्यापार कर रहे हैं।जबकि इनके पास न ही कोई परमीशन है और न ही जीएसटी का पंजीकरण है। बताया कि अगर यही हाल रहा तो दस दिन बाद जिले में भूसा मिलेगा और ईंट भट्ठे बन्द हो जाएंगे। धरना प्रदर्शन में सुनील दुबे, सोनू कुशवाह, राहुल शुक्ला, मंजुल पांडेय, जयवीर, राजेश राजपूत समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

निर्मला सीतारामन ने कहा-“ऋण की वैश्विक कमजोरियों को दूर करने और बहुपक्षीय विकास…”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक ग्लोबल फ्रेमवर्क की वकालत की. इसके साथ ही उन्होंने ऋण की वैश्विक कमजोरियों को दूर करने और बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने की भी बात की.

वित्त मंत्री सीतारामन जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक्स के गवर्नरों की पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरू में हैं. दो दिनों तक चलने वाली यह बैठक शुक्रवार को शुरू होने वाली है.

जी-20 विकसित और विकासशील देशों का एक समूह है. अभी जी-20 देशों के वित्त मंत्री और सभी देशों के केंद्रीय बैंकों के गवर्नर बैठक के सिलसिले में बेंगलुरू में हैं. वैश्विक संकट पर गंभीरता से काम नहीं किया तो इसके परिणाम बुरे साबित हो सकते हैं.

भारत महामारी और मौजूदा भू-राजनीतिक संकटों के कारण विकासशील देशों के सामने उपस्थित कर्ज की गंभीर संकट को दूर करने के तरीकों पर काफी समय से जोर दे रहा है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने यूएस की ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन के साथ भी बैठक की. क्रिप्टो एसेट्स से जुड़े मुद्दे, बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत बनाने के तरीकों और वैश्विक कर्ज संकट को लेकर चर्चा हुई.

मरीज देखते समय डॉक्टर को पड़ा अटैक, मौत

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। शहर के नेशनल हाइवे पर एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक को मरीज देखते समय अचानक अटैक पड़ा। अस्पताल कर्मियों ने डॉक्टर को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पढींन के रहने वाले डॉ राजपाल यादव मंडी समिति के पास निजी क्लीनिक चलाते हैं।वह अपने गांव के प्रधान भी रह चुके हैं। शुक्रवार को रोज की तरह वह अपने क्लीनिक पर थे। दोपहर बाद मरीज देखते समय अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वो गिर पड़े। अस्पताल कर्मी तुरंत उनको एम्बुलेंस से शहर स्थित 50 शैया जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतका का एक बेटा और दो बेटी है। पत्नी मान्या का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, सैफई रेफर

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। शहर के मोहल्ला पढींन दरवाजा निवासी एक महिला ने पति से विवाद के बाद शुक्रवार को धारदार हथियार से दोनों हाथ की नस काटकर गर्दन की भी इस पर भी प्रहार किया। पत्नी को खून से लथपथ देख पति ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मरणासन्न हालत में सैफई रेफर कर दिया गया।फिरोजाबाद निवासी अरविंद पढींन दरवाजा में पत्नी मंजू के साथ किराये पर रहता है। यहां वह मंडी में पल्लेदारी का काम करता हौ।गुरुवार रात नशे में आने को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ। शुक्रवार सुबह फिर उसी बात को लेकर विवाद शुरू ही गया। इसके बाद पत्नी ने किसी धारदार हथियार से दोनों हाथ की नस को काट लिया।उसके बाद फिर गले में भी प्रहार किया। अरविंद की नजर पड़ी तो मंजू खून से लहूलुहान थी। एम्बुलेंस से अरविंद मंजू को लेकर जिला अस्पताल लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। गम्भीर हालात में उसे सैफई रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।

नौकरी की चाह छोड़कर स्ट्रॉबेरी की खेती में बनाया कॅरियर

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। फफूंद के रानीपुर गांव निवासी रामगोविंद शुक्ला पारंपरिक खेती से हटकर नकदी फसल करके एक नई इबारत लिख रहे हैं। नौकरी की चाह छोड़कर किसान ने अपने खेत मे स्ट्राॅबेरी की खेती शुरू की और अब एक बीघा में हर माह लगभग एक लाख की कमाई कर रहे हैं। किसान की इस नई सोच पर डीएम पीसी श्रीवास्तव भी पहुंचे और स्ट्राॅबेरी की फसल देखी और जिलाधिकारी ने अन्य किसानों को भी प्रशिक्षित कराने की बात कही है।रामगोविंद शुक्ला ने का कहना है, ” मैंने गेहूं धान की फसल से कुछ अलग करने की सोची। जिस पर स्ट्रॉबेरी की खेती करने का आइडिया आया। उद्यान विभाग से अनुदान की भी योजना पता चली। इसके बाद मैंने अपने खेतों पर स्ट्राॅबेरी की खेती शुरू कर दी। स्ट्रॉबेरी बेचने का बाजार मुझे कानपुर में मिला, यहां की मंडी में 300 से 350 का बाजार भाव मिला। दोगुने से अधिक मुनाफा होने पर फिर तीन बीघे से अधिक में इसकी फसल करनी शुरू कर दी।”किसान रामगोविंद बताते है कि इसकी खेती करने के लिए खेत को 3-4 बार रोटर से जुताई करा देना चाहिए। फिर गोबर की खाद खेत में डाल देने से लाभ मिलता है। यह सब करने के बाद खेत में बेड़ बनाना पड़ता है। बेड़ की चौड़ाई एक से दो फीट के बीच होती है और एक दूसरे से इतनी ही दूरी रखी जाती है। पौध लगाने के लिए प्लास्टिक मल्चिंग की जाती है। इसमें एक तय दूरी पर छेद कर दिया जाता है। पौध लगाने के बाद ड्रिप या स्प्रिंकलर से सिंचाई कर देनी चाहिए। इसके बाद समय-समय पर नमी को ध्यान में रखते हुए सिंचाई करना जरूरी है। स्ट्रॉबेरी से अच्छी पैदावार हासिल करने के लिए खाद बहुत जरूरी है। आप मिट्टी और स्ट्रॉबेरी की किस्म के आधार पर खाद दे सकते हैं। इसके लिए कृषि वैज्ञानिक से सलाह ले लेनी चाहिए।

आइडिआज ऑफ इंडिया समिट के दूसरे एडिशन में बोली लिज ट्रस-“आज के समय में भारत इकोनॉमिक पावर है

ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने आइडिआज ऑफ इंडिया समिट के दूसरे एडिशन में हिस्सा लिया है. इस समिट में बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.

 लिज ने कहा कि- आज के समय में भारत इकोनॉमिक पावर है और उसे अभी पश्चिम में काफी अहम भूमिका निभानी है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- भारत एक लीडर है और यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भी है. चीन की बहस का भारत पर काफी बड़ा असर पड़ सकता है.

आइडिआज ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौरान लिज ट्रस ने चीन को जमकर फटकार लगाई है. फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि- हमारा यह विश्वास था कि आर्थिक स्वतंत्रता के साथ चीन ज्यादा स्वतंत्र हो जाएगा.

ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान ढांचे में पुनर्विचार की आवश्यकता पर बल दिया और इस वैश्विक संस्था में भारत की बड़ी भूमिका का समर्थन किया. ‘