Sunday , October 27 2024

Editor

वीरता दिवस पर विशेष

माधव संदेश/ संवाददाता। अम्बेडकर तमसा नदी की गोद में बसे गांव सोनावां का नाम देश के इतिहास में अपनी वीरता और बलिदान से अमर करने वाले सिपाही धनुषधारी सिंह का जन्म 29 अक्टूबर 1927 को हुआ था। सिपाही धनुषधारी सिंह के पिता का नाम श्री धनराज सिंह तथा माता का नाम श्रीमती सुखना देवी था। वह 29 अक्टूबर 1946 को भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात वह 1 पंजाब रेजिमेंट में पदस्थ हुए। पहले इनका गांव जनपद फैजाबाद की तहसील अकबरपुर का हिस्सा हुआ करता था । 29 सितम्बर 1995 को अम्बेडकर नगर के अस्तित्व में आने के बाद इनका गांव जनपद अम्बेडकर नगर में आ गया।

कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी सेना ने कबाइलियों के बेष में भारत पर आक्रमण कर दिया। भारत सरकार ने भी युद्ध की घोषणा कर दी। भारत पाक युध्द के समय वह 3 पैरा के साथ काम कर रहे थे। सिपाही धनुष धारी सिंह की पलटन को भी युद्ध भूमि में जाने का आदेश मिला। महज 01 साल 04 महीने की सेना की नौकरी और 20 साल 04 महीने की उम्र में अम्बेडकर नगर के इस वीर ने वह कर दिखाया जिसे किसी को उम्मीद नहीं थी।

25 /26 फरवरी 1948 की रात को 3 पैरा के दो सेक्शन आगे बढ़ रहे थे। सिपाही धनुषधारी सिंह सबसे आगे और बायीं ओर चलने वाले सेक्शन में थे इस सेक्शन की कमान सूबेदार सावन सिंह के हाथों में थी। यह सेक्शन हेंडन रिज पर स्थित दुश्मन पर आक्रमण करने के लिए आगे बढ़ रहा था। आगे बढ़ते हुए इन दोनों सेक्शनों पर अचानक दुश्मन की ओर से मीडिएम मशीनगनों और राइफलों से भयानक गोलीबारी की जाने लगी। दुश्मन की ओर से की गयी इस भयानक गोलीबारी में सिपाही धनुषधारी सिंह के सेक्शन के बारह जवान हताहत हो गये। अपने साथी सैनिकों को हताहत होते देख सिपाही धनुषधारी सिंह का खून खौल उठा। सिपाही धनुषधारी सिंह आगे बढ़े और अपनी ब्रेन गन को एक चट्टान के पीछे रखकर दुश्मन की स्थिति पर सटीक भीषण फायरिंग करने लगे। सिपाही धनुषधारी सिंह द्वारा की जा फायरिंग से सूबेदार सावन सिंह को मौका मिल गया और वे अपने हताहत जवानों को वहां से पीछे ले जाने में कामयाब रहे । साथ ही साथ सूबेदार सावन सिंह ने अपने पीछे वाले सेक्शन के जवानों को पुनः पुर्ननियोजित किया। सिपाही धनुषधारी सिंह दुश्मन से अपने साथियों का बदल लेने के लिए उद्वेलित हो उठे। वाह कुहनी के बल रेंगते हुए आगे बढ़े और दुश्मन पर भीषण फायरिंग करने लगे। सिपाही धनुषधारी सिंह की सटीक और भीषण फायरिंग से दुश्मन सैनिकों के हौसले पस्त हो गये।

सिपाही धनुषधारी सिंह वीरता और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए अपने दम पर आगे बढ़ते रहे और दुश्मन की गोलाबारी की परवाह न करते हुए उस पर फायरिंग करते रहे। उनकी इस वीरतापूर्ण कार्यवाही से उनका सेक्शन आगे बढ पाया। दुश्मन से वीरता से लड़ते हुए सोनांव के इस लाल ने मातृभूमि का कर्ज चुकाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर अपने गांव को इतिहास के पन्नों में अमर कर दिया। उनकी वीरता और कर्तव्य परायणता के लिए उन्हें 25 फरवरी 1948 को मरणोपरान्त वीर चक्र प्रदान किया गया।

वीर चक्र युद्धकाल का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है। यह सम्मान युद्ध क्षेत्र में असाधारण वीरता के लिए दिया जाता है। सिपाही धनुष धारी सिंह अम्बेडकर नगर के एकलौते वीर चक्र विजेता हैं। इनके बाद अब तक अम्बेडकर नगर में किसी को यह सम्मान नहीं मिला है। किंतु अम्बेडकर नगर जिले के लोग इस वीर की वीरता से अनभिज्ञ हैं। मात्र 20 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले वीर चक्र विजेता सिपाही धनुषधारी सिंह को अंबेडकरनगर के प्रशासन ने भुला दिया है। सिपाही धनुष धारी सिंह के भाई की बेटी श्रीमती रामा देवी अपने चाचा के नाम पर स्मारक बनाए जाने या किसी सरकारी इमारत, सड़क , स्कूल का नामकरण किए जाने या उनके नाम पर तोरणद्वार बनाये जाने को लेकर पिछले कई वर्षों से प्रयासरत है।

देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले इस शहीद को लोग भूलते जा रहे हैं। न तो सरकार सुधि ले रही और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि सुधि ले रहे हैं। सोनावां का यह लाल जो पूरे देश के लिए लड़ा और देश के अस्तित्व को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज उस वीर सपूत का परिवार उस सपूत के नाम को बचाने के लिए लड़ रहा है। अब तक जनपद अम्बेडकर नगर में इस वीर के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है।

कंधेसी माता मंदिर पर बबलू भैया के द्वारा साप्ताहिक यज्ञ का कार्यक्रम सभी को किया आमंत्रित

चकरनगर/इटावा। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ साप्ताहिक महोत्सव का कार्यक्रम माता मंदिर कंधेसीघार में जिला पंचायत सदस्य के द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा आसपास और यमुना पार के तमाम गांव निवासी भक्तजन पंडित श्री राम अवस्थी जी के द्वारा मधुर वाणी से कथा का श्रवण किया जा रहा है।आयोजक बबलू भैया ने समस्त भक्त प्रेमियों को आमंत्रित किया है।

आपको बताते चलें कि चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव कंधेसी घार में बहुत ही ख्याति प्राप्त माता का देवी का मंदिर है जिसकी पूजा अर्चना सदियों पूर्वजों से लेकर आज तक की जा रही है। माता कंधेसी मैं अपनी आस्था को रखते हुए परीक्षित रामराज सिंह चौहान और उनके भाई राजेश सिंह चौहान उर्फ बबलू भैया प्रधान जी ने इस विशाल कार्यक्रम को बड़ी श्रद्धा और लगन के साथ शुरू किया। ग्रामीणों में जो बुजुर्ग हैं उनका मानना है कि हम लोग दूर-दूर से चलकर माता मंदिर कंधेसी में पूजा अर्चना और मनौती के लिए जाते हैं। यह कार्य पंचायत जिला पंचायत सदस्य बबलू भैया ने बहुत अच्छा किया इससे नई पीढ़ी को जानकारी भी प्राप्त हुई कि हम लोगों की माता कंधेसी में विराजमान है और उनकी पूजा-अर्चना समय-समय पर करना चाहिए। यह कार्यक्रम 20 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी को पूर्णाहुति और एक मई को भंडारा प्रसादी की व्यवस्था है।

प्रशासन चला गाँव की ओर, चौपालों का आयोजन गांवों में

(डाँ0एस.बी.एस. चौहान)। चकरनगर/इटावा। शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप अब ग्रामीणों की समस्याओं को निस्तारण करने हेतु पुनः आज का नायाब तरीका अपनाया जा रहा है जिसके चलते गांव में चौपाल लगाने हेतु प्रशासन ने कदम उठाए हैं जो एक सराहनीय कार्य कहा जा सकता है। कुछ ना हो तो एक बात जरूर प्रमाणित होती है कि पहले चौपाल कोई दशकों पूर्व लगाई जातीं थीं जिनमें गांव का प्रधान न्याय पंचायत का सरपंच और अन्य संबंधित सहभागिता करते थे, उसी राह पर चलते अब शासन ने गांव में चौपाल लगाने के लिए बड़ी योजना तैयार की है जो एक पुरानी परंपरा को कायम रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्य विकास अधिकारी इटावा के निर्गत आदेश संख्या 128/एसटी… दिनांक 03.01.23 के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में मांह फरवरी प्रत्येक शुक्रवार हेतु विकासखंड में 02 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल किए जाने हेतु संबंधों को निर्देशित किया गया है। स्पष्ट कहा गया है कि आपने विकास खंड में रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि को आयोजित ग्राम चौपाल आयोजन करवा कर उसकी सूचना रूरल सॉफ्ट पर उसी तिथि को सायंकाल 3:00 बजे तक पूर्ण कर दें तथा चौपाल का विवरण सहित डिजिटल डायरी तैयार कराकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय की ईमेल आईडी पर अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य न होगी। इसी आदेश के चलते चकरनगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआ सूडां में नवागंतुक बी डीओ की अध्यक्षता में प्रशासन चला गाँव की ओर जन चौपाल लगाई गई इसमें पंचायत संबंधित समीक्षा बैठक की गई,व उपस्थित ग्रामीणों से विचार साझा किए गए। ग्राम पंचायत महुआ सूडां में नवागंतुक बी डी ओ विवेक कुमार कटियार ने अपने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और पंचायत संबंधित समस्याओं को समझा। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान विनीता देवी, पंचायत मंत्री नीलेश कुमार, पंचायत मंत्री रामेंद्र कुमार, रोजगार सेवक वृजेद्र कुमार, भानू सिंह, अशोक कुमार, शिवराज प्रेम नारायण, उष्पेंद्री, रेखा तिवारी, देवेंद्र पाण्डेय, राहुल पांडेय, राजू सिंह, रविंद्र कुमार, शिवमूर्ति गुप्ता, अशोक कुमार, लाल सिंह, देवेंद्र कुमार पांडेय, धर्मवीर सिंह, शिवराज सिंह, रमेश कुमार आदि अधिकारी कर्मचारी मौके पर रहे तथा तमाम ग्रामीणों द्वारा आयोजित चौपाल का लाभ उठाया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 86 जोड़ों का रीति रिवाज द्वारा विवाह हुआ संपन्न

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। रायबरेली 24 फरवरी, 2023

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज विकासखंड अमावा, बछरावां, हरचंदपुर एवं ऊँचाहार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति एवं समारोह पूर्वक सम्पन्न कराया गया।

समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी ने बताया कि सामूहिक विवाह में 1 मुस्लिम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 10, अनुसूचित जाति के 73 (कुल 86) समाज के सभी वर्गों के गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया।

एसएमजीआई जेनरो 2023 में मंच पर प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

फोटो: स्टैंड अप कॉमेडी प्रस्तुत करते जय -विजय सचान(इनसेट में), डांस प्रस्तुत करती संस्था की छात्राएं

इटावा,24 फरवरी। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में गुरुवार शाम “जेनरो-2023” में छात्र छात्राओं ने मंच पर शानदार प्रस्तुतियां पेशकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

ये सभी इंस्टीट्यूशन में पढ़ने वाली विभिन्न विषयों की अध्ययनरत छात्र-छात्राएं थीं। उनकी प्रस्तुतियों से जैनरों समागम यादगार बन गया।

भव्य जेनरो 23 ,समागम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सदर विक्रम राघव एवम एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने संयुक्त रूप से सरस्वती के समक्ष्य दीप प्रज्वलन और एसएमजीआई के संस्थापक स्व मदनलाल जी एवम उनकी धर्मपत्नी स्व राम बेटी यादव के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि, सन 2006 में हमारे इस तकनीकी कैंपस की स्थापना हुई थी ,तब से लेकर आज तक हमारा यह जेनरो 23 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संस्थान से जुड़े नए पुराने छात्र छात्राओ का एक दूसरे से परिचय प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम बना है।

उन्होंने कहा कि आयोजन दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपनी छुपी हुई खेल और विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिभाओ को भी निखारने का मौका मिलता है।

मुख्य अतिथि एसडीएम सदर विक्रम राघव ने संबोधित करते कहा कि, जीवन में हमे किसी न किसी प्रतियोगिता में अवश्य ही शामिल होना चाहिए । शिक्षा दौरान भी हमेअपना लक्ष्य कभी विस्मृत नहीं करना चाहिए। उन्होंने संस्था के सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।

सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ। “नारी सशक्तिकरण” पर “दिल बोले हडिप्पा” सामूहिक नृत्य में छात्राओ के डांस ग्रुप की शानदार प्रस्तुति पर तालियां गूंज उठीं। तत्पश्चात “तेरा रंग बल्ले बल्ले…..” गाने पर बालिकाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर पंजाबी सुरों और भांगड़ा का तड़का लगाया।

“मैं कुड़ी लुधियाने की”…..गाने पर छात्राओ ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। राजस्थानी गाने “आ रा रा रा आयो रे मारो ढोलना….” गाने पर नृत्य कर छात्राओ ने मंच पर राजस्थान की संस्कृति की खुशबू बिखेरी। इसके बाद “मेरा पिया घर आया ओ राम जी …डोला रे डोला मन डोला….” गाने पर हुबहु नृत्य कर बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित की मंच पर याद दिला दी।

“तेरी उंगली पकड़ के चला”…. तुझे सब है पता है मेरी मां के गाने पर भावात्मक ग्रुप परफोर्मेंस देकर सभी लोगों को भावुक कर दिया।

इसी बीच सभी ने डॉ विवेक यादव की माता जी स्व राम बेटी यादव को याद कर दो मिनट का मौन रख कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अगले क्रम में “बूमरो बूमरो श्याम रंग बूमरो….” गाने पर छात्राओ ने जम्मू कश्मीर की संस्कृति को संजोया। “डोला रे डोला गाने पर पश्चिम बंगाल की संस्कृति से सभी का परिचय कराया। छात्र भी पीछे नहीं रहे मंच पर असीम ऊर्जा का परिचय देते हुए विभिन्न प्रस्तुतियों देकर सभी युवाओ ने साथियों में जोश भर दिया। भारतीय संस्कृति के आध्यात्मिक पहलू से रूबरू कराते हुए छात्राओ ने “देवा श्री गणेशा” के गाने पर महाराष्ट्रीयन पोशाक में बेहतरीन प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्थान के छात्र दीपक तिवारी ने रावण की भेष भूषा में शिव तांडव स्तोत्र पढ़कर संस्कृत और संस्कृति का बेजोड़ संगम बिखेरा। वहीं छात्र छात्रा कपिल और अंशिका ने सुंदर कपल डांस प्रस्तुत किया। मंच पर रैंप वॉक सेशन में छात्र छात्राओं ने संस्थान में चल रहे विभिन्न कोर्स जिनमे बीबीए,बीसीए,एमबीए, बी फार्मा, डी फार्मा,बीएड,बीटीसी,डीएलएड,बीएससी नर्सिंग,एएनएम,जीएनएम की विभिन्न पोशाकों में मंच पर आकर व्यक्तित्व और विशेषता का परिचय दिया।

इसी के साथ सेव बर्ड्स की थीम पर प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण का सुंदर संदेश देते हुए छात्र छात्राओं ने विभिन्न पक्षियों की रंग बिरंगी वेशभूषा में मंच पर आकर शिक्षा और प्रकृति संरक्षण से युवाओं को जोड़ने का सुंदर प्रयास किया, जिसमे विभिन्न प्राणियों की पोशाकों में लोगों का मन मोह रहे थे। इसी के साथ छात्राओ ने दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी,काली सहित नव दुर्गा के विभिन्न रूप में मंच पर आकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकता में अनेकता का परिचय देते हुए छात्र छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में मंच पर आकर भारत की विभिन्न संस्कृतियों के रंग एक ही मंच पर बिखेर दिए।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रियंका सक्सेना व पूजा कुशवाहा प्रमुख रही। जेनरो कार्यक्रम में पधारे कपिल शर्मा शो के फाइनलिस्ट रहे सुप्रसिद्ध मिमिक्री आर्टिस्ट जयविजय सचान ने विभिन्न फिल्मी कलाकारों की हुबहू आवाजों की मिमिक्री करके कैंपस में उपस्थित लोगों को दातों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया।

उन्होंने दर्शकों को अपनी बेजोड़ कॉमेडी से खूब हंसाया।

प्रतिभागियों को बांटे पुरुस्कार

डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार बी फार्मा,द्वितीय पुरुस्कार बीबीए तथा तृतीय पुरूस्कार डी फार्मा को मिला। रैंप वॉक प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार बीटीसी द्वितीय बी फार्मा, तृतीय पुरूस्कार बीबीए को मिला। सभी प्रतियोगियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिमिक्री आर्टिस्ट जयविजय सचान चैयरमैन डॉ विवेक यादव,डायरेक्टर डॉ उमा शंकर शर्मा ने पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव,मदन हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ विकास यादव, डॉ रजत,श्रीमती भावना सिंह,विनय चौबे,डॉ सीमा चतुर्वेदी,डॉ शशिशेखर त्रिपाठी, डॉ सीमा त्रिपाठी,परविंदर सिंह (गोल्डी),विद्यारानी,संजीव यादव सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक तिवारी,अनिकेत यादव,निहारिका,जैद,ज्योति,आशीष यादव,विंकल,शिव कुमार एवम कु0 शैलजा ने किया। *वेदव्रत गुप्ता

*वेदव्रत गुप्ता 

मानसिक रोगों के रोगियों को झाड़-फूंक के चक्कर में न डालें, शीघ्र इलाज कराएं

फ़ोटो: कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट रामेश्वरी प्रजापति

जसवन्तनगर(इटावा)। मानसिक रोग के रोगियों को स्वजनों और चिकित्सकों की मदद की जरूरत होती है ,उन्हें झाड़-फूंक के चक्कर में डालकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

यह बात क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट रामेश्वरी प्रजापति ने शुक्रवार को यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधित करते हुए कही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था।

श्रीमती प्रजापति ने कहा कि मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्तियों को झाड़-फूंक के चक्कर में डालने से उनकी हालत दिनोंदिन बिगड़ती है और फिर रोग असाध्य हो जाता है।

उन्होने बताया कि मानसिक रोगियों को सरकार नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा देती है। इस रोग में नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में अचानक तेजी आना आदि लक्षण इस मानसिक रोग का शिकस्त होना दर्शाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे रोगियों का जितनी जल्दी हो सके चेकअप कराकर इलाज शुरू करना चाहिए।

उन्होंने मानसिक बीमारियों व उनके लक्षण, कारण, बचाव आदि के बारे में काफी विस्तार से जानकारी दी। अच्छे आहार, योग, व्यायाम, अच्छी नींद आदि के माध्यम से काफी हद तक मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस दौरान कम्युनिटी केश मैनेजर रोहित कुमार यादव ने कहां कि मनोरोग अब अभिशाप नहीं है ।मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज काल्पनिक विचारों की आंतरिक जिंदगी में जीता है। बाहरी दुनिया से अलग थलग पड़ा रहता है इससे उसके कामकाज के तरीके एवं एकाग्रता दोनों पर असर पड़ता है।

इस कार्यक्रम में एम एंड डी ऑफिसर अविनाश द्विवेदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुशील कुमार के अलावा एएनएम ,आशा,व सीएचसी स्टाफ भी मौजूद रहा।

*वेदव्रत गुप्ता 

भाविप संस्कार के कार्यक्रम में शिवपाल करेंगे, 21 कन्याओं के हाथ पीले

फोटो:-जानकारी देते श्याम मोहन गुप्ता मनोज गुप्ता

 जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव रविवार ,26 फरवरी को यहां भारत विकास परिषद “संस्कार” शाखा द्वारा आयोजित सामूहिक निशुल्क विवाह समारोह में 21 कन्याओं के हाथ पीले करेंगे।

यह जानकारी भाविप संस्कार शाखा जसवंत नगर के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता, सचिव जवाहर लाल शाक्य, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने देते हुए बताया है कि यह कार्यक्रम मंचीय रामलीला परिसर, मिडिल स्कूल जसवंत नगर में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित होगा। शिवपाल सिंह यादव के अलावा भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मेहरोत्रा तथा पूर्व प्रांतीय महासचिव मुन्ना लाल वर्मा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि संस्कार शाखा पिछले एक दर्जन वर्षों से नगर में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा कन्याओं का विवाह करवा चुकी है।

इस सामूहिक विवाह समारोह का प्रभारी पवन कुमार गुप्ता,हरिमोहन राजपूत, गणेश यादव को बनाया गया है। प्रबंधन समिति में कमल कुमार गुप्ता,ओमकार यादव ,मोहित गुप्ता ,डा विश्राम सिंह शाक्य ,शशि भूषण यादव ,ऋषि दीप गुप्ता ,डॉ प्रदीप यादव, कमलेश यादव, बृजेंद्र यादव, शैलेंद्र कुमार ,सुधीर शाक्य ,यशवर्धन ,सारदेव यादव जैसे समाजसेवी शामिल हैं।

विवाह समारोह प्रातः 9 बजे शुरू होगा और 11 बजे 21 दूल्हों की बारात नगर भ्रमण पर निकलेगी,जो राम सीता मंदिर से उठकर मिडिल स्कूल आएगी।जयमाला कार्यक्रम अपराह्न 1बजे और विदाई शाम 6 बजे नवयुगलों की होगी। सभी बारातियों के लिए संस्कार शाखा ने प्रीतिभोज की व्यवस्था नगर के दानदाताओं के सहयोग से की है। इन्हीं के सहयोग से दहेज में प्रत्येक विवाहित जोड़े को हजारों रुपए कीमत का घर गृहस्ती का सामान दहेज में दिया जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता 

200 करोड़ रुपये के महाठग सुकेश चंद्रशेखर को क्या मिलेगी अगले साल चुनाव लड़ने की मंजूरी

पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के महाठग सुकेश चंद्रशेखर की ईडी की कस्टडी 2 दिन के लिए बढ़ा दी है. ईडी ने कहा है कि कुछ नए तथ्य और सबूत मिले हैं . दूसरे दिन आरोपी दीपक रमदानी और जेल अधिकारी डीएस मीना से एकसाथ पूछताछ करनी है.

अगले साल चुनाव लड़ेगा. जब सुकेश से सवाल किया गया कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे तो उसने कहा कि हां अगले साल लड़ूंगा. इसके अलावा, सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का भी बचाव किया और कहा कि वह जांच का हिस्सा नहीं हैं.

मंडोली जेल का सीसीटीवी वीडियो लीक हुआ था, जिसमें पुलिसकर्मी और जेलर उसके बैरक की तलाशी लेते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान, सुकेश के पास से 1.5 की चप्पल और 80 हजार की कीमत की दो जींस बरामद हुईं.

जेल में भी इतने मंहगे कपड़े और चप्पलें पहनने के सवाल पर सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि ये लीगली अलाउड है. सुकेश ने कहा कि उसे कॉन मैन नहीं कहें. मंडोली जेल के जेलर दीपक शर्मा और जय सिंह को 60 लाख रुपये से ज्यादा दिए हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है.

रिलायंस रिटेल ने भारत में अमेरिकी क्लोदिंग ब्रांड गैप (GAP) का पहला स्टोर

रिलायंस इंडस्ट्री की सहायक इकाई रिलायंस रिटेल ने भारत में अमेरिकी क्लोदिंग ब्रांड गैप (GAP) का पहला स्टोर खोला है. इसे मुंबई के इन्फिनिटी मॉल में खोला गया है.

 GAP के बीच लंबी अवधि की साझेदारी में बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव है.  रिलायंस रिटेल भारत में GAP के उत्पादों का आधिकारिक रिटेल विक्रेता है. पिछले साल रिलायंस रिटेल के 50 स्टोर्स पर गैप के उत्पाद रखे गए थे जबकि इस बार गैप को एक्सक्ल्यूसिव स्टोर दिया गया है.

आगे भी भारत में गैप के कई स्टोर्स रिलायंस रिटेल द्वारा खोले जाने हैं. गैप के स्टोर में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए डेनिम, खाकी व परिधान से जुड़ी अन्य सामग्री उपलब्ध होगी.

ग्लोबल लाइसेंसिग एंड होलसेल के मैनेजिंग डायरेक्टर एड्रिएन गर्नेंड ने कहा, “हम अपने पार्टनर बेस्ड मॉडल के जरिए भारत में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं.

गैप के फ्रीस्टैंडिंग (एक्सक्ल्यूसिव) और मल्टी ब्रांड स्टोर (जहां और भी ब्रांड्स के अपैरल हों) के जरिए भारतीय ग्राहकों के बीच हमारी पहुंच बढ़ रही है और हम उनसे वहां मिल रहे हैं जहां वे खरीदारी करते हैं.”

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने दिया कर्मचारियों को बड़ा झटका, किया ये ऐलान

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने पिछले साल करीब 11 हजार लोगों को नौकरी से निकाला था और अब एक बार फिर वह हजारों लोगों को निकालने की तैयारी कर रही है। मेटा वैश्विक सुस्ती और मंदी के डर से अपनी प्रचालन लागत घटाने के लिए प्रयास कर रही है।

पिछले साल मेटा ने कंपनी से करीब 13 फीसदी कर्मचारी यानी कि 11000 से ज्यादा लोगों को निकाल दिया था। मेटा के 18 साल के इतिहास में ये पहली बार था कि इतनी संख्या में लोगों को निकाला गया होगा।

वकीलों और वित्तीय विशेषज्ञों की मदद से कंपनी में बड़े पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की भूमिकाओं को घटाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कंपनी उच्च स्तर पर बैठे कर्मचारियों की निचले पद ऑफर करेगी।

फ्लिपकार्ट में करीब 15,000 कॉरपोरेट कर्मचारी हैं। कंपनी द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए पत्र के मुताबिक ग्रेड 10 और उसके ऊपर के वरिष्ठ कर्मचारियों या अधिकारियों की तनख्वाह नहीं बढ़ाई जाएगी। उनकी संख्या करीब 4,500 है।