Saturday , October 26 2024

Editor

जिलाधिकारी ने वायोफलाक पौड का किया अवलोकन

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने भाग्यनगर ब्लाक के गांव बूढ़ादाना में कृषक जितेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत बने हुए वायोफलाक पौंड का अवलोकन किया।

कृषक ने योजना के संबंध में जानकारी प्रदान कराते हुए कहा कि इस परियोजना में 60 प्रतिशत अनुदान प्राप्त हुआ है और इस योजना से मत्स्य पालन में प्रतिवर्ष लगभग 30 टन का उत्पादन कर रहे हैं, जिससे वह प्रतिमाह लगभग एक लाख रुपए की आय प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने योजना की जानकारी के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य विभाग सौरभ सक्सेना को निर्देश दिया कि योजना के संबंध में गांव-गांव प्रचार-प्रसार करा कर लोगों को जागरूक करें, जिससे कि कृषक अपनी आय को बढ़ा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली निमंत्रण से घर लौट रहे दो युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर बाइक की टक्कर से एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत वहीं दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेगांसो क्रॉसिंग के पास स्थित पर्वत खेड़ा NH 232 का है जहां पैदल घर जा रहे दो युवकों को तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बृजेंद्र पुत्र स्व राम मोहन मौर्या की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसका दूसरा साथी मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही।

प्रधानों ने फर्जी मुकद्दमों को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सैफई को दिया ज्ञापन

फोटो-सैफई में सीओ कार्यालय के बाहर जमा दर्जनों प्रधान गण

सैफई/जसवंतनगर(इटावा)। इलाके के नंगला सुभान के अरसे से चल रहे प्रकरण को लेकर गुरुवार को प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने सी ओ सैफई के कार्यालय पहुंचकर एसएसपी के नाम ज्ञापन दिया।

क्षेत्र के वरिष्ठ और सेफई के प्रधान रामफल बाल्मीकि ने उनका नेतृत्व किया।

सभी ने प्रधानो सहित अन्य लोगों को परेशान करने के लिये झूठी शिकायतें करने वाले के आतंक से निजात दिलाने का आग्रह किया।

श्री बाल्मीकी ने बताया कि क्षे़त्र के प्रधानों के हो रहे उत्पीड़न को लेकर हम अपने साथियों के साथ यहां सीओ कार्यालय पर आये हैं ।यहां आने का मकसद साफ है कि क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के ऊपर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग आवश्यक है।

सीओ ने भरोसा दिलाया गया है कि वह मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचायेंगे। ग्राम नगला भूरे निवासी प्रधान संघ ब्लॉक व तहसील के अध्यक्ष है। उक्त प्रकरण प्रधान व उनके परिजनों से सम्बन्धित है। विपक्षीगण नगला सुभान निवासी अवनीश कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह पुत्र,जैसीराम तथा राजेन्द्री देवी पत्नी महेन्द्र सिंह द्वारा कुछ माह पूर्व तत्कालीन ग्राम नगला सुभान की ग्राम प्रधान को गैर कानूनी कार्य करने और उसके एवज में कमीशन की मांग किये जाने के वावत् उन्हें व उनके पति को झूठे हरिजन एक्ट व महिला छेड़छाड़ के मुदकमें में फंसाने की धमकी दी गयी थी।

जबकि विपक्षी गणों द्वारा अपने चचेरे भाई प्रमोद कुमार पुत्र सुघर सिह से जमीन को लेकर विवाद चला रहा है। लेकिन वह फर्जी तरीके से दोनों प्रधानों को षड्यंत्र के तहत झूठे मुकदमे में फसाने का प्रयास कर रहा है। चार दिन पूर्व विपक्षी अवनीश कुमार के ऊपर किसी अज्ञात लोगों ने हमला किया था लेकिन विपक्षी द्वारा घटना में प्रधान संघ के अध्यक्ष राधा कृष्ण यादव एवं ग्राम नगला सुभान के प्रधान पति सुनील ठाकुर को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है।

जबकि अवनीश कुमार जाटव के ऊपर ख़ुद तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है।

जब कि ग्राम पंचायत पिडारी के प्रधान पति प्रदीप कुमार दिवाकर परिजनों पर उन्हीं के गांव के लोगों ने हमला किया था। पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। ज्ञापन देने में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार यादव, वरिष्ठ प्रधान रामफल बाल्मीकि, राम नरेश यादव प्रधान, प्रेम सिंह यादव प्रधान, अभिषेक यादव प्रधान, नरेश चंद यादव प्रधान, प्रयाग सिंह प्रधान,निरंजन सिंह, जैल सिंह शाक्य प्रधान, प्रदीप दिवाकर प्रधान पति, सर्वेश यादव बलभद्रपुर प्रधान,राकेश यादव प्रधान, यशपाल यादव प्रधान सीओ से मिलने के लिये पहुंचे तथा पूर्व प्रधानों की संख्या करीब पांच दर्जन के आसपास थी। क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने पदाधिकारियों से ज्ञापन लिया और सभी को भरोसा दिलाया पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जा रही है अभी तक 5 लोगों की पहचान हो गई है। जो लोग युवक ऊपर हमला करने में शामिल थे। निर्दोष किसी को नहीं फसाया जाएगा लेकिन घटना में जो शामिल होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना भी बड़ा रसूख बाला क्यों ना हो। इस बात को लेकर प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने खुशी जताई और कहा कि उन्हें अब इंसाफ का भरोसा जागा है।

*वेदव्रत गुप्ता 

शौचालय की केयरटेकर महिला को 1 वर्ष से उसका पारिश्रमिक नहीं मिला

जसवन्तनगर(इटावा)। सामुदायिक शौचालय की एक महिला केयरटेकर को 1 वर्ष से उसका पारिश्रमिक भुगतान न किए जाने से वह अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रही है

क्षेत्र के ग्राम दोदुआगोपाल पुर की एक की इस महिला केयर टेकर का एक वर्ष का लगभग 60 हज़ार रुपये से ज्यादा का बकाया है। भुगतान न होने को लेकर उसने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है

इस गांव निवासी ज्योति पत्नी सुनील कुमार ने शिकायत की कि वह गांव के सहायता समूह की सदस्य हैं ।उसको सामुदायिक शौचालय का काम दिया गया था, उसने नियमित और ईमानदारी के साथ काम किया।जुलाई 2021 से उसका भुगतान नहीं किया गया है।

उसने विकास भवन इटावा समेत अन्य अधिकारियों के चक्कर भी लगाए, मगर उसका किसी ने कोई समाधान नहीं किया है। वह अत्यंत गरीब महिला है। अब उसने बकाया भुगतान के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाकर आश लगाई है

महिला ने बताया कि उसने इस संबंध में ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव से भी आग्रह किया, मगर उन्होंने उसकी नहीं सुनी।

एडीओ पंचायत बाबू सिंह ने बताया इस बात की जांच पड़ताल करेंगे और बकाया भुगतान जल्द ही कराया जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता

धनखड़ के आदेश पर भाकपा सांसद का सवाल, पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात

जट सत्र के दौरान राज्यसभा में हंगामा करने और सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने के लिए 12 विपक्षी सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की जांच करने के सभापति जगदीप धनखड़ के आदेश पर भाकपा सांसद ने सवाल खड़े किए हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को एक पत्र लिखा है।  उन्होंने कहा है कि 12 विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में व्यवधान पैदा करने के लिए विशेषाधिकार समिति से जांच कराने का उनका फैसला संसद की लोकतांत्रिक विरासत के खिलाफ है।

सभापति धनखड़ को लिखे गए पत्र में कहा ‘मैं यह पत्र संसद के 12 सदस्यों के खिलाफ प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 203 के तहत कथित ‘विशेषाधिकार के उल्लंघन’ के सवाल का जिक्र करते हुए आप पर अपनी आपत्ति जताने के लिए लिखता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह कदम नियमों का उल्लंघन है।’

राज्यसभा सांसद ने अपने पत्र में आगे लिखा कि राज्यसभा की प्रक्रिया के नियम एक नियम 267 प्रदान करते हैं, जो लोकसभा नियमों के अध्याय IX के तहत स्थगन प्रस्ताव के समान प्रकृति का है। मौजूदा व्यवस्था इस नियम के तहत एक भी चर्चा की अनुमति देने में विफल रही है।

CharDham Yatra 2023: कपाट खुलने का मुहूर्त हुआ तय, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कपाट खुलने का मुहूर्त तय होने के बाद ही शुरू होगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है  चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने इस साल ऑनलाइन पंजीकरण व टोकन की व्यवस्था अनिवार्य कर दी है।

जिसके तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल शुरू किया गया है।  अभी इस पर बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के लिए ही पंजीकरण किए जा सकते हैं।

पोर्टल पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम का विकल्प नहीं मिलने से श्रद्धालुओं में असमंजस का माहौल बना हुआ था। होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि एक ओर सरकार ने तीर्थयात्रियों की संख्या तय करने का निर्णय लिया है।

गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू नहीं किए हैं। दोनों धामों के लिए कपाट खुलने का समय तय कर दिया जाएगा उसी के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू किए जाएंगे।

यार्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने की पुष्टि, नस्लवाद संबंधित आरोपों का डाटा ‘डिलीट’

यार्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने पुष्टि की कि नस्लवाद के आरोपों और आरोपियों को दी गई प्रतिक्रिया संबंधित दस्तावेज ‘डिलीट’ हो गए हैं जिन्हें दोबारा वापस हासिल नहीं किया जा सकता।

पाकिस्तान में जन्में क्रिकेटर अजीम रफीक 10 से ज्यादा वर्षों तक यार्कशर के लिये खेले थे।  क्लब में हुए नस्लवाद से वह आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगे थे।

यार्कशर ने इन आरोपों के बाद अपने कोचिंग और प्रबंधन के काफी स्टाफ को हटा दिया था और लार्ड कमलेश पटेल क्लब के चेयरमैन बने जिन्होंने नस्लवाद से निपटने के लिये कई महत्वपूर्ण बदलाव किए।

‘डिलीट’ हुए डाटा को लेकर काफी कोहराम मच रहा है जिसके बाद यार्कशर ने जारी एक बयान में कहा, ‘मीडिया में क्रिकेट अनुशासन आयोग (सीडीसी) जांच के संबंध में काफी रिपोर्ट आ रही हैं, क्लब ने डाटा और दस्तावेज ‘डिलीट’ करने के आरोप को स्वीकार कर लिया है।’

ईमेल और दस्तावेज जो क्लब द्वारा ‘इलेक्ट्रानिकली’ और पेपर कॉपी दोनों में रखे गए थे, वे सर्वर और लैपटॉप से ‘डिलीट’ हो गए और नष्ट हो गए जिन्हें दोबारा वापस हासिल नहीं किया जा सकता।

हरभजन सिंह ने केएल राहुल की आलोचना पर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा को लेकर कही ये बात…

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने केएल राहुल की आलोचना पर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा को एक संदेश भेजा है, जिसमें कहा गया है कि यह महत्वपूर्ण है कि किसी के दृष्टिकोण के साथ अति न करें।

हरभजन की टिप्पणी तब आई जब टेस्ट क्रिकेट में राहुल के खराब फॉर्म को लेकर प्रसाद और चोपड़ा के बीच ट्विटर पर विवाद हो गया था। हरभजन सिंह ने अपने YouTube शो पर बोलते हुए कहा कि राय देना ठीक है.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज नई दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बीच में बल्ले से अपनी विफलताओं के लिए राहुल की आलोचना कर रहे थे। चोपड़ा ने एक हाई-प्रोफाइल टेस्ट सीरीज के बीच में प्रसाद द्वारा राहुल की आलोचना करने पर आपत्ति जताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया, लेकिन कर्नाटक के क्रिकेटर ने इसका बचाव करते हुए कहा कि उन्हें इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता।

प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि आकाश चोपड़ा ने कहा था कि वह अपना एजेंडा चला रहे हैं, प्रसाद की टिप्पणियों ने केएल राहुल की आलोचना करने वाले अधिक प्रशंसकों को जुटाया।

Women’s T20: सेमीफाइनल में होगा भारत का डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से सामना

आज महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से है। भारतीय टीम यह मैच जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने उतरेगी।  भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद कठिन रहने वाला है। थोड़ी देर में टॉस होगा।

गेंदबाजी में रेणुका ने ही किया है प्रभावित गेंदबाजी में रेणुका सिंह ही एकमात्र ऐसी गेंदबाज हैं जिन्होंने अब तक टूूर्नामेंट में प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने कुल सात विकेट लिए हैं, जिसमें 15 रन देकर पांच विकेट तो इंग्लैंड के खिलाफ थे।

राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ को अलग हटकर प्रदर्शन करना होगा। वहीं दीप्ति शर्मा को एक बार फिर अहम भूमिका निभानी होगी।  ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर, 2022 में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 4-1 से हराया है।

मंधाना का फॉर्म में होना सकारात्मक पक्ष दूसरा सकारात्मक पक्ष स्मृति मंधाना का वापस फॉर्म में लौटना है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 56 गेंद में 87 रन की अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेटियों को सेमीफाइनल में जीतना है तो स्मृति मंधाना को एक बार आगे आकर बड़ी पारी खेलनी होगी।

आखिर कौन हैं भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी जिनका अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगे आया नाम

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया है। विवेक से पहले अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली भी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश कर चुकी हैं।
विवेक और निक्की हेली दोनों ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी पेश की है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही कह चुके हैं वो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव मे रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदारी करेंगे।

राष्ट्रपति चुने जाने की प्रक्रिया क्या होती है? दावेदारी पेश कर रहे विवेक रामास्वामी कौन हैं? अपने एलान में उन्होंने क्या कहा? आगे उनकी राह कैसी होगी.अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव भारत के आम चुनाव से काफी अलग होता है।

भारत में पार्टियां आम चुनाव में बहुमत हासिल करने की कोशिश करती हैं। ब अमेरिका में ठीक इसके उलट है। यहां की दोनों प्रमुख पार्टियां रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन को लेकर भी जनता के बीच जाती हैं।