Saturday , October 26 2024

Editor

आखिर कौन हैं भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी जिनका अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगे आया नाम

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया है। विवेक से पहले अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली भी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश कर चुकी हैं।
विवेक और निक्की हेली दोनों ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी पेश की है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही कह चुके हैं वो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव मे रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदारी करेंगे।

राष्ट्रपति चुने जाने की प्रक्रिया क्या होती है? दावेदारी पेश कर रहे विवेक रामास्वामी कौन हैं? अपने एलान में उन्होंने क्या कहा? आगे उनकी राह कैसी होगी.अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव भारत के आम चुनाव से काफी अलग होता है।

भारत में पार्टियां आम चुनाव में बहुमत हासिल करने की कोशिश करती हैं। ब अमेरिका में ठीक इसके उलट है। यहां की दोनों प्रमुख पार्टियां रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन को लेकर भी जनता के बीच जाती हैं। 

यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चीन के विदेश नीति प्रमुख वांग यी की वार्ता आखिर क्यों हैं जरुरी

 यूक्रेन युद्ध में मदद के लिए रूस को हथियार देने की चीन की योजना के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चीन के विदेश नीति प्रमुख वांग यी की यहां हुई मुलाकात को बेहद महत्त्वपूर्ण घटना माना जा रहा है।

वांग की यहां रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव से भी बातचीत हुई। बाद में रूस सरकार के सूत्रों ने मीडिया को जानकारी दी कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही रूस की यात्रा करेंगे।

अमेरिकी थिंक टैंक कारनेगी एन्डॉवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में सीनियर फेलॉ एलेक्जेंडर गुबयेव ने ब्रिटिश अखबार द गार्जियन से बातचीत में कहा- ‘वांग की मास्को यात्रा से यह जाहिर हुआ है कि रूस और चीन के बीच संबंध ना सिर्फ पटरी पर हैं, बल्कि इनका तेजी से विस्तार हो रहा है।’

ब्रिटेन की ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय के प्रोफेसर रोजमेरी फुट ने राय जताई है कि चीन की प्राथमिकता अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करना है। इसलिए वह अंतरराष्ट्रीय मामलों में स्थिरता चाहता है। वांग ने अपनी मौजूदा यूरोप यात्रा के दौरान यही संदेश देने की कोशिश की है कि चीन यूक्रेन मसले का ‘शांतिपूर्ण समाधान’ चाहता है।

कुछ विश्लेषकों ने राय जताई है कि चीन रूस को उसके मौजूदा रूप में इसलिए बनाए रखना चाहता है, क्योंकि अगर रूस पराजित हो गया, तो पश्चिम का सारा ध्यान चीन पर केंद्रित हो जाएगा।  ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-5 के निदेशक केन मैकलम भी ऐसी राय जता चुके हैं।

Mahindra Thar RWD फुली लोडेड और एडवांस फीचर्स के साथ हुई मार्किट में पेश

युवा दिलों की धड़कन Thar का फुली लोडेड और एडवांस फीचर्स से लैस RWD  मॉडल लॉन्च हो चुका है। खास बात यह है कि यह अब तक की सबसे सस्ता मॉडल है।

भारतीय कार बाजार में Mahindra Thar RWD लॉन्च हुई। इसकी कीमत मात्र 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 13.49 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra Thar RWD को D117 CRDe इंजन के साथ पेश किया गया है

इस नई Mahindra Thar में mStallion 150 TGDi के साथ एक पेट्रोल इंजन बाजार में उतारा गया है। जो 150 BHP की क्षमता रखता है और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 117 BHP का पावर ऑप्शन भी है जो लगभग 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और मैनुअल ट्रांसमिशन है।

यह नया वैरिएंट हार्ड टॉप वर्जन में उतारा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। 4X4 बैजिंग नहीं दी जा रही। इसके अलावा ऑफ-रोड सेक्शन के लिए अलग गियरबॉक्स नहीं है।

भरेहःकिसान की झोपड़ी में लगी आग

चकरनगर/ इटावा। आज सुबह लगभग 9 बजे थाना भरेह में एक किसान की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई जैसे ही झोपड़ी में आग की लपटें ग्रामीणों ने देखीं तो आनन-फानन में सभी लोग आग पर काबू पाने के लिए जी तोड़ प्रयास करने लगे।

ज्ञातव्य हो कि थाना क्षेत्र भरेह के गांव पथर्रा में सुबह करीब 9:00 बजे झोपडी़ में आग की लपटें उठने लगीं, यह झोपड़ी राम लखन पुत्र मकरंद सिंह की बताई गई जिस में आग लगने का कारण तो फिलहाल अज्ञात है। पीडित राम लखन ने बताया की आग में कई कुंतल भूसा कई कर्बी के गट्ठे घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। साथ ही जो जानवरों के लिए खाद्यान्न (दाना) के रूप में रखा था वह भी जलकर राख हो गया।आग इतनी भयंकर थी कि राम लखन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मोहित ने झोपड़ी में बंधे जानवरों को अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें बचाया, जिसके चलते लपटों की लपेट में काफी झुलस भी है गए। घटना को देखने के बाद हुए भारी नुकसान के चलते ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार चकरनगर से मांग की है कि पीड़ित को मुआवजा राशि शीघ्र ही दिलवाई जाए।

खेत में लगी बैरिकेडिंग में करंट से चिपक कर बोरिंग मिस्त्री की मौत

फ़ोटो: मृतक का फ़ाइल फ़ोटो

जसवन्तनगर(इटावा)। क्षेत्र के ग्राम सिरसा में 45 वर्षीय हैंडपम्प मिस्त्री की खेत में लगे बैरिकेडिंग तारों से चिपक कर मृत्यु गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामनरेश यादव गुरुवार की सुबह 6 बजे अपने खेत में पानी लगाने गया था, पास के खेत में लगे तारों की बैरिकेटिग में करंट आ रहा था, वह किसी तरह उन पर गिर गया जिससे वह चिपक गया और उसकी मृत्यु हो गई ।

मृतक के भाई राम सहाय ने बताया है कि उसके मृत भाई के दो बेटे सूरज (14 वर्ष), संदीप(1 वर्ष) तथा एक पुत्री संध्या (3 वर्ष) की है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। घटना के बाद से पत्नी रेखा तथा अन्य लोगो का रो रो कर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी जसवन्तनगर ने बताया मामला संज्ञान में आया है ।पीड़ित पक्ष द्वारा जो तहरीर दी जाएगी ,उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।

*वेदव्रत गुप्ता 

दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग गम्भीर रूप से घायल

जसवंतनगर(इटावा)। बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में 4 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।उन्हे सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया है।

यह घटना रात लगभग 9 बजे घटित हुई, जब बलरई रोड पर राजपुर नहर पुल के निकट दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। घटना में नगला विशुन निवासी संजीव पुत्र नेमीचंद व आलोक पुत्र अशोक कुमार तथा नगला लच्छी निवासी किशन कुमार पुत्र रामदास व वीरम सिंह पुत्र महेश चंद्र घायल हुए है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ विकास कुमार ने संजीव एवं वीरम की हालत गम्भीर बताई तथा उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया था।

*वेदव्रत गुप्ता 

सोना और चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो जरुर जान ले आज का ताज़ा रेट

सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है।  सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गुरुवार को सोना 112 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 216 रुपये प्रति किलो की दर से मामूली तेजी दर्ज की गई।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना  112 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56496 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट के साथ 56384 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

24 कैरेट वाला सोना 112 रुपया महंगा होकर 56496 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 112 रुपया महंगा होकर 56270 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 102 रुपया महंगा होकर 51750 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 84 रुपया महंगा होकर 42372 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 65 रुपया महंगा होकर 33050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज दिखा उतार-चढ़ाव, देखिए ताज़ा रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ब्रेंट क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के पार है, जो जनवरी में 85 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था.

इंटरनेशनल मार्केट में आज यानी 23 फरवरी 2023 को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 80.61डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल  की बात करें तो यह 74.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है.

 पेट्रोल-डीजल की कीम

फरीदाबाद

  • पेट्रोल- 97.49 रुपये प्रति लीटर
  • डीजल- 90.35 रुपये प्रति लीटर

गाजियाबाद

  • पेट्रोल- 96.58 रुपये प्रति लीटर
  • डीजल- 89.75 रुपये प्रति लीटर

नोएडा

  • पेट्रोल-96.57 रुपये प्रति लीटर
  • डीजल- 89.96 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम

  • पेट्रोल- 97.18 रुपये प्रति लीटर
  • डीजल- 90.05 रुपये प्रति लीटर

PGIMER में नौकरी का सुनेहरा मौका, ऐसे करना होगा आवेदन

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं.

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख-2 मार्च 2023

पद भर्ती स्थान

चंडीगढ़

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या– डेटा एंट्री ऑपरेटर 1 पद

 योग्यता 

डेटा एंट्री ऑपरेटर – मान्यता प्राप्त संस्थान स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष मान्य होगी.

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGIMERकी आधिकारिक वेबसाइट (pgimer.edu.in) के माध्यम से 2 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

तकनीकी सहायक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अन्ना विश्वविद्यालय  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।ANNA UNIVERSITYने तकनीकी सहायक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वेANNA UNIVERSITYकी आधिकारिक वेबसाइटannauniv.eduपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख-25 फरवरी 2023

लोकेशन- चेन्नई

 पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या– तकनीकी सहायक -2 पद

 योग्यता 

तकनीकी सहायक: मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल में बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया 

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारANNA UNIVERSITYकी आधिकारिक वेबसाइट (annauniv.edu) के माध्यम से 25 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।