Sunday , October 27 2024

Editor

उत्तराखंड: दो सिपाहियों फैजान अली और राजेश कुंवर को मिला प्रधानमंत्री रक्षा पुलिस पदक

त्तराखंड पुलिस के दो सिपाहियों फैजान अली और राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री रक्षा पुलिस पदक से नवाजा गया है। दोनों सिपाहियों ने वर्ष 2019 में रायपुर स्थित एक घर में पार्क कार में आग लगने से फंसे परिवार के छह लोगों को बचाया था।

उन्हें यह पदक मध्य प्रदेश में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के हाथों दिया गया। डीजीपी अशोक कुमार से भेंट की। डीजीपी ने उन्हें बधाई दी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 13 से 17 फरवरी तक मध्यप्रदेश के भोपाल में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया।

जुलाई 2019 की रात देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार कॉलोनी में विक्रांत के घर पर कार में आग लगी थी। सूचना पर चीता ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर तत्काल वहां पहुंचे। पता चला कि वहां खड़ी कार में भीषण आग लगी है। लपटें इतनी तेज थीं कि घर के अंदर और बाहर धुएं से कुछ नजर नहीं आ रहा था।

उन्होंने रोते चिल्लाते पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए हौसला रखने को कहा। दम घुटने के कारण घबरा रहे छोटे बच्चों, महिलाओं को सीढ़ी लगाकर एक-एक कर छत से नीचे उतारना शुरू किया। इसी दौरान मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने आग को बुझाना शुरू किया। दोनों कांस्टेबलों की सूझबूझ से छह लोगों की जिंदगी बच गई।

पत्नी और नौकरानी के आरोपों पर तोड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की चुप्पी कहा-“मेरे बच्चों की स्कूलिंग पर असर…”

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मुसीबतों में घिरे हुए हैं। एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने पिछले दिनों नवाजु पर गंभीर आरोप लगाए थे।

उसने अपने सारे आरोपों को वापस लेते हुए एक्टर से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने सिर्फ दवाब में आरोप लगाए थे। अब इस पूरे प्रकरण पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी तोड़ी है।

आलिया सिद्दीकी ने एक्टर नवाजुद्दीन पर आरोप लगाया था कि उनको घर में कैद रखा जाता है। उनके साथ सही तरीके से व्यवहार नहीं किया जाता।  एक्टर की नौकरानी ने चौंकाने वाले दावे किए। दुबई से रोने-बिलखने वाला वीडियो बनाया और नवाजुद्दीन संगीन इल्जाम लगाए और फिर दूसरा वीडियो बनाकर सभी आरोप वापस भी ले लिए।

वहीं, अब जब मीडिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पत्नी और नौकरानी के आरोपों पर सवाल किया तो एक्टर ने कहा- देखिए मैं इन सब चीजों के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। हां इस बीच में मेरे बच्चों की स्कूलिंग पर असर पड़ रहा है। मेरे बच्चे दुबई में पढ़ते हैं। मेरी बस यही अपील है कि मेरे बच्चे स्कूल जाएं। बस। और मैं कुछ कहना नहीं चाहता।

 

हेरा फेरी 3 के सेट से फोटो लीक, फिरोज नाडियाडवाला ने की फिल्म में अक्षय कुमार के होंगे की पुष्टि

राजू, श्याम और बाबू भैया की प्रतिष्ठित तिकड़ी वापस आ गई है. जी हां हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है.  फिल्म सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं.

 एक फैन पेज ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें अक्षय कुमार एक फ्लोरल शर्ट और लाल पैंट में, परेश रावल धोती और सफेद कुर्ते में और सुनील शेट्टी हरे रंग की शर्ट और काली पतलून पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

वायरल तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘आज भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित तस्वीर पेश है….राजू, श्याम और बाबू भैया की ओजी तिकड़ी वापस आ गई है. #हेराफेरी3.”

फोटो को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए. एक फैन ने लिखा, ‘खूबसूरत खूबसूरत किरदार.. इसके बाद मैंने @SirPareshRawal को बहुत मिस किया.. लेकिन प्लॉट बिल्कुल नया होना चाहिए और पुरानी हेरा फेरियों जैसा नहीं होना चाहिए… नहीं तो यह उतना दिलचस्प नहीं होगा… यह समय उन्हें एक नए अवतार में देखना दिलचस्प होगा…”

शो ‘द रोमांटिक्स’ में रणवीर सिंह ने खोला राज़, बताया बॉलीवुड में एंट्री किसके जरिए मिली

णवीर सिंह  आज इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं. अपने एक्टिंग के साथ वह अपने अतरंगी स्टाइल के लिए फैंस के बीच में चर्चाओं में रहते हैं.

नेटफ्लिक्स के शो ‘द रोमांटिक्स’ में रणवीर सिंह वो राज खोला, जिसको शायद ही उनके फैंस जानते होंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में एंट्री किसके जरिए मिली.

रणवीर सिंह ने नेटफ्लिक्स की ‘द रोमांटिक्स’ में खुलासा किया कि उन्हें पहला ब्रेक दिलाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का बड़ा हाथ था. वो मानते हैं कि वो आज इंडस्ट्री में पहुंचे हैं तो इसमें एक खास भूमिका भूमि पेडनेकर ने निभाई है. हालांकि, दोनों ने अब तक साथ काम नहीं किया है.

कैसे हुआ रणवीर सिंह का स्क्रीन टेस्ट

‘द रोमांटिक्स’ में इस बारे में बात करते हुए बॉलीवुड के ‘बाबा’ यानी रणवीर सिंह ने ये खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने उन्हें देखा था और आदित्य चोपड़ा को उनकी तस्वीरें दिखाई थी. प्रोड्यूसर को वह गुड लुकिंग या अट्रैक्टिव नहीं लगे लेकिन शानू की जिद्द पर उन्होंने रणवीर का स्क्रीन टेस्ट लिया. स्क्रीन टेस्ट से पहले रणवीर ने खुलासा किया कि शानू के असिस्टेंट उन्हें ब्रीफ करने आई थी. उनका नाम भूमि पेडनेकर था.

Akshay Kumar ने तोड़ा Guinness World Record, 3 मिनट में ली 184 सेल्फी

आज की तारीख में बॉलीवुड में अक्षय कुमार के नाम का डंका बजता है। अक्षय कुमार ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है।  अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के खिलाड़ ने 3 मिनट में 184 सेल्फी लेने का रिकॉर्ड कायम किया है।

वहीं इससे पहले जेम्स स्मिथ  का नाम दर्ज था। उन्होंने तीन मिनट में 168 सेल्फ-पोर्ट्रेट तस्वीरों  ली थी। यह बात है साल 2018 की, जब जेम्स स्मिथ कार्निवल ड्रीम क्रूज जहाज पर सवार थे।

इससे भी पहले, 2015 में हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने पास यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने लंदन में तीन मिनट में 105 सेल्फ-पोर्ट्रेट फोटोग्राफ (सेल्फी) के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था।

टाइगर श्राफ ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ की टीजर, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ अपने दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। फिल्म गणपत में अपने एक्शन से धमाल मचाने वाले हैं। हाल ही में टाइगर ने अपकमिंग फिल्म गणपत का टीजर रिजील किया है।

जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज शानदार एंटरटेनर 20th अक्टूबर 2023 को रिलीज कर रहा है। इस दशहरे सिनेमाघरों में करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ”

टीजर में टाइगर एक्शन करते दिख रहे हैं। जिसे देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिंड हो गए हैं।  फैंस ना तो सिर्फ फिल्म बल्कि टाइगर की बॉडी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- “फाइनली हमारा इंतजार खत्म हुआ।” दूसरे यूजर ने लिखा- “बाप रे रोंगटे खड़ें हो गए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- “ये तो बवाल है।”

कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में नजर आएँगे बॉलीवुड के ये एक्टर

 भारतीय टीम का कायाकल्प बदलने वाले कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक पर्दे पर दिखेगी। सूत्रों की मानें तो तो फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी क्योंकि गांगुली ने स्क्रिप्ट को लेकर हामी भर दी है।

 बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर मुख्य किरदार में दिखेंगे।  फिल्म में अभी बाकी कास्टिंग होनी है। लीड रोल रणबीर कपूर निभाएंगे। अफवाह यह भी है कि बायोपिक में एमएस धोनी भी छोटा सा रोल कर सकते हैं।

इस फिल्म में लीड रोल के लिए सिर्फ रणबीर तक ही अप्रोच की गई थी। बॉलीवुड अभिनेता फिलहाल श्रद्धा कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।

सौरव गांगुली की बायोपिक पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी। इसमें नेट वेस्ट सीरीज के फाइनल को रोमांच, पत्नी डोना के साथ रिश्ते, भारतीय क्रिकेटर के ड्रेसिंग रूम की कई यादें साझा की जा सकती है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023: भारत की प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को चुनना होगी सबसे बड़ी चुनौती

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो मुकाबले पहले ही गंवा चुकी है.इस मैच से पहले उसके पास अपने प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और जोस हेजलवुड चोट के चलते स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. स्पिनर एश्टन एगर भी घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं.

एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कप्तान पैट कमिंस भारत वापसी की टिकट तो बुक करा चुके हैं लेकिन वह कब तक लौंटेंग और तीसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं है.

इंदौर में अब तक दो टेस्ट मैच हुए हैं. इन दो टेस्ट मैचों में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है. यानी नागपुर और दिल्ली की तरह यहां भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने स्पिन गेंदबाजी का सामना सबसे ज्यादा मुश्किलें पैदा करेगा

महिला प्रीमियर लीग: दीप्ति शर्मा की जगह अब एलिसा हीली बनेंगी यूपी वॉरियर्स की कप्तान

महिला प्रीमियर लीग  के पहले सीजन के लिए यूपी वॉरियर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली  को अपना कप्तान नियुक्त किया है.

 टीम दीप्ति शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है, फ्रेंचाइजी ने एक अनुभवी विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली इस टूर्नामेंट में यूपी की कमान संभालते नजर आएंगी.

फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था. इस मौके पर हीली ने कहा कि, ‘मैं ऐतिहासिक डब्ल्यूपीएल के शुरूआती चरण में यूपी वारियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दिये जाने से खुश हूं. हम सभी डब्ल्यूपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यूपी वारियर्स की टीम शानदार है. टूर्नामेंट में खेलने के लिये बेकररार हूं.’

एलिसा हीली महिला क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं और काफी अनुभवी भी हैं. वह आस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 2,500 रन बना चुकी हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. यूपी वारियर्स अपना अभियान 5 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी.

सूने घर से टीवी और सोने की चैन गई चोरी

जसवन्तनगर(इटावा)। मोहल्ला कोठी केस्त में बीती रात सूने पड़े घर में चोर दीवाल बांधकर घुस गए और कमरे से एक एलईडी तथा सोने की चेन लेकर फरार हो गए।

बताया गया है कि उक्त मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार पुत्र ताराचंद ,जो ड्राइवरी का काम करते हैं। वह घर से बाहर थे । घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में चले घर का ताला बंद करके चले गए थे।

परिवारीजन जब घर लौटे तो अंदर कमरे के किवाड़ खुले हुए थे । कमरे में दीवाल पर लगी 32 इंच की एलईडी तथा बक्से में रखी सोने की चेन गायब थी। इस घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

*वेदव्रत गुप्ता