Sunday , October 27 2024

Editor

अचानक घर से गायब अनुराग पुलिस ने तीन घंटे में खोज निकाला

ऊसराहर (घनश्याम शर्मा)। गांव मे गुम हुआ बालक पुलिस ने तीन घंटे में खोज निकाला बालक के मिलने से स्वजनो मे खुशी छा गई।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के सरसईनाावर निवासी सुनील कुमार सविता का आठ वर्षीय पुत्र अनुराग गुरूवार की रात आठ बजे अचानक घर से गायब हो गया परिजनो को जानकारी तब हुई जब वह सोने जा रहे थे बच्चे के गायब होते ही घर मे कोहराम मच गया आसपास खोजबीन की लेकिन अनुराग का कोई पता नही चल सका इसी बीच गांव के किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर गुमशुदा की तलाश लिखकर डाल दिया जिसे इटावा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष ऊसराहार को जानकारी दी तो थानाध्यक्ष गंगादास गौतम तुरंत सरसईनावर सुनील सविता के घर पहुचे परिजनो ने बताया वह आठ बजे तक घर पर था उसके बाद गायब हो गया थानाध्यक्ष गंगादास ने तुरंत ही स्वजनो को साथ लेकर रात मे ही खोज शुरू की उन्होंने आसपास रहने वाले लोगो को भी घर से जगाकर जानकारी ली इसी बीच अनुराग कुछ दूर बने एक मकान मे सोता हुआ मिल गया जानकारी करने पर पता चला अनुराग कुछ बच्चो के साथ घर मे टीबी देखने पहुच गया और टीबी देखते देखते वही सो गया घरवालो ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए किसी को जानकारी नही हो पाई थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने अनुराग को रात साढे ग्यारह बजे सकुशल उसके पिता सुनील के हवाले कर दिया अनुराग की सकुशल वापसी पर उसके घर वालो ने थानाध्यक्ष गंगादास गौतम को धन्यवाद दिया परिजनो ने पुलिस की सक्रिय भूमिका की भी तारीफ की गई।

घरेलू शेयर बाजार में अब बढाए जाएंगे कारोबारी घंटे, ये होगा नया समय

रेलू शेयर बाजारों में कारोबारी घंटे बढ़ने से वैश्विक सूचना प्रवाह के कारण दैनिक आधार पर उत्पन्न जोखिम को कम किया जा सकता है। विशेषज्ञों ने मंगलवार को यह राय जताई।

 यह पहला मौका नहीं है जब कारोबारी घंटे बढ़ाये जाने को लेकर चर्चा तेज हुई है। फिलहाल घरेलू शेयर बाजार में कारोबार सुबह 9.15 से शाम 3.30 बजे तक होता है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के कार्यकारी निदेशक ए बालकृष्णन ने कहा कि आज की दुनिया में अर्थव्यवस्थाएं अत्यधिक जुड़ी हुई हैं ।

भारतीय शेयर बाजार का रुख अमेरिका और यूरोप की अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं और बाजारों में होने वाली गतिविधियों से प्रभावित होता है। इसीलिए, जिन बाजारों में कारोबारी घंटे अधिक हैं, वे वैश्विक सूचना प्रवाह के कारण उत्पन्न होने वाले जोखिम को अधिक कुशल तरीके से रोक सकते हैं।” कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तेजस खोडे ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं से दैनिक आधार पर जो जोखिम होता है, उसे कम करने के लिये इक्विटी और वायदा एवं विकल्प तथा और मुद्रा खंडों में कारोबारी समय बढ़ाना आवश्यक है।

दुबई स्थित नासिर अब्दुल्ला लुटा समूह के साथ बिसलेरी ने की पार्टनरशिप, विदेशी बाजार में हुई एंट्री

बोतलबंद पानी कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने दुबई स्थित नासिर अब्दुल्ला लुटा समूह के साथ साझेदारी करते हुए अपने पहले विदेशी बाजार में एंट्री का ऐलान किया है।

बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एंजेलो जॉर्ज कहा- यूएई बाजार भारतीय ब्रांडों और उत्पादों को तवज्जो देता है। यूएई में रहने वाले भारतीयों का बिसलेरी के साथ गहरा संबंध है।

कि जानेमाने उद्योगपति रमेश चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल के कारोबार को बेचना चाहते हैं। वह इसके लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं। रमेश चौहान ने भी बताया था कि इस डील के लिए टाटा कंज्यूमर समेत कई कंपनियों से बातचीत चल रही है।

बिसलेरी कारोबार को बेचने के पीछे क्या कारण हैं, जब यह पूछा गया तो चौहान ने कहा कि किसी को तो इसे संभालना होगा। चौहान ने तीन दशक पहले अपने सॉफ्ट ड्रिंक कारोबार को अमेरिकी पेय पदार्थ कंपनी कोका-कोला को बेच दिया था। उन्होंने थम्स अप, गोल्ड स्पॉट, सिट्रा, माजा और लिम्का जैसे ब्रांड 1993 में कंपनी को बेच दिए थे। चौहान 2016 में फिर से सॉफ्ट ड्रिंक के कारोबार में उतरे लेकिन उनके उत्पाद ‘बिसलेरी पॉप’ को उतनी सफलता नहीं मिली।

विपक्षी दलों में भी बढ़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का क्रेज, 60 सांसदों ने निर्वाचन क्षेत्रों में चलाने का किया अनुरोध

वंदे भारत एक्सप्रेस का क्रेज बढ़ने लगा है और अब यह ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद बन गई है. वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 10 मार्गों पर हो रहा है.60 सांसदों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों को इस अत्याधुनिक ट्रेन सेवा से जोड़ने के लिए रेलवे को याचिकाएं दी हैं.

 इन सांसदों में गैर-एनडीए राजनीतिक दलों के 14 सांसद भी शामिल हैं. ज्यादातर याचिकाएं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों ने दी है. इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हैं. 

वर्तमान में परिचालित की जा रही 10 वंदे भारत ट्रेन में बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में मौजूदा वित्त वर्ष में जनवरी तक न्यूनतम यात्री संख्या (55 प्रतिशत) रही है, जबकि मुंबई-गांधीनगर मार्ग पर अधिकतम यात्री संख्या (126 प्रतिशत) रही है.

विपक्षी दलों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), द्रमुक, समाजवादी पार्टी (SP), आम आदमी पार्टी (AAP), जदयू (JDU) के एक-एक सांसदों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए इस तरह की ट्रेन देने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस के तीन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक और वाईएसआर कांग्रेस के एक सांसद ने भी यह मांग की है.

जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की पहली बैठक की आज से होगी शुरुआत

जी20 की भारतीय अध्यक्षता के तहत जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक बुधवार को बेंगलुरु में शुरू होगी।

आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने बेंगलुरु में मीडियाकर्मियों को बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास संयुक्त रूप से इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

सेठ ने कहा कि जी20 एफएमसीबीजी की बैठक 22 फरवरी को जी20 वित्त और सेंट्रल बैंक डेप्युटीज (एफसीबीडी) की बैठक से पहले होगी। एफसीबीडी बैठक की सह-अध्यक्षता उनके साथ-साथ आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा करेंगे।  जी20 एफएमसीबीजी बैठक में जी20 सदस्यों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों, आमंत्रित सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों की भागीदारी देखी जाएगी।

बैठक अगले दो दिनों के दौरान तीन सत्रों में चलेगी,, जिसमें 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने, लचीले, समावेशी और टिकाऊ ‘भविष्य के शहरों’ के लिए वित्तपोषण, वित्तीय समावेशन और उत्पादकता लाभ को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्च र (डीपीआई) का लाभ उठाने जैसे मुद्दों को शामिल किया जाएगा।

अब 5जी स्मार्टफोन कम दाम पर उपभोक्ताओं को किये जाएंगे मुहैया, ये हैं ट्राई का फैसला

देश में 5जी की सेवाओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने लिए दूरसंचार कंपनियों में होड़ मची हुई है। हालांकि, दूरसंचार नियामक ट्राई इससे एक कदम आगे बढ़कर 5जी स्मार्टफोन को कम दाम पर उपभोक्ताओं को मुहैया कराने की संभावना पर विचार कर रहा है।

ट्राई के अध्यक्ष पी.डी. वाघेला ने भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ द्वारा आयोजित इंडिया डिजिटल समिट के मौके पर कहा, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय सुझाएगा कि 5जी हैंडसेट की ऊंची कीमतें डिजिटल कनेक्टिविटी और साक्षरता को प्रभावित न करें।

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 6गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को अलग रखने की वकालत की। 6गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को 5जी के लिए बेहतर और संतुलित माना जाता है।

5जी फोन के शिपमेंट में वृद्धि हुई है, लेकिन इसकी ऊंची कीमत ग्राहकों के लिए एक चुनौती है। वर्तमान में, 5जी फोन का औसत बिक्री मूल्य लगभग 32 हजार रुपये है। विशेषज्ञों का कहना है कि 20 हजार से कम श्रेणी में 5जी फोन की उपलब्धता बढ़ाने की जरूरत है।

पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर डाले एक नजर, देखें क्या हैं आपके देश का रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 1 डॉलर की गिरावट आई है. बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा है और आज कई शहरों में तेल के दाम नीचे आए हैं.

 यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के भाव 41 पैसे बढ़कर 96.99 रुपये लीटर पहुंच गए, जबकि डीजल 41 पैसे महंगा होकर 90.16 रुपये लीटर हो गया है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में गिरावट दिखी है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 1 डॉलर गिरकर 82.78 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी एक डॉलर गिरावट के साथ 76.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 90.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.48 रुपये और डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 90.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

मेडिकल फील्ड में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

मेडिकल फील्ड में नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश के नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने एक र्भी नोटिफिकेशन जारी किया है.

तो NHM यूपी के पोर्टल upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. एनएचएम यूपी की स्पेशलिस्ट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से आरम्भ हो चुकी है.

उम्र सीमा:-
नेशनल हेल्थ मिशन, यूपी में स्पेशलिस्ट पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि यह अलग-अलग पदों के लिए भिन्न-भिन्न है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 17 फरवरी 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 18 मार्च 202
टेंटेटिव रिवर्स डेट- 28 मार्च 2023

ऐसे करना है आवेदन:-
स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के किस प्रकार आवेदन करना है, हम आपको यहां स्टेप बाई स्टेप जानकारी देंगे. जो इस प्रकार है-
-सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल वेबाइट upnrhm.gov.in पर जाएं
-अब होम पेज पर Opportunities का सेक्शन मिलेगा

सड़क पर शव रखकर हंगामा काट रहे ग्रामीण अधिकारियों के समझाने पर हुए शांत

बेनीगंज/हरदोई- अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने और समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज ना होने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने कोथावां के अतरौली मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर हंगामा किया। बताते चलें कि बीते शुक्रवार की देर शाम कोथावां में पचकोहरा गांव के मेवालाल की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए मृतक सोनू 32 पुत्र मूलचंद अपने कुछ साथियों के साथ आया हुआ था। उसी समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक के पिता ने अगले दिन अपने बेटे से कोथावां के एस के हास्पिटल सहित अन्य जगह के कुछ लोगों के साथ विवाद होने की बात कह कर लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 504, 279, 304 ए के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। लेकिन मृतक के परिजन सघन जांच व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे। क्योंकि परिजनों का कहना था कि उनके पुत्र सोनू उर्फ सर्वेंद्र का कुछ लोगों के साथ घटना से पहले विवाद भी हुआ था। आज रविवार को जब पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन शव लेकर पहुंचे तो वह पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं थे अतः उन्होंने ग्रामीणों के साथ कोथावां अतरौली मार्ग के मुख्य तिराहे पर शव रखकर हंगामा काटा जिसकी सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई दुर्गेश कुमार सिंह सीओ हरियावा शिल्पा कुमारी तथा उप जिलाधिकारी संडीला देवेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को हल कराया। एसडीएम संडीला देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनो को जो भी कानूनी सहायता हो सकती है वह उपलब्ध कराई जाएगी तथा मृतक के परिवार को राष्ट्रीय परिवार योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसी आधार पर परिजनों ने उनकी बात मान कर जाम हटाया। उपरोक्त के संबंध में यही बात अपर पुलिस अधीक्षक ने भी कही। इससे पूर्व सूचना मिलते ही कोतवाल सुनील दत्त कौल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अक्रोशित ग्रामीणों को समझाने तथा शांत कराने का भरसक प्रयास किया। संतुष्ट होने के पश्चात मृतक के परिजन शव के अंतिम संस्कार हेतु अपने गांव को रवाना हो गए।

7000 से अधिक पदों पर यहाँ PET परीक्षा देने वालो के लिए निकली भर्ती

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मार्च से नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करेगा। इनमें 7000 से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। आयोग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा  वाले पात्र माने जाएंगे। आयोग सबसे बड़ी भर्ती कनिष्ठ सहायक के करीब 5000 पदों पर करेगा। इनमें सिंचाई विभाग व राजस्व परिषद के 1000-1000 पद हैं। आईसीडीएस के करीब 800 पद बताए जा रहे हैं।

इसके अलावा अन्य विभागों के पद हैं। आयोग ने विभागवार पदों का मिलान करा लिया है। जिन विभागों के प्रस्तावों में कुछ खामियां रह गई हैं उसे दूर कराया जा रहा है। आयोग चाहता है कि कनिष्ठ सहायक के पदों पर सबसे पहले भर्तियां करते हुए विभागों को चयनितों के आवंटन की सूची भेज दी जाए।
आयोग के पास 15000 से अधिक पदों पर भर्ती का अधियाचन यानी प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।एक अधिक आवेदन पर – अभ्यर्थियों के साथ आयोग को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यूपी सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में समूह सी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया गया था।राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा पीईटी 2022 के लिए इस बार करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।