Saturday , October 26 2024

Editor

भाजपा नेता का दावा निकाला झूठा, नही निकली कोई जमीन

सैफई/जसवंतनगर। क्षेत्र के नगला सुभान गांव में भाजपा नेता अवनीश जाटव का यह दावा कि दबंग उसकी जमीन पर कब्जा कर उसके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। वह फर्जी निकला है। इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय ने राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम के जरिए जमीन की नाप जोख कराई, जिसमें भाजपा नेता जाटव का दावा पूरी तरह खारिज पाया गया। भाजपा नेता अवनीश जाटव के नाम कोई भी जमीन नहीं पाई गई।

सैफई के उप जिलाधिकारी रामदयाल की अगुवाई में राजस्व टीम एवं क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने पुलिस टीम के साथ गहनता के साथ जमीन की नाप जोक की लेकिन नाप जोक में कोई भी जमीन अवनीश जाटव के नाम नहीं पाई गई।

अब प्रशासन ने शिकायत कर्ता भाजपा नेता को सक्षम न्यायालय के जरिये इंसाफ मांगने के लिये कहा है।

मालूम हो कि नंगला सुभान निवासी अवनीश जाटव पुत्र महेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी व एसडीएम तथा ट्विटर व सोशल मीडिया पर अपने चचेरे भाई व दो ग्राम प्रधानों पर भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद डीएम अवनीश कुमार के निर्देशन पर एसडीएम रामदयाल व क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुचे। वहां राजस्व टीम द्वारा करीब चार घंटे तक बारीकी से नापतोल की गई है। निकल कर आया

आरोप लगाने वाला भाजपा नेता का दावा फर्जी पाया गया है।

एसडीएम रामदयाल ने बताया है उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस व राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर के यह पैमाइश चौथी बार की है। इससे पहले भी अलग-अलग टीमों द्वारा पैमाइश कराई गई थी। आरोप लगाने वाले अवनीश कुमार जाटव का उस प्लाट से कोई संबंध नहीं पाया गया है। अवनीश जिस प्लाट को अपना बता रहे थे वह प्लॉट प्रमोद कुमार पुत्र सुघर सिंह का पाया गया है। अवनीश के पिता महेंद्र सिंह ने 5 प्लाटों की बिक्री की थी। जिन लोगों ने वहां प्लाट खरीदे हैं उन्होंने वहां मकान बना रखे हैं और कुछ हिस्से पर कब्जा कर रखा है। जिसके लिए अवनीश को सुझाव दिया गया है कि आप सिविल कोर्ट में अपना बाद दायर कर सकते हैं।

मालूम हो आरोप लगाने वाले अवनीश कुमार जाटव की माँ ने अपने भतीजे प्रमोद कुमार एवं गांव के प्रधान को फसाने की नियत से खुद के कपड़े फाड़ कर थाने में मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया था। लेकिन कपड़े फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर प्रमोद कुमार की तहरीर पर अवनीश जाटव एवं उसकी मां व पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

*वेदव्रत गुप्ता 

बलरई थाने के समीप चोरों ने बिल्डिंग मेटरियल की दुकान साफ की

फ़ोटो: बिल्डिंग मटेरियल की दुकान जहां का ताला टूटा

जसवंतनगर(इटावा)। बलरई थाने के पास स्थित बिल्डिंग मेटेरियल की एक दुकान में चोरों ने हाथ साफ करते हुए हजारों का सामान और नगदी साफ कर दी।साथ ही पुलिस को अपने हौसलों की चुनौती दी है।

बलरई में स्थित भारद्वाज बिल्डिंग मटेरियल दुकान स्वामी ने बताया है कि रात के समय उनकी दुकान के सामने लगी बांस बल्ली व टट्टर को तोड़कर अज्ञात चोर घुस गए। दुकान में रखे दो काउंटर की गोलक में रखी पाँच हजार रुपये की नगदी व समर पंप समेत रंगरोगन आदि सामान चोर चुरा ले गए।

दुकान स्वामी योगेश के मुताबिक 5 हजार नगद व 25 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी हुआ है। बलरई पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी है। पुलिस ने तहरीर दर्ज नहीं की गई।

प्रभारी निरीक्षक क्राइम रजनीश कुमार ने बताया तहरीर प्राप्त हो गई जाच की जा रही है।थाने के पास घाटी इस घटना से बलरई गांव और आसपास के क्षेत्र में आतंक फैल गया है। बिल्डिंग मटेरियल मालिक ने चोरी चले गए दुकान के माल की बरामदगी की मांग की है।

*वेदव्रत गुप्ता 

जेनेरो 2023 में बी फार्मा द्वितीय वर्ष की टीम बनी क्रिकेट चैम्पियन

फोटो:विजेता बी फार्मा टीम चेयरमैन डा विवेक यादव के साथ

इटावा, 21 फरवरी। मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में चल रहे वार्षिकोत्सव “जेनेरो 2023” में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा जयोतिबा फुले स्टेडियम में हुआ।

प्रतियोगिता में बीएड-बीटीसी की संयुक्त टीम को रोमांचक फाइनल में बीफार्मा टीम ने हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में एस एम जी आई के विभिन्न पाठ्यक्रमों बीफार्मा, डी फार्मा, बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीएड, बीटीसी, डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एवं एएनएम में पढ़ रहे छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जेनेरो क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच बीसीए और नर्सिंग के बीच, दूसरा मैच डीफार्मा प्रथम वर्ष एवम बीएड0 बीटीसी के बीच संपन्न हुआ। तीसरा मैच बीफार्मा प्रथम वर्ष एवम मैनेजमेंट के छात्रों के साथ तथा चौथा मैच बीफार्मा द्वितीय वर्ष एवम डीफार्मा द्वितीय वर्ष के बीच संपन्न हुआ। वहीं बीसीए का मैच बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच में बीएड बीटीसी, बी फार्मा प्रथम वर्ष बीफार्मा द्वितीय वर्ष तथा बीफार्मा चतुर्थ वर्ष की टीम ने प्रवेश किया। इसके बाद पहला सेमी फाइनल मैच बीएड0-बीटीसी तथा बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के बीच तथा द्वितीय सेमी फाइनल बीफार्मा प्रथम वर्ष तथा बीफार्मा द्वितीय वर्ष के बीच संपन्न हुआ। जिसमें पहले सेमी फाइनल में बीएड-बीटीसी टीम ने विजय प्राप्त की और दूसरे सेमी फाइनल में बी फार्मा द्वितीय वर्ष की टीम विजयी रही।

फाइनल मैच में बीएड-बीटीसी का बी फार्मा द्वितीय वर्ष के साथ बेहद ही रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें बी फार्मा द्वितीय वर्ष की टीम ने दोनो टीमों को हराकर फाइनल मैच जीतकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।

मैच के दौरान वीरेन्द्र, श्री प्रकाश शर्मा ने अंपायर की भूमिका निभाई।

पहले मैच में राहुल वर्मा, दूसरे मैच में अमित, तीसरे मैच में प्रियांशु, चौथे मैच में शिखर शुक्ला, पाँचवें मैच में मो आकिब और पहले सेमी फाइनल में उदयराज दूसरे सेमी फाइनल में अंशु यादव तथा फाइनल में अमन कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। पूरी क्रिकेट प्रतियोगिता में मैच ऑफ द सीरीज़ का पुरुस्कार उदयराज को मिला।

सभी को एसएमजीआई के चेयरमैन डा विवेक यादव,मदन हॉस्पिटल के चैयरमैन डा विकास यादव एवम डायरेक्टर एस एम जी आई डा उमा शंकर शर्मा द्वारा पुरुस्कृत किया गया। संस्था के चेयरमैन डा विवेक यादव ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता टीम को बधाई दी।

*वेदव्रत गुप्ता 

‘ब्लैंक तस्वीर’ के जरिए गहलोत पर ओवैसी का कटाक्ष-“यह गहलोत की जुनैद के परिवार…”

ल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन  के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर खूब हमलावर हैं। भरतपुर के दो मुस्लिम भाइयों का अपहरण के बाद हत्या कर दिए जाने को लेकर वह गहलोत सरकार को घेरने में जुटे हैं।

ओवैसी ने एक ‘ब्लैंक तस्वीर’ के जरिए गहलोत पर कटाक्ष किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि यह गहलोत की जुनैद के परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीर है।

ओवैसी ने खाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग: अशोक गहलोत की जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात की एक्सक्लूसिव फोटो।’ ओवैसी के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है। कई लोग उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं।

ओवैसी ने भरतपुर में जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात की थी।  राजस्थान पुलिस पर समय से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाने वाले ओवैसी ने कहा है कि गहलोत और पायलट हिंदू वोटर्स के नाराज हो जाने के डर से जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात नहीं कर रहे हैं।

अखिलेश और शिवपाल के इस फैसले को मानने से स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया इंकार, इस ट्वीट से उठे सवाल

पा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अब पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के फैसले को भी नहीं मान रहे हैं। सपा की बैठक में हुए धर्म, जाति के मुद्दे पर दूरी के फैसले को अनदेखा कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को संस्कृत भाषा में ट्वीट किया।

 राम चरित मानस न लिखते हुए रघुनाथगाथा लिखा है। स्वामी प्रसाद पार्टी के फैसले को नहीं मानेंगे।स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ऑफिसियल ट्विटर हैडल से ट्वीट किया। उन्होंने संस्कृत में लिख कर उसका अनुवाद किया।

लिखा कि स्वान्तः सुखाय तुलसी रघुनाथगाथा, भाषानिबन्धमतिमञ्जुलमातनोति। अपने अंतःकरण की खुशी हेतु सुमधुर भाषा में तुलसीदास की रचित रघुनाथगाथा महाकाव्य को धर्म से जोड़कर देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितो व पिछड़ो को अपमानित करने वाले लोग इन वर्गों को सम्मान से वंचित करने का महापाप कर रहे हैं।

शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी विधानसभा में मानस का मुद्दा अपनी ओर से नहीं उठाएगी। सभी विधायकों को हिदायत दी गई है कि वह धार्मिक मुद्दे उठाने से परहेज करें और जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरें।

“2025 के चुनाव में जो विधायक जीतकर आएंगे, वो मुख्यमंत्री चुनेंगे”: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह

बिहार में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, हम और लेफ्ट पार्टियों के महागठबंधन में 2024 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा राजनीति और आपसी खींचतान 2025 के विधानसभा चुनाव में नेतृत्व और अगले मुख्यमंत्री को लेकर हो रही है।

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर 2025 में सवाल पूछने के बयान पर विवाद के बाद सफाई में बात को और उलझा दिया है।

ललन सिंह ने अब कहा है कि 2025 के चुनाव में जो विधायक जीतकर आएंगे, वो मुख्यमंत्री चुनेंगे।  ललन सिंह तेजस्वी की ताजपोशी को लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से अलग स्टैंड ले रहे हैं जो कह चुके हैं कि 2025 में नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे।

उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा और जो उन्होंने कहा, उसमें विरोधाभास कहां है। ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2025 में तेजस्वी यादव नेतृत्व करेंगे। उन्होंने ये कहा कि इस पर 2025 में सवाल पूछिएगा। 2025 में जो चुनाव होना है उस पर 2023 में निर्णय होना है क्या?

ललन सिंह ने आगे कहा कि निर्णय तो मुख्यमंत्री ने बता दिया है, वे पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं। विधायक जो चुनकर आयेंगे वे बैठेंगे और मुख्यमंत्री तय करेंगे।

Weather Update: अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम, उत्तर भारत में बारिश के आसार

उत्तर भारत में मौसम का पारा तेजी से बढ़ रहा है. फरवरी में ही लोगों को तेज गर्मी का अहसास होने लगा है. कई लोगों का मानना है कि अब सर्दी पूरी तरह चली गई है लेकिन यह सच नहीं है.

असल में एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय से होकर गुजर रहा है. जबकि एक अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ 26 फरवरी के आसपास पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों तक पहुंच सकता है. इन दोनों पश्चिमी विक्षोभों के आने से मौसम में अचानक गर्मी बढ़ गई है.

हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान  सामान्य से 5 डिग्री या उससे ज्यादा रहा. पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या उससे ऊपर रहा.

पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की बारिश हुई. 24 घंटे के दौरान मौसम के प्रभावों की बात करें तो पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश संभव है.

सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियो को लेकर की बड़ी बैठक, कहा-“सभी विभाग अपने…”

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी विभाग अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।

बदरीनाथ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए बीआरओ की एक टीम नियमित जोशीमठ में रहेगी। यदि जोशीमठ में सड़कों में दरार या कोई अन्य समस्याएं आती हैं, तो उनका शीघ्र ट्रीटमेंट किया जाएगा। यात्रा के सफल संचालन के लिए जोशीमठ में आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।

सभी संबंधित विभाग उनका निदान करते हुए, इस बार श्रद्धालुओं को क्या बेहतर सुविधाएं दे सकते हैं, इस पर विशेष ध्यान दें।  लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे और बीआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम रूट की सभी सड़कों को समय से दुरुस्त कर लें।

 

सौरभ शुक्ल ने रणबीर कपूर को लेकर किया खुलासा, रम पीने के शौकीन हैं एक्टर

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और सौरभ शुक्ला कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों ने फिल्म बर्फी में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। इस फिल्म में दोनों की काफी नोक-झोंक देखने को मिली थी।

हाल ही में सौरभ शुक्ल ने अनफिल्टर्ड बाय समदीश शो में अपने और रणबीर को लेकर कई बातें साझा कीं। उन्होंने शो के दौरान रणबीर संग बिताए हुए अच्छे पलों को लेकर बात की। साथ ही, रणबीर और रम से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया।

सौरभ शुक्ला ने उस वक्त के किस्सों को साझा किया, जब दोनों कलाकार लेह में शूटिंग कर रहे थे। उस समय दोनों ने रम की काफी महंगी बोतल को खत्म कर दिया था।

रणबीर के साथ मैंने महंगी रम भी पी थी। उन्होंने बताया कि फिल्म शमशेरा की शूटिंग के दौरान उनके पास रम की एक बोतल थी, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये प्रति बोतल है। वह रम मुझे रणबीर कपूर ने पिलाई थी और उन्हें वह नागार्जुन ने फिल्म ब्राह्मास्त्र के दौरान दी थी। हालांकि, यह पूरी बोतल नहीं थी। जब रणबीर ने इसे खोला था तो वह कुछ एक चौथाई थी।

शमिता शेट्टी ने तोड़ी शादी की खबरों पर चुप्पी कहा-“शादी कर लेनी चाहिए, काम से ज्यादा घर बसाना हैं…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी अपनी फिटनेस और अपने स्टाइल को लेकर खबरों में रहती हैं। जबकि उनके करियर की बात करें तो शमिता ने कम ही फिल्मों और गानों में काम किया है।

शमिता शेट्टी बैसे अपनी शादी और अफेयर्स को लेकर भी कई बार लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी के प्रेशर को लेकर खुलकर बात की है।शमिता की निजी जिंदगी की बात करें, तो वह अक्सर अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।  उन्हें लोकप्रिय अभिनेता आमिर अली के साथ कई पार्टियों में देखे जाने के बाद उनकी डेटिंग के कयास लगाए गए।

शमिता शेट्टी ने खुलासा किया कि फिल्म ‘मोहब्बतें’ में उदय चोपड़ा के साथ उनके किस सीन के बाद उनके पिता ने लगभग एक महीने तक उनसे बात नहीं की।  धीरे-धीरे समय बीतने के साथ उनके पिता ने उन्हें समझा, क्योंकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इंटीमेट सीन आम हो गए हैं। शमिता ने कहा कि कई बार लोग उनसे कहते हैं कि उनकी उम्र हो चुकी है और उनको शादी कर लेनी चाहिए, काम से ज्यादा घर बसाना हैं।