Saturday , October 26 2024

Editor

सुम्बुल तौकीर की चमकेगी किस्मत ? डांस और एक्टिंग से एक्टिंग को देख इम्प्रेस हुई एकता कपूर

स्टार प्लस के इमली सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं सुम्बुल तौकीर के करियर में बिग बॉस सीजन 16 ने चार चांद लगा दिए। 19 साल की सुम्बुल के टेलेंट ने तो लोगों को दीवाना बनाया ही, लेकिन इसी के साथ रियलिटी शो में उनके डांस और एक्टिंग से भी फैंस काफी इंप्रेस हुए।

टीवी क्वीन एकता कपूर सुम्बुल की एक्टिंग को देखकर इतनी ज्यादा इम्प्रेस हुईं कि उन्होंने बातों ही बातों में ये क्लियर कर दिया कि वह उन्हें अपने शो में लेंगी। अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर के सबसे पॉपुलर शो में एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।

सुम्बुल तौकीर खान से संपर्क किया है। हालांकि, एक्ट्रेस और मेकर्स दोनों की तरफ से ही इस पर कोई ऑफीशियल जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि एकता कपूर के इस टीवी शो की शुरुआत 12 जुलाई 2017 में हुई थी और तब से ये शो लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप 5 शोज में अपनी जगह बनाए हुए है।

उनका नाम ‘नागिन-7’ के लिए भी सामने आ रहा है। अगर सुम्बुल तौकीर कुंडली भाग्य में नजर आती हैं, तो ये उनके फैंस के लिए किसी भी सरप्राइज से कम नहीं होगा।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ऐसी तस्वीर को देख आप भी रह जाएंगे हैरान

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में से एक हैं, जो अपनी केमिस्ट्री से हमेशा लोगों का दिल जीतते हैं।  प्रियंका ने लॉस वेगास में पति संग उनके जोनास ब्रदर्स के कार्यक्रम में शिरकत की, जहां दोनों ब्लैक ट्विनिंग किए नजर आए।

लुक की बात करें तो इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ मैचिंग फरी कोर्ट पेयर किए नजर आईं।मैरून लिपस्टिक और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। ओवरऑल लुक में पीसी काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

उनके पति ब्लैक सिल्क शर्ट और मैचिंग पैंट में डैशिंग लग रहे हैं। एक साथ कपल में लाजवाब बॉन्डिंग देखने को मिल रही है और दोनों कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रहे हैं। निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

पूजा के साथ अपने मतभेदों पर बोली ये एक्ट्रेस-“आप बताओ मेरी क्या गलती है…”

1991 में आई ‘प्रेम कैदी’ के साथ अभिनय की शुरुआत करने वाली करिश्मा कपूर  बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं.करिश्मा कपूर आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन एक दौर था जब उनके ही चर्चे हर दूसरी फिल्म में हुआ करते थे.

90 के दशक में करिश्मा कपूर ने बतौर एक्ट्रेस सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाली हाईपेड एक्ट्रेस थीं. पर्दे पर बोल्ड दिखने वाली करिश्मा अपने दुश्मनों को मुंडतोड़ जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. उनकी इस खूबी को लोग काफी पसंद किया करते थे.

पूजा के साथ अपने मतभेदों के बारे में बात करते हुए, करिश्मा ने स्टारडस्ट मैगजीन से बातचीत में कहा था, ‘ आप बताओ मेरी क्या गलती है. पूजा भट्ट हैं, जिसने मेरे पैरेंट्स के बारे में बुरा कहा और मैंने भी उसका मुंहतोड़ जवाब दिया क्योंकि उसका कोई अधिकार नहीं है कि वो मेरे पैरेंट्स के बारे में कुछ भी कहे.

बता दें कि एक तरफ जहां करिश्मा फिल्मों की वजह से खबरों में रहती हैं तो दूसरी तरफ वो अपने को-स्टार्स संग पंगे भी खूब लिया करती थीं. करिश्मा इतनी बोल्ड एक्ट्रेस थीं वह इंटरव्यूज में अपने दुश्मनों को सुनाने में बाज नहीं आती थी.

पाकिस्तान: बंदूकधारियों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौके पर हुई मौत

पाकिस्तान के उग्रवाद प्रभावित दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को बंदूकधारियों की गोलीबारी में दो अधिकारियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मस्तुंग जिले में इस हमले के बाद हमलावर भाग गये जिनकी तलाश की जा रही है।

किसी भी संगठन ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्व में हुए ऐसे हमलों के लिए बलूच अलगाववादियों एवं इस्लामिक आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है जिनकी इस प्रांत में और पाकिस्तान के अन्य स्थानों पर मजबूत उपस्थिति है ।

इस्लामाबाद में केंद्रीय सरकार से स्वतंत्रता की मांग करने वाले छोटे समूहों द्वारा बलूचिस्तान में छोटे पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखा जाता रहा है। अधिकारियों का हालांकि कहना है कि उन्होंने विद्रोह को कुचल दिया है लेकिन प्रांत में हिंसा जारी है।

पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभाओं के चुनावों की तारीख का हुआ एलान

पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश  राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के जरिए पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभाओं के चुनावों की तारीखों का ऐलान किए जाने को प्रमुखता दी है।

राष्ट्रपति ने कहा है कि इलेक्शन एक्ट 2017 के सेक्शन 57 के तहत चुनाव की तिथियों की घोषणा की। इलेक्शन कमीशन चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करे। दोनों सूबों के गवर्नर और इलेक्शन कमीशन अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहे हैं। पहले आप की तरह गेंद एक दूसरे के पाले में डाल रहे हैं। संविधान के उल्लंघन से बचने के लिए अपने संवैधानिक और कानूनी फर्ज को अदा करना जरूरी समझता हूं।

उनके इस ऐलान के बाद घमासान मचा है।  मुस्लिम लीग नवाज और पीपीपी ने भी राष्ट्रपति की आलोचना की है। सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि राष्ट्रपति के जरिए संविधान तोड़ने पर आर्टिकल 6 का सामना करना पड़ेगा।

चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, इसे इमरान की टाइगर फोर्स नहीं बनने देंगे।लाहौर हाईकोर्ट के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अंतरिम जमानत दिए जाने की खबरें दी हैं। अ

एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के लिए भारत ने किया क्वालीफाई

भारत ने शानदार वापसी करते हुए हांगकांग को 3-2 से हराया और एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत ने शुक्रवार को यहां महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अब तक का पहला पदक पक्का कर लिया है।

ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी और पीवी सिंधु की युगल जोड़ी ने 0-2 से पिछड़ने के बाद पहले दो मैचों में उलटफेर के बाद स्कोर बराबर किया। टाई के पहले मैच में, ईशान भटनागर और तनीषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने ली चुन हेई रेजिनाल्ड और त्ज़ याउ एनजी के खिलाफ 24-26 17-21 से हारकर हांगकांग को 1-0 की बढ़त दिला दी।

कपिला और शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने तांग चुन मैन और युंग शिंग चोई को कड़े मुकाबले में 20-22 21-16 21-11 से हराकर भारत के लिए एक वापसी की। महिला एकल मैच में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को सलोनी समीरभाई मेहता को 16-21 21-7 21-9 से हराने और स्कोर 2-2 से बराबर करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

शेनन गैब्रियल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में करेंगे डेब्यू

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में डेब्यू करेंगे। गैब्रियल को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किय गया है।

सीडब्ल्यूआई ने इसकी पुष्टि की। गेब्रियल ने हाल ही में जिम्बाब्वे टेस्ट के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। अगले हफ्ते से शुरू हो रही दो टेस्ट की सीरीज के लिए पहले ही दक्षिण अफ्रीका में हैं।

ओबेद मैकॉय टी20 टीम में शामिल हैं लेकिन इस तेज गेंदबाज का खेलना मेडिकल टीम की स्वीकृति पर निर्भर करेगा। एकदिवसीय श्रृंखला 16 से 21 मार्च और टी20 श्रृंखला 25 से 28 मार्च तक खेली जाएगी।

एकदिवसीय टीम: शाई होप (कप्तान), शामरा ब्रूक्स, यानिक कारिया, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, शेनन गैब्रिएल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।

टी20 टीम: रोवमैन पावेल, शामरा ब्रूक्स, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कोटरेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।

टेस्ट सीरीज से पहले आई खबर, रोहित शर्मा का फ्रेंड बनेगा टीम इंडिया का उप-कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक खिलाड़ी की लगातार चर्चा हो रही है.टेस्ट टेब्यू सूर्यकुमार यादव ने किया लेकिन केएल राहुल पर सबकी नजरें जमी है.  इसका खामियाजा उनको उप कप्तानी से हाथ धोकर चुकाना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे हुए दो मुकाबलों के लिए रविवार को टीम का चयन किया गया. चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन केएल राहुल को उप कप्तानी के पद से जरूर हटा दिया.

बीसीसीआई ने जो टीम जारी की है उसमें किसी भी खिलाड़ी को उप कप्तान नहीं बनाया गया है  टीम के सबसे अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा का इस पद को संभालना तय माना जा रहा है. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने उतरी थी तो केएल राहुल कप्तान बनाए गए थे और उप कप्तान के तौर पर पुजारा का ही नाम दिया गया था.

जसवंतनगर पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

जसवंतनगर (इटावा)। थाना पुलिस ने 2 बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए डाकू चाकू डंडो और सब्बल के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि यह गिरफ्तारी उपनिरीक्षक हेसन्त कुमार सोलंकी द्वारा मय हमराही साथियों के संग सोमवार रात 10:30 बजे के आसपास सिरहौल पुल के पास से चैकिंग के दौरान की गई।

पकड़े गए अभियुक्तों में 28 वर्षीय संजय पुत्र जुम्मन निवासी तिरकारा ,थाना सैफई जनपद इटावा और 23 वर्षीय रघुवीर पुत्र सोराम निवासी बंजारा बस्ती, किशनाथ की खेडी, पटेल नगर, थाना प्रतापनगर, जनपद भीलवाडा राजस्थान शामिल हैं। इन्हें धारा 398/401 भादवि व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय इटावा भेजा गया है।

*वेदव्रत गुप्ता 

भाविप समर्पण शाखा द्वारा जसवंत नगर में नेत्र शिविर 26 फरवरी को

जसवंतनगर (इटावा)। भारत विकास परिषद ‘समर्पण’ शाखा नगर में आगामी 26 फरवरी को एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर रही है।

यह शिविर कमला वाटिका मैरिज होम छिमारा रोड, जसवंतनगर पर आयोजित होगा और सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।

इस बात की जानकारी समर्पण शाखा के अध्यक्ष राजकमल जैन ,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, सचिव पुनीत गुप्ता, और प्रांतीय कार्यशाला प्रभारी उमाकांत श्रीवास्तव ने देते बताया है कि ‘सुधा आई एंड मल्टी केयर सेंटर’ नुमाइश चौराहा, इटावा के कुशल चिकित्सक एवं चित्रकूट से पधारे रेटिना विशेषज्ञ व कुशल सर्जन डॉ आशीष कुमार और डा. आर के एस भदौरिया आदि डॉक्टरों द्वारा इस शिविर में नेत्र परीक्षण किए जाएंगे।

*वेदव्रत गुप्ता