Thursday , October 24 2024

Editor

नाबालिग के यौन उत्पीड़न के बाद उत्तर 24 परगना में बवाल; बीरभूम के अस्पताल में नर्स से भी छेड़छाड़

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि उत्तर 24 परगना में एक नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना से तनाव हो गया है। हालात इस कदर बिगड़ गए कि गुस्साई भीड़ ने कथित आरोपी के घर और उसके रिश्तेदार की दुकान पर हमला कर दिया। स्थिति को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है। वहीं बीरभूम जिले में भी एक अस्पताल में नर्स से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है।

उत्तर 24 परगना में आरएएफ तैनात
खबर के अनुसार, उत्तर 24 परगना के राजबाड़ी इलाके में एक व्यक्ति ने नौ साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना को लेकर लोगों का गुस्सा उस वक्त भड़क गया, जब कथित तौर पर स्थानीय टीएमसी नेता ने पीड़ित के परिवार से मामले को सेटल करने के लिए कहा। गुस्साए लोगों ने टीएमसी नेता के घर पर हमला कर दिया। इसके बाद आरएएफ ने हालात को नियंत्रण करने के लिए बल का प्रयोग किया। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

पीड़िता के पिता का कहना है कि ‘आरोपी उनके गांव का ही निवासी है। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता कि वह ऐसा कर सकता है। मेरी बेटी नौ साल की है और वह घर से मेरी दुकान पर आई थी। उसी दौरान आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। मेरी मांग है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।’ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बीरभूम के जिले में नर्स से छेड़छाड़
एक अन्य घटना में बीरभूम जिले के इल्लमबाजार इलाके में स्थित एक अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ होने की घटना सामने आई है। नर्स का आरोप है कि रुटीन के तहत जब वह मरीजों की जांच कर रही थी, उसी दौरान एक मरीज ने उसे गलत तरीके से छुआ। जब नर्स ने इसका विरोध किया तो आरोपी मरीज ने नर्स के साथ गालीगलौज की। नर्स की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया है।

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह बने वायुसेना के उपप्रमुख, पद संभालने के बाद युद्ध स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली:  एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने रविवार को भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख का पदभार संभाला। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। वायु सेना के मुख्यालय (वायु भवन) में कार्यभार संभालने के बाद एयर मार्शल ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र एयर मार्शल तेजिंदर सिंह को 13 जून, 1987 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की लड़ाकू शाखा में नियुक्त किया गया था। वह 4,500 घंटे से अधिक की उड़ान के साथ ए-कैटेगरी के फ्लाइंग प्रशिक्षक हैं। एयर मार्शल सिंह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के भी पूर्व छात्र हैं।

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह एक लड़ाकू स्क्वाड्रन, रडार स्टेशन और एक प्रमुख लड़ाकू बेस की कमान संभाल चुके हैं। इसके साथ ही वह जम्मू-कश्मीर के एयर ऑफिसर कमांडिंग भी थे। रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि कमांड मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, वायु सेना मुख्यालय में एयर कमोडोर (कार्मिक अधिकारी -1), एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, मुख्यालय आईडीएस में वित्तीय (योजना), एयर कमोडोर (एयरोस्पेस सुरक्षा) की कमान भी संभाल चुके हैं।

बयान में आगे बताया गया कि वायुसेना मुख्यालय में वायु कर्मचारी संचालन (ऑफेंसिव) और एसीएएस संचालन (स्ट्रैटेजी) की भी कमाल संभाल चुके हैं। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले वह मेघालय के शिलॉन्ग में भारतीय वायुसेना के मुख्यालय पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ वायु कर्मचारी अधिकारी थे। उन्हें 2007 में वायु सेना पदक और 2022 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।

2273 करोड़ के जुआ रैकेट के सरगना पर शिकंजा; UAE से गुजरात लाया गया, आरोपी के खिलाफ जारी था रेड नोटिस

अहमदाबाद:  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात पुलिस और एनसीबी अबू धाबी के साथ एक प्रयास में यूएई में पकड़े गए 2,273 करोड़ रुपये से अधिक के जुआ रैकेट के सरगना को गुजरात वापस लाया गया। आरोपी दीपककुमार धीरजलाल ठक्कर के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया गया था। सीबीआई की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि गुजरात पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश, सबूतों को गायब करने और जुआ रोकथाम अधिनियम के तहत अपराधों के मामलों में वांछित आरोपी दीपककुमार ठक्कर के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था।

गुजरात पुलिस ने जारी किया था रेड नोटिस
गुजरात में अहदाबाद के माधवपुरा पुलिस स्टेशन में 25 मार्च 2023 में दीपककुमार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय जुआ रैकेट चलाने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई के अनुसार, वह अंतरराष्ट्रीय जुआ रैकेट का सरगना है, जो विशेष सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के जरिए संचालित होता है। उन्होंने आगे बताया कि जांच एजेंसी ने गुजरात पुलिस के अनुरोध पर 15 दिसंबर, 2023 को इंटरपोल जनरल सचिवालय से आरोपी दीपककुमार ठक्कर के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था।

बता दें कि रेड नोटिस दुनिया भर में कानून प्रवर्तन से प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या किसी कानूनी कार्रवाई के लिए लंबित किसी व्यक्ति का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने का अनुरोध है। भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में, सीबीआई इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है> सीबीआई के बयान में कहा गया, “गुजरात पुलिस के एक सुरक्षा मिशन ने यूएई की यात्रा की और एक सितंबर को आरोपी के साथ भारत लौटे।”

राष्ट्रपति आज करेंगी संबोधित, SC के ध्वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण भी होगा

देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जिला न्यायपालिका के 800 से अधिक प्रतिभागियों वाले जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। राष्ट्रपति सम्मेलन को संबोधित करने के अलावा सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण भी करेंगी। इससे एक दिन पहले सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। पीएम मोदी के अलावा सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भी सम्मेलन को संबोधित किया था।

महिलाओं की सुरक्षा पर बोले पीएम मोदी
जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, महिलाओं खिलाफ अपराध और बच्चों की सुरक्षा पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में जितनी तेजी से न्याय मिलेगा, उतनी जल्दी आधी आबादी को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, न्याय में देरी को खत्म करने के लिए बीते एक दशक में कई स्तर पर काम हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश ने न्यायिक संरचना के विकास के लिए लगभग 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि न्यायिक संरचना पर खर्च की गई, उसका 75 प्रतिशत पिछले 10 वर्षों में ही हुआ है।

जिला अदालतें न्यायपालिका की रीढ़, इन्हें अधीनस्थ कहना बंद करें: सीजेआई
सम्मेलन के पहले दिन चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जिला अदालतें कानून के शासन का महत्वपूर्ण घटक व न्यायपालिका की रीढ़ हैं। जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन में सीजेआई ने कहा कि इनको अधीनस्थ कहना बंद करना आवश्यक है। सीजेआई ने कहा, न्याय की तलाश में जिला न्यायपालिका नागरिक के लिए पहला संपर्क बिंदु है। न्यायपालिका से नागरिकों को न्याय प्रदान करने की गुणवत्ता और परिस्थितियां यह निर्धारित करती हैं कि उन्हें न्यायिक प्रणाली पर भरोसा है या नहीं। इसलिए जिला न्यायपालिका से बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाने की अपेक्षा की जाती है और इसे न्यायपालिका की रीढ़ के रूप में वर्णित किया जाना उचित है। रीढ़ तंत्रिका तंत्र का मूल है। सीजेआई ने कहा, न्याय व्यवस्था की इस रीढ़ को बनाए रखने के लिए हमें जिला अदालतों को अधीनस्थ कहना बंद करना होगा।

‘क्या कामाख्या मंदिर में बलि प्रथा बंद कर सकते हैं’, नमाज ब्रेक खत्म करने पर अपनों से ही घिरे असम सीएम

गुवाहाटी:  असम विधानसभा में जुमे की नमाज के दो घंटे के ब्रेक को खत्म करने के फैसले को लेकर असम सीएम विपक्षियों के निशाने पर हैं। अब एनडीए सहयोगियों ने भी असम सीएम के फैसले पर नाराजगी जताई है। दरअसल एनडीए की सहयोगी पार्टियों जेडीयू और लोजपा ने असम सीएम के फैसले की आलोचना की है। हालांकि असम सीएम ने अपने फैसले का बचाव किया है।

जेडीयू ने बलि प्रथा पर उठाए सवाल
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि असम विधानसभा का फैसला संविधान के मानकों के खिलाफ है। उन्होंने असम सीएम से सवाल किया कि क्या वह असम के कामाख्या मंदिर में बलि प्रथा को बंद कर सकते हैं। नीरज कुमार ने कहा कि ‘मैं असम के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आप शुक्रवार को नमाज के लिए ब्रेक पर प्रतिबंध लगाएं और कहें कि इससे काम करने की संभावना बढ़ेगी। हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, कामाख्या मंदिर के दरवाजे बलि अनुष्ठान के दौरान खुलते हैं…क्या आप इस ‘बलि प्रथा’ को रोक सकते हैं? किसी को भी धार्मिक प्रथाओं पर हमला करने का अधिकार नहीं है।’

ऐसा रहा जीतू भैया का आईआईटी से अभिनय तक का सफर, आज मना रहे हैं अपना 34वां जन्मदिन

आज के वक्त में भारतीय मनोरंजन जगत में जितेंद्र कुमार एक लोकप्रिय और जाना-माना चेहरा हैं। उन्हें टीवीएफ की सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ में जीतू की भूमिका,अमेजन प्राइम की कॉमेडी सीरीज ‘पंचायत’ और फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता है। अब तक उन्हें अपने अभिनय के लिए दो फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। आज अभिनेता अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं।

आज के समय में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले जितेंद्र कुमार इंजीनियर बनने की तैयारी में थे। आईआईटी खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्हें अभिनय का शौक लगा। इस दौरान उन्होंने आईआईटी में हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामेटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के रूप में कई स्टेज नाटक किए। इस दौरान उनकी मुलाकात द वायरल फीवर के कार्यकारी क्रिएटिव डायरेक्टर और लेखक बिस्वपति सरकार से हुई। इसके बाद उनका सफर टीवीएफ के साथ शुरू हुआ।

जितेंद्र कुमार ने 2013 में ‘मुन्ना जज्बाती: द क्यू-टिया इंटर्न’ में अभिनय किया। टीवीएफ का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। इसके बाद से उन्होंने टीवीएफ के कई वीडियो में काम किया, जिनमें ‘टेक कन्वर्सेशन विद डैड’ , ‘ए डे विद’ , ‘टीवीएफ बैचलर्स’ , ‘कोटा फैक्ट्री’ आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह कई अन्य कॉमेडी स्केच, फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आए हैं।

उन्हें मुख्य तौर पर टीवीएफ के सीरीज कोटा फैक्ट्री के लिए जाना जाता है। इस सीरीज में वह अपने किरदार जितेंद्र माहेश्वरी के रूप में काफी पसंद किए गए। इस सीरीज में वह बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आए। इस सीरीज में उन्हें बच्चे प्यार से जीतू भैया बुलाते हैं। इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं। जितेंद्र इसके अलावा ‘टीवीएफ पिचर्स’ से एक निराश कॉर्पोरेट कर्मचारी और ‘पंचायत’ से सचिव जी के रूप में सराहना बटोर चुके हैं।

टॉम हैंक्स ने अपने फैंस के लिए जारी की चेतावनी, फर्जी विज्ञापनों से बचने की दी सलाह

एआई यानी कृत्रिम बुद्धिमता, एक दो धारी तलवार जैसी है, जिससे लोगों को जीवन में सहूलियत मिलती है। वहीं, इसके गलत उपयोग से ये दूसरों के लिए परेशानी का सबब भी बन सकती है। इस बार इस कृत्रिम बुद्धिमता के शिकार बने हैं मशहूर हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स। टॉम हैंक्स, एक मशहूर अमेरिकी अभिनेता, निर्माता, लेखक और निर्देशक हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

फर्जी विज्ञापनों को लेकर टॉम हैंक्स ने किया सचेत
टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप को आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म में उनके अभिनय से आज भी कलाकार प्रेरणा लेते हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला है। हाल में ही उन्होंने अपने फैंस के लिए ऑनलाइन प्रसारित होने वाले फर्जी विज्ञापनों को लेकर चेतावनी जारी की है। उनके नाम पर कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करते हुए धोखाधड़ी की जा रही थी। अभिनेता ने अपने फैंस को सचेत करते हुए इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है।

कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग कर बनाए झूठे विज्ञापन
उन्होंने लिखा, “इंटरनेट पर कई विज्ञापन हैं, जो चमत्कारिक इलाज और अद्भुत दवाओं का दावा कर मेरे नाम और आवाज का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ये विज्ञापन मेरी सहमति के बिना, धोखाधड़ी से और कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करते हुए बनाए गए हैं।” हैंक्स ने साफ किया कि उनका इस तरहे के उत्पादों और उपचारों या इनका प्रचार करने वालों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें टाइप 2 मधुमेह है और वो अपना उपचार केवल अपने बोर्ड-प्रमाणित डॉक्टरों से ही कराते हैं।

पहली भी झूठे विज्ञापनों को लेकर दी थी चेतावनी
अभिनेता ने इस दौरान अपने फैंस को इस तरह के धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से ठगे न जाने और कड़ी मेहनत से कमाए गए पैसों को इस प्रकार गंवाने से बचने की सलाह दी है। यह पहली बार नहीं है कि किसी ने अपने उत्पादों को बेचने के लिए हैंक्स की समानता का इस्तेमाल किया है। उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में अपने फैंस को ऐसी ही एक धोखाधड़ी के बारे में आगाह किया था। इसमें उन्होंने दंत चिकित्सा योजना को बढ़ावा देने वाले झूठे विज्ञापन को लेकर चेतावनी दी थी।

एक बार फिर लोगों का मनोरंजन कराने आ रही ‘तुम्बाड’, मेकर्स ने पोस्टर जारी कर किया रिलीज डेट का खुलासा

अभिनेता सोहम शाह स्टारर 2018 की बहुचर्चित फिल्म ‘तुम्बाड’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को इस फिल्म के निर्माण की घोषणा की। मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए बताया कि ये फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में शानदार वापसी करेगी। ‘तुम्बाड’ ने एक काल्पनिक पौराणिक गांव में स्थापित हॉरर कहानी से दर्शकों की खूब प्रशंसा पाई।

फिल्म का नया पोस्टर किया साझा
फिल्म को पहले 13 अगस्त को रिलीज किया जाना था। मगर बाद में इसकी रिलीज को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसे 13 सितंबर कर दिया। फिल्म के जारी किए गए पोस्टर में ऐतिहासिक हॉरर फिल्म के खौफनाक सार को दर्शाया गया है। पोस्टर में विनायक राव अपने छोटे बेटे को लालटेन के साथ रात में कहीं ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है।

आज का राशिफल: 01 सितम्बर 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। परिवार में छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको अपने कामों को संभालकर करने की आवश्यकता है। आपको अपने पिताजी से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना है। विद्यार्थियों को किसी पुरस्कार से मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके परिवार में किसी सदस्य की नौकरी को लेकर यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है, लेकिन आपको उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपने रोजमर्रा के कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। किसी से यदि आपने कोई वादा किया था, तो आपको उसे पूरा करने में समस्या आएगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई अतिरिक्त काम मिलने से वह परेशान रहेंगे, इसके लिए वह अपने सहयोगियों से मदद ले सकते हैं। आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने के लिए समय निकालेंगे, जिससे दोनों के बीच चल रही अनबन भी दूर होगी।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, लेकिन आप अपने अनावश्यक कामों को लेकर परेशान रहेंगे। आपको लाभ मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। आपको किसी से कोई वादा करने से बचना होगा और आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपका कोई रूपए पैसे से जुड़ा मुद्दा सुलझ सकता है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। परिवार में बड़े सदस्यों के साथ मिलकर आप कुछ पारिवारिक समस्याओं पर बातचीत करेंगे। आपने धन यदि बिना सोच समझे किसी योजना में लगाया, तो उसमें फंसने की संभावना है और आप अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो अच्छा रहेगा। आप अपनी वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपका बिजनेस पहले से ज्यादा बढ़ेगा,जिससे आपको खुशी होगी और आपकी आर्थिक स्थिति की बेहतर होगी। परिवार की जिम्मेदारियां पर आप पूरा ध्यान देंगे। ससुराल पक्ष से आपको कोई खुशखबरी करने को मिल सकती है। जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकता हैं। परिवार में किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए मन की इच्छा के पूर्ति के लिए रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी के ऑफर आने की संभावना है। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो वह आपको मिल सकता है। आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी। आप अपनी किसी गलती को दूसरे पर डालने की कोशिश ना करें। विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा किसी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। आपके घर- मकान आदि खरीदने का सपना पूरा होगा और आप यदि कोई लोन आदि अप्लाई करेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी और कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप तरक्की की राह में आगे बढ़ेंगे, लेकिन आपका कोई करीबी आपके बिगड़े कामों को ठीक कर सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आने की संभावना है। आपके पारिवारिक मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा न करें।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। विदेश में रह रहे किसी परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी आय में वृद्धि होगी। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा, लेकिन आप अपने शत्रुओं से सावधान रहें, क्योंकि वह आपका कोई काम बिगड़ने की कोशिश करेंगे। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान देंगे। कामकाज को लेकर परेशान चल रहे लोगों को अपने किसी परिजन से मदद लेनी पड़ सकती है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बात के लिए झूठा साबित किया जा सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप वहां अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। पारिवारिक समस्याओं को लेकर आप मिल बैठकर बातचीत करेंगे। किसी धार्मिक आयोजन में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई मित्र आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। परिवार में सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको किसी बात को लेकर मानसिक तनाव चल रहा था, तब वह भी दूर हो सकता है। सामाजिक कार्यों में आपका पूरा योगदान रहेगा। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। पैतृक संपत्ति को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको अपने पारिवारिक जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपनी वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कोई धन संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे, लेकिन आपको किसी काम को लेकर बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा और विद्यार्थियों को यदि शिक्षा में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उन्हें दूर करने के लिए वह अपने गुरुजनों से सलाह ले सकते हैं। आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलने की संभावना है।
मीन राशिः
आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको घर व बाहर के कामों में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। आपकी किसी लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा होने में कुछ समस्याएं आएंगी। बिजनेस में आप किसी से सलाह लेने से बचें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आपकी किसी गलती को लेकर आपको अपने बॉस से माफी मांगनी पड़ सकती है।

‘कई और देशों में UPI के और बढ़ने की संभावना’, शक्तिकांत दास बोले- भविष्य में इसका अंतरराष्ट्रीयकरण होगा

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि कई और देशों में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) बढ़ेगा।

महाराष्ट्र के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे आरबीआई गवर्नर ने कहा कि क्यूआर कोड और तेज भुगतान प्रणालियों के लिंकेज के माध्यम से यूपीआई पहले से ही कई देशों में मौजूद है, और कई अन्य देशों के साथ चर्चा चल रही है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, ”हमें उम्मीद है कि भविष्य में यह वैश्विक स्तर पर और बढ़ेगा तथा इसका अंतरराष्ट्रीयकरण होगा।”

बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दास ने कहा था कि इस दिशा में भूटान, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस, नामीबिया, पेरू, फ्रांस और कुछ अन्य देशों के साथ स्वीकृति के लिए पहले ही उल्लेखनीय प्रगति हो चुकी है। ये भुगतान RuPay कार्ड और यूपीआई नेटवर्क के माध्यम से होंगे। उन्होंने कहा, ये प्रयास दुनिया भर में भारत की पहलों को अपनाने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को रेखांकित करते हैं।