Saturday , October 26 2024

Editor

मौसम में बढ़ी गर्मी से गेहूं उत्पादक किसान चिंतित,उत्पादन में आ सकती है गिरावट

फोटो:गेंहू की फसल का एक खेत, जिसमे अभी बालेें पड़ना शुरू ही हुई है

जसवंतनगर(इटावा)।इस बार फरवरी माह में ही मौसम में यकायक गर्मी बढ़ने और दिन का टेंपरेचर 25 से 30 डिग्री तक पहुंचने से किसान परेशान हो उठे हैं,क्योंकि गेहूं की फसल इस समय या तो उग कर बढ़ रही है अथवा उसमें बाल आना शुरू हुई है।

फरवरी महीने में गेहूं की फसल की बढ़त पर होती है और इसी महीने के प्रथम सप्ताह से उसमें बालेँ पड़ना शुरू होती है। किसान जो गेहूं नवंबर में बोते हैं, उस गेहूं की फसल में इन्ही दिनों के दौरान वाले बनने और दाने पड़ने की प्रक्रिया शुरू होती है। वायुमंडलीय तापमान कम से कम 10:00 से 15 डिग्री तक जरूरी होता है। जिन किसानों ने गेहूं की बुवाई दिसंबर अथवा 15 जनवरी के बाद की गई होती है उनके खेतों को भी 10 से 15 डिग्री टेंपरेचर वायुमंडल का होना जरूरी होता है।

इस वर्ष यहां के किसान आलू की अगेती फसल मारे जाने के कारण गेहूं, आलू खोदकर कम ही बो सके हैं, इसलिए उन्होंने अपने खाली पड़े खेतों मे नवंबर महीने में ही ज्यादातर गेहूं बोया है।

ऐसा बोया गया गेहूं पूरे फरवरी महीने में खूब सर्दी चाहता है ,मगर इस बार फरवरी के पहले हफ्ते से ही मौसम रंग बदल रहा है और टेंपरेचर 15 डिग्री से ऊपर हो चला है, दिन में तो 28- 30 क्रॉस कर रहा है।

जो गेहूं किसानों ने 15 जनवरी के आसपास बोया है, वह तो अब तक उग रहा है और खड़ा ही हुआ है। ऐसे में तापमान व गरमी बढ़ने से पौध पीली पड़ने लगी है।साथ ही फसल के मारे जाने की संभावना उत्पन्न हो गई है।

मौसम में अचानक बढ़ी गर्मी ने न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे उत्तर भारत के किसानों को चिंतित किया है। इस बात को सरकार के कृषि विभाग ने संज्ञान में लेते हुए गेंहू उत्पादन में गिरावट का अंदेशा व्यक्त किया है।

किसान अचानक बढ़ी गर्मी से इस बात से भी चिंतित हैं कहीं मौसम न बिगड़ जाए और भारी वर्षा और उपल वृष्टि की आशंका उत्पन्न न हो जाए। फरवरी माह में सामान्य तौर से रहने वाला तापमान पहली बार एकदम से इस कदर बढ़ा है।

गेंहू उत्पादन किसान उम्मीद किए हैं कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो जाए, तो उत्तर भारत में ठंड का मौसम कुछ दिनों बढ़ सकता है।फिर गेहूं की पैदावार अच्छी हो सकती है और गेंहू के दाने के पतले होने।की आशंका छट जाएगी।

।कानपुर के एक कृषि वैज्ञानिक ए एस रस्तोगी ने अचानक बढ़े तापमान को लेकर चिंता जताई है उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि यदि धूप से जमीन ज्यादा सूखने लगे, तो उन्हें फसल में सिंचाई की संख्या अवश्य ही बढ़ा देना चाहिए।

*वेदव्रत गुप्ता

CIWA ने वरिष्ठ रिसर्च फेलो के पदों पर निकाली भर्ती

केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। CIWA ने वरिष्ठ रिसर्च फेलो के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CIWA की आधिकारिक वेबसाइट icar-ciwa.org.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 है।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख -22 फरवरी 2023

पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या- 1

लोकेशन- भुवनेश्वर

 योग्यता 

वरिष्ठ रिसर्च फेलो – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि में स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष मान्य होगी

 चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CIWA की आधिकारिक वेबसाइट (icar-ciwa.org.in ) के माध्यम से 22 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

BECIL में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।BECIL ने डेटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BECIL की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 3 मार्च 2023

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या-डेटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ:11 पद

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट और 12वीं पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया 

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BECIL की आधिकारिक वेबसाइट (becil.com) के माध्यम से 3 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो अंतिम तिथि निकलने से पहले इस भर्ती के लिए अप्लाई करें और अपना सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा करें।

सोना और चांदी में निवेश का सुनेहरा मौका, जल्द देखें आज के ताज़ा भाव

सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। लगातार गिरावट के बीच एक कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को सोना और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई।

सोना 426 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 1260 रुपये प्रति किलो की दर से तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना चढ़कर 56700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65800 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 426 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56601 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 253 रुपये प्रति 10 ग्राम की सस्ता के साथ 56175 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 426 रुपया महंगा होकर 56601 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 424 रुपया महंगा होकर 56374 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 391 रुपया महंगा होकर 51847 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 320 रुपया महंगा होकर 42451 रुपये.

पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों में दिखा बदलाव, चेक करें नया रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान उछाल दिख रहा है और ब्रेंट क्रूड का भाव एक बार फिर 84 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है.

 पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है. आज राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र के कई शहरों में तेल के दाम बढ़ाए गए हैं. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– जयपुर में पेट्रोल 108.54 रुपये और डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– औरंगाबाद में पेट्रोल 106.96 रुपये और डीजल 95.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

इस एडल्ट वेबसाइट को इंस्टाग्राम ने कुछ घंटो के लिए कर दिया बहाल, फिर हुआ कुछ ऐसा

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए हमेशा नया फीचर्स लाता रहता है। इन दिनों वह ब्लू टिक(Blue Tick) के लिए पैसे लेने को लेकर चर्चा में है। इसी बीच उससे भारी मिस्टेक हो गई और कंपनी को माफी मांगनी पड़ी।

दरअसल, इंस्टाग्राम ने एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब अकाउंट के दिन कुछ घंटों के लिए गलती से बहाल कर दिया था, जिसे थोड़ी ही देर बाद ब्लॉक कर दिया गया। कंपनी ने इसे एक गलती बताया और माफी मांगते हुए कहा कि पोर्नहब का इंस्टाग्राम अकाउंट रविवार को कुछ घंटों के लिए ऑनलाइन वापस आ गया था, लेकिन वह एक गलती थी।

अगर कोई यूजर्स उसके गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तब उसका अकाउंट बंद कर देता है। खासकर अश्लील कंटेंट इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की मनाही है। वो वीडियो हो या फोटो, किसी भी फॉर्मेंट में आप ऐसे कंटेंट नहीं डाल सकते, जिससे समाज में एक गलत संदेश जाता हो।

पोर्नहब ने अपनी स्थिति का यह कहते हुए बचाव किया कि इंडस्ट्री में इंस्टाग्राम की अपारदर्शी, भेदभावपूर्ण और अपनी शर्तों और नीतियों के पाखंडी खेल के तहत गलत निर्णय लिया जाता है। पोर्नहब के एक प्रतिनिधि ने कहा कि हमारे इंस्टाग्राम खाते को बहाल करने के कुछ घंटों के भीतर, मेटा ने प्रदर्शित किया है कि इसकी नीतियों का कोई तुक या कारण नहीं है जब उन्होंने किसी भी दिशा-निर्देश का उल्लंघन किए बिना हमारे खाते को फिर से निष्क्रिय कर दिया।

टी ब्रेक में घर पर बनाए टेस्टी पनीर रोल देखें रेसिपी

सामग्री :100 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ, 100 ग्राम आटा, 100 ग्राम गाजर (पतली लंबी कटी हुई), 1/2 शिमला मिर्च (पतली लंबी कटी हुई), 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 1 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया, 1/2 टीस्पून जीरा, 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस, नमक स्वादानुसार, पानी आटा गूंदने के लिए, तेल जरूरत के अनुसार

 

विधि –
सबसे पहले एक परात में आटे को अच्छे से गूंद लें और लगभग 20 मिनट तक ढककर रख दें।
तय समय के बाद इससे चार रोटियां बना लें।
मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करके जीरा तड़काएं।
जीरे के चटकते ही पहले प्याज और फिर सभी सब्जियां, नमक-मिर्च डालकर चलाएं।
जब सब्जियां आधी पक जाएं तब इसमें पनीर और टोमैटो सॉस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
तैयार मिश्रण को रोटी पर फैलाकर रोल बनाएं और तेल लगाते हुए तवे पे अच्छे से सेंक लें।
तैयार है स्वादिष्ट पनीर रोल। चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

सर्दी के मौसम में ड्राईनैस की समस्या से चाहिए निजात तो अपनाए ये उपाए

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। सर्दियां यूं तो सबको अच्छी लगतीं हैं लेकिन इस मौसम में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में हवा में नमी बेहद कम होती है और ये शुष्क हवा हमारी त्वचा से नमी छीन लेती है।

अगर किसी की त्वचा पहले से ड्राई है तो ठंड का मौसम उसकी स्किन को और रूखा बना देता है। इसलिए जरूरी है कि इस मौसम में स्किन की एक्स्ट्रा केयर की जाए।

ठंड में स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। यह स्किन को हमेशा मॉइश्चराइज करता है, जो चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है। 

सर्दियों के मौसम में गर्म पानी से नहाने के कारण चेहरा और ड्राई हो जाता है। इसलिए चेहरे को गर्म की जगह गुनगुने पानी से धोएं। ऐसा करने से चेहरे का नैचुरल ऑयल भी बना रहेगा और उसकी सफाई भी हो जाएगी।

ठंड में स्किन में खुजली और फलाकिंग की समस्या शुरू हो जाती है। ज्यादातर हाथ और पैरों की त्वचा सर्दियों के मौसम में ज्यादा डैड होती है। इसलिए इस मौसम में स्किन की स्क्रबिंग करना जरूरी है।

ये हेयर मास्क आपको दिलाएंगे हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा

बालों का झड़ना एक आम समस्या है. बालों को झड़ना कम करने के लिए आप कई तरह के प्राकृतिक हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों का झड़ना रोकने में मदद करेंगे.

मुट्ठी भर ताजा करी पत्ते लें और इन्हें थोड़े से पानी के साथ ब्लेंडर में डालें. एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें और फिर निकाल लें. करी पत्ते के पेस्ट में 2-3 टेबल स्पून भृंगराज तेल मिलाएं.  एक माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले इसे 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें.

एक मध्यम आकार का प्याज लें, इसे कद्दूकस कर लें और कद्दूकस किए हुए प्याज का रस निकाल लें. इसे एक बाउल में इकट्ठा कर लीजिए. इसमें दो बड़े चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और बालों का झड़ना रोकने के लिए हेयर मास्क तैयार करने के लिए सामग्री को मिलाएं.

एक अंडे को तोड़कर एक बाउल में रख लें. अंडे को अच्छे से फेंट लें और इसके बाद इसमें 2-3 टेबल स्पून अरंडी का तेल मिलाएं. हेयर मास्क तैयार करने के लिए एक साथ मिलाएं. इससे पूरे स्कैल्प और बालों पर मसाज करें.

स्किन की समस्याओं के लिए रामबाण इलाज़ से कम नहीं हैं लहसुन

भारतीय भोजन में लहसुन बहुत महत्व रखता हैं। लहसुन भोजन का स्वाद बढ़ाने का काम करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लहसुन सेहत के साथ ही त्वचा को संवारने का भी काम करता हैं। लहसुन के कुदरती गुण त्वचा की कई परेशानियों को दूर करने का काम करता हैं।

आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह लहसुन त्वचा पर असर डालते हैं और किस तरह इसका इस्तेमाल करते हुए त्वचा को बेदाग और सुंदर बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

लहसुन के इस्तेमाल से आप पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आपको पिंपल्स की समस्या अधिक हो रही है, तो लहसुन की कुछ कलियां लें। इस कलियों से पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट में व्हाइट विनेगर आधा चम्मच मिलाएं।

तनावग्रत जीवनशैली के चलते स्किन पर झुर्रियां काफी जल्दी आ जाती हैं। स्किन को टाइट रखने के लिए सही डाइट लेना बहुत ही जरूरी है। लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो झुर्रियों को कम करने में कारगर साबित होते हैं। सुबह खाली पेट 1 कली लहसुन की खाने से स्किन की झुर्रियां समाप्त हो जाती हैं। इसके अलावा लहसुन, शहद और नींबू को एक साथ मिलाकर खाने से भी स्किन को बहुत ही फायदा पहुंचता है, इससे आपके स्किन पर मौजूद झुर्रियां खत्म हो सकती हैं।