Saturday , October 26 2024

Editor

वीरेंद्र यादव को राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर बधाईयों का तांता

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ रायबरेली 

रायबरेली । “मंजिले उन्हें ही मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौंसलों से उड़ान होती है” उक्त पंक्तियां जिले के एक समाजसेवी नवयुवक ने सार्थक कर दिखाया है । उत्तर प्रदेश के इकलौते संसदीय क्षेत्र में लगातार सामाजिक कार्यों में सरोबार रहने वाले होनहार युवा वीरेंद्र यादव को राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य चुने जाने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । कांग्रेस के सक्रिय नेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बने हुए हैं । विशेष बातचीत में वीरेंद्र यादव ने बताया कि समाजसेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य है । अपने चुने जाने पर उन्होंने कहा कि वह गांधी परिवार के आदर्शों और पार्टी के निर्देशों पर चलते हुए पार्टी के विकास कार्यों तथा जनता की हितकारी नीतियों को आमजन के बीच लेकर जा रहे हैं । बताते चलें कि बीते दिनों कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली के वीरेन्द्र का नाम होने की जानकारी उनके समर्थकों को हुई । किसी ने पटाखा दगा करके तो किसी ने मिठाई बाँट कर खुशी जताई । बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला, निवर्तमान जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, रवीन्द्र सिंह, विजयशंकर अग्निहोत्री, सुशील पासी, अर्जुन पासी, युवा नेता प्रदीप यादव, लाल गोपाल यादव, मोहित सिंह, आमीन पठान सहित सैकड़ो लोग रहे ।

राजनैतिक उपलब्धियां

रायबरेली । वर्ष 2011 में एक युवा अपनी राजनैतिक पारी की शुरुवात करने के बाद नित नए आयाम स्थापित करने में जुटा हुआ है । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में वर्ष 2011 को सदस्य/इकाई अध्यक्ष छात्र संगठन तो उसके बाद वर्ष 2013 में जिलाध्यक्ष छात्र संगठन बनाए गए । उनकी मेहनत का ही नतीजा रहा कि वर्ष 2016 में महासचिव छात्र संगठन उत्तर प्रदेश बना दिया गया ।

पुनःवर्ष 2017 में उपाध्यक्ष छात्र संगठन और फिर उनकी परिपक्वता को देखते हुए 2018 में संगठन सचिव जिला कांग्रेस कमेटी फिर लगातार सक्रियता के चलते वर्ष 2020 में जिला कांग्रेस कमेटी का सचिव बना दिया गया । उसके बाद उनको नेता के रूप में स्थाई पहचान 2021 में डलमऊ की जनता द्वारा जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुना जाना एक नए मुकाम हासिल करना रहा ।

राहुल गाँधी को ठंड ना लगने पर शोध करवाने वाला उपमुख्यमंत्री का बयान निकला झूठा

माधव संदेश /संवाददाता रायबरेली 

रायबरेली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गाँधी का कड़ाके की ठण्ड में केवल एक टी-शर्ट में घूमने को लेकर खूब चर्चा हुई थी ! बीजेपी नेताओं ने खूब बातें की, बीजेपी आई टी सेल ने राहुल गाँधी की टी-शर्ट के नीचे थर्मल की फोटो दिखा कर राहुल गाँधी को ठण्ड ना लगने का कारण बताया था!

इसी को लेकर जनवरी प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि “राहुल गाँधी को ठण्ड ना लगने का कारण पता लगाने के लिए हमने अपने चिकित्सकों से शोध करने को कहा है!” इसी बयान को लेकर रायबरेली के रहने वाले स्वराज इंडिया पार्टी के नेता पुष्कर पाल ने आर.टी. आई. के अंतर्गत डिप्टी सीएम कार्यालय से यह प्रश्न किया था कि, “राहुल गाँधी को ठण्ड ना लगने का कारण पता लगाने के लिए शोध में लगाए चिकित्सकों के नाम बताने का कष्ट करें?”

इसी आरटीआई में यह भी सवाल किया गया था कि यह भी बताने का कष्ट करें कि “शोध किस प्रकार किया जा रहा है?”

एवं “शोध का क्या परिणाम आया है?” इस आर.टी.आई. के जवाब में निजी सचिव, उप मुख्यमंत्री द्वारा जवाब में यह बताया गया है कि ” आपके द्वारा मांगी गयी सूचना के संदर्भ में ना तो कार्यालय में कोई अभिलेख उपलब्ध है और ना ही कोई जानकारी है “।

स्वराज इंडिया के कार्यकर्ता पुष्कर पाल ने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी के लोग संवैधानिक पदों पर बैठ कर केवल झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करते हैं और उनके साथ छल व धोखा करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर पाल ने भी मध्य प्रदेश से पंजाब तक भारत जोडो यात्रा में भाग लिया था।

गेगासो चौकी क्षेत्र में फ़लफूल रहे अवैध खनन के कारोबार से जिम्मेदारों पर लग रहा प्रश्नवाचक चिन्ह

माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली 

सरेनी,रायबरेली। इन दिनों सरेनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गेगासो चौकी क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार चरम पर।अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर जेसीबी द्वारा धरती का सीना फाड़ कर कर रहे अवैध मिट्टी खनन का कारोबार। मामला रविवार की रात्रि पूरे नाथू क्रासिंग का है जहां देर रात्रि अवैध खनन माफिया जेसीबी से रात भर करते रहे अवैध खनन का कारोबार अवैध खनन माफियों को आखिर क्यों नजरअंदाज कर रही है गेगासो चौकी पुलिस और क्यों रहती है अवैध खनन माफियों पर मेहरबान।और किसकी सह पर फलफूल रहा है अवैध खनन का कारोबार आए दिन गेगासो चौकी क्षेत्र में होता है अवैध खनन का कारोबार वहीं जब सोमवार को लालगंज एसडीएम अजीत प्रताप सिंह को अवैध खनन की सूचना दी गई तो उन्होंने मामले की जाँच कराकर शख़्त से शख़्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खनन में चल रही ट्रॉली के टक्कर से ग्यारह हजार के०वी लाइन का पोल टूटकर जमींदोज हो गया जिससे रात भर लोगों को रात के अंधेरे में रहना पड़ा अब देखना यह है कि अवैध खनन के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या नहीं।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्ता को जांचा

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय ककोर बुजुर्ग का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा शिक्षा की गुणवत्ता को भी छात्र-छात्राओं से गिनती पहाड़ा आदि पूछ कर जाचा तथा अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका भी देखी जिसमें 5 शिक्षकों में मात्र एक प्रधानाध्यापक नन्दकिशोर उपस्थित पाए गए। प्रशिक्षु वर्तिका गौतम की बिना किसी सूचना के अनुपस्थित जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश डायट प्राचार्य को दिए।

शिक्षा का स्तर खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षा में गुणात्मक सुधार किए जाने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान भी पढ़ाया जाए।। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मध्यान्ह एमडीएम भोजन की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एमडीएम गुणवत्ता के साथ तैयार किया जाए यदि भविष्य में पुनः जांच में कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय में कुल पंजीकृत 58 बच्चों में से मात्र 25 बच्चों की उपस्थिति पाए जाने पर कहा कि बच्चों को पंजीकृत संख्या के अनुरूप बुलाकर शिक्षा दी जाए तथा गांव मैं प्रधान के द्वारा बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए अल्लाह को के साथ बैठक भी की जाए तथा अविभावकों से ड्रेस के संबंध में वार्ता भी करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बच्चों को टॉफी वितरित की तथा बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा।

जेनेरो बैडमिंटन प्रतियोगिता में नर्सिंग और फार्मेसी की टीम बनी विजेता

फोटो: विजेताओं के साथ सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन विवेक यादव

इटावा,20 फरवरी। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में चल रहे वार्षिकोत्सव जेनेरो 2023 के चौथे दिन महिला और पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

महत्मा ज्योतिबा फुले स्टेडियम में ये।प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। संस्था के बीफार्मा, डी फार्मा, मैनेजमेंट,नर्सिंग व बी एड बी टी सी के महिला व पुरुषो ने उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।

जेनेरो वार्षिकोत्सव में एस एम जी आई ग्रुप में संचालित सभी कोर्स में अध्धयनरत छात्र छात्राएं आयोजित हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर रहे है।

महिलाओं के वर्ग में नर्सिंग की छात्रा मुस्कान और अंशिका ने फाइनल में जगह बनाई। बीबीए की श्रष्टि यादव व पूजा यादव रनर अप रही।

इसी के साथ पुरुष वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में फाइनल ईयर एवम फर्स्ट ईयर डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी के साहिल और सिबटेन ने विजय प्राप्त की। मैनेजमेंट के बीबीए फाइनल ईयर के छात्र हर्ष कुमार व राज आर्यन रनर अप रहे।

प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को संस्था के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवम डायरेक्टर डॉ उमा शंकर शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

*वेदव्रत गुप्ता 

कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी के नाम पर औपचारिकता, किसानों को लाभ नहीं

फोटो – ब्लॉक परिसर जसवंतनगर में आयोजित कृषि गोष्ठी एवं प्रशिक्षण

जसवंतनगर(इटावा)। कृषक जागरूकता कार्यक्रम में यहां ब्लॉक पर आयोजित कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी में न किसान ही आए और न ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने आना गवारा किया।

गोष्टी को लेकर कोई प्रचार-प्रसार तक नहीं था। ब्लॉक में किसी न किसी काम से आए ग्रामीणों को गोष्ठी में बैठ खाना पूर्ति की गई। नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी एवं बीज ग्राम योजना के अंतर्गत 2022-23 गेहूं फसल की तीन विशेष क्रांतिक अवस्थाओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था लेकिन किसानों को उसका कोई लाभ नहीं मिल सका।

कार्यक्रम में सिर्फ दो वक्ता जिला समन्वयक कृषि प्रकाश नारायण त्रिपाठी तथा कृषि वैज्ञानिक हरि शंकर दीक्षित ने संबोधित किया ।तथा कुछ उपयोगी जानकारियां ही दी। दोनों ने फसल सुरक्षा तथा जैविक खेती के बारे में क्रमशः अवगत कराया।

प्रशासन देखे कि कृषि गोष्ठियां जो किसानों के लाभ के लिए होती, उनमें उन्हें प्रायः न बुला कर खानापूरी किए जाने की परंपरा चल रही है, उसे कैसे रोका जाए? गोष्ठियों पर भारी-भरकम बजट खर्च किया जाता है, मगर किसानों को लाभ न मिले तो फिर ऐसी गोष्ठियों का फायदा ही क्या है ? इस बात पर हर स्तर पर विचार किया जाना चाहिए कि कृषि गोष्ठियां व प्रशिक्षण कार्यक्रम निरर्थक साबित न हों।

*वेदव्रत गुप्ता

शराब घोटाला: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से 26 फरवरी को होगी मामले की पूरी पूछताछ

 दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए अब सीबीआई ने 26 फरवरी को बुलाया है। मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को बुलाया है।

इससे पहले जब रविवार को सीबीआई के सामने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए पेश होना था तब उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी से आग्रह किया था कि उन्हें दिल्ली का बजट बनाना है लिहाजा वो उन्हें पेशी के लिए कुछ समय दें।

कथित शराब घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया को 19 फरवरी को ही सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होना था। लेकिन मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें दिल्ली के लोगों का बजट समय रहते तैयार करना है। मैंने जांच में हमेशा सीबीआई को सहयोग किया है। इसलिए मैंने आग्रह किया है कि मैं फरवरी के अंतिम सप्ताह में पूछताछ के लिए आऊंगा।

मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा था कि आज (19 फरवरी को)मुझे सीबीआई गिरफ्तार कर सकती थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें पहले ही आशंका हो गई थी कि बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवा सकती है।

सिसोदिया ने कहा था कि बीते शुक्रवार की शाम मेयर से जुड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट का आया था। शनिवार की सुबह मुझे नोटिस भेजा गया और रविवार को सीबीआई के सामने हाजिर होने के लिए कह दिया गया था। अगर उन्हें मुझे परेशान करना है तो करें, ऐसी राजनीति और बदला लेना उनकी आदत है। मनीष सिसोदिया से सीबीआई पहले भी पूछताछ कर चुकी है।

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री की कार सड़क दुर्घटना का हुई शिकार, हादसे में बाल-बाल बचे

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर बिप्लब की कार आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

अगर त्रिपुरा की बात करें तो यहां विधानसभा की 60 सीटों के लिए बीते गुरुवार को करीब 88 प्रतिशत मतदान हुआ था। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुभाशीष बंदोपाध्याय ने बताया, ‘विधानसभा चुनाव के लिए औसतन 87.63 प्रतिशत मतदान हुआ और गुरुवार रात साढे़ 8 या 9 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में पंजीकृत कुल 28.14 लाख मतदाताओं में से करीब 24.66 लाख ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अधिकारी ने बताया कि बारदौली निर्वाचन क्षेत्र जहां से मुख्यमंत्री माणिक साहा उम्मीदवार हैं और कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार साहा को चुनौती दे रहे हैं वहां पर सबसे कम करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारी के मुताबिक, ‘सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को 36 स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है और 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.

“अगर जुनैद और नसीर को जिंदा जलाया जा सकता है तो मैं कौन हूं?”, केंद्र सरकार पर भड़के ओवैसी

आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने  सोमवार को अपने सरकारी आवास पर हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर जुनैद और नसीर को जिंदा जलाया जा सकता है तो मैं कौन हूं?

जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनमें बहुत आत्मविश्वास है क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में है. ओवैसी ने कहा कि यह चौथी बार है जब मेरे घर पर हमला हुआ. उन्होंने कहा कि वे नाथूराम गोडसे की विचारधारा में विश्वास करने वाले लोग हो सकते हैं.

ओवैसी ने भिवानी कांड को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. भिवानी कांड में मैं आरोपी की पत्नी के अजन्मे बच्चे की मौत की निंदा करता हूं जिसकी कल मृत्यु हो गई. ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर मैं जुनैद और नसीर के परिवारों से मिलूंगा.

 एआईएमआईएम  सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास पर रविवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था. दिल्ली के अशोका रोड स्थित सरकारी आवास कुछ लोगों ने पत्थर फेंके थे. घटना को लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस में एक मामला भी दर्ज किया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से दिया इस्तीफा, कहा-“2 साल पहले नीतीश कुमार के कहने पर जेडीयू…”

जेडीयू से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी है. पत्रकारों से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा कि 2 साल पहले वह नीतीश कुमार के कहने पर जेडीयू में आए थे.

उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया अब वह अपना अलग रास्ता चुन रहे हैं.  कार्यकर्ताओं के खुले अधिवेशन में नई पार्टी बनाने का प्रस्ताव गया है,. समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ मिल-बैठकर आगे की रणनीति पर अमल करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू और एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस विरासत को कभी लालू प्रसाद यादव को सौंपा गया था लेकिन लालू यादव शुरुआती दिनों को छोड़कर बाद में अपने परिवार के लिए ही काम करने लगे.   संघर्ष के बाद जिस विरासत को हम लोग छीन कर लाए थे फिर से उसी के पास कैसे जाने देते.

हमने हिस्सेदारी की बात की थी लेकिन अब नीतीश कुमार के पास कुछ है ही नहीं तो उनसे क्या हिस्सा लेंगे जनता के बीच हम लोग जाएंगे. विरासत में लव-कुश अति पिछड़ा दलित, अल्पसंख्यक और सवर्ण सभी को हिस्सेदारी मिलेगी.