Sunday , October 27 2024

Editor

सना खान के बाद अब इस एक्ट्रेस को कहना पड़ा फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा, शेयर किया ये पोस्ट

 बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान और आमिर खान की फिल्म दंगल फेम जायरा वसीम के बाद अब एक बार एक्ट्रेस ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है।

जायरा वसीम और सना खान के बाद पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस अनम फैयाज ने भी इस्लाम की खातिर शोबिज इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया है। पाक एक्ट्रेस अनम फैयाज का एक पोस्ट सुर्खियों में बना हुआ है एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने हर किसी को चौंका दिया है।

अनम फैयाज ने इंस्टाग्राम पर शोजिब को हमेशा के लिए अलविदा कहने की बात करते हुए लिखा- ‘मेरे लिए ये लिखना बेहद मुश्किल हो रहा है, क्योंकि आप सबने मेरे करियर में मुझे बहुत सपोर्ट किया है। लेकिन मैंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर पूरी तरह से इस्लामिक तौर-तरीके अपनाने का फैसला कर लिया है।’

6 महीने का हुआ सोनम कपूर का लाडला बेटा, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने शेयर किया ये क्यूट विडियो

सोनम कपूर 6 महीने पहले मां बनी थी। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने वायु कपूर आहूजा रखा। वहीं, सोशल मीडिया पर अक्सर नन्हे वायु की झलक देखने को मिलती है वायु का चेहरा देखने को नहीं मिला।

 उन्होंने अपनी खुशी का इज़हार सोशल मीडिया पर भी किया है इस खास दिन पर सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी और वायु की एक प्यारी से तस्वीर शेयर की है

वायु का एक अनसीन वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है जो बेहद ही क्यूट है। इस वायरल वीडियो में सोनम कपूर का बेटा पेट के बल खिसकने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में वायु ने व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ है जिसमें वो काफी प्यारा लग रहे हैं।  एक फोटो में सोनम अपने बेटे को गोद में बिठाए उसके साथ खेलती हुई नज़र आ रही हैं।  एक्ट्रेस का बेहद सिंपल अंदाज़ देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे बिना ग्लेमर, बिना मेकअप एक्ट्रेस नाईट सूट में अपने बच्चे के साथ खेल रही हैं।

 

सर्वधर्म समभाव के साथ कराया निर्धन बेटी का विवाह,शख्सियतें जुटीं

फ़ोटो: सर्वधर्म समभाव विवाह समारोह में नव दंपति इनसैट में और शामिल लोग

जसवंतनगर(इटावा)। मोहल्ला लधुपुरा के एक प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार ने लोगों के सहयोग से निर्धन परिवार में जन्मी बेटी ‘लता’ तथा एक युवक ‘सौरव’ के विवाह को संविधान को हाजिर नाजिर रख कर संपन्न कराया और एक इबारत लिखने का अनूठा प्रयास किया है।

हमारा समाज इस शादी से प्रेरणा लेगा और दूसरों को भी प्रेरित करेगा। विवाह की यह विशेषता रही, कौमी एकता, सर्वधर्म समभाव मंच पर सभी मनीषियों ने शिरकत की। विवाह एक समभाव मंच बना। सभी धर्मों के लोगों ने अपनी सहभागिता की। और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

इस शुभ विवाह में अध्यक्षता सुविख्यात अधिवक्ता जफरयाब जिलानी के अनुज भ्राता मसूद जिलानी साहब ने की। मुख्य अतिथि पी सी एफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर थे।

कमर आलम साहब अध्यक्ष महिला विकास कल्याण बाल संगठन उत्तर प्रदेश सरकार, शैलेंद्र शर्मा , हाजी नईम अब्बास, साहब सिंह धनगर , मौलाना हाफिज कमालुद्दीन अशरफी इमाम ईदगाह इटावा, श्री राज बहादुर सिंह यादव पूर्व एडवोकेट जनरल उत्तर प्रदेश सरकार ,जनाब खादिम अब्बास संयोजक कौमी तहफफुज कमेटी संयोजक संपादक सियासी अखाड़ा ,श्री बाबूलाल बौद्ध पूर्व सहायक सिक्योरिटी कमिश्नर एन सी आर इलाहाबाद ,श्री सुधीर शुक्ला प्रमुख समाज सेवी, नरेश प्रताप सिंह धनगर एडवोकेट अध्यक्ष विकलांग एसोसिएशन आदि भी उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

BB 16 ने चमकाई शिव ठाकरे की किस्मत, मिला शो ‘खतरों के खिलाडी’ में भाग लेने का मौका

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस भले ही अब खत्म हो चूका हैं। शो में आए सभी कंटेस्टेंट ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया था। यही कारन था की शो की समय समाप्ति के बाद भी उसे एक्सटेंड किया गया था।

बिग बॉस के इस 16वें सीजन के विजेता भले ही एमसी स्टैन बने हैं। लेकिन दर्शकों का दिल तो शिव ठाकरे ने भी खूब जीता था। ऐसे में शिव को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

भले ही शिव ठाकरे बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीत पाए।  शिव ने अपने गेम और अपने नेक दिल से लाखों फैंस के दिल जरूर ही जीत लिए हैं। ऐसे में हाल ही में खबर सामने आई थी की शिव ठाकरे रोहित शेट्टी स्टारर शो ‘खतरों के खिलाडी’ में नजर आने वाले है। लेकिन अब शिव तो लेकर एक और चौकाने वाली खबर सामने आ रही हैं।

दरअसल अब यह खबर मिल रही है कि जल्द ही शिव ठाकरे को सलमान खान की मूवी में भी देखने का मौका मिलेगा। शिव ठाकरे ने सलमान खान की मूवी से जुड़ी जानकारी खुद फैंस को दी है। दरअसल, लाइव चैट में शिव ठाकरे ने उन्हें मिले ऑफर्स के बारे में फैंस से बातचीत की।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरूग्राम से लखनऊ जा रही कार के चालक को झपकी लगी 

झपकी लगने से चैनेज नंबर 128 पर कार डिवाइडर से टकरा गई

डिवाइडर पर काम कर रहे दो मजदूरो को टक्कर लगी

कार बीच रोड पर पलट गई कार का चालकगंभीर रूप से घायल हो गया एंव काम करने वाले दो मजदूर  भी गंभीर रूप से घायल हो गए .

सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने घायलो को ऐंबुलेंस से सैफई अस्पताल भेजा है.

मार्ग के बीच मे कार पलटने से कुछ देर तक यूपीडा को यातायात रोकना पड़ा.

थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है..

घनश्याम शर्मा

पाठकपुरा की खूनी डकैती का पर्दाफाश, चार बदमाश माल सहित धर दबोचे

फोटो: पकड़े गए बदमाशों और माल के साथ वार्ता करते क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान

जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र के पाठकपुरा गांव में शुक्रवार रात हुई खूनी डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को 48 घंटे के अंदर अंदर गिरफ्तार करने में जसवंत नगर पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

पकड़े गए बदमाश पाठकपुरा गांव के करीब के ही एक ईंट भट्टा पर काम करने वाले हैं, जो घटना में मारी गई महिला प्रेम कली के घर पर घटना से 5-6 दिन पूर्व मट्ठा मांगने आए थे।

क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी ने पत्रकार वार्ता करते बताया है कि डकैती की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त,जिनमें शहजाद पुत्र जुम्मन खां निवासी तरकारा, थाना सैफई, जुम्मन खान पुत्र बक्शी खां निवासी ग्राम हाजीपुर ,सेमरा,थाना करहल, मैनपुरी ,रईस पुत्र गुलाब निवासी मोचेहरा थाना सैफई, राहुल पुत्र नारू निवासी बंजारा बस्ती जोरनास थाना प्रतापनगर,जिला भीलवाड़ा राजस्थान शामिल हैं,उन्हे सोमवार को पुलिस टीम ने तब गिरफ्तार किया, जब ये दिन में साढ़े ग्यारह बजे के करीब जसवंतनगर कस्बे में कचौरा ओवर ब्रिज के नीचे से फरार होने की फिराक में थे।

इन चारों चारों बदमाशों से पुलिस ने पाठकपुरा गांव में घटना के दौरान महिला की हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की है। इसके साथ-साथ लूटी गई सोने की दो अंगूठियां, दो जोड़ी पायलें तथा 20550रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद इन जेवरों की पहचान घटना में मारी गई महिला प्रेमकली के पुत्र और घटना का मुकदमा दर्ज कराने वाले प्रदीप कुमार ने कर दी है। पकड़े गए अभियुक्तों ने भी स्वयं घटना को कबूल किया है।

प्रेस वार्ता करते हुए क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया कि घटना घटित होने के बाद पुलिस डॉग स्क्वेड मौके पर पहुंचा था और मौके पर उसे एक मफलर मिला था। उस मफलर तथा सर्विलांस की मदद से पुलिस ने इन अभियुक्तों का हाथ होने का निष्कर्ष निकाला था। पुलिस इनकी तलाश और घेराबंदी में जुटी थी, इसी से इनकी गिरफ्तारी संभव हो सकी।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी जसवंत नगर, क्राइम स्पेक्टर लक्ष्मी नारायण, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेमंत कुमार सोलंकी ,कपिल चौधरी के अलावा हेड कांस्टेबल शिशुपाल, कांस्टेबल रामरतन, कौशलेंद्र कुमार ,अभिषेक कुमार ,और बिंदेश्वर कुमार (सभी थाना जसवंतनगर में तैनात) की टीम का इस गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

*वेदव्रत गुप्ता*

आस्क मी एनीथिंग सेशन में फैंस ने कंगना रनौत से पूछ लिया ऐसा सवाल, सुनकर लोग हुए हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. उन्होंने लिखा, “ठीक है मुझसे सवाल पूछो, चंद्रमुखी सेट पर लंच ब्रेक है, मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया लेकिन अब क्यों…

चलो चलते हैं…#आस्ककंगना.”जिसमें एक फैन ने उनसे पूछ लिया कि ऋतिक रोशन और दिलजीत दोसांझ में से आपका फेवरेट अभिनेता कौन है. एक्ट्रेस का जवाब सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

दरअसल एक प्रशंसक ने ट्विटर पर उनसे पूछा, “आपका पसंदीदा अभिनेता? 1 – ऋतिक रोशन, 2 – दिलजीत दोसांझ.” कंगना ने जवाब दिया, “मुझे लगा कि कोई एक्शन करता है और कोई गाने के वीडियो बनाता है, ईमानदारी से कभी उन्हें अभिनय करते नहीं देखा … केवल तभी बता सकती हूं, जब मैं किसी दिन उन्हें अभिनय करते देखूं … अगर ऐसा कुछ होता है तो मुझे बताएं धन्यवाद #askkangana.” बता दें कि साल 2016-2017 के आसपास, ऋतिक रोशन और कंगना एक लड़ाई में फंस गए थे. दोनों की जंग ने काफी सुर्खियां बटौरी थी. कंगना ने खुलासा किया था कि ऋतिक ने उनके साथ डेटिंग की, हालांकि एक्टर ने इसका खंडन किया.

 

सोमवती अमावस्या: 255 वर्ष पहले बने थे ऐसे शुभ संकेत, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

ऐसा संयोग सैकड़ों वर्षों में ही कभी-कभी आता है।  पूर्व यह लगभग 255 वर्ष पहले बना था।ज्योतिषाचार्यों का दावा है कि सोमवती अमावस्या पर पड़ रहे परिघ और शिव योग के विशेष संयोग में स्नान करने से बेहद ही पुण्य लाभ मिलेगा। मान्यता है कि परिघ योग शत्रुओं पर विजय दिलाता है।

सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं। यह वर्ष में केवल एक अथवा दो बार ही पड़ती है। सुबह 03:57 बजे से लेकर यह 11:03 बजे तक है। इसके बाद से पूरे दिन शिव योग रहेगा।

मान्यता है कि इसी योग में रावण ने भगवान शिव की कठोर तपस्या करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया था। तब भगवान आशुतोष ने प्रसन्न होकर रावण को त्रिलोक विजेता होने का वरदान और आशीर्वाद दिया था। इस स्तोत्र में रावण ने 17 श्लोंको से भगवान शिव की स्तुति गाई है। शिव योग में ही रावण द्वारा शिव तांडव स्त्रोत की रचना करने का भी प्रमाण मिलता है।

ज्योतिषाचार्य विजेंद्र दत्त का कहना है कि हालांकि इस बार सोमवती अमावस्या परिघ और शिव योग का विशेष संयोग होने के साथ पूरे दिन पंचक भी हैं। उनका मानना है कि पंचकों में कुछ कार्य को करना वर्जित माना जाता है। स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य भगवान अर्घ्य देने पर भास्कर भगवान की कृपा बरसेगी।

पाकिस्तानी सीमा पर तालिबान और पाकिस्‍तानी सेना के बीच हुई जबर्दस्त गोलीबारी

पाकिस्तानी सीमा सुरक्षाकर्मियों और अफगान तालिबान बलों के बीच सोमवार सुबह सीमा पर गोलीबारी हुई। इससे एक दिन पहले दोनों पड़ोसी देशों में तनाव के बीच अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने तोरखम सीमा बंद कर दी थी।

गोलीबारी में दोनों तरफ के कितने लोग हताहत हुए, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पाकिस्तान ने बिना यात्रा दस्तावेजों के अफगानिस्तान के रोगियों और उनके तिमारदारों को इलाज के लिए पाकिस्तान में प्रवेश की अनुमति देने से कथित तौर पर इनकार कर दिया था।

पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। पाकिस्तान की सेना या विदेश मंत्रालय ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। तोरखम में तालिबान द्वारा नियुक्त आयुक्त मुल्ला मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि पाकिस्तान अपनी “प्रतिबद्धताओं का पालन नहीं कर रहा है, इसलिए सीमा को बंद कर दिया गया।” उन्होंने और विवरण नहीं दिया।

चकरनगर तहसील दिवस में आए15 प्रार्थना पत्रों में सिर्फ एक का हुआ निस्तारण

(डॉ0 एस. बी. एस. चौहान)।चकरनगर/इटावा। तहसील दिवस का कार्यक्रम तहसील सभागार में यूं तो शनिवार को पूर्व निर्धारित था लेकिन महाशिवरात्रि का अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम आज सोमवार को किया क्या। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर 15 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज हुए जिसमें निस्तारण मात्र 1 का मौके पर ही किया गया।

जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ जिसमें कुल 15 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें मात्र एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे अधिक शिकायतें अवैध कब्जे की रहीं। नेहा दुबे पत्नी आशुतोष दुबे नौगांवा ने राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया, देवेंद्र प्रताप पुत्र राजेश चकरनगर ने पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अवैध कब्जा हटाए जाने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया, बिट्टी देवी पत्नी राम महेश ईकरी मने पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा हटाए जाने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया, रामवीर पुत्र रामसनेही टिटावली ने सरकारी हैंडपंप में अवैध समर डालकर कब्जा किए जाने से संबंधित विरोध पत्र दिया, अमृतलाल पुत्र गनेश नगला जोर ने खेत पर अवैध कब्जा हटवाए जाने से संबंधित आवेदन दिया, कपूरी देवी पत्नी राजू निवासी रानीपुरा ने अपने प्लाट पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा किए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, पीठासीन अधिकारी ने 15 आए प्रार्थना पत्रों में से एक प्रार्थना पत्र को स्टाफ के सहयोग से तुरंत निस्तारित कर दिया बाकी के 14 प्रार्थना पत्रों पर सख्त हिदायती आदेश देते हुए कि प्रार्थना पत्रों की स्थलीय जांच करने के बाद तत्काल उचित निर्णय देते हुए निस्तारण किया जाए, यदि इसमें कोई लापरवाही बर्ती गई तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। तहसील समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रणेता ऐश्वर्या,अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गीताराम, उप जिला अधिकारी मलखान सिंह, तहसीलदार अवनीश अविनाश चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।प्राविधिक स्वयंसेवक अश्वनी त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी मदद करते नजर आए।