Sunday , October 27 2024

Editor

सांस्कृतिक झांकियों के साथ हुआ तीन दिवसीय भंडारा एवं चिकित्सा शिविर का समापन

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। हजारी महादेव मंदिर पर कालिका माता सुंदर कांड सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भंडारा एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक धार्मिक झांकियों के साथ हुआ।

हजारी महादेव मंदिर सरसईनावर पर आयोजित कालिका माता सुंदर कांड सेवा समिति द्वारा 11 वें वर्ष में विशाल भंडारा एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के समापन दिवस में अतिथियों और समिति के सदस्यों का सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगीतमय ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण शंकर पार्वती गणेश जी, नंदी, राम सीता, हनुमान जी आदि के स्वरुपों में मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिन्हें देखने के देर रात तक हजारों की संख्या में भक्त जुटे रहे।

तीन दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभ सुंदर कांड पाठ और हवन के साथ प्रारंभ हुआ था। इसके बाद आयोजित भंडारा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के सदस्यों का स्वागत व्यापार मंडल अध्यक्ष और प्रधान प्रतिनिधि अनुज गुप्ता ने किया। इस मौके पर विपिन चंद गुप्ता, लाखन सिंह यादव, प्रदीप यादव बबलू वर्मा, प्रेमचंद, ज्ञानेन्द्र अवस्थी आशीष डाक्टर आदेश गुप्ता, अनिल गुप्ता,जिलेदार सिंह प्रधान,संजीव कुमार प्रधान राहुल राज डा शिवओम वर्मा, शिव कुमार, श्रीकांत गुप्ता, उमेश गुप्ता, गौरव रंजन आलोक मिश्रा रम्मू मिश्रा सुमित गुप्ता, जूना भैया, शिवम यादव, राजन सिंह, राजीव प्रधान, लालू आढती, पिंकू मिश्रा, शशांक मिश्रा, कुलदीप गुप्ता, विवेक, लवी, अंकित, शिवम, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे दो ट्रक आपस मे भिडे

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ओवरटेक के चक्कर में बराबर चल रहे दो ट्रक आपस में भिड गए जिससे एक ट्रक के चालक परिचालक घायल हो गए जबकि दूसरे ट्रक का चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे दो ट्रक उस समय आपस मे भिड गए जब एक ट्रक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे दूसरे ट्रक के बराबर मे चल रहा था दोनो ट्रक काफी दूरी से एक दूसरे को पीछे करने के चक्कर में दो लेनो के बीच बराबर मे चल रहे थे ट्रक किलोमीटर 129.800 पर पहुचे थे कि दोनो ट्रको के आगे के हिस्से एक दूसरे से भिड गए जिसमे एक ट्रक का परिचालक विजय पुत्र सुमेर लोधी निवासी शाही खेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष घायल हो गया साथी ट्रक ड्राइवर रोहित पुत्र राजेश निवासी साईं खेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ के भी चोट आ गई सूचना पर एक्सप्रेस-वे के चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह थानाध्यक्ष गंगादास गौतम एंव यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुच गए तबतक दूसरे ट्रक का चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया दोनो घायलो को ऐंबुलेंस से सैफई अस्पताल भेज दिया गया है एक ट्रक मे प्याज तो दूसरे ट्रक मे पत्थर लोड था ट्रकों को रास्ते से हटाकर यातायात संचालित कर दिया गया है।

भगवान राम के धनुष तोड़ते ही सीताराम की जय जयकार गूंज उठी

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)।भगवान राम के धनुष तोड़ते ही मिथिला में देवताओं ने पुष्पों की वर्षा कर दी, सीताराम की जय जयकार गूंज उठी वहीं धनुष के टूटने से उपजे क्रोध में परशुराम और लक्ष्मण के मध्य संवाद का सुबह तक लोगों ने आनंद उठाया।

ऊसराहार क्षेत्र के गांव कुदरैल में आयोजित रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी शशांक मिश्रा ने किया उन्होंने कहा कि रामलीला भारत की सांस्कृतिक और लोक कला का जीवंत उदाहरण है कार्यक्रम में धनुष यज्ञ, परशुराम-लक्ष्मण संवाद और सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया गया। अयोजित रामलीला मंचन में मिथिला के राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए स्वयंवर का आयोजन करते हैं। जिसमें उनकी शर्त हैं कि जो शिव धनुष को तोड़ेगा, उसी के साथ जानकी का विवाह संपन्न होगा। जनक के आमंत्रण पर स्वयंवर में अनेक देशों के राजाओं के साथ गुरू विश्वामित्र भी शामिल होने आते हैं, जिनके साथ राम और लक्ष्मण भी आते हैं। घोषणा होते ही एक एक करके सभी राजा धनुष को तोड़ने के लिए जोर लगाते हैं, मगर उसे उठाने की कौन कहे कोई हिला तक नहीं सका। जिस पर राजा जनक दुखी होकर कहते है कि क्या देश वीरों से खाली हो गई है।क्या कोई महारथी इस धनुष को उठा नहीं सकता। इस पर लक्ष्मण को क्रोध आ जाता है और उनकी राजा जनक से तीखी नोकझोंक हो जाती है।

मुश्किल स्थिति देखते हुए विश्वामित्र ने राम को इशारे से धनुष तोड़ने की आज्ञा देते है।श्रीराम द्वारा धनुष उठाते ही वह टूट गया। धनुष टूटते ही पूरे पांडाल में जयश्री राम के गगनभेदी नारे लगने लगने लगते है। तभी भरी सभा वहां परशुराम पहुंच जाते हैं।और धनुष के टूटने पर क्रोधित हो उठते हैं। इसके बाद लक्ष्मण और परशुराम के बीच तीखा स्वाद होता है। इसके पश्चात धूमधाम से भगवान श्रीराम व सीता जी का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी शशांक मिश्रा ने रामायण का पूजन और भगवान राम-लक्ष्मण की आरती उतार कर किया।

बीसीसीआई ने किया भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के लिए टीम का ऐलान, इन खिलाडियों की चमकी किस्मत

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है।टीम का ऐलान करने के साथ ही बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित शर्मा शुरुआती वनडे मैच में टीम की कप्तानी नहीं संभालेंगे।

रोहित परिवारिक करणों की वजह से पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम की बात करें तो ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन को मौका नहीं मिला है। वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल दोनों स्पिनरों को मौका दिया गया है।

पृथ्वी शॉ के सपोर्ट में आए अर्जुन तेंदुलकर कहा-“अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा तुम्हारे साथ हूं”

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं. महिला और उसके साथियों द्वारा पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पर हमले से उपजा विवाद अदालत तक पहुंच चुका है.

ऐसे वक्त में पृथ्वी को एक खास शख्स का समर्थन मिला है.  मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी को मुंबई के ही अपने पूर्व साथी और महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का साथ मिला है.
अर्जुन ने इस विवाद के बीच अपने दोस्त के लिए सपोर्ट का मैसेज भेजा. अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की और लिखा- मजबूत रहो लड़के. अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा तुम्हारे साथ हूं.

देर रात मुंबई के एक पब में पृथ्वी के साथ तस्वीर खिंचाने को लेकर भारतीय क्रिकेटर और उनके दोस्त का एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों से विवाद हो गया था. नौबत मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें पब के बाहर पृथ्वी खुद को बचाने के लिए आरोपी लड़की के हाथ से बेसबॉल बैट छीनने की कोशिश करते हुए दिखे

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर दिखा उतार-चढ़ाव, देखें ताज़ा रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच  सुबह घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव दिख रहा है.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह देश के विभिन्‍न शहरों के लिए तेल के नए रेट जारी कर दिए हैं.सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के दाम 20 पैसे गिरकर 96.59 रुपये लीटर हो गए, जबकि डीजल 20 पैसे सस्‍ता होकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी गिरावट दिखी है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 82.96 डॉलर प्रति बैरल पर लगभग स्थिर बना हुआ है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी गिरकर 76.40 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

 

इसरो ने ‘चंद्रयान-3’ के ‘लैंडर’ का किया सफलतापूर्वक परीक्षण, चंद्रमा की संरचना को समझना हैं लक्ष्य

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने  ‘चंद्रयान-3’ के ‘लैंडर’ का एक प्रमुख परीक्षण ‘इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक इंटरफेरेंस/इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी’ (ईएमआई/ईएमसी) सफलतापूर्वक पूरा हुआ है।

इसरो ने कहा कि अंतरिक्ष वातावरण में उपग्रह उप-प्रणालियों की कार्यक्षमता और अपेक्षित विद्युत चुम्बकीय स्तरों के साथ उनकी अनुकूलता सुनिश्चित करने के वास्ते उपग्रह अभियान के लिए ईएमआई/ईएमसी परीक्षण किया जाता है।

इसरो ने कहा कि चंद्रयान-3 के लैंडर के ईएमआई/ईएमसी परीक्षण के दौरान यह सभी आवश्यक संचालन मानकों पर खरा उतरा है। इसने कहा कि प्रणालियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा।

वर्ष 2019 में चंद्रयान-2 के जरिये चंद्रमा की सतह पर रोवर उतारने का भारत का पहला प्रयास उस समय विफल हो गया था, जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।चंद्रयान-3 के जून में प्रक्षेपित होने की संभावना है। इसकी तैयारियों में इसरो जुटा हुआ है और लगातार परीक्षण कर रहा है।

प्रधानमंत्री संग्रहालय में नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी, BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी ये जानकारी

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से शुरू हुआ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच रविवार 19 फरवरी को तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया. भारतीय टीम को जीत के लिए 115 रनों की जरूरत थी, नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट भी टीम इंडिया ने ढाई दिन में ही जीत लिया था. इस तरह लगातार दूसरा टेस्ट पूरे पांच दिन भी नहीं चल पाया.

अब तीसरा टेस्ट 1 मार्च से शुरू होना है और उससे पहले टीम इंडिया ने अपने लिए ढाई दिन का अतिरिक्त ब्रेक भी हासिल कर लिया. ऐस में देश की राजधानी में होने के कारण टीम ने इसका फायदा उठाया और खिलाड़ी प्रधानमंत्री संग्रहालय घूमकर आ गए.  जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरा टेस्ट स्क्वॉड और सपोर्ट स्टाफ म्यूजियम में नजर आया.

14 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस म्यूजियम का लोकार्पण किया था. ये संग्रहालय नई दिल्ली के तीन मूर्ति इलाके में स्थित है, जो देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का आवास हुआ करता था. इसमें देश के सभी 15 प्रधानमंत्रियों की जानकारी, उनसे जुड़े सामान और अन्य खास प्रदर्शनियां हैं.

 

विश्व की रेटिंग एजेंसियों ने भारत में सबसे तेज आर्थिक विकास की करी भविष्यवाणी, क्या भारत-अमेरिका के रिश्तों पर पड़ेगा इसका असर ?

 कोरोना महामारी के बाद रूस और यूक्रेन युद्ध ने दुनिया को खाद्य और ऊर्जा के गहरे संकट में डुबो दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन युद्ध के आगाज से ही दुनिया पर मंडराते गहरे खाद्य और ऊर्जा संकट के प्रति आगाह किया था.

जो आज सच साबित हो रहा है। जी-20 की अध्यक्षता के दौरान भी भारत ने खाद्य और ऊर्जा संकट के साथ जलवायु परिवर्तन को ही मुख्य मुद्दा बनाया है। विश्व को भुखमरी से बचाने के लिए पीएम मोदी ने 2023 को मोटे अनाज के वर्ष के रूप में मनाने की अपील की है।

श्रीलंका से लेकर पाकिस्तान जैसे देश तो पूरी तरह कंगाल हो चुके हैं। यूरोपीय देशों में भी ऊर्जा और खाद्य संकट गहराने से हाहाकार मचना शुरू हो गया है। इसका समाधान खोज पाने में अमेरिका को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारत के साथ मिलकर ऊर्जा समाधान खोजने में जो बाइडन को भी उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है।

मौजूदा वैश्विक परिवेश में भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे मजबूत देश बने हुए हैं।रेटिंग एजेंसियां और विश्व बैंक व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी वैश्विक संस्थाएं कह रही हैं। आइएमएफ ने कहा है कि 2023 पूरी दुनिया के लिए सबसे अधिक चिंतापूर्ण होने वाला है।

ट्विटर के बाद अब ये सोशल मीडिया एप अपने यूज़र्स से वसूलेगा पैसे, कंपनी के CEO ने किया खुलासा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बाद अब उसी राह पर फेसबुक भी चल दिया है।  यह एक सदस्यता सेवा है जो आपको अपने एकाउंट को एक सरकारी आईडी प्रूफ से वेरीफाइड करने और ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए शुरू की गई है।

कंपनी की इस सर्विस का ऐलान फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने किया। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी। मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिये सब्सक्रिप्शन सर्विस के बारे में जानकारी दी

जुकरबर्ग ने पोस्ट में लिखा, ”इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं जो एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जो एक सरकारी पहचान पत्र के साथ आपको अपना अकाउंट सत्यापित करने देगी।” उन्होंने कहा कि यह नई सुविधा हमारी सेवाओं में प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के बारे में है।

एक यूजर को वेब आधारित सत्यापन के लिए 11.99 डॉलर (992.36 रुपये) प्रति माह और iOS पर इस सेवा के लिए 14.99 डॉलर (1240.65 रुपये) प्रति माह चुकाने होंगे।मार्क जुकर्बग ने बताया कि मेटा की यह सुविधा इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होगी।