Sunday , October 27 2024

Editor

सनी लियोनी ने दिखाई दरियादिली, तुर्की और सीरिया के भूकंप पीड़ितों को देंगी अपनी कमाई का 10% करेंगी दान

 बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी सुर्खियों में बनी हुई हैं। सनी अपनी बोल्डनेस और एक्टिंग के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।

मगर इस बार अभिनेत्री अपनी दरियादिली के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं।  दुनिया की नजरें तुर्की और सीरिया की हालत पर टिकी हुई हैं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी तुर्की और सीरिया की हालत पर दुख जताया है

सनी लियोनी और डेनियल वेबर की जोड़ी भी तुर्की और सीरिया के पीड़ितों के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। कपल ने अपने कॉस्मेटिक ब्रांड की फरवरी की कमाई का 10 प्रतिशत सीरिया और तुर्की में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए राहत और वसूली के लिए डोनेट करने का फैसला किया है।

इस बारे में एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कहा कि ये जरूरी था और हर किसी को मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। इसी के साथ अदाकारा ने बाकि लोगों से ‘जीवित बचे लोगों को अपने जीवन के पुनर्निर्माण’ में मदद करने का आग्रह किया।

अपकमिंग वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ की शूटिंग से काजोल ने शेयर किया ये विडियो

बॉलीवुड की बबली और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली काजोल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल काजोल भले ही चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आती हैं। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।

 फैंस को अपने लाइफ से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट देती रहती हैं।में काजोल का एक वीडियो इस वक़्त इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमे काजोल का ये टैलेंट देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस काजोल अपनी बेहतरीन अदाकारी और फनी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया हैं। उनके इस वीडियो को देख फैंस उनके इस टैलेंट की जमकर सराहना कर रहे हैं।

नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे और पति के साथ ये अनसीन तस्वीरें

गाना डीजे वाले बाबू गर्ल फेम नताशा स्टेनकोविक इन दिनों पति हार्दिक पांड्या संग फिर से शादी रचाने के बाद खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कपल ने 14 फरवरी को क्रिश्चियन वेडिंग के बाद हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लेकर दोबारा शादी रचाई.

शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नताशा स्टेनकोविक रेड एंड गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं एक तस्वीर में वह रेड साड़ी में भी हुस्न-ए-मल्लिका लग रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन- ”मेरा सपना जीना! ❤️हार्दिक और मैं अनंत आनंद के रूप में अनंत प्रेम के भविष्य की प्रतीक्षा कर रहे हैं।अपने परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में अपनी प्रतिज्ञाओं को रिन्यू करना बिल्कुल जादुई था। अबू जानी और संदीप खोसला का शुक्रिया हमें परियों की कहानी वाले दूल्हा-दुल्हन जैसा महसूस कराने के लिए।”

हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक को क्रूज पर रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था और दोनों सगाई की थी। इसके बाद उसी साल कपल ने जुलाई में गुपचुप शादी रचाई। शादी के कुछ महीनों बाद ही नताशा ने हार्दिक के बेटे को जन्म दिया। अब कपल ने बेटे और दोस्तों की मौजूदगी में लैविश वेडिंग की है।

एशिया कप 2023: क्या टीम इंडिया हो जाएगी इस टूर्नामेंट से बाहर, सामने आई बड़ी खबर

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान  के बीच जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद और प्रसारकों के बीच लंबे समय से चला आ रहा मीडिया अधिकार समझौता, कोई हल नहीं निकलने पर संकट में पड़ सकता है.

एशिया कप के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान को दिए गए थे लेकिन पड़ोसी देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण बीसीसीआई ने कहा कि भारत सितंबर में टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेजेगा।

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अभी तक इस मांग पर सहमत नहीं हुआ है, जिससे गतिरोध पैदा हो गया है। एशिया कप से भारत के बाहर होने से टूर्नामेंट की चमक फीकी पड़ जाएगी और भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता का न होना प्रसारकों को महंगा पड़ेगा।

एसीसी और ब्रॉडकास्टर के बीच लंबे समय के समझौते के तहत क्षेत्रीय टीमों के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत का कम से कम दो या तीन बार आमना-सामना होना अनिवार्य है।

बैडमिंटन: सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को चीन के हाथों मिली हार, कांस्य पदक जीतने में रहा सफल

भारत का अभियान  दुबई एग्ज़ीबिशन सेंटर में हुए बैडमिंटन एशियाई मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में चीन से 2-3 की पराजय से समाप्त हुआ लेकिन देश कांस्य पदक जीतने में सफल रहा।

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में यह भारत का पहला पदक है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक मिलता है। भारत की युगल टीमों ने प्रेरणादायी प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देकर जीत हासिल की।

सेमीफाइनल के पहले मैच में चीन के लेई लैन शी और भारत के एचएस प्रणॉय आमने-सामने हुए। दूसरे गेम में लैन शी के ख़िलाफ़ प्रणॉय ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन वो असफल रहे और अंत में दूसरा गेम में भी 15-21 से गंवा दिया।  45 तक चले इस मुक़ाबले में एचएस प्रणॉय को 13-21, 15-21 से हार मिली।

और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को महिला एकल मैच में एक घंटे 10 मिनट में गाओ फांग जि से हार का सामना करना पड़ा। इससे भारतीय टीम 0-2 से पीछे हो गई।

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

भारत ने जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य को 26.4 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. टीम के लिए अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 31 रन पर नाबाद रहे.कप्तान रोहित शर्मा ने भी 20 गेंद की आक्रामक पारी में 31 रन बनाये.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टॉड मर्फी, नाथन लायन और मैथ्यू कुहनेमन .

भारत रोहित  शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

रूस-यूक्रेन जंग में कूदे हंगरी के प्रधानमंत्री, संघर्ष में शांति बनाए रखने की करी अपील

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से युद्ध जारी है.  हंगरी के प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि हम युद्ध से बाहर रहेंगे.

हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने रूस यूक्रेन संघर्ष में शांति का आह्वान किया है और संघर्ष बढ़ने की चेतावनी दी. उन्होंने अपना वार्षिक स्टेट ऑफ द नेशन एड्रेस देते हुए कहा कि संघर्ष वर्षों तक चल सकता है. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ (ईयू) में हर कोई हंगरी को छोड़कर युद्ध के पक्ष में है.

अपने भाषण में ओरबान ने बताया कि यूरोपीय संघ पहले से ही रूस के साथ युद्ध में अप्रत्यक्ष रूप से उलझा है. हंगेरियन पीएम ने वादा किया कि मामला और बिगड़ने पर भी हंगरी अपनी स्थिति पर कायम रहेगा और रूस के साथ आर्थिक संबंध बनाए रखना जारी रखेगा.

ओरबान के अनुसार हंगरी की स्थिति यूरोप के भीतर एक अपवाद है लेकिन वास्तव में बाकी दुनिया में काफी सामान्य है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय आबादी प्रतिबंधों की कीमत चुकाते-चुकाते थक जाएंगे, तब नई सरकारों को हंगरी की नीति उचित लगेगी.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया दावा, कबूली पाकिस्तान के दिवालिया होने की बात

पाकिस्तान इस समय काफी बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. देश की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. महंगाई इतनी बढ़ चुकि है कि पाकिस्तान की जनता को रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है.

आर्थिक समस्या पर बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि- पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है. हम दिवालिया मुल्क के रहने वाले हैं.

उन्होंने मौजूदा आर्थिक संकट के लिए सेना, नौकरशाही और राजनीतिक नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. अपने गृह नगर सियालकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुद को स्थिर करने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है.

उनके हवाले से कहा- आपने सुना होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो रहा है. यह पहले ही हो चुका है. हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं. उन्होंने कहा- हमारी समस्याओं का समाधान देश के भीतर है. उन्होंने कहा कि- सेना, नौकरशाही और राजनीतिक नेताओं समेत हर कोई मौजूदा आर्थिक बदहाली के लिए जिम्मेदार है क्योंकि, पाकिस्तान में कानून और संविधान का पालन नहीं किया जाता.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ सकती हैं बड़ी गिरवाट, सरकार ने दिए संकेत

 जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक  में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है. जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल को इसके तहत लाने के लिए तैयार है  पहले राज्यों का मानना जरूरी है. इससे पहले भी कई बार केंद्र सरकार के मंत्री पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत लाने को सकारात्मक बयान दे चुके हैं.

कुल मिलाजुला कर बात राज्यों पर आ जाती है. पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले मौजूदा टैक्स स्ट्रक्चर को देखा जाए तो केंद्र और राज्य सरकार दोनों को इन पर टैक्स लगाकर काफी अच्छी कमाई होती है.

अभी पेट्रोल पर कितना टैक्स लगता और जीएसटी के तहत आने के बाद ये कितना हो जाएगा. दिल्ली में फिलहाल डीलर्स को 57.36 रुपये में पेट्रोल बेचा जाता है. इस पर राज्य अलग-अलग वैट (Value added tax) लगाते हैं. दिल्ली में यह 19.40 फीसदी है. इस तरह से वैट हुआ 15.71 पैसे. कुल मिलाकर दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये हो गई.

ये शेयर आपके पैसे को मात्र एक माह में कर सकते हैं डबल, मिलेगा 100 फीसदी से लेकर 164 फीसदी तक रिटर्न

शेयर बाजार में चाहे गिरावट का दौर क्यों न चल रही है, लेकिन पैसे डबल करने वाले शेयर मिल ही जाते हैं। ऐसा पिछले एक माह में भी हुआ है। इस दौरान अडानी विवाद के चलते शेयर बाजार काफी दबाव में रहा। इन शेयरों के नाम हो सकता है कि आपने सुने न हों, लेकिन इन शेयरों ने एक माह में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। 100 फीसदी से लेकर 164 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

TaylorMade Renewables शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 45.85 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 120.95 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 163.79 फीसदी का रिटर्न दिया है।

  • Eyantra Ventures शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 32.80 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 86.15 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 162.65 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • Integrated Tech शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 14.20 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 37.20 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 161.97 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • Softrak Venture शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 2.79 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 7.23 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 159.14 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • Aveer Foods शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 154.95 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 393.45 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 153.92 फीसदी का रिटर्न दिया है।