Saturday , October 26 2024

Editor

खाने के साथ सर्व करें अलसी की चटनी, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

अलसी के बीज- 100 ग्राम
लहसुन कलियां- 5-6
हरी मिर्च- 3-4
नींबू- 1
नमक- स्वादानुसार

अलसी की चटनी बनाने की विधि

1. अलसी की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले अलसी के बीजों को साफ कर लें।
2. इसके बाद एक तवे को मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
3. जब तवा गर्म हो जाए तो उस पर अलसी के बीज डालें और उन्हें ड्राई रोस्ट कर लें।
4. अलसी को अच्छे से सेकने के बाद उसे ठंडा होने के लिए कुछ देर तक अलग रख दें।
5. जब अलसी ठंडी हो जाए, तो उसे एक मिक्सी के जार में डाल दें।
6. इसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च, लहसुन, नींबू का रस, स्वादानुसार नमक और तीन-चार चम्मच पानी डाल दें।
7. आपकी अलसी की चटनी तैयार है।

अलसी के बीज की मदद से आप भी दूर भगा सकते हैं कई बीमारियाँ

लसी के बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इस छोटे-छोटे बीज में बड़े-बड़े फायदे छिपे हुए हैं। इसका इस्तेमाल कई व्यंजनों में भी किया जाता है। इसे ‘तीसी’ के नाम से भी जाना जाता है।

इसके सेवन से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। अलसी के बीज दिल के लिए काफी फायदेमंद हैं, लेकिन किसी भी समस्या में इन बीजों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

अलसी के बीज में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड पाचन संबंधी समस्याओं के लिए कारगर है। फाइबर कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में कारगर है। आप पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए आहार में अलसी के बीज को शामिल कर सकते हैं।

अलसी के बीज कैंसर के जोखिम को कम करने में सहायक है। दरअसल, अलसी का तेल और इसके बीज का पाउडर ओमेगा-3 फैटी एसिड और अल्फा-लिनोलेनिक से भरपूर होता है, जो कैंसर में लाभदायक माना जाता है।

अगर आपको कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो नियमित रूप से अलसी के बीज का सेवन कर सकते हैं। जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के मामले पुलिस ने अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 

ऊसराहर घनश्याम शर्मा।अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के मामले पुलिस ने अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ऊसराहार के सिटी हास्पिटल मे 15 फरवरी को आप्रेशन के बाद सोनी पत्नी सिंटू निवासी शमशेर गंज थाना किशनी जनपद मैनपुरी की उस समय मौत हो गई थी जब अस्पताल के अप्रशिक्षित डाक्टर ने सोनी का प्रसव के लिए आप्रेशन कर दिया था सही आप्रेशन न होने के कारण सोनी को ब्लीडिंग लगातार हो रही थी जिससे उसका हेमोग्लोबिन बहुत गिर गया था प्लेट्स भी कम हो गई थी डाक्टर ने खून चढाने के लिए सोनी के पति सिंटू से 24 हजार रूपए तीन बोतल खून चढाने के लिए भी ले लिए थे सिंटू के मुताबिक डाक्टर ने जैसे ही उसकी पत्नी को खून की बोतल चढाई तो हालत और ज्यादा बिगड गई थी ऐसा लग रहा था जैसे उसकी पत्नी को खून का ब्लड ग्रुप मैच ही नही कर रहा था और आखिर मे उसकी पत्नी ने अस्पताल मे ही दम तोड दिया मौत के बाद डाक्टर अस्पताल से भागने की फिराक में था लेकिन परिजनो ने अस्पताल से निकलने नही दिया बाद मे किसी तरह से पुलिस ने अस्पताल के संचालक डाक्टर अमित यादव को अस्पताल से निकाला सोनी के पति ने अमित पर शराब के नशे में इलाज करने का आरोप लगाया था सिंटू के मुताबिक अमित ने ही उसकी पत्नी का आप्रेशन किया था जबकि अमित आप्रेशन करने की डिग्री ही नही रखता है सिंटू की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर कारवाई की है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया अमित यादव पुत्र हरपाल सिंह यादवकरीब 30 वर्ष निवासी कुबेरपुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार कर संबंधित मु0अ0सं0 39/2023 धारा 304 भादवी में गिरफ्तार,, जेल भेज दिया है

सीएमओ डाक्टर गीताराम ने बताया अस्पताल को सीज कर जांच की जा रही है अन्य अस्पतालों की भी जांच की जाएगी।

Daily horoscope: मेष से लेकर मीन राशि तक जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन

मेष: कमजोर सितारा तथा मनोबल में टूटन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे, मन भी परेशान रहेगा।

 

वृष: आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

मिथुन: प्रापर्टी के कामों के लिए कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे तथा हर मोर्चे पर बेहतरी होगी, मान-यश की प्राप्ति।

कर्क: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, शत्रु कमजोर तथा तेजहीन रहेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

सिंह: व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग बेहतर रिजल्ट देगी, आम तौर पर सफलता तथा इज्जत-मान की प्राप्ति।

तुला: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखे वाला, लेन-देन के काम भी सावधानी के साथ करें ताकि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, वैसे रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइजर से बचाव रखना जरूरी।

वृश्चिक: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है।

धनु: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मकर: धार्मिक कामों में रुचि, यत्न करने पर कोई उद्देश्य, प्रोग्राम, स्कीम मैच्योर होगी, मगर घरेलू मोर्चा पर टैंशन परेशानी रहेगी।

कुम्भ: बे-ध्यानी के साथ या बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, क्योंकि पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट बिगड़ा-बिगड़ा सा रहेगा।

मीन: व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, आमतौर पर सफलता साथ देगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-अपरोच रहेगी।

महाशिवरात्रि के पर्व पर जिला आबकारी विभाग द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

सुबह सबसे पहले आबकारी कार्यालय परिसर में स्थित शिव मन्दिर में पूजा वा अभिषेक किया गया जिसके बाद भंडारे की शुरुआत हुई! भंडारे में पूड़ी सब्जी मिष्ठान के साथ-साथ व्रत रखने वालों के लिए फलाहार भी उपलब्ध रहा! देर शाम तक चलने वाले भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद चखा! भंडारे को सफल बनाने में जिला आबकारी अधिकारी रवींद्र सिंह, आदित्य सिंह, गोविन्द यादव, सुरेंद्र यादव, अरविन्द सिंह सहित विभाग के सभी आबकारी निरीक्षक व समस्त स्टाफ ने पूरा सहयोग किया।

 परीक्षा से एक दिन पूर्व हाई स्कूल का छात्र लापता, मामला दर्ज

अजीतमल। परीक्षा से 1 दिन पूर्व एक छात्र के लापता होने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सॉफर निवासी शिव शंकर पुत्र बेंचेलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र विजय सिंह हाई स्कूल का छात्र है उसने परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र नहीं लिया और परीक्षा से 1 दिन पूर्व 15 फरवरी कोसुबह 10ः30 बजे बिना बताये लापता हो गया रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर उसकी खोज की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा है, इस संबंध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि हाई स्कूल के छात्र के लापता होने के मामले में पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है जांच की जा रही है।

• योगेंद्र गुप्ता 

मारपीट कर जंजीर और रुपए छीनने का आरोप, मुकदमा दर्ज 

अजीतमल। राह चलते मोटरसाइकिल सवार को रोककर मारपीट के बाद रुपए छीनने के आरोप में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गौहानी खुर्द निवासी अभिषेक अजीतमल कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि बीते 15 जनवरी को अभिषेक अपने भाई शिवम के साथ निमंत्रण खाने जा रहा था रास्ते में भूरे गुर्जर पुत्र जगनाथ निवासी मंल गवा ने अपने दो साथियो के साथ उसकी मोटर साइकिल रोककर एक हजार रुपए मांगे। मना करने पर युवकों ने मारपीट करते हुए उसके नौ हजार तीन सौ रुपए और सोने की चेन छीन ली तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर भूरे व उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

* योगेंद्र गुप्ता

वेगगार्ड योजना अंतर्गत लाभार्थियों को वितरित किए गए मुर्गी दाना व चूजे

अजीतमल। सरकार द्वारा मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के चलते चलाई जा रही योजना के अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा पूरे जनपद औरैया में 200 लाभार्थियों का चयन किया गया जिनमे अजीतमल विकासखंड के ग्राम चपटा एवं मलंगवा में चयनित 9-9 लाभार्थियों को 50-50 मुर्गे के चूजे के लिए 26 किलो की दाना का एक एक पैकेट भी वितरित गया वही चूजो को संक्रमण से बचाने के लिए दवाइयां भी वितरित की गई, ग्राम चपटा में लाभार्थियों को चूजे वितरण के दौरान डिप्टी सी बीओ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश बाबू ने बताया जिले में कुल 200 लाभार्थियों का चयन किया गया है जिनको 50-50 चूजे के पैकेट एवं दाना तथा दवाइयां वितरण की गई है जिसमे अजीतमल ब्लॉक के 2 ग्राम पंचायतों चपटा और मलगवा में 9-9 लाभार्थियों को चयनित किया गया जिनको चूजे के पैकेट व दवाइयां वितरण की गई है। इस दौरान लाभार्थी के अलावा पशुपालन विभाग से डॉ उमेश राजपूत व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

*योगेंद्र गुप्ता

ब्रम्हाकुमारियाें ने प्रभात फेरी निकाल और केक काट मनाया बाबा शिव का जन्मदिन

फोटो – महाशिवरात्रि पर बाबा शिव का जन्मदिन मनाती ब्रह्मकुमारी बहनें                          सवंतनगर (इटावा)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यहां जसवंतनगर में प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्मकमारी विश्वविद्यालय संस्था ने प्रभात फेरी निकालकर शिव बाबा का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर टीचर्स कॉलोनी स्थित ईश्वरी केंद्र सेंटर पर सबसे पहले भोलेनाथ बाबा शिव का केक काटा गया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं जय जयकार के साथ दीं। फिर ब्रह्मकुमारी बहनों और भाइयों ने मुरली का रसास्वादन किया।

इस मौके पर करहल से विशेष रुप से पधारीं ब्रह्माकमारी बहन निधि और तेजस्वी बहन ने ब्रह्माकमारी विश्वविद्यालय के उद्देश्य मौजूद लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि एक कल्प में एक ही बार , शिव जी लेते हैं अवतार।

ब्रह्माकुमारी शकुंतला बहन ने कहा कि ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़कर लोग अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। प्रभात फेरी नगर के कई हिस्सों में घूमी और बाद में ईश्वरीय केंद्र टीचर्स कॉलोनी पर संपन्न हुई। सुमित भाई, राहुल भाई, शीला बहन, बबीता गुप्ता, सरिता गुप्ता ,राजेंद्र भाई का प्रभात फेरी में सहयोग रहा।

*वेदव्रत गुप्ता

एसएमजीआई में जेनरो 2023 में आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

फोटो विजेता अपनी शील्डो के साथ

इटावा18 फरवरी। एसएमजीआई जेनरो 2023 वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संस्था में संचालित बी0फार्मा, डी0फार्मा, एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0एड0 डी0एल0एड0, बी0एस0सी0 नर्सिंग, जी0एन0एम0 एवम ए0एन0एम0 के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं द्वारा अलग-अलग विषयों पर रंग भरी रंगोली बनाई गयी। इस प्रतियोगिता में अंबिका यादव, कंचन तिवारी एवं निहारिका ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी प्रतियोगियों ने अपनी-अपनी रंगोली को आकर्षक रंगों से सजाया था । तत्पश्चात निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सभी प्रतियोगियों ने प्रतिउत्तर दिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0एड0 और डी0एल0एड0, द्वितीय स्थान बी0फार्मा प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान बी0फार्मा द्वितीय वर्ष को प्राप्त हुआ। सभी विजयी प्रतियोगियों को संस्था के निदेशक डा0 उमा शंकर शर्मा द्वारा पुरुस्कृत किया गया। संस्था के चेयरमैन डा0 विवेक यादव ने रंगोली प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

*वेदव्रत गुप्ता