Saturday , October 26 2024

Editor

महाशिवरात्रि पर हर तरफ भोलेनाथ की जय की गूंज, कांवरियों ने चढ़ाया गंगाजल

फोटो- नागेश्वरनथ मंदिर कोठी कैस्थ पर बेलपत्र अर्पित करते भक्तगण एवं नृत्य करते भक्तगण

जसवंतनगर (इटावा)। शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व था।नगर में भगवान शंकर के श्रद्धालुओं का जोश और उत्साह देखते ही बना।यहां स्थित डेढ़ दर्जन से ज्यादा शिवालयों में महिलाओं ,पुरुषों और बच्चों की भीड़ भगवान भोलेनाथ के दर्शनों और पूजा पाठ के लिए के लिए आतुर देखी गई हुई।

नगर के प्रमुख शिवालयों रामेश्वरम मंदिर, बिलैया मठ, रेलवे फाटक शिवालय, शाला शिवालय और नागेश्वर नाथ मंदिर कोठी कैस्थ पर अलख सुबह से ही श्रद्धालु पुरुष और महिलाएं भगवान शिव पर बेलपत्र और प्रसाद अर्पित करने पहुंचने लगे थे। इसके अलावा सिंगीरामपुर से गंगाजल लेकर दर्जनों कांवरिया इन मंदिरों पर भोलेनाथ की जय जयकार करते कतारबद्ध पहुंचे और वहां से लाया गया गंगाजल शिवलिंग पर अर्पित किया।

पूरे नगर में शिवालयों को जमकर सजाया गया था। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व को लेकर जगह जगह प्रसाद वितरण होता रहा और दिन भर भोलेनाथ की जय जयकार घूमती रही।

गणेश सेवा समिति ने प्रसाद वितरण के लिए रामेश्वरम मंदिर पर स्टाल लगाया गया था। स्थानीय पड़ाव मंडी स्थित भोलेनाथ के मंदिर में भी जमकर भीड़ हुई। इसी तरह तालाब मंदिर स्थित शिवालय पर भी लोग बेलपत्र चढ़ाने पहुंचे। खटखटा बाबा कुटिया पर बने शिव मंदिर पर भी भक्तों ने पूजा की। नगर के चूरामन मंदिर, राम सीता मंदिर ,रेलवे फाटक मंदिर, नुनहैया शिव मंदिर मै भी जमकर भीड़ हुई।

शिवरात्रि पर्व को लेकर महिलाओं ,पुरुषों और बच्चों तक ने व्रत रखें और देर शाम पूजा अर्चना के बाद अपने व्रत को तोड़ा। रामेश्वरम मंदिर पर इंदिरा गुप्ता की अगुवाई में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया और महिलाओं ने देर रात तक कीर्तन किया। कई जगह भांग की ठंडाई का भी वितरण किया गया।

*वेदव्रत गुप्ता 

ससुरालियों से उत्पीड़ित महिला ने पेड़ पर लटक कर फांसी लगाई

फ़ोटो: इंसेक्ट मेंमृतका की फ़ाइल फ़ोटो, तथा जांच पड़ताल करते क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक

जसवन्तनगर(इटावा)। इलाके के नगला हरचंद्र गांव में शुक्रवार रात एक 28 वर्षीय विवाहिता महिला ने घर की पीछे खड़े बकायन के पेड़ में रस्सी बाध और उससे लटक फांसी लगा ली।

मृतका के मायका पक्ष से पहुंचे उसके भाई का आरोप है कि उसकी बहिन राधा देवी उर्फ स्वेता को ससुराली जन उत्पीड़ित करते थे,जिसके चलते उसने आत्महत्या का यह कदम उठाया है।

उपरोक्त गांव के सुशील शाक्य पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ का विवाह नवंबर 2014 में सरसई नावर ,थाना ऊसराहार निवासी रामकिशन की पुत्री राधा देवी उर्फ श्वेता के साथ हुआ था।

बीती रात जब उसका पति गांव की एक बारात गया हुआ था।घर पर कोई नहीं था। सास, देवर, देवरानी कमरे में थे। बच्चे सो रहे थे। राधा देवी ने मौका पाकर घर के पीछे खड़े पेड़ से फांसी लगा ली।

शनिवार सुबह पति सुशील बरात से लौटा ,तो उसने अपनी पत्नी राधा को कमरे में नही पाया। खोजा तो वह पेड़ पर लटकी मिली। उसने घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी।

मृतका के भाई अवनीश द्वारा बाद में घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। मोके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

स्व राधा अपने पीछे एक बेटा प्रिंस(7वर्ष) तथा पुत्री सृष्टि (5 वर्ष) को छोड़ गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के भाई अवनीश कुमार ने बताया मेरी बहन 3 माह से अपने मायके में ही थी उसकी तबीयत खराब रहती थी ,जिससे वह घरेलू काम नहीं कर पाती थी और ससुराल जन उसे परेशान करते थे 10 दिन पूर्व ही ससुराल आई थी।

*वेदव्रत गुप्ता 

पाठकपुरा गांव में डकैती दौरान बदमाशों द्वारा महिला की हत्या, हजारों की लूट

फोटो पाठक पुरा गांव में बदमाशों द्वारा मार दी गई महिला बेगम श्री की फाइल फोटो, घटनास्थल पहुंचे वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा, घर में रोती हुई महिलाएं और घर के बाहर जुटी भारी भीड़

वेदव्रत गुप्ता

जसवंतनगर(इटावा)। सैफई मार्ग पर स्थित पाठकपुरा गांव मे बदमाशों ने एक 45 वर्षीया विधवा महिला की लूटपाट के बाद उसके घर में हत्या कर दी गई। बदमाशों ने इस गांव में कुल मिलाकर तीन घरों पर धावा बोला गया ।

डकैती में जिस महिला की हत्या हुई वह घर पर अकेली थी।महिला के सिर पर लोहे की रोंड से वार किये जाने के निशान पाए गए हैं। वह घर में अंदर निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी मिली है।

बदमाशों ने गांव के निवासी रामसनेही यादव और राकेश कुमार यादव के घरों पर भी ढाबा बोला, जिसमे राकेश यादव के घर से लगभग एक लाख के जेवर लूट ले गए।

बताया गया है मृतक महिला बेगम श्री यादव के पति इंदल सिंह यादव की 2012 मे मृत्यु हो चुकी है। इसके अपने दो बेटे है। एक बेटा संदीप कुमार यादव घर से बाहर रहकर ट्रक ड्राइवरी की नौकरी करता है ,जबकि दूसरा बेटा प्रदीप कुमार यादव कांबर लेकर गंगाजल लेने गया हुआ था ।घर मे वह अकेली सोई हुई थी।

शनिवार को जब देर सुबह तक बेगम श्री घर का दरवाजा खोल बाहर नही निकली, तो उसके पडोसी गणेश व प्रदीप ने सुबह 7 बजे घर मे आवाजें दी, परन्तु जब आवाज का उत्तर नही आया तो उन्होने अंदर जाकर देखा तो मृतका का शव नग्न अवस्था मे घर के अंदर पडा था।

इस बात की खवर जैसे ही गांव मे फैली गांव मे हडकंप मच गया। घटना की सूचना जसवंत नगर पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सौलंकी फोर्स सहित गांव पहुंचे।

इस बीच आला अफसरों को घटना की जानकारी मिलने पर वह भी पाठक पुरा की ओर दौड़े और उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, एसपी सिटी कपिल देव , क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान मौके पर पहुॅच गये और मौका मुआयना कर डॉग स्कायड तथा फारेंरिंसक टीम को बु लाया गया जिसने सभी बिंदुओं पर जांच पडताल शुरू की।

बाद में घटनास्थल पहुॅचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने मौका मुआयना किया और मृतका के परिजनो को घटना के जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।

मृतका के पुत्र प्रदीप कुमार ने घटना की दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि बदमाश आधा दर्जन से ज्यादा थे ।उसके घर से सोने की 5 अगूंठी,एक जंजीर, कान के कुंडल, सुई धागा तथा लगभग 50 हजार रूपये नगद समेत दो ढाई लाख रुपए का माल ले गये है । पुलिस ने मामला धारा 396 में दर्ज किया है।

जानकारी मिली है कि पाठकपुरा के करीबी गांव अजनौरा और रुकनपुरा में भी बदमाशों ने बीती रात धावा बोला। वहां से भी बदमाशों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा बताई गई है। मगर वहां से कोई किसी लूट का समाचार नहीं है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारो से बात करते बताया कि महिला पर किसी भारी चीज से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत होना संभावित है ।

उन्होंने यह भी बताया कि घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमे लगाई गई है। कतिपय लोग संदिग्ध घेरे मे आये है। उनकी पडताल की जा रही है। उन्होने सम्भावना जताई कि मृतका ने बदमाशो से प्रतिरोध किया, इसी के चलते यह घटना घटी है।

झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने आज ली शपथ, सीएम सोरेन सहित कई नेता मौजूद

 सीपी राधाकृष्णन ने आज झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित भव्य शपथग्रहण समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दक्षिण भारत (चेन्नई) से भी लोग पहुंचे थे। शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर फूलों का गुलदस्ता दे कर राज्यपाल का स्वागत किया।

इसके बाद कतार में मंत्री आलमगीर आलम, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे। भाजपा सांसद संजय सेठ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और राज्यपाल को शपथ ग्रहण के बाद बधाई दी। राजभवन स्थित बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार भाजपा के सांसद और तमिनलनाडु नारियल बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। बताया जाता है कि सीपी राधाकृष्णन ने 16 साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़े। जनसंघ से भी जुड़े रहे। तमिनलाडु में वे भाजपा के एक मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। उन्हें तमिलनाडु का मोदी भी कहा जाता है। दक्षिण भारत से भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं।

नागपुर: फुटाला झील में म्यूजिकल फाउंटेन और लाइट शो में शामिल हुए अमित शाह

नागपुर की फुटाला झील में म्यूजिकल फाउंटेन और लाइट शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर शुक्रवार को नागपुर हवाईअड्डे पर पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नागपुर में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जम्मू एवं कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों से संवाद करेंगे और कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे।
शाह नागपुर के रेशमी बाग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक ‘सरसंघचालक’ केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पुणे जाएंगे, जहां वह मराठा साम्राज्य के संस्थापक की जयंती 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित एक ऐतिहासिक थीम पार्क शिवसृष्टि का उद्घाटन करेंगे।

शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब, देखिए आखिर देवभूमि में कैसे हुआ भोले का महाभिषेक

देवभूमि उत्तराखंड में रात से ही शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। भोलेनाथ की भक्ति में डूबे भक्तों की लंबी कतार जलाभिषेक के लिए मंदिरों के बाहर लगी है। महादेव को पंचामृत से स्नान कराने के साथ ही बिल्व पत्र, भांग, धतूरा, फल-फूल आदि चढ़ा कर भोलेनाथ प्रसन्न किया जा रहा है।

प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चौदस तिथि को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। इस बार इस तिथि की शुरुआत 18 फरवरी को शाम 05.55 बजे से होगा और अगले दिन 19 फरवरी को सुबह 3.32 बजे समापन होगा।

तीन अद्भुत संयोग के पड़ने से इस महाशिवरात्रि बेहद खास हो गई है। व्रतियों का विशेष फल प्राप्त होगा। सूर्य और शनि की एक साथ कृपया होगी।  शनिवार होने के कारण शनि प्रदोष का योग बन रहा है तो इसी दिन स्वार्थ सिद्धि योग भी पड़ रहा है

इस दिन व्रत रहकर चार पहर भगवान शिव की पूजा करने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो मनुष्य वर्ष भर कोई उपवास नहीं कर पाता, उसे केवल शिवरात्रि का व्रत करने से वर्षभर के व्रत का पुण्य प्राप्त हो जाता है।

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार ने बने ये योजना, नए उद्यमियों को मिला यूँ मिलेगा पैसा

प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार स्टार्टअप कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदेगी। इससे नए उद्यमियों को कारोबार खड़ा करने के लिए आसानी से पैसा मिलेगा। उन्हें फंड पाने के लिए एंजल निवेशकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता में सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने उद्योग विभाग की चार नई नीतियों के बारे में जानकारी दी है। नई स्टार्टअप नीति में सरकार ने आगामी पांच साल में एक हजार स्टार्टअप बनाने का लक्ष्य रखा है।

सरकार भी 200 करोड़ का वेंचर फंड बना कर स्टार्टअप कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदेगी। स्टार्टअप कंपनी का कारोबार स्थापित होने के बाद सरकार अपनी हिस्सेदारी वापस ले सकती है। इसके लिए कंपनी को पैसा वापस लौटना होगा।

प्रदेश के सभी बड़े संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर बनाए जाएंगे।  नए केंद्रों के लिए एक करोड़ और विस्तारीकरण के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। केंद्रों में स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधियों को काम करने के लिए जरूरी उपकरण या संसाधन और स्थान किराये पर मिलेगा।

पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा खुलासा, पाक की काली करतूत से एक बार फिर हटा पर्दा

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दावा किया है कि इस्लामाबाद ने महाविनाशकारी भूकंप से पीड़ित तुर्की को जो सहायता भेजी थी, वह वास्तव में पिछले साल विनाशकारी बाढ़ के दौरान तुर्की से ही पाकिस्तान को भेजी गई सामग्री है.

 पाकिस्तान स्थित पत्रकार शाहिद मसूद ने दावा किया है कि तुर्की को पाकिस्तान से वही सहायता मिली जो उसने बाढ़ के दौरान इस्लामाबाद को भेजी थी. उन्होंने पाकिस्तान स्थित जीएनएन न्यूज चैनल पर ये विस्फोटक दावा किया.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उसी राहत सामग्री को दोबारा पैक किया और भूकंप सहायता के नाम पर तुर्की वापस भेज दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह की चीज होना शर्मनाक है.

बता दें कि 11 दिन पहले तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप में 45,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.  भूकंप में लगभग 2,64,000 अपार्टमेंट नष्ट हो गए थे और बहुत से लोग अभी भी लापता हैं.

घाना के फुटबॉलर क्रिश्चियन एत्सु की तुर्की भूकंप में मौत, आवास के मलबे के नीचे मिला शव

घाना के फुटबॉलर और न्यूकैसल के पूर्व मिडफील्डर क्रिश्चियन एत्सु  की तुर्की भूकंप में मौत हो गई है।  मैनेजर के हवाले से बताया कि क्रिश्चियन एत्सु का शव तुर्की में उनके आवास के मलबे के नीचे पाया गया है।

तुर्की में मौजूद क्रिश्चियन एत्सु के मैनेजर मूरत उज़ुनमेहमेट ने शव तुर्की के दक्षिणी प्रांत हैटे में मलबे के नीचे पाया गया। उजुन्मेहमेट ने हैटे में संवाददाताओं से कहा, “अत्सु का शव मलबे के नीचे पाया गया। अभी और सामान निकाले जा रहे हैं। उनका फोन भी मिल गया है।”

घाना के फुटबॉलर के एजेंट नाना सेचेरे ने ट्वीट कर कहा कि दुख के साथ मुझे सभी शुभचिंतकों के लिए यह घोषणा करनी है कि अत्सु का शव आज सुबह बरामद किया गया। मेरी गहरी संवेदना उनके परिवार और प्रियजनों के लिए है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मैं क्रिश्चियन एत्सु के परिवार के साथ भूकंप स्थल पर हूं। यहां चारों तरफ मलबा फैला है। भूकंप पीड़ितों की स्थिति को देखकर दिल बैठा जा रहा है।

अर्जेंटीना ओपन के अंतिम चार में स्पेन के अलकराज ने बनाई जगह, सर्बिया के दुसान लाजोविच को हराया

कार्लोस अलकराज और कैमरून नॉरी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के साथ अर्जेंटीना ओपन के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के अलकराज ने इस क्ले कोर्ट मुकाबले में सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-4, 6-2 से हराया।

अलकराज को शुरूआती सेट में लाजोविच से टक्कर मिली लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने ने अपना दबदबा कायम कर जीत दर्ज की। फाइनल में जगह बनाने के लिए 19 वर्षीय अलकराज के सामने हमवतन बर्नबी जपाटा मोरालेस की चुनौती होगी।

मोरालेस ने स्थानीय खिलाड़ी फ्रांसिस्को सेरुंडोलो को 6-3, 6-7, 6-3 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के नॉरी ने स्थानीय दावेदार टॉमस मार्टिन एचेवेरिया 5-7, 6-0, 6-3 से शिकस्त दी। अंतिम चार में वह वह पेरू के जुआन पाब्लो वरिलास से भिड़ेंगे, तीसरी वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेटी को 6-4, 6-4 से मात दी।