Sunday , October 27 2024

Editor

गोवंश से टकराई कार, बाल बाल बचे कार सवार श्रद्धालु

हाईवे पर खड़ी क्षतिग्रस्त ग्रस्त कार

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर अचानक गोवंश के आने से तीन कारें आपस में टकरा गई जिसमें कार सवार लोग बाल-बाल बच गए आपस में भिड़ी कारे क्षतिग्रस्त हो गई क्रेन की मदद हाईवे पर खड़ी कार को हटा कर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया गया ।

शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजेअजीतमल कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर कानपुर रावतपुर गॉव निवासी विशाल कुमार पुत्र शिवशंकर कार से अपने साथी कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी अश्वनी कुमार, रामकुमार, एवं मुलायम सिंह के साथ बृन्दावन बॉके विहारी मंदिर के दर्शन को जा रहे थे जैसे ही उनकी कार कोतवाली क्षेत्र के लालपुर ओवर ब्रिज पर पहुची तभी अचानक कार के सामने आवारा गोवंश टकरा गया तभी पीछे से आ रहे अन्य दो कारे भी कार से टकरा गई लेकिन गनीमत रही कोई हताहत नही हुआ घटना के बाद मामूली रूप से क्षतिग्रस्त वाहन चले गये वही मौके पर पहुचे हाईवे पेट्रोलिय की गाड़ी ने एक क्षतिग्रस्त कार को क्रेन के माध्यम से हाईवे के किनारे पहुचाकर हाईवे की यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चालू की।

*योगेंद्र गुप्ता

एसएमजीआई में ‘जेनेरो’ 2023 के तहत दूसरे दिन हुईं शतरंज और कैरम प्रतियोगिताएं

फोटो: विजेता पुरस्कार में मिली शील्डों के साथ

इटावा,17 फरवरी। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में शुक्रवार को जेनरो 2023 के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर कई खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

शतरंज एवम कैरम प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। कैरम में बी फार्मा,डीफार्मा, बीएड, नर्सिंग, मैनेजमेंट से विद्यार्थियों की 8 महिला एवं 8 पुरुष टीमों ने प्रतिभाग किया।

।कैरम के पुरुष वर्ग में डीफार्मा के द्वितीय वर्ष के छात्रों हर्षित चंदेल एवं मोहम्मद जैद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बीफार्मा के मोहम्मद आमिर व सूरज कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कैरम के महिला वर्ग में बीबीए प्रथम वर्ष की प्रिंसी पाल व श्रष्ठि मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर डीफार्मा की शालिनी व रोहिनी यादव विजयी रहीं। शतरंज प्रतियोगिता में बीफार्मा, डीफार्मा,नर्सिंग,बीएड,बीबीए, बीसीए से विद्यार्थियों की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें पुरुष वर्ग में बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के हर्ष वर्मा ने फाइनल व डीफार्मा के प्रथम वर्ष के रवि कुमार रनर अप रहे।

महिला वर्ग में जीएनएमनर्सिंग की प्रथम वर्ष की पारुल तिवारी फाइनल विजेता एवम अंशिका यादव रनर अप रही ।

संस्था के चेयरमैन डा0 विवेक यादव एवम डायरेटर डा0 उमाशंकर शर्मा द्वारा प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

*वेदव्रत गुप्ता 

दलित महिला से मारपीट और दी, जातिसूचक सूचक गालियां, मुकदमा दर्ज

जसवन्तनगर(इटावा)। बलरई पुलिस ने एक दलित महिला के साथ शब के नशे में धुत शाक्य जातीय व्यक्ति द्वारा मारपीट और जातिसूचक गाली गलौज करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।यह मामला थाना बलराई क्षेत्र के ग्राम दोदुआ का है।

जानकारी के अनुसार सत्तो देवी पत्नी वासुदेव ने मामला दर्ज कराते कहा है कि मेरी सास मायादेवी शाम 8 बजे अपने घर के बाहर भैंसों को चारा डाल रही थी, तभी मेरे पड़ोसी करण सिंह पुत्र पुत्र हुकुम सिंह शाक्य ने मेरी सास माया देवी को शराब के नशे में बाल पकड़कर लात घुसा से जमकर मारा-पीटा तथा जातिसूचक गालियां दी। पुलिस ने धारा 323, 504, 506 अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है की आरोपी घटना के बाद से घर से फरार है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता 

चावल के घपले के आरोपी के घर रामपुर पंहुची पुलिस

जसवन्तनगर(इटावा)। डेढ़ वर्ष पूर्व एक राइस मिल मालिक का चावल बेच लेने के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पर पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया है।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया कि दीपक गुप्ता निवासी कस्बा जसवंतनगर द्वारा 15 अगस्त 2021 को धारा 406 ,411 ,407 ,1208 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में यूसुफ पुत्र मेहदी निवासी देवीपुरा, कोतवाली टाढा ,जिला रामपुर का नाम प्रकाश में आया था। थाना जसवन्तनगर के कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी ने उसके गांव पहुचकर मुनादी करवाकर नोटिस चस्पा कराया है।

*वेदव्रत गुप्ता 

आंगनवाड़ी केंद्र चैक करने पहुंचे उपजिलाधिकारी, एक मिली गैर हाजिर

फ़ोटो: ग्राम निलोई आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण दौरान बच्चों से सवाल पूछते उपजिलाधिकारी कौशल कुमार

जसवन्तनगर(इटावा)। आंगनवाड़ी केंद्रों में अनियमितताओं की आए दिन शिकायतें आती हैं।इसी के मद्देनजर उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने क्षेत्र के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया।

ग्राम निलोई के आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ती के गाय मिलने को लेकर उन्होंने सख्त कार्रवाई की है और सीडीपीओ को इस कार्यकरत्री को नोटिस देने तथा कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

उप जिलाधिकारी ने ग्राम जारीखेड़ा, ग्राम निलोई, ग्राम नगला इच्छा को गोद लिया हुआ है। उन्होंने वहां पहुंचकर केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति तथा उनसे प्रश्न उत्तर किये और जाना कि उन्हें पुष्टाहार मिलता है या नहीं ?

कुपोषित बच्चों की भी जानकारी लिए जाने के दौरान ग्राम नगला इच्छा में एक बच्चा कुपोषित मिला उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील यादव को इस बच्चे का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करने के निर्देश दिये।

ग्राम निलोई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अवनीत कुमारी उन्हें गैर हाजिर मिली। उन्होंने सीडीपीओ उत्तम कुमार को आंगनवाड़ी के विरुद्ध नोटिस देने का निर्देश दिया। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के रजिस्टर चेक कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा सहायिका की उपस्थिति को।खासतौर से उन्होंने चैक किया।

चैकिंग के दौरान उनके साथ सुपरवाइजर रामकांती तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

*वेदव्रत गुप्ता 

गेस्ट हाउस के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी , मुकदमा दर्ज

अजीतमल। शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अमावता गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गत 8 फरवरी को लगुन कार्यक्रम में कस्बे के हाईवे पर मां शारदा गेस्ट हाउस में आया था स्टैंड पर मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद वह खाना खाने चला गया, खाना खाने के बाद जब बाहर आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

*योगेंद्र गुप्ता

लड़के-लड़कियों के साथ भेदभाव से सामाजिक ताना बाना नष्ट होगा

फोटो :धनुआ में विधिक शिविर में संबोधित करते प्रधानाचार्य

जसवंतनगर (इटावा)। शुक्रवार को धनुआ गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समान लैंगिकता के प्रचार प्रसार हेतु एक विधिक शिविर “मदर्स प्राईड अकैडमी” सकल में लगाया गया, जिसमें समान लैंगिकता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, शिक्षा का अधिकार- समानता का अधिकार, आदि विषयों पर छात्र छात्राओं को जागरूक करते जानकारी दी गई।

शिविर में बताया गया कि लड़का- लड़की एक समान है। लिंग के आधार पर उनके साथ भेदभाव न केवल अनुचित है, बल्कि यह सामाजिक ताने बाने को क्षति पहुंचाने वाला है।आज पढ़-लिख कर लड़कियां हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं उनकी क्षमता देश के लिए भी काफी विकास परक साबित हुई है।

मौजूद छात्र छात्राओं को यह भी बताया गया कि उनके पड़ोस में यदि लड़कों और लड़की में भेद किया जा रहा है तो, वह आवाज उठाएं।

वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा सभी का अधिकार है और सरकार किसी प्रकार का लिंग भेद नहीं करती।बल्कि चाहती है कि सभी लड़के और लड़कियां पढ़ें और आगे बढ़े और सामाजिक उत्थान में अपना योगदान करें।

इस शिविर में बड़ी संख्या में शिक्षा ग्रहण शिक्षक गण प्रधानाचार्य और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। पीएलबी राजेंद्र सिंह व लालमन भी उपस्थित रहे।इस शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी एवं सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव के निर्देश पर किया गया था।

*वेदव्रत गुप्ता

हुआ खबर का असर, डेढ़ महीने से टूटा विद्युत पोल लाइनमेनों ने दुरुस्त किया

फोटो: दुरुस्त कर दिया गया ब्लॉक परिसर का टूटा विद्युत पोल

जसवंतनगर (इटावा)। स्थानीय खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में पिछले डेढ़ महीने से टूटकर गिरा विद्युत पोल और उसके तार और केबिल्स गुरुवार को दुरुस्त कर दिए गए।

समाचार पोर्टल माधव संदेश एवं दैनिक में तीन दिन पूर्व इस टूटे पोल की सचित्र फोटो और खबर छापी गई थी, खबर के बाद खंबे का दुरुस्त होना खबर का सटीक असर है।

यह विद्युत पोल और उससे जुड़े तार और केबिल्स 31 दिसंबर को खंबे के टूटने से सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यालय पर गिरे थे और तब से इन्हें सुधार कराने की किसी ने सुध नहीं ली थी। विकास खंड अधिकारी जसवंतनगर ने भी इस बाबत एक ध्यानाकर्षण पत्र उपखंड अधिकारी विद्युत जसवंतनगर को लिखा था, मगर खंभा और तारों के अभाव में इन्हें ठीक नहीं कराया जा रहा था।

गुरुवार को इस खंभे को आनन-फानन में ठीक करा दिया गया ।हालांकि टूटे खंभे को ठीक कराने का काम विद्युत विभाग के ठेकेदार करते हैं ,मगर जसवंतनगर कस्बे के लाइनमैनो ने इसे ठीक कराने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और करीब 8 घंटे लाइनमेंनो और सहयोगियों ने खंभा को दुरुस्त कर दिया। विकासखंड जसवंत नगर के कर्मचारियों ने इन लाइनमेनों का आभार व्यक्त किया है।पोल को दुरुस्त कराने में जेई सत्येंद्र कुमार स्वयं निर्देशन में रहे, जबकि लाइन मेन प्रमोद कुमार, बॉबी सिंह और राजनेश द्वारा यह दुष्कर काम बिना बिजली ठेकेदारों की मदद से पूरा किया।

*वेदव्रत गुप्ता 

कांवर लेकर सिंगीरामपुर गए युवक की वहां की टक्कर से मौत, गांव में कोहराम

फ़ोटो: फ़ाइल फ़ोटो अनूप कुमार तथा रोते परिजन

जसवन्तनगर(इटावा)। शिवरात्रि पर्व पर अपने इष्टदेव भगवान भोलेशंकर पर कांवर द्वारा पवित्र गंगाजल लाकर चढ़ाने के लिए फर्रुखाबाद जिले के सिंगीरामपुर रवाना हुए एक 28 वर्षीय युवक की रास्ते में ही अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई। घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

जसवन्तनगर क्षेत्र के महलई गांव का निवासीअनूप कुमार पुत्र रघुनाथ शाक्य गुरुवार दोपहर कांवर लेकर एक टैम्पू में अपने आधा दर्जन साथियो के साथ रवाना हुआ था ।गुरुवार रात लगभग 11 बजे सिंगीरामपुर से कुछ किलोमीटर पहले जत्था टैम्पू से उतरकर पैदल चलना लगा। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में अनूप कुमार आ गया ,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।शुक्रवार सुबह जैसे ही उसका शव उसके गांव पहुंचा, गांव तथा घर में कोहराम मच गया। मृतक के 2 पुत्र चिराग 5 वर्ष, मनु 1 वर्ष बताए गए हैं

*वेदव्रत गुप्ता 

राहुल गांधी ने केरल के CM को लिखा पत्र, आदिवासी व्यक्ति की मौत के संबंध में जांच की उठाई मांग

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखा है। उन्होंने हाल में राज्य में संदिग्ध परिस्थितियों में एक आदिवासी व्यक्ति की मौत के संबंध में जांच कराने की मांग की है।

राहुल गांधी ने कहा कि राज्य सरकार कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास फंदे से लटके पाए गए विश्वनाथन (46) की मौत की गंभीरता से जांच करे।

पत्र में राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री से मानवीय आधार पर व्यक्ति के परिवार को अनुग्रह राशि देने की अपील की है। उन्होंने मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी अनुरोध किया है। दरअसल, व्यक्ति 11 फरवरी को कोझिकोड में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास फंदे से लटका हुआ पाया गया था। यहां उसकी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था।

इससे पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी ने वायनाड में उस व्यक्ति के घर जाकर उसके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी थी। परिवार ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं था। शव पर चोट के निशान थे। विश्वनाथन के परिवार ने दावा किया था कि उस पर भीड़ ने चोरी का आरोप लगाते हुए हमला किया था।