Sunday , October 27 2024

Editor

झारखंड: दो समुदाय में हुए हिंसक झड़प से धारा 144 लागू, प्रशासन ने भगवान शिव की बारात की रद्द

झारखंड में पलामू जिले के पांकी इलाके में महाशिवरात्रि से पहले प्रवेशद्वार (तोरणद्वार) बनाने को लेकर दो समुदाय में हुए हिंसक झड़प के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। इलाके में अभी भी धारा 144 लागू है।
शुक्रवार को सीमित लोगों के साथ जुमे की नमाज हुई। प्रशासन ने भगवान शिव की बारात रद्द कर दी है। शिवरात्री पर चार से पांच लोगों को ही पूजा करने की अनुमति दी गई है।  अब तक 40 लोगों पर एफआईआर हो चुकी है।
जामा मस्जिद, पनकी के सुरक्षा प्रबंध निदेशक रामूज अंसारी ने कहा, ‘हम प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं। चूंकि धारा 144 लागू है, इसलिए मस्जिद का मुख्य द्वार बंद रहेगा और केवल चार व्यक्ति नमाज अदा करेंगे।’

पलामू के आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा, ‘दोनों समूहों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। उनकी ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हम संतुलित तरीके से स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं। अगले एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

मसूरी के लंढौर बाजार और साउथ रोड क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची वैज्ञानिकों की टीम

भू-धंसाव को लेकर भू वैज्ञानिकों और भू तकनीकी सर्वेक्षण समिति के सदस्यों ने मसूरी के लंढौर बाजार और साउथ रोड क्षेत्र का सर्वे किया। यह टीम इस सर्वे के आधार पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तैयार कर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपेगी।

बृहस्पतिवार को उक्त टीम लंढौर बाजार पहुंची। टीम ने यहां लंढौर के होटल, जैन मंदिर के पास सड़क धंसने, भवनों में आई दरारों के साथ ही साउथ रोड, टिहरी बाईपास रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया।

मसूरी में भू-धंसाव संभावित क्षेत्र का सर्वे किया गया। अब टीम इस सर्वे के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इसमें विशेषज्ञ सुझाव देंगे कि भू-धंसाव से बचने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में नए निर्माण पर रोक लग सकती है लेकिन सब जगह रोक लगे ऐसा संभव नही है।

 

जोशीमठ में भू धंसाव के चलते होटल माउंट व्यू और मलारी को ध्वस्त करने में आया 1 करोड़ 20 लाख रूपए का खर्च

भू-धंसाव के बाद असुरक्षित हो चुके होटल माउंट व्यू और मलारी इन के ध्वस्तीकरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है।  होटलों की आखिरी मंजिल की छत को भी तोड़ दिया गया है। जल्द ही ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

एक माह से चल रहे ध्वस्तीकरण कार्य में लगभग एक करोड़ 20 लाख तक खर्च आया है।   आसपास की आबादी के लिए खतरा बढ़ गया था। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने होटलों के ध्वस्तीकरण को लेकर आदेश जारी किया।

स्नोक्रेट के मालिक अनिल प्रजापति ने बताया कि उन्होंने होटल के असुरक्षित होने का फार्म भरकर प्रशासन को दे दिया है।होटल स्वामियों की सहमति पर 12 जनवरी से ध्वस्तीकरण शुरू किया गया।

मजदूरों से होटलों को तोड़ा जाने लगा लेकिन बाद में इसे तोड़ने के लिए जेसीबी लगा दी गईं। छह मंजिला मलारी इन और पांच मंजिला माउंट व्यू को ध्वस्त करने में लोक निर्माण विभाग के 70 से अधिक मजदूर और तीन जेसीबी लगी हैं।

भूकंप प्रभावित तुर्की में 10 दिन तक चले ‘ऑपरेशन दोस्त’ को अंजाम देकर भारत लौटी NDRF टीम

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मदद के लिए गई एनडीआरएफ  की एक टीम वहां से वापस आ गई है.NDRF की टीम जब वहां से रवाना हुई तो अदाना एयरपोर्ट पर लोगों ने तालियां बजाकर टीम का शुक्रिया अदा किया.

ताली बजाकर भारतीय बचाव दल का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद भारत पहुंचने पर गाजियाबाद में अधिकारियों ने NDRF की टीम के सदस्यों का स्वागत किया.तुर्की में ऑपरेशन दोस्त को अंजाम देने के बाद एक टीम आज वापस आई है. जो गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन पहुंची है, जहां उनका मेडिकल होगा. उसके बाद लंच करने के बाद वे घर जाएंगे. 

एनडीआरएफ की 47 सदस्यीय टीम डॉग स्क्वायड के सदस्य रेम्बो और हनी के साथ भूकंप प्रभावित तुर्की में 10 दिन तक चले बचाव अभियान के बाद आज भारत लौटी है.

तुर्की-सीरिया  में आए भूकंप में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भूकंप के बाद तुर्की की मदद के लिए दुनियाभर के तमाम देशों ने हाथ बढ़ाए थे.

रूस यूक्रेन युद्ध की स्थिति हुई और भी ज्यादा गंभीर, साल भर बाद भी खत्म होने के दूर-दूर तक नहीं संकेत

मेरिका में यूक्रेन युद्ध की स्थिति का गंभीरता से आकलन किया जा रहा है।  यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए एक साल पूरा हो जाएगा। इस युद्ध में निकट भविष्य में किसी पक्ष की निर्णायक जीत होगी .

वैसे सार्वजनिक रूप से पश्चिमी नेता लगातार यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं।  अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिले ने इस हफ्ते कहा- ‘रूस रणनीतिक और कार्यनीतिक रूप से पराजित हो चुका है।’ नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (नाटो) के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने इस बुधवार को कहा- ‘व्लादीमीर पुतिन को यह समझना चाहिए कि वे विजयी नहीं हो सकते।’

लेकिन सामरिक विशेषज्ञों की राय इससे अलग है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व प्रमुख डेविड पेट्रेअस ने टीवी चैनल सीएनएन से कहा कि युद्ध का समाधान बातचीत से निकलेगा।टिप्पणी से साफ है कि पेट्रेअस की राय में पश्चिमी देश रूस को हरा देंगे, ऐसा वे नहीं मानते हैं।

नेहा सरूपा ने करण बबानी संग रचाई शादी, बेहद हटके ब्राइडल लुक में नजर आई एक्ट्रेस

टीवी के सबसे मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नेहा सरूपा से अपने फैंस को एक गुड न्यूज़ दी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सपनों के शहज़ादे अपने मंगेतर के साथ धूमधाम से शादी रचाई है।

 एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी और करण बबानी की शादी का ऐलान किया है। आप भी उनसे अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे। इस वेडिंग फोटो में कपल शादी के बाद एक- दूसरे की आंखों में खोए हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों ने अपने वेडिंग ऑउटफिट को कलर कोर्डिनेट किया हुआ है। इनके चेहरे पर जो खुशी है वो छिपाए नहीं छीप रही।

वहीं, एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की बात करें तो, नेहा ने एक क्रिस्टल-एम्बेडेड लहंगा-चोली पहना, जिसे उन्होंने एक शीयर घूंघट के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने लुक को डायमंड ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया। उन्होंने एक खास नेकपीस, मैचिंग स्टेटमेंट इयररिंग्स, मांग टीका, माथा पट्टी और गुलाबी चूड़ा पहना हुआ है।

उनके पति यानी करण बबानी ने पिंक शेरवानी और पिंक पगड़ी के साथ उन्हें मैच किया।  16 फरवरी को हुई इस शादी में खूब धमाल हुआ। नेहा और करण दोनों ही अपनी शादी में दिल खोलकर डांस करते और ये मोमेंट्स एन्जॉय करते नजर आए।  नेहा सरूपा के इंडस्ट्री के कई दोस्तों और को-स्टार्स ने उन्हें उनकी इस नई जर्नी के लिए बधाई दी है।

हिंदू रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या, देखें तस्वीर

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब हिंदू रीति रिवाजों से शादी है। कपल ने उदयपुर में सात फेरे लिए। नताशा और हार्दिक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं।

तस्वीरों में नताशा गोल्डन और रेड लहंगे में नजर आ रही है। कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड और गोल्डन साड़ी में भी दिखाई दे रही हैं। दोनों लुक में नताशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं हार्दिक पांड्या गोल्डन और व्हाइट शेरवानी में काफी जच रहे हैं।

कपल सात फेरे लेते हुए और वरमाला के दौरान मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में हार्दिक नताशा की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात एक क्लब में हुई थी। दोनों की फिर दोस्ती और फिर प्यार हुआ था।

 

बिग बॉस 16 की ट्राफी जीतने के बाद एम सी स्टेन करेंगे अपने फैंस के लिए इन शहरों में शोज

बिग बॉस 16 का ख़िताब अपने नाम करने वाले एम सी स्टेन ने बिग बॉस का काफी सालो का रिकॉर्ड तोड़ वोट्स पाए। जहां एक ओर रूमर्स की माने तो लगातर ये खबरे आ रही थी ।

बिग बॉस में ज्यादा एक्टिव न रहने के बावजूद भी फैंस ने उनका साथ नहीं छोड़ा और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीता ही दिया। हालांकि साढ़े चार महीने चले बिग बॉस 16 के दौरान एमसी अपना कोई शो नहीं कर पाए जिसके कई और भी कारण थे.

लेकिन मैन कारण बिग बॉस ही था। अब घर से बाहर आने के बाद एमसी ने अपने फैंस के लिए अलग-अलग जगह शोज करने का फैसला किया है। रैपर स्टैन मार्च से लेकर मई तक लगातार तीन महीने अलग-अलग शहरों में अपने शोज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Anil Kapoor संग श्रीदेवी का था ऐसा रिश्ता, जिसे सुनकर स्टेज पर ही रो पड़े थे बोनी कपूर

 बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी  की जोड़ी अपने समय में बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी थी. श्रीदेवी और अनिल कपूर ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

इस जोड़ी की आइकॉनिक फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ की आज भी लोगों के दिलों में एक खास जगह है. इस ऑनस्क्रीन जोड़ी को ऑडियंस बहुत पसंद करती थी. बाद में ये ऑनस्क्रीन जोड़ी रियल लाइफ भाभी -देवर की जोड़ी में बदल गई थी.

को-एक्टर होने के साथ-साथ अनिल कपूर और श्रीदेवी एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी थे. आज भले ही लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन इस एक्ट्रेस की फिल्में और उनकी यादें आज भी ऑडियंस के दिलों में बसती हैं.

एक बार एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अनिल कपूर ने अपनी को-स्टार और भाभी श्रीदेवी से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था. इस एक्टर की बातें सुन यूं तो वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया था. लेकिन एक्टर के बड़े भाई और श्रीदेवी के पति और फिल्म मेकर बोनी कपूर स्टेज पर ही रोने लग गए थे. दरअसल, श्रीदेवी के निधन के बाद उन्हें आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था.

श्रीदेवी से मिलते थे तो वह उनके पैर पड़ते थे. इस पर श्रीदेवी हंसने लगती थीं और एक्टर को पैर पड़ने मना करतीं.  ” मैं उन्हें दिल से एक बहुत टैलेंटेड इंसान मानता था.” अनिल कपूर की ये बात सुनकर स्टेज पर मौजूद बोनी कपूर वहीं रोने लग गए थे.

स्वारा भास्कर ने सपा नेता फहाद खान संग लिए सात फेरे, Kangna Ranaut ने कहा-“आप दोनों हमेशा…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज कर सभी को हैरान कर दिया है।स्वारा और फहाद अगले महीने रीति-रिवाज से निकाह करने वाले हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वरा को शादी की बधाई दी है।

 इस दौरान कपल ने गले में माला पहन रखी थी। अपनी फोटो को शेयर करते हुए स्वारा ने लिखा- “स्पेशल मैरिज एक्ट के लिए थ्री चीयर्स (नोटिस अवधि आदि के बावजूद) कम से कम यह मौजूद है और प्यार को एक मौका देता है। प्यार का अधिकार अपने जीवन साथी को चुनने का अधिकार, शादी करने का अधिकार, एजेंसी का अधिकार यह एक प्रिवलेज नहीं होना चाहिए।”

स्वारा के इस ट्वीट पर तन्नू वेड्स मन्नू की को स्टार और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिप्लाई दिया है। कंगना ने लिखा- “आप दोनों खुश दिख रहे हैं और ब्लेस्ड भगवान की कृपा है…शादियां दिलों में होती हैं बाकी सब फॉर्मेलिटीज हैं…।”