Sunday , October 27 2024

Editor

BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, खिलाड़ियों पर लगाया था ये गंभीर आरोप

बीसीसीआई  को लेकर बड़ी खबर आ रही है. चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से  इस्तीफा दे दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों पर आराेप लगाते हुए कहा था कि वे चोट को छुपाने के लिए इंजेक्शन का सहारा लेते है

उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को झूठा बताया था. इसके बाद से ही उन पर इस्तीफा देना का दबाव था. उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेज दिया है. वे दूसरी बार चीफ सेलेक्टर बने थे.

 चेतन शर्मा ने बोर्ड सचिव जय शाह को इस्तीफा भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था,

चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा था कि विराट कोहली को लगता था कि उनकी कप्‍तानी बीसीसीआई अध्‍यक्ष गांगुली की वजह से गई. जब उन्हें यह बात बताई गई थी तो वहां 9 और सदस्‍य थे.

वनडे वर्ल्ड कप हैट्रिक ले चुके पूर्व भारतीय तेज गेंदाज चेतन शर्मा ने कहा था कि खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्‍शन लेकर खुद को 100 प्रतिशत फिट साबित करते हैं. हालांकि इसमें पेन किलर नहीं होता. इस कारण वे डोप से बच जाते हैं

बीसीसीआई फैंस के बीच आज करेगा आईपीएल के शेड्यूल की घोषणा, देखें अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो टेस्ट सीरीज के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल के शेड्यूल जारी करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इस शेड्यूल की घोषणा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा।  बीसीसीआई वूमेंस आईपीएल को मार्च आखिर तक खत्म कर देना चाहेगी। आपको बात दे, वूमेंस आईपीएल का फाइनल 26 मार्च को खेला जाना है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से महिला आईपीएल  के अंत और पुरुष आईपीएल के शुरुआत के बीच मे एक हफ्ते का समय लिया जाएगा। ताकि मैदान को महिला आईपीएल से पुरुष आईपीएल के लिए नए सिरे से सजाया सवारा जा सके।

बीसीसीआई वूमेंस आईपीएल  के पहले सीजन को काफी ग्रैन्ड बनाने की कोशिश कर रही है। महिला आईपीएल का शुरुआत 4 मार्च से डीवाई स्टेडियम मे होनी है वहीं इस सीजन का फाइनल ब्रेबॉर्न स्टेडियम मे होना है।  कुल 25 लीग मैच और 2 प्लेऑफ़ खेला जाएगा जो पूरे 23 दिन चलेंगे। इस आईपीएल के पहले सीजन मे 4 मैच डबल हेडर होंगे। जिसमे एक दिन मे दो लीग मैच खेले जाएंगे।

IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, देखें मैच की लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 50 रन जोड़े। पहला विकेट डेविड वार्नर का रहा, जिन्होंने 15 रन बनाए। मोहम्म्द शमी की गेंद पर विकेट कीपर भरत ने कैच आउट किया। इसके बाद पारी लड़खड़ा गई।

उस्मान ख्वाजा ने 81 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा की गेंद पर राहुल ने कैच पकड़ा। स्टीव स्मित खाता नहीं खोल पाए। अश्वीन की गेंद पर विकेट कीपर भरत ने कैच पकड़ा। दिल्ली की पिच भी स्पिनरों के लिए मददगार होगी। नागपुर में टीम इंडिया की जीत में फिरकी गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम यहां भी तीन दिन में ही नतीजा हासिल करने की कोशिश करेगी। यह चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट मैच भी होगा, जो 20वां टेस्ट शतक जड़कर इस उपलब्धि का जश्न मनाना चाहेंगे।

कोटला की पिच जामथा की तुलना में थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को अपने कप्तान की तरह की बल्लेबाजी का अनुकरण करना होगा जिसमें रक्षात्मक होने के साथ आक्रामकता भी हो।

सोने और चांदी के दाम में आज हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है.  शुक्रवार एक बार फिर से सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में कल यानी गुरुवार को भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट हुई थी.

आज की गिरावट के बाद भारत में सोने (22 कैरेट) का भाव घटकर 51,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 56,660 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.

सोने की कीमतों की कल से तुलना की जाए तो आज (शुक्रवार) को सोने का भाव 200 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुआ है. वहीं चांदी की कीमतों में भी आज 400 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. अब भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी 68,600 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है.

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला गोल्ड अब 51,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है  गोल्ड के रेट 51,800 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना यहां 56,510 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. चेन्नई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 57,230 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है.

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने भारतीय मूल के नील मोहन

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भारतीय-अमेरिकी नागरिक नील मोहन होंगे। उन्होंने सुसान वोजिकी की जगह ली है। फिलहाल नील मोहन यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं।

भारतीय मूल के नील मोहन गूगल से पहले माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके हैं। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। फिर वे DoubleClick Inc से जुड़े।

साल 2007 में इस कंपनी का अधिग्रहण Google ने किया और नील ने गूगल को 2008 में जॉइन किया। कंपनी ने साल 2013 में नील को बोनस में 544 करोड़ रुपए दिए थे। उनको 2015 में YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था। उन्होंने YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन पर फोकस किया।

उन्होंने लिखा कि धन्यवाद, सुसान वोजिकी, सालों से आपके साथ काम करना अद्भुत रहा। आपने YouTube को क्रिएटर्स और दर्शकों के लिए एक असाधारण प्लेटफॉर्म बना दिया है। मैं इस खास मिशन को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं।

भारत में बंद हो जाएगा ट्विटर ? तीन कार्यालयों में से दो को कंपनी ने करवाया बंद

ट्विटर ने भारत में अपने तीन कार्यालयों में से दो को बंद कर दिया है।  कंपनी ने पिछले साल के अंत में भारत में अपने लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90% से अधिक को निकाल दिया था।  राजनीतिक केंद्र नई दिल्ली और वित्‍तीय केंद्र मुंबई में अपने कार्यालयों को बंद कर दिया है।

ट्विटर का भारत में अब सिर्फ एक ऑफिस रह गया है।  ट्विटर के ही एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर ये जानकारी साझा की है।  मुख्य कार्यकारी अधिकारी मस्क ने 2023 के अंत तक ट्विटर को वित्तीय रूप से स्थिर करने के प्रयास के तहत दुनिया भर में कर्मचारियों की छंटनी की और कार्यालयों को बंद कर दिया है।

भारत में गूगल जैसी सोशल मीडिया कंपनी लंबे समय के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। वहीं, मस्क के नवीनतम कदमों से पता चलता है कि वह फिलहाल बाजार को कम महत्व दे रहे हैं।

ट्विटर पिछले वर्षों में भारत के सबसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक मंचों में से एक के रूप में विकसित हुआ है।  मस्क की कंपनी के ने भारत से अपने दो ऑफिसों को बंद करने का फैसला लिया है। इससे यकीनन कंपनी के राजस्व पर असर पड़ेगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किसानों को लुभाने के लिए की कई घोषणाएं

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को राज्य सरकार का बजट पेश करते हुए चुनावी साल में किसानों को लुभाने के लिए कई घोषणाएं कीं।उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले ब्याज मुक्त अल्पकालिक ऋण की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की।  वृद्धि अगले वित्त वर्ष से लागू होगी। बोम्मई के पास वित्त विभाग भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”इस साल 30 लाख से ज्यादा किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा जाएगा।”
बोम्मई ने कहा कि सरकार ने ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ धारकों को एक नई योजना ‘भू श्री’ के तहत वर्ष 2023-24 में 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि इससे किसानों को जरूरत के समय बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि सामग्री खरीदने में सुविधा होगी।मुख्यमंत्री ने बजट में ‘श्रम शक्ति’ योजना की भी घोषणा की है, जिसके तहत भूमिहीन महिला खेतिहर मजदूरों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए हर महीने 500 रुपये प्रति व्यक्ति की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

RITES  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। RITES ने सुपरवाइजर, चीफ लेखा अधिकारी और अन्य के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RITESकी आधिकारिक वेबसाइट (rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख -18 फरवरी 2023

लोकेशन- गुडगांव

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- 31 पद

 योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.टेक, बी.कॉम डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया 

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RITES की आधिकारिक वेबसाइट (rites.com) के माध्यम से 18 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान राष्ट्रीय  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। TISS ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TISS की आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2023 है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस आधिकारिक लिंकtiss.edu पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको इस भर्ती से जुड़ी और डिटेल जानकारी चाहिए।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 23 फरवरी 2023

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- 2

 योग्यता 

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 30 वर्ष

 चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TISSकी आधिकारिक वेबसाइट  के माध्यम से 23 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

आज बनाएं घर पर स्वादिष्ट गुजराती ढोकला, यहाँ देखें इसकी सरल विधि

सामग्री

  • बेसन – 200 ग्राम,
  • हल्दी – 1/6 भाग (बहुत कम मात्रा में),
  • नमक – स्वादानुसार,
  • नीबू का रस – 1 नींबू,
  • खाने वाला सोडा – 1 चम्मच
  • तेल – 1 चम्मच,
  • राइ – आधा छोटा चम्मच,
  • हरी मिर्च – 2-3 (लम्बाई में कटी हुई),
  • नीबू का रस – आधा नींबू,
  • नमक – ¼ छोटा चम्मच,
  • चीनी – 1 छोटा चम्मच,
  • करी पत्ता – 5-6 पत्ती

इस तरह तैयार करें..

बेसन में हल्दी, नमक और नीबू का रस मिलाकर पानी डालकर घोल बनाएं इसमें गुठली ना बनें इसका खास ख्याल रखें, इसके बाद बेसन के घोल को आधे घंटे ढककर रखकर बेसन को फूलने दें।

ढोकला बनाने वाले बर्तन में 2 गिलास पानी डालकर गरम करें। ऐसा बड़ा बर्तन लें जिसमें ढोकला बनाने वाला बर्तन आ जाए। इस बर्तन के अंदर जरा सा तेल भी लगा दें।

घुले हुए बेसन में मीठा सोडा मिलाकर चम्मच से अच्छे से मिक्स कर लें, जब बेसन फूलने लग जाए तो इसे तुरंत ही तेल लगे हुए बर्तन में डाल दे। अब इस बर्तन को गरम हो रहे कुकर में डालकर ढक्कन से ढक दें। इसे कम से कम 20 मिनट तक इसे पकने दें। कुकर को खोलकर ढोकले में चाकू डालकर चेक कर ले यह पक गया या नहीं। अगर पक गया होगा तो ढोकला चाकू से चिपकेगा नहीं। फिर तैयार ढोकले को कुकर में से निकालकर ठंडा होने के लिए रख दे। फिर प्लेट में सर्व करें.