Sunday , October 27 2024

Editor

सांसद राम गोपाल यादव ने किया यश इंटर नेशनल स्कूल का हुआ उद्घाटन

इटावा। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो हर तरह के अज्ञान को दूर करे और शिक्षण संस्थान ऐसे होने चाहिए जिससे पढ़कर निकलने वाले बच्चे अपने बड़े मन और विशाल व्यक्तित्व के द्वारा देश और समाज की भलाई में अपना उल्लेखनीय योगदान दे सकें।

ये विचार कचौरा मार्ग पर संघावली के पास नव संस्थापित यश इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन करते हुए शिक्षाविद सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सुदूर गांव क्षेत्रों में अनेक ऐसी छिपी हुई प्रतिभाएं होती हैं, लेकिन धन के अभाव और आसपास कोई अच्छा स्कूल न होने के कारण उन्हें आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता। इटावा और विशेषकर इस क्षेत्र के लोगों को इस स्कूल के संस्थापक प्रबंधक हर्ष वर्धन सिंह भदौरिया का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने यहां महानगरों के स्तर का इतना शानदार स्कूल खोलकर वास्तव में बहुत पवित्र काम किया है। उन्होंने कहा कि यशवर्धन चैरिटेबल सोसाइटी के चेयरमैन और पूर्व आईएएस रमा रमण जी ने इस स्कूल की स्थापना के उद्देश और यह किन मूल्यों व मानकों के साथ संचालित होगा, उसका जो पूरा रोडमैप बताया है, उससे यह विश्वास होता है कि इस स्कूल से पढ़कर निकलने वाले बच्चे निश्चित ही इटावा का नाम प्रदेश व देश में रोशन करेंगे। हमारे वेद पुराण और उपनिषदों ने भी यही निर्देश दिया है कि विद्या ऐसी होनी चाहिए, जो हमें विनयशील बनाए एवं हमारे साथ साथ सभी का कल्याण करे। उन्होंने कहा कि यह स्कूल अपने नाम के अनुकूल अपना यश फैलाए, ऐसी मेरी शुभकामना है।

इससे पूर्व यशवर्धन चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष रमारमण ने कहा कि हर्षवर्धन सिंह भदौरिया ने इस क्षेत्र में यह स्कूल स्थापित कर अपने पितरों एवं अपनी मिट्टी का कर्ज अदा किया है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम बच्चों को ऐसी शिक्षा दें जो उन्हें शिक्षित करने के साथ ही, संस्कारित भी बनाए ताकि वे अपनी सेवा एवं बहुमुखी प्रतिभा का विकास कर परिवार, समाज एवं देश के लिए आदर्श नागरिक बन सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके हुआ। इससे पूर्व मां सरस्वती की मूर्ति की पूजा कर पूरे विधिविधान से हवन पूजन किया गया। स्कूल के प्रबंधक हर्ष वर्धन सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्कूल की स्थापना के उद्देश्य एवं लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा कि यह स्कूल पैसा कमाने के लिए नहीं खोला गया है। बस अपने मातृभूमि के प्रति प्रेम और शिक्षक परिवार से होने के कारण इस इलाके में यह उच्च शैक्षिक मानकों वाला स्कूल खोला गया है, जो इस क्षेत्र के अभिभावकों और उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला बनेगा। हर्ष वर्धन सिंह की बड़ी पुत्री कीर्ति भदौरिया ने सरस्वती वंदना सुनाई एवं छोटी बेटी डॉ. ज्योत्सना सिंह ने भी विचार रखे। यश मेमोरियल स्कूल नोएडा की शिक्षिकाओं ने स्वागतगान प्रस्तुत किया। संचालन करुणेश शर्मा ने तथा आभार स्वाति विश्वास ने जताया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत आईएएस अतुल बघाई, सेवानिवृत आईपीएस सुरेंद्र सिंह, प्रो. लोकेंद्र सिंह चौहान, पूर्व मंत्री केपी सिंह चौहान, पूर्व मंत्री राम सेवक यादव गंगापुरा,एमएलसी अरविंद यादव, जनमेजय सिंह भदौरिया, अशोक सिंह भदौरिया, राकेश वर्धन सिंह भदौरिया, श्रीमती रीना सिंह भदौरिया, सतीश चंद्र यादव, विवेक यादव, फुरकान अहमद, प्रदीप सिंह चौहान पूर्व ब्लाक प्रमुख, सरदार तरनपाल सिंह कालरा, मुकुट सिंह भदौरिया, ब्रजेंद्र सिंह मुंशी, विवेक भदौरिया विशेष रूप से मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

उप जिला अधिकारी की मौजूदगी में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

अजीतमल।आगामी त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

गुरूवार को अजीतमल कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान की मौजूदगी अजीतमल कस्बा सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया बोर्ड परीक्षाओं के चलते आगामी शनिवार को शिवरात्रि के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगो तेजी से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न कर श्रद्धा से पर्व मनाने की अपील की गई क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने कहा कि कॉवरियो के रास्ते में कोई व्यवधान,हुड़दंग न करे तथा उनका रास्ता साफ रखे किसी भी प्रकार की व्यवधान डालने की शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में क्षेत्र के लोगों से त्योहार पर शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति या कोई घटना की तुरन्त जानकारी दे कर पुलिस की शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें बैठक में मौजूद लोगों ने अपनी समस्या और सुझाव भी रखें जिस पर विचार किया गया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा , निरीक्षक अपराधअनूप मोर्या, पूर्व चेयरमेन रामदर्शन कठेरिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव पोरवाल, अनिल गुप्ता, लालजी पोरवाल, इ ख लाक खां पठान, नूरुद्दीन मंसूरी, प्रधान पप्पी तिवारी, लालू राजपूत, ब्रह्मानंद दोहरे ,पिंटू गुप्ता ,अनुज पोरवाल, दीपक सिंह ,सहित क्षेत्र के अन्य प्रधान, बीडीसी, मौजूद रहे।

* योगेंद्र गुप्ता 

दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन

गाय पूजन कर मेले का शुभारंभ करते जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर

अजीतमल।पशु स्वास्थ्य के प्रति सजगता को लेकर पशु आरोग्य मेले में किसानों को पशुओं की देखभाल करने संबंधी जानकारी दी गई वही पशुओं का इलाज भी किया गया।

गुरुवार को अजीतमल तहसील क्षेत्र के हलौआ गांव में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व गाय के मस्तक पर तिलक पूजन कर हुआ ।इस दौरान मुख्य अतिथि सोनू सेंगर ने कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है किसान भाइयों की आर्थिक व्यवस्था खेती के साथ-साथ पशुपालन से चलती है किसानों के पशुओं के आरोग्य रहने के लिए सरकार द्वारा सुविधा मुहैया कराई जाती है ग्रामीण अंचलों में पशुओं के इलाज के लिए वर्तमान सरकार द्वारा चिकित्सा केंद्र खोले गए और दवाइयां उपलब्ध कराई गई । साथ ही पशुपालन के लिए भी सरकार द्वारा किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

वही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मंसाराम यादव ने मेले में आए हुए किसानों को पशुओं की अच्छी देखभाल के लिए जानकारी दी, उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले। मेले के आयोजक पशु चिकित्सा अधिकारी अजीतमल डॉ कैलाश बाबू ने बताया कि मेले में 75 पशुपालकों ने हिस्सा लेकर 878 छोटे-बड़े पशुओं को क्रमि नाशक, कृत्रिम गर्भाधान, बांझपन , बधिया करण के लिए पंजीयन किया गया वही आवारा घूम रहे कई गोवंश का बधीया करण किया गया तथा घाव से ग्रसित गोवंश का मरहम पट्टी कर उपचार किया गया। मेले के सफल आयोजन में डॉ उमेश राजपूत, पशुधन प्रसार अधिकारी सुनील चतुर्वेदी, रामप्रकाश ,लक्ष्मीनारायण, मुलायम सिंह रवि कुमार ,विजय सिंह आदि पैरावेट का विशेष सहयोग रहा।

* योगेंद्र गुप्ता

प्रमुख सचिव बेसिक/माध्यमिक शिक्षा ने परीक्षा केंद्रों व कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा संचालित परीक्षायें 16 फरवरी की प्रथम पाली संकेतांक 801 प्रारम्भिक हिन्दी 802 की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुयी। परीक्षा में प्रमुख सचिव (बेसिक/माध्यमिक शिक्षा) श्री दीपक कुमार द्वारा परीक्षा केन्द्र एस0एम0 शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बाबूगंज रायबरेली एवं डा0 भीमराव अम्बेडकर इण्टर कालेज सवैयाधनी ऊँचाहार रायबरेली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एस0एन0 शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बाबूगंज रायबरेली में पंजीकृत 401 बालक व बालिकाओं में से 184 बालक व 208 बालिका उपस्थित रहे और 14 बालक व 02 बालिका अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार डा0 भीमराव अम्बेडकर इण्टर कालेज सवैयाधनी ऊँचाहार में पंजीकृत 470 में से 312 बालक व 136 बालिका उपस्थित पाये गये और 15 बालक व 07 बालिका अनुपस्थित पाये गये। दोनों केंद्रों में समस्त व्यवस्थायें चुस्त दुरुस्त पायी गयी।

इसी दौरान प्रमुख सचिव (बेसिक/माध्यमिक शिक्षा) श्री दीपक कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अमित कुमार एवं राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रायबरेली में स्थापित जनपदीय कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपदीय कन्ट्रोल रूम समस्त परीक्षा केन्द्र व संकलन केन्द्र तथा राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम की कनेक्टिविटी की गहन जांच की गई, जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम देखे गये। प्रमुख सचिव (बे0/मा०शि०) द्वारा बोर्ड परीक्षा की समस्त व्यवस्थाओं की सराहना की एवं यथा आवश्यक सजगता के साथ परीक्षायें कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

नगर पालिका के वार्डो की समस्याओं के निराकरण व टैक्स कलेक्शन के लिए लगाये जायेंगे कैम्प

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली के नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डा0 आशीष सिंह ने बताया है कि नगर पालिका द्वारा नगर पालिका से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में टैक्स कलेक्शन हेतु निर्धारित तिथियों के अनुसार जनपद के विभिन्न वार्डों में वार्ड वार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वार्ड नम्बर 21, 22 एवं 27 की समस्याओं के निराकरण एवं टैक्स कलेक्शन हेतु आर0डी0ए0 कैम्पस में 17 फरवरी को कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इसी प्रकार निर्धारित तिथि के अनुसार वार्ड नम्बर 15 एवं 25 की समस्याओं के निराकरण व टैक्स कलेक्शन के लिए घण्टाघर निकट रसीद मार्केट में 20 व 21 फरवरी को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। वार्ड नम्बर 09, 10, 11 एवं 18 की समस्याओं के निराकरण व टैक्स कलेक्शन के लिए गोरा बाजार चौराहा 22 व 23 फरवरी को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 13, 24, एवं 29 हेतु मधुबन मार्केट में 24 व 25 फरवरी को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। वार्ड नम्बर 12, 26, व 28 हेतु टाउन हाल में 27 व 28 फरवरी को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। वार्ड नम्बर 01 के लिए अहिया रायपुर में 01 मार्च को कैम्प का आयोजन। वार्ड नम्बर 02 के लिए आजाद नगर में 02 मार्च को कैम्प का आयोजन। वार्ड नम्बर 06 के लिए प्रगतिपुरम कालोनी में 03 मार्च को, वार्ड नम्बर 08 गुरूनानक नगर में 04 मार्च को, वार्ड नम्बर 14 के लिए मुंशीगंज में 10 मार्च को, वार्ड नम्बर 17 के लिए खाली साहट में 11 मार्च को, वार्ड नम्बर 19 हेतु घोसियाना में 13 मार्च को, वार्ड नम्बर 20 के लिए अमरेशपुरी कालोनी में 14 मार्च को, वार्ड नम्बर 23 तिलियाकोट में 15 मार्च को, वार्ड नम्बर 30 अमर नगर में 16 मार्च को एवं वार्ड नम्बर 31 की समस्याओं के निराकरण व टैक्स कलेक्शन हेतु छोटी बाजार में 17 मार्च को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

जनपद स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली प्रधानमंत्री पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में आज रसोइया पाक कला का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में बी0आर0सी0 नगर क्षेत्र पुलिस लाइन, रायबरेली में जिला समन्वयक एम0डी0एम0 विनय कुमार तिवारी द्वारा आयोजित कराया गया। रसोइया पाक कला में 19 विकास क्षेत्रों की कुल 30 रसोइयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा मोहित द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक समिति के सदस्य श्रीमती अपराजिता तिवारी (खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी), अंजली गुप्ता (स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी), वीरेन्द्र कनौजिया (खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय) एवं वरुण मिश्रा (खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्री एस0एस0 पाण्डेय व प्रभारी मीना मंच द्वारा किया गया।

रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में रसोइयों द्वारा रोटी, सब्जी, तहरी एवं खीर व्यंजन तैयार किया गया। समिति द्वारा खाने को चखते हुए गुणवत्ता एवं अनुभव के आधार पर रसोइयो को अंक प्रदान किए गए। जिसके फलस्वरूप कमलेश, पू0मा0वि0 अटौरा बुजुर्ग, विकास क्षेत्र- सताव प्रथम, सुमन देवी, प्रा0वि0 जगतपुर, विकास क्षेत्र- जगतपुर द्वितीय एवं आशा देवी, कम्पोजिट विद्यालय नीम टीकर, विकास क्षेत्र- बछरावां तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त समस्त रसोइयों कों सर्टिफिकेट व पुरस्कार देकर निर्णायक समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया। जिला समन्वयक एम0डी0एम0 विनय कुमार तिवारी सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में व रेनू शुक्ला (जिला व्यायाम शिक्षिका), दीप सिखा, पंकज, कपिल सहित अन्य लोगों द्वारा किया गया।

मड़ौली अग्निकांड की घटना से आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने दिया ज्ञापन

ब्यूरो अंकित कुमार/माधव संदेश

करहल : कानपुर देहात क्षेत्र के मड़ौली में हुए घटना क्रम से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों ने ब्राह्मण समाजसेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश दुबे के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार संतोष कुमार राजौरिया को ज्ञापन दिया ।

अध्यक्ष सत्यप्रकाश दुबे ने कहा कि कानपुर देहात क्षेत्र के मड़ौली में हुई घटना से ब्राह्मण समाज आहत है । उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी दिए जाने व दोषियो पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।

इस अवसर पर देवऋषि उर्फ कूकी पाण्डेय , राजेश दुबे , एड हरिओम दुबे, आशीष पाण्डेय , समाजसेवी विवेक पांडेय, पूर्व प्रधान बिल्लू चतुर्वेदी, विपिन पाण्डेय, संजीव पांडेय, राजेन्द्र दुबे, आशीष दुबे, अनिल पांडेय, रविन्द्र दुबे, सिम्मी दुबे, एडवोकेट विवेक पाण्डेय ,कृष्ण गोपाल दुबे, सुशील पाण्डेय, राजेश पांडेय, अश्वनी कुमार पांडेय, पुष्पेंद्र पाण्डेय , कन्हैया पाण्डेय ,ब्रजकिशोर मिश्रा, विमल , दीपक पाण्डेय , प्रशांत पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

भाजपा विधायक हार्दिक पटेल की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी

भाजपा विधायक हार्दिक पटेल के खिलाफ गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने 2017 के एक मामले में पेश नहीं होने पर यह कार्रवाई की है।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीडी शाह ने सुरेंद्रनगर जिले में ध्रांगधरा तालुका पुलिस थाने के अधिकारी को पटेल को गिरफ्तार करने और बिना असफल हुए अदालत में पेश करने का आदेश दिया है।

हार्दिक पटेल ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सुरेंद्रनगर जिले के एक गांव में सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुए राजनीतिक भाषण दिया था। इस मामले में 12 जनवरी, 2018 को एफआईआर दर्ज की गई थी।

ऐसे ही एक मामले में जामनगर की अदालत ने हार्दिक पटेल को बरी कर दिया है। पटेल ने धुतरपार गांव में एक रैली के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए भाषण दिया था। उस समय, पटेल ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) का नेतृत्व किया था।

तमिलनाडु: छह मछुआरों के साथ समंदर में हुई लूटपाट व मारपीट की घटना, जयशंकर को लिखी चिट्ठी

मिलनाडु के नागापत्तिनम के छह मछुआरों पर बीच समंदर हमला किया गया। इतना ही नहीं, उनके साथ लूट का घटना को भी अंजाम दिया गया। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।

घटना में सभी छह मछुआरों को चोटें आई हैं। इससे गांव में भी तनाव का माहौल है। आरोपी ने घटना में घायल एक मछुआरे की तीन उंगलियां काट दीं। उसकी पहचान मुरुगन के रूप में हुई है। दावा किया जा रहा है कि हमलावर श्रीलंका से हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, मछुआरे 14 फरवरी की रात नांबियारनगर से मछली पकड़ने के लिए निकले थे। उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान मुरुगन ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उसकी तीन उंगलियां काट दीं।

पहले उनका पशपवनम प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उन्हें नगापत्तिनम के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को चिट्ठी लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है।

त्रिपुरा चुनाव में आज पांच बजे तक 76.49 प्रतिशत लोगों ने डाला वोट, देखें लाइव अपडेट

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी है। 20 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं। त्रिपुरा में शाम पांच बजे तक 76.49 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

 त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद बिपल्ब कुमार देब ने गोमती में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी चुनाव को छोटा या बड़ा नहीं देखते हैं। जनता सर्वोच्च है और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने हमें 2018 में सत्ता दी और कोविड के बावजूद हमने राज्य के सभी क्षेत्रों में काम किया।’

वोटिंग के दौरान ट्विट करके अपने पक्ष में वोट मांगने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने त्रिपुरा भाजपा और कांग्रेस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। आयोग ने इस मामले में दोनों ही पार्टियों से जवाब मांगा है।

चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक त्रिपुरा में 69.60 फीसदी मतदान हुआ है। ये आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। चुनाव आयोग के अनुसार, त्रिपुरा में दोपहर एक बजे तक कुल 51.35 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।