Sunday , October 27 2024

Editor

कानपुर मामले में बृजेश पाठक ने परिजनों को इंसाफ का दिलाया भरोसा, बने बीजेपी के संकटमोचक

कानपुर में हुई ह्रदय विदारक घटना में जिस तरीके से जिम्मेदार अधिकारियों और व्यवस्था पर सवाल उठाए गए, उससे लखनऊ से लेकर दिल्ली तक न सिर्फ सियासी हंगामा बरपा, बल्कि अधिकारियों पर कार्रवाई की भी आवाज उठने लगी।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मृतक परिजनों से बात कर न सिर्फ उन्हें भरोसे में लिया, बल्कि इस पूरे मामले में कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के भरोसे के बाद ही परिजनों ने मृतकों का दाह संस्कार किया। इस घटना के साथ ही उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की हो रही है क्या बृजेश पाठक भाजपा के संकटमोचक नेता बन चुके हैं।

कानपुर घटना में जिस तरीके से बृजेश पाठक ने पूरे मामले में हस्तक्षेप किया, उससे सियासी गलियारों में उनके क्राइसिस मैनेजमेंट की चर्चाएं होने लगीं। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि बृजेश पाठक सिर्फ कानपुर मामले में ही बहुत सक्रिय नहीं हुए, बल्कि इससे पहले भी और कई मामलों में उनकी सक्रियता ने ऐसे मामलों में बिगड़े हुए हालातों को सुधारा है।

2017 में हुए रायबरेली में पांच लोगों की मौत का मामला हो या लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र की गाड़ी से कुचल कर मरे किसानों के चलते हुए विवाद का मामला हो। लखनऊ में आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या का मामला हो या हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की मौत का मामला।

किसानों को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देगा जेपी नड्डा, यूपी से होगा मिशन 2024 का आगाज

गामी राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा का किसान मोर्चा 24 फरवरी को देश के सभी जिलों में किसान सम्मेलन के कार्यक्रमों के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करेगा।

इन कार्यक्रमों के जरिए मोर्चा किसानों को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देगा। मार्च के पहले सप्ताह में यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के शुक्रताल से किसान मोर्चा प्राकृतिक खेती के अभियान का शुभारंभ करेगा। इसकी शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे।

किसान मोर्चा पहले गंगा नदी के किनारे 5-5 किलोमीटर पदयात्रा निकालेंगे और किसान सम्मेलन आयोजित करेगा।  दूसरे चरण में देश के अन्य हिस्सों के नदियों के किनारे प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन हेतु जन जागरण अभियान और पद यात्राएं आयोजित होंगी।  प्रदेश व जिला स्तर पर प्राकृतिक खेती सेमिनार प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। बजट में भी सरकार ने एक करोड़ किसानों तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है।

उत्तराखंड: देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व सीएम हरीश रावत, अचानक बिगड़ी तबीयत

त्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज सुबह रामनगर हल्द्वानी जाते हुए लछीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक उन्हें अपच और घबराहट की शिकायत हुई। हरीश रावत ने तुरंत अपनी चालक को गाड़ी वापस मोड़ते हुए घर चलने के लिए कहा।

घर जाने से पहले वे मैक्स अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कुछ जरूरी टेस्ट करवाने की सलाह दी और भर्ती कर लिया। बताया जा रहा है कि अब उनका स्वास्थ्य सामान्य है, और देर शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

Pooja Bhatt की शादी को लेकर हुआ खुलासा, जब मौत की कगार तक पहुंचीं एक्ट्रेस

50 साल की पूजा भट्ट ने अपनी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. 24 फरवरी, 1972 को मुंबई में जन्मीं इस एक्ट्रेस ने साल 1989 में आई फिल्म ‘डैडी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

कामयाबी के बाद पूजा ने ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘सड़क’, ‘सर’, ‘नाराज’, ‘चाहत’ और ‘बॉर्डर’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. बता दें कि पूजा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी दिलचस्प रही है. उतनी ही कंट्रोवर्सी उनके पर्सनल लाइफ में रही है.

पूजा भट्ट ने 2003 में वीजे मनीष मखीजा  से शादी थी की. मनीष पूजा के डायरेक्शन वाली पहली फिल्म ‘पाप’ में नजर आए थे. दोनों का प्यार इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ा था.  पूजा भट्ट की शादी टूटने की वजह दोनों का एक-दूसरे के साथ एडजस्ट न कर पाना रहा. ऐसे में पूजा 11 साल तक शादीशुदा लाइफ जीने के बाद मनीष से अलग हो गईं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष मखीजा से अलग होने के बाद पूजा भट्ट एक्टर रणवीर शौरी को डेट करने लगीं. पूजा-रणवीर ‘जिस्म’ फिल्म के दौरान एकदूसरे के करीब आए गए थे.  एक दिन किसी बात को लेकर दोनों में खूब बहस हो गई थी. स्थिति बद से बदतर हो गई और रणवीर शौरी अपना आपा खो बैठे और पूजा की पिटाई तक कर दी.

दिव्या अग्रवाल ने करवाया हॉट फोटोशूट जिसे देख हर किसी के उड़े होश, डाले एक नजर

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस ओटीटी के दौरान दिव्या ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी और दर्शकों ने उनके गेम को बहुत पसंद भी किया था।दिव्या अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं।

दिव्या की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रिएक्ट करते हैं और इस बार भी दिव्या की लेटेस्ट पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। दिव्या का कैप्शन हॉट टॉपिक बन गया है। दिव्या ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अपनी लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसने सबकी निगाहों का रुख अपनी तरफ मोड़ दिया है।

दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर नए फोटोशूट की कुछ झलक फैंस के साथ शेयर की है जिसमें उनकी बोल्ड अदाएं एक बार फिर लोगों का अपना दीवाना बना रही हैँ। सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर का क्रॉप टॉप और थाई-हाई स्लिट लॉन्ग स्कर्ट के साथ ही एक लॉन्ग श्रृग भी कैरी किया हुआ है। दिव्या की ये पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

करण देओल ने आख़िरकार रिविल किया गर्लफ्रेंड का चेहरा, दुबई में मनाया ‘वैलेंटाइन डे’

सनी देओल एक बार फिर अपनी फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल ‘गदर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा जाने को तैयार हैं।एक्टर के बेटे करण देओल भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं। देओल को अपनी जिंदगी का सच्चा प्यार मिल गया है। साथ ही एक्टर ने अपनी लेडी लव के साथ दुबई में ‘वैलेंटाइन डे’ सेलिब्रेट किया है।

करण देओल  के एक करीबी शख्स ने एक लीडिंग टेबलॉयड से बातचीत करते हुए उनके रिलेशनशिप में होने की खबर की पुष्टि की है। ‘हां, वे एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं और एक या दो साल से एक साथ हैं। दोनों एक-दूसरे पर फिदा हैं।

 करण देओल की गर्लफ्रेंड भी फिल्म इंडस्ट्री से ही हैं।  फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो उठे हैं। साथ ही ये जानना चाहते हैं कि इंडस्ट्री की वो कौन सी हसीना हैं, जिन्होंने देओल परिवार के लाडले का दिल चुरा  लिया है। करण देओल जल्द ही साल 2007 की फिल्म ‘अपने’ के सीक्वल ‘अपने 2’ में नजर आने वाले हैं।

फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में इस वजह से जीनत अमान को होना पड़ा था शर्मिंदा

राज कपूर की 1978 की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में जीनत अमान ने रूपा का किरदार निभाया था. इससे पहले दर्शकों ने उन्हें इस अवतार में नहीं देखा था. फिल्म में उन्होंने लुक और एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया.

दिवंगत अभिनेता देव आनंद ने इसे “गंदी फिल्म” कहा था क्योंकि उन्हें लगा था कि कैमरा “ज़ीनत के शरीर पर ध्यान केंद्रित कर रहा है”. ज़ीनत हमेशा “अश्लीलता के आरोपों से हैरान” रहती थीं.

जीनत अमान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अब सत्यम शिवम सुंदरम के लिए अपने लुक टेस्ट की एक तस्वीर साझा की है.उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “बॉलीवुड के इतिहास से परिचित कोई भी व्यक्ति जानता होगा कि सत्यम शिवम सुंदरम में मेरे चरित्र रूपा के बारे में बहुत विवाद और होहल्ला था.”

“मैं अश्लीलता के आरोपों से हमेशा काफी हैरान थी क्योंकि मुझे मानव शरीर के बारे में कुछ भी अश्लील नहीं लगा और न ही मुझे कुछ भी ऐसा लगा. मैं एक निर्देशक की एक्ट्रेस हूं और ये लुक मेरे काम का हिस्सा था. रूपा की कामुकता कथानक की जड़ नहीं,  दर्जनों क्रू मेंबर्स के सामने परफॉर्म किया जाता है.”

पाकिस्तान के इस मंदिर में ख़ास होगी महाशिवरात्रि, 114 हिंदू तीर्थयात्रियों को मिलेगा दर्शन का सौभाग्य

महाशिवरात्रि मनाने के लिए एक हिंदू जत्था कटास राज मंदिर परिसर की तीर्थ यात्रा के लिए गुरुवार को अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान जाएगा.

पाकिस्तान उच्चायोग ने पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में 12 से 22 फरवरी के बीच श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए भारत के 114 हिंदू तीर्थयात्रियों के समूह को वीजा जारी किए हैं. हिंदू तीर्थयात्रियों को आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं  रेखांकित किया कि पाकिस्तान पवित्र धार्मिक स्थलों के संरक्षण तथा सभी धर्मों के तीर्थयात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

तीर्थयात्री 20 फरवरी को लाहौर स्थित श्री कृष्ण मंदिर भी जाएंगे और एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेंगे. 21 फरवरी को जत्थे के सदस्य लाहौर में राम के बेटे लव की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

जत्था 22 फरवरी को भारत लौटेगा.धार्मिक स्थलों के दौरे को लेकर वर्ष 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत हिंदू तीर्थयात्रियों को श्री कटास राज मंदिर की यात्रा कराई जा रही है.

एसएमजीआई में हुआ जेनरो 2023 वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज

फोटो: एसएमजीके एग्रो 2023 के विजेता टीमें साथ में चेयरमैन डा विवेक यादव

इटावा,16 फरवरी। गुरुवार को एस एम जी आई में जेनरो 2023 वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ रोप पुलिंग के साथ शुरू हुआ। जेनेरो 2023 की प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग के बीच आयोजित हुई ,जिसमें महिला वर्ग से छात्राओं की 9 टीमों एवम पुरुष वर्ग से छात्रों की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। जेनरो 2023 का शुभारंभ एस एम जी आई के चेयरमैन डा. विवेक यादव एवं डायरेक्टर डा. उमाशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में प्रभाकर सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में एस एम जी आई के बीफार्मा, डीफार्मा, बीबीए,बीसीए, एमबीए, बीएड, बीटीसी, बीएससी नर्सिंग, एएनएम एवम जीएनएम के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

पुरुष वर्ग में फाइनल में बीफार्मा प्रथम वर्ष एवं चतुर्थ वर्ष के बीच मुकाबला सम्पन्न हुआ ,जिसमें बीफार्मा चतुर्थ वर्ष ने प्रथम स्थान एवं प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग के फाइनल में बीएड,बीटीसी एवं जीएनएम के बीच मुकाबला हुआ ,जिसमें बीएड-बीटीसी को प्रथम स्थान एवं जीएनएम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

संस्था के चेयरमैन डा.विवेक यादव ने प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले सभी छात्र- छात्राओं को पुरुस्कृत किया। उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

*वेदव्रत गुप्ता               

 

तुर्की में भूकंप के कारण मचा मातम, 17 वर्षीय युवती को 248 घंटे बाद निकाला गया सुरक्षित

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के कारण बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। भूकंप के 248 घंटों के बाद बचाव दल ने 17 वर्षीय लड़की को एक इमारत के मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मलबे से युवती को निकालने के बाद बचाव दल ने राहत की सांस ली।

 युवती दक्षिणी मध्य प्रांत कहारनमारस में ढह गई इमारत के मलबे में दबी हुई थी। तुर्की में आए भूकंप के 10 दिन बाद भी लोगों को बचाने का काम जारी है। भूकंप से तुर्की में बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि हुई है।

तुर्की में भूकंप से प्रभावित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।   कई जिंदगियां इस आपदा में हार गई और मौत की भेंट चढ़ गई।तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, तुर्की में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,187 हो गई है। बताया जा रहा है कि शुरुआती झटके के बाद से आपदा क्षेत्र में 4,300 से अधिक आफ्टर शॉक आ चुके हैं।

भूकंप मध्य तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में आया। तुर्की में बाद में दिन में 7.6 और 6.0 तीव्रता के दो और भूकंप आए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, 13 फरवरी को तुर्की के दक्षिणी शहर कहारनमारस में 4.7 तीव्रता का एक और भूकंप आया।