Thursday , October 24 2024

Editor

मस्कट से आए यात्री के पास पकड़ा गया 63 लाख का सोना, लगेज स्कैनर की जांच में दबोचा गया

लखनऊ:  अमौसी एयरपोर्ट पर मस्कट से लखनऊ पहुंची फ्लाइट के यात्री से 63.07 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है। स्कैनर से उसका बैग गुजरने पर तस्करी पकड़ी गई।चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खाड़ी देशों से आने वाले विमानों से सोने की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। इस वर्ष 12 से अधिक तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं। नया मामला बीते गुरुवार का है।

गुरुवार दोपहर मस्कट से आने वाले विमान संख्या डब्ल्यूवाई 0261 के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यात्रियों के लगेज की स्कैनर से जांच हो रही थी। इसी बीच एक यात्री के बैग की जांच हुई तो उसके अंदर आयताकार कार्टन नजर आया।कार्टन के अंदर क्रीम बनाने वाली कंपनी के डिब्बे में सोने के चार टुकड़े रखे थे। इनका वजन 850 ग्राम था। कस्टम ने सोने को जब्त कर लिया है।

बोले- निर्दोष लोगों की रिहाई नहीं हुई तो छत्तीसगढ़ भवन में घुसने नहीं देंगे

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले जेल में बंद लोगों की रिहाई को लेकर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा आयोजित की। इसमें भीम आर्मी चीफ और यूपी नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेल में बंद भाइयों की रिहाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अक्टूबर तक सतनामी समाज के लोगों की रिहाई नहीं हुई, तो भूख हड़ताल, बड़ा आंदोलन, प्रदर्शन, सड़कों पर उतरना जैसे सब कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह तक लोगों की रिहाई नहीं हुई, तो मैं दोबारा छत्तीसगढ़ कभी नहीं आऊंगा और अपनी शक्ल भी नहीं दिखाऊंगा।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में सतनामी समाज के निर्दोष लोगों की रिहाई नहीं हुई, तो रायपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और सांसदों को रुकने नहीं देंगे। एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ भवन तक अपने हिसाब से स्वागत करेंगे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो लोग आपकी हितों की रक्षा के लिए जेल में है। वह बाहर आएंगे तो उनकी फूलों से स्वागत करेंगे।

उन्होंने सभा में फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर कहा कि इस राज्य में सामान्य वर्ग के लोग फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद आजाद ने कहा कि आपकी ताकत का अंदाजा है मुझे, इक इशारे में पूरा छत्तीसगढ़ बंद हो सकता है, लेकिन हम संवैधानिक रूप से चलेंगे। उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई है। एक अक्टूबर को छत्तीसगढ़ भवन का घेराव करेंगे और तब तक आंदोलन करेंगे जब तक जेल से लोग छूट न जाए।

‘महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में जितनी तेजी से न्याय मिलेगा, उतनी जल्दी…’, बोले PM मोदी

नई दिल्ली:  भारत के सर्वोच्च न्यायालय का जिला न्यायपालिका का छह सत्रों वाला दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार से शुरू हुआ। इसके उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने टिकट और सिक्के का अनावरण किया। महिलाओं खिलाफ अपराध और बच्चों की सुरक्षा पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में जितनी तेजी से न्याय मिलेगा, उतनी जल्दी आधी आबादी को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल भी इस समारोह का हिस्सा बनें।

भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने भी समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष, ये केवल एक संस्था की यात्रा नहीं है। ये यात्रा है, भारत के संविधान और संवैधानिक मूल्यों की। ये यात्रा है, एक लोकतंत्र के रूप में भारत के और परिपक्व होने की।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत के लोगों ने कभी सुप्रीम कोर्ट पर, हमारी न्यायपालिका पर अविश्वास नहीं किया। इसलिए, सुप्रीम कोर्ट के ये 75 वर्ष, मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में भारत के गौरव को और बढ़ाते हैं। आजादी के अमृतकाल में 140 करोड़ देशवासियों का एक ही सपना है- विकसित भारत, नया भारत। नया भारत, यानी – सोच और संकल्प से एक आधुनिक भारत। हमारी न्यायपालिका इस विजन का एक मजबूत स्तम्भ है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “न्याय में देरी को खत्म करने के लिए बीते एक दशक में कई स्तर पर काम हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश ने न्यायिक संरचना के विकास के लिए लगभग 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि न्यायिक संरचना पर खर्च की गई, उसका 75 प्रतिशत पिछले 10 वर्षों में ही हुआ है। भारतीय न्याय संहिता के रूप में हमें नया भारतीय न्याय विधान मिला है। इन कानूनों की भावना है- ‘नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले’. हमारे आपराधिक कानून शासक और गुलाम वाली औपनिवेशिक सोच से आजाद हुए हैं।”

ट्रेन में बीफ ले जाने के संदेह में बुजुर्ग से मारपीट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

मुंबई:  महाराष्ट्र के नासिक में इगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में बीफ ले जाने के संदेह में एक बुजुर्ग पर उसके सह-यात्रियों ने हमला कर दिया। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इस घटना की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की। वीडियो में दर्जनों लोगों को ट्रेन के अंदर बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुए और गालियां देते हुए देखा गया।

जीआरपी के अनुसार, पीड़ित हाजी अशरफ मुंयार जलगांव जिले का रहने वाला है और वह कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहा था। बीफ ले जाने के संदेह में इगतपुरी के पास ट्रेन के अन्य यात्रियों ने पीड़ित पर हमला कर दिया।जीआरपी ने कहा, “हमने वीडियो का संज्ञान लिया और पीड़ित की पहचान की। इस हमले में शामिल कुछ लोगों की पहचान भी कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।”

 

श्रेया घोषाल ने रद्द किया संगीत कार्यक्रम, भाजपा ने CM ममता बनर्जी पर साधा निशाना

कोलकाता :  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं। इन प्रदर्शनों के चलते गायिका श्रेया घोषाल ने अपना संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया। इसके बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, “आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अर्जित सिंह के ‘आर कोबे’ गाने के बाद मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने भी युवा डॉक्टर के साथ एकजुटता जताते हुए अपना संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया।”

श्रेया घोषाल ने कहा कि वह हाल ही में डॉक्टर के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म और हत्या से बहुत प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि उनका कोलकाता में संगीत कार्यक्रम अब अक्तूबर में फिर से तय किया जाएगा, जो पहले 14 सितंबर को तय था। घोषाल ने अपने बयान में आगे कहा, एक महिला होने के नाते जिस क्रूरता से वह (महिला डॉक्टर) गुजरीं होंगी, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मेरी तो रूह कांप जाती है।

महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए। डॉक्टर इसी महीने नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गईं थीं।कुछ दिन पहले बॉलीवुड गायक अर्जित सिंह ने इस घटना के विरोध में एक गाना जारी किया। इसके बोल हिंदी में कुछ इस तरह हैं- “एक असहनीय अन्याय का पहाड़ बन रहा है। वो हजारों कामों में व्यस्त हैं और चुपचाप हैं। उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आ रहा।”

तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, छात्रों और भारतीय प्रवासियों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरान वे वॉशिंगटन डीसी और डेल्लास में कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे। जिसमें एक कार्यक्रम टेक्सस विश्वविद्यालय का भी शामिल है। भारतीय प्रवासी कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी दी। यह लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद राहुल का पहला अमेरिका दौरा है।

पित्रोदा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब से राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने हैं, तब से भारतीय प्रवासी अध्यक्ष के तौर पर उन्हें प्रवासी भारतीयों, राजनयिकों, कारोबारी नेताओं और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से राहुल गांधी के साथ बातचीत करने के लिए कई अनुरोध (रिक्वेस्ट) मिले हैं।

उन्होंने आगे बताया, अब राहुल गांधी अमेरिका के एक छोटे से दौरे पर आ रहे हैं। वे आठ सितंबर को डेल्लास और 9-10 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में होंगे। डेल्लास में हम टेक्सस विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षा समुदाय से जुड़े लोगों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। वहां एक बड़ी सामुदायिक सभा होगी। हम कुछ तकनीकी विशेषज्ञों से भी मिलेंगे और डेल्लास क्षेत्र के नेताओं के साथ रात्रिभोज करेंगे।

पित्रोदा ने बताया कि अगले दिन राहुल गांधी वॉशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे, जहां वे थिंक टैंक, नेशनल प्रेस क्लब और अन्य लोगों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, कई तरह के लोगों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, क्योंकि हमने पाया है कि लोगों में (भारत के) उन राज्यों के प्रति काफी उत्साह है, जहां कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने कहा, हम इस दौरे को बहुत सफल मानकर चल रहे हैं।

राहुल गांधी पांच बार सांसद रह चुके हैं और अभी रायबरेली क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो पहले उनकी मां और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र था। लोकसभा चुनाव में राहुल गंधी दो सीटों से जीते हैं। लेकिन उन्होंने केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव लड़ेंगी। राहुल गांधी ने पहली 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से जीत हासिल कर लोकसभा में प्रवेश किया था।

कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बंगलूरू जा रहे विमान का इंजन हुआ था फेल

कोलकाता: कोलकाता से बंगलूरू जा रहे इंडिगो के एक विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक उड़ान भरने के बाद इंडिगो के विमान 6E0573 के बाएं इंजन में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

बाएं इंजन में खराबी के बाद कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता से बंगलूरू जाने वाले इंडिगो के एक विमान को शुक्रवार रात में उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इंजन में खराबी आने के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। मामले में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात 10.36 बजे उड़ान भरने वाले कोलकाता से बंगलूरू जाने वाले इंडिगो के विमान 6E0573 को बाएं इंजन में खराबी आने के बाद रात 10.53 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।

‘विमान में आग या चिंगारी की कोई खबर नहीं’
वहीं इस मामले में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में आग या चिंगारी की कोई खबर नहीं है। इसके लिए रात 10.39 बजे जारी किए गए इमरजेंसी को रात 11.08 बजे वापस ले लिया गया। विमान को सुरक्षित तरीके से वापस उतारने के लिए एनएससीबीआई एयरपोर्ट के दोनों रनवे को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया, पता चला है कि उड़ान भरने के बाद विमान का बायां इंजन खराब हो गया था, जिसके कारण उसे वापस कोलकाता आना पड़ा।

अंतिम दिन पहली पाली की परीक्षा शुरू, चार दिनों में 27 लाख अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम

लखनऊ:  यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन है। शनिवार को सुबह 10 बजे परीक्षा प्रारंभ हो गई। इसके पहले चार दिन यह परीक्षा हो चुकी है। सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के चौथे दिन 21.80 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को परीक्षा में 6,91,936 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करने वाले 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 3 सॉल्वर हैं। वहीं परीक्षा से पूर्व 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए, हालांकि उन्हें परीक्षा देने दी गई। उनके दस्तावेजों की स्क्रूटनी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी।

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक शुक्रवार को परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने और दूसरे की जगह परीक्षा देने का प्रयास करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सहारनपुर में सर्वाधिक 4 अभ्यर्थी पकड़े गए, जिनमें राजस्थान के धौलपुर निवासी जितेंद्र सिंह, बागपत निवासी प्रभात तोमर, मेरठ निवासी प्रशांत किशोर और बुलंदशहर निवासी सतीश शामिल है। चारों फर्जी दस्तावेज बनाकर परीक्षा में शामिल होने की जुगत में थे। इसके अलावा मेरठ से 3 अभ्यर्थी मुरादाबाद निवासी प्रशांत कुमार, बिजनौर निवासी रणवीर सिंह और प्रवेंद्र सिंह को फर्जी दस्तावेजों के जरिए परीक्षा देने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया है।

वहीं फतेहपुर में औरैया निवासी ऋषि कुमार को दो अलग-अलग आधार कार्ड मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया। एटा में आगरा निवासी अतुल भदौरिया को अपने भाई नितिन के स्थान पर परीक्षा देते हुए और फिरोजाबाद निवासी अजय कुमार को फर्जी दस्तावेज बनाकर वास्तविक अभ्यर्थी अमित कुमार के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जौनपुर में मऊ निवासी अभय मद्धेशिया को आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में अलग-अलग जन्मतिथि होने तथा फतेहपुर निवासी रागवेंद्र प्रताप वर्मा को अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। कानपुर में मैनपुरी निवासी प्रदीप कुमार को फर्जी दस्तावेज मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ 11 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

फूलप्रूफ इंतजाम से बढ़ा भरोसा
बता दें कि भर्ती बोर्ड द्वारा विगत 23, 24, 25 अगस्त को परीक्षा का सकुशल आयोजन करने से अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ा है, जिसकी वजह से परीक्षा के चौथे दिन अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। शुक्रवार को पहली पाली में 71.51 फीसद, जबकि दूसरी पाली में 72.09 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं परीक्षा से पहले दस्तावेजों की जांच के लिए बोर्ड द्वारा कराई गई ई-केवाईसी के दौरान पहली पाली में 61 और दूसरी में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी मिले। अब शनिवार को परीक्षा का अंतिम दिन है, जिसके बाद ओएमआर शीट्स की जांच की जाएगी। तत्पश्चात भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को उनके दस्तावेजों के परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

क्या 300 से ज्यादा वीडियो लीक हुए? मामले में छात्राओं और पुलिस ने क्या कहा…

अमरावती:  कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद से देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों में गुस्सा है। इस बीच, आंध्र प्रदेश के कृष्णा में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में कथित तौर पर छिपाकर लगाया गया कैमरा पाए जाने की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कोई कैमरा नहीं मिला है। छात्राएं लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने खनन मंत्री के. रविंद्र से शिकायत भी की कि प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।

सैकड़ों विद्यार्थी प्रदर्शन कर रहे
कृष्णा जिले के एसआर गुड्लावल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार मध्यरात्रि से सैकड़ों विद्यार्थी इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने अपनी पीड़ा रवींद्र के सामने बयां की, जो मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के निर्देश पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ कॉलेज पहुंचे थे।

मामले को दबाने की कोशिश
छात्राओं ने रवींद्र से शिकायत करते हुए कहा, ‘हमें (छात्रों को) कॉलेज प्रबंधन पर भरोसा नहीं है क्योंकि वह पिछले तीन दिनों से मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने हमें धमकी दी है कि अगर हमने इस मामले की शिकायत की तो वे हमारे खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’

क्या बोले सीएम नायडू?
इस बीच, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णा जिले के गुड्लावल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज के महिला वॉशरूम में कैमरा लगाए जाने के आरोपों की जांच के आदेश दिए। उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर छिपाकर लगाए गए कैमरों के माध्यम से वीडियो रिकॉर्ड करने का अपराध साबित होता है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नायडू ने छात्राओं से आग्रह किया कि यदि उनके पास घटना से संबंधित कोई सबूत है तो वे उसे उनके साथ साझा करें।

केरल में आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू, राष्ट्र हित के विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

पलक्कड़:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) केरल के पलक्कड़ जिले में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो गई। इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य नेता पहुंचे। इस बैठक की शुरुआत में वायनाड में भूस्खलन की घटना और इसमें मदद के लिए संघ कार्यकर्ताओं के कामों के बारे में जानकारी साझा की गई।

आरएसएस की यह बैठक 31 अगस्त से 2 सितंबर तक होगी। इसमें आरएसएस से प्रेरित करीब 32 संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे, जिनके करीब 320 कार्यकर्ता शामिल होंगे। संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक, यह आरएसएस की कार्यकारी बैठक नहीं है, बल्कि उससे जुड़े विभिन्न संगठनों की बैठक है। इस बैठक में आरएसएस से प्रेरित संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने काम की जानकारी साझा करेंगे और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे।

बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम पर भी होगी चर्चा
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान राष्ट्रीय हित के विभिन्न मुद्दों, हाल की महत्वपूर्ण घटनाओं और सामाजिक बदलाव के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। आंबेडकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बैठक में बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि 2025 में विजयादशमी के दिन जब आरएसएस अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा, तब संगठन पांच नई पहलों की शुरुआत करेगा। इनमें सामाजिक समरसता, परिवार जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, आत्म-निर्भरता और नागरिक दायत्व शामिल हैं।

आरएसएस नेता ने कहा, सामाजिक समरसता के तहत संगठन समाज में एकता और सामंजस्य को बढ़ाने की कोशिश करेगा। परिवार जागरूकता के तहत यह देखेगा कि कैसे परिवारों को मजबूत किया जा सकता है और वे राष्ट्र निर्माण में कैसे योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, पर्यावरण संरक्षण पहल में संगठन पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को उनके जीवनशैली में बदलाव करने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं, आत्मनिर्भरता के तहत संगठन स्वदेशी उत्पादों और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा और नागरिक दायित्व के तहत लोगों को उनके अधिकारों के साथ-साथ उनके नागरिक कर्तव्यों की भी याद दिलाई जाएगी।