Saturday , October 26 2024

Editor

जसवंतनगर में पालिका ने नए सिरे से लगाया भवन कर

फोटो:अधिशासी अधिकारी और कर अधिकारी नगर पालिका जसवन्तनगर

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका अधिनियम के तहत नगर क्षेत्र के सभी सभी भवनों और भूखंडो का सर्वे कार्य पूरा हो गया है उन पर भवन कर नए सिरे से आगामी 5 वर्षों तक के लिए निश्चित किया गया है।

अधिशासी अधिकारी एवं कर अधिकारी नगर पालिका जसवंतनगर क्रमशः रामेंद्र सिंह यादव और अरविंद शर्मा ने बताया है कि इन प्रस्तावित भवन करों का प्रकाशन नगर पालिका में देखा जा सकता है। नई सिरे से ये कर 2022 – 23 से लेकर 2027- 28 तक के लिए प्रस्तावित है।भवन-भूखंड मालिकों पर लगाई गए इन करों को लेकर आपत्ति हो तो नगर पालिका कार्यालय में आकर सम्पर्क करें और अपने अपने करो को समय पर जमा करे।

*वेदव्रत गुप्ता 

BEN vs SAU: सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, बंगाल को 174 पर समेटा

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हुआ।सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसने बंगाल को पहली पारी में 174 रन पर ऑलआउट कर दिया।

पहले दिन का खेल समाप्त रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। सौराष्ट्र और बंगाल की टीमें आमने-सामने हैं। मैच के पहले दिन सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीत लिया।
सौराष्ट्र ने बंगाल को पहली पारी में 174 रन पर समेट दिया। बंगाल के लिए शाहबाज अहमद ने 69 और अभिषेक पोरेल ने 50 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने तीन-तीन विकेट लिए।
सौराष्ट्र की बात करें तो उसने पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने के समय दो विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। वह पहली पारी में 93 रन पीछे है। हार्विक देसाई 38 और चेतन सकारिया दो रन बनाकर नाबाद हैं।

बदलते मौसम में वायरल और कोल्ड डायरिया से बचें: डॉक्टर सुशील

फोटो:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर के प्रभारी डॉ सुशील कुमार

जसवंतनगर (इटावा)। सर्दी का मौसम विदा हो रहा है। किसी दिन तेज ठंड का एहसास होता है और मौसम का टेंपरेचर मौसम का टेंपरेचर आठ से दस डिग्री तक होता है। तो कभी 18- 20 टेंपरेचर भी पार कर जाता है। कभी दिन में धूप तेज खिलती है और कभी बदली होने से धूप का रुख ठंडे पन पर होता है। इस वजह से लोगों और बच्चों को मौसम के बदलाव के कारण वायरल और कोल्ड डायरिया जैसी बीमारियां हो रही है।

जुखाम ,खांसी, बुखार नाक से पानी बहना जैसी लक्षण लोगों को परेशान कर रहे है। साथ ही बहुतों को उल्टी दस्त भी लग रहे हैं ।

इन दिनों वैसे तो डॉक्टरों के यहां अन्य रोगों की मरीज कम है ,मगर वायरल और कोल्ड डायरिया के शिकार ज्यादातर पहुंच रहे हैं।

मौसम के बदलने से शुरू इन बीमारियों को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुशील कुमार से बात की गई ।

उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसम बदल रहा है और मौसम बदलने के चलते लोग सर्दी और गर्मी के मिले असर से प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों और लोगों को इन दिनों खास सावधानियां बरतनी चाहिए। गर्म कपड़े जो अब तक सर्दी में वह पहन रहे थे, उन्हें एकदम कम नहीं करना चाहिए। तेज धूप से बचना चाहिए। इसके अलावा शाम और रात के समय पड़ने वाली हल्की सर्दी से भी पूरा बचाव रखना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि यदि किसी को वायरल के लक्षण आये हैं, तो ज्यादा दवाइयों के चक्कर में न पड़ अपने डॉक्टर की सलाह से पेरासिटामोल और एंटी एलर्जी दबाएं शुरू कर सकते हैं। यदि फिर भी लाभ न मिले ,तो डॉक्टर की सलाह से किसी एंटीबायोटिक का प्रयोग शुरू कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बदलते मौसम की वजह से लोगों को खानपान में जरा भी बद परहेजी करने पर कोल्ड डायरिया यानि उल्टी दस्त जैसी शिकायतें हो रही है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

प्राथमिक तौर पर मरीज के पेट की यदि गर्म सिकाई कर लें ,तो उसे जल्द आराम मिलेगा ।फिर भी यदि उल्टी दस्त न रुके, तो किसी योग्य चिकित्सक की सलाह लें। झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में पड़ कर बोतल या ड्रिप न चढ़वाएं ।

उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर में वायरल और कोल्ड डायरिया का इलाज उपलब्ध है ।मरीज यदि अपने को शीघ्र स्वस्थ न महसूस करें,तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर अपना इलाज करा सकते हैं।

*वेदव्रत गुप्ता 

रिमांड पर लाए गए अभियुक्त ने कराए फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस

फोटो: अभियुक्त सत्येंद्र जिसने बरामद कराए तमंचा कारतूस

जसवंतनगर (इटावा)। न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाई गये अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने जान से मारने की नियत से प्रयुक्त किए गए 315 बोर तमंचा और कारतूसों को बरामद करने में सफलता प्राप्त है।

यह बरामदगी थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी के निर्देशन में उपनिरीक्षक करनवीर द्वारा मुकद्दमा संख्या16/2023 धारा 147/148 149/307/504/506 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त सतेंद्र उर्फ सीटू पुत्र महिपाल सिंह निवासी नगला बाबा थाना जसवंतनगर जनपद इटावा जिसकी उम्र करीब 24 वर्ष से कराई गई। अभियुक्त द्वारा घटना मे प्रयुक्त 315 बोर तमंचा और दो अदद जिंदा कारतूस को सागर होटल के सामने नहर के किनारे से बरामद करवाए गए। इसके बाद रिमांड में लिए गए अभियुक्त सतेंद्र उर्फ सीटू को जिला कारागार भेज दिए जाने की करवाही शुरू कर दी गई है।

*वेदव्रत गुप्ता 

यूपी बोर्ड परीक्षायें शुरू पहले दिन जसवंत नगर इलाके में 187 ने परीक्षा छोड़ी

फोटो – राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करते उप जिलाधिकारी कौशल किशोर

जसवंतनगर(इटावा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षायें गुरुवार से शुरू हो गई।

दो पालियों में शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी विषय का प्रश्न पत्र था।

जसवंत नगर इलाके के 10 परीक्षा केंद्रों पर कुल मिलाकर हाई स्कूल के 3666 परीक्षार्थी पंजीकृत थे ,जिनमें से पहले दिन 187 ने परीक्षा छोड़ दी।

सदैव से ही कड़ाई से परीक्षा कराने के लिए प्रसिद्ध रहे- राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवा,हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर तथा मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर में परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः 35 ,31 और 28 थी।

उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल किशोर कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और तैनात पुलिसकर्मियों तथा केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए

क्षेत्र के सभी परीक्षा केन्द्रो पर सघन तलाशी व सचल दल एवं प्रभारियों की आवाजाही परीक्षा दौरान जारी रही। एक भी नकलची को पकडे जाने की खबर नही है।

हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व परीक्षा केंद्र इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि उनके केंद्र पर कुल 592 विद्यार्थी पंजिकृत हैं ,जिनमे से 17 छात्र 14 छात्राएं परीक्षा में शामिल नही हुए। सभी परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस की चांक चौबंद व्यवस्था दिखाई दी

स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 214 बालक 164 बालिकायें कुल 378 विद्यार्थियों में 11 बालक व 12 बालिकाएं यानी कुल 23 अनुपस्थिति रहे। बलरई के बीएसटी इंटर कालेज में 490 पंजीकृत में से 16 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। खेडा धौलपुर के धनीराम शाक्य इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर 287 पंजीकृत में से 14 बच्चे अनुपस्थिति रहे।

सराय भूपत के पंचशील इंटर कालेज में 319 पंजीकृत में से 26 अनुपस्थित रहे। गया प्रसाद वर्मा स्मारक इंटर कालेज, बिजपुरी खेडा के परीक्षा केंद्र पर कुल 212 परीक्षार्थी पंजीकृत थे ,लेकिन 16 अनुपस्थित रहे। धनुवां के ड़ा राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में 509 पंजीकृत में से 35 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। अशोक इण्टर कालेज कोकावली में 243 छात्र छात्राऐ पंजीकृत थे जिनमें 18 छात्र छात्राए अनुपस्थित थे। सुघर सिंह इण्टर कालेज में 274 छात्र छात्राए पंजीकृत थे,10 छात्र छात्राए अनुपस्थित रहे। मुलायम सिंह इण्टर कालेज रायनगर के प्रधानाचार्य और केंद्र प्रभारी अनुज प्रताप सिंह यादव ने बताया कि उनके यहां 362 छात्र छात्राए पंजीकृत थे ,जिसमें से 28 छात्र -छात्राए अुनउपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

क्षय दिवस पर सी॒चसी सरसईनावर में टीवी के पांच मरीजो को डाक्टरो ने लिया गोद

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। क्षय दिवस पर सी॒चसी सरसईनावर में टीवी के पांच मरीजो को डाक्टरो ने गोद लिया डिप्टी सीएमओ ने इस दौरान आयोजित कार्यक्रम मे कहा भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के संकल्प मे हम सबको एक साथ जुटना होगा।

15 फरबरी को क्षय दिवस के अवसर पर सीएचसी सरसईनावर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएमओ डाक्टर बलराज सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी का सकंल्प 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कराना है इसके लिए हम सबको लगातार प्रयास करने होंगे टीबी के शुरुआती लक्षणों की जानकारी जन जन तक पहुंचाना होगा हम यदि लोगो के बीच जाकर यह संदेश दे पाएंगे कि टीबी अब लाइलाज नही है इसका उपचार संभव है और सभी सरकारी अस्पतालों मे मुफ्त इलाज है तो बीमारी को फैलने से पहले ही हम काबू पा सकते हैं आयोजित समारोह में आए टीबी के मरीजो को पोषण आहार वितरित किए गए इस दौरान वरिष्ठ स्वास्थ पर्यवेक्षक डाक्टर महेंद्र प्रताप सिंह डाक्टर डाक्टर हर्षवर्धन डाक्टर रफ्तजंहा धर्मवीर व दीपलता ने एक एक टीबी के मरीज को गोद लिया इस दौरान सचिन चौहान अभिषेक कुमार पुष्कर शुक्ला सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

चित्रकूट से कासगंज जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक अब्बास अंसारी को भेजा जेल 

ऊसराहर (घनश्याम शर्मा)।चित्रकूट से कासगंज जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भेजा गया विधायक अब्बास अंसारी को बुदेंलखंड एक्सप्रेस-वे से निकले काफिले को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा पुलिस ने अपनी निगरानी मे मैनपुरी जनपद की सीमा तक काफिले को छोडा।

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के विधायक वेटे अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल मे बंद थे पिछले दिनो उनकी पत्नी द्वारा जेल मे अब्बास से गोपनीय मुलाकात के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने अब्बास अंसारी को अब चित्रकूट जेल से हटाकर कासगंज जेल मे भेज दिया है बुधवार को अब्बास को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल ले जाने के लिए भारी पुलिस फोर्स के बीच काफिला रवाना हुआ बुदेंलखंड एक्सप्रेस-वे के रास्ते इटावा जनपद की सीमा पर जब काफिला पहुचा तो इटावा सीमा मे टोल बैरियर से ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम काफिले को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लेकर पहुचे उन्होंने अब्बास के काफिले को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 93 पर करहल मे मैनपुरी जनपद की सीमा तक ले जाकर छोडा आगे मैनपुरी पुलिस काफिले को आगे लेकर बड गई अब मुख्तार अंसारी बांदा जेल में है तो उनके बेटे अब्बास कासगंज जेल मे होंगे और अब्बास की पत्नी निकहत चित्रकूट जेल मे रहेगी।

जबरन जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने की पीड़ित ने की मांग

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। जबरन जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने की मांग पीड़ित ने की है।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के परूशरामपुर निवासी जिलेदार सिंह ने उपजिलाधिकारी ताखा देवेंद्र कुमार पाण्डेय से शिकायत करते हुए बताया उनकी जमीन की नापतौल होने के बाद भी कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं उन्होने अबैध कब्जा करने वालो पर कार्यवाही करने की मांग की है उपजिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट के लिए चेतन शर्मा करेंगे टीम का चुनाव

चेतन शर्मा का नाम पिछले दो दिनों से जितना सुर्खियों में है. उतनी बातें भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट के लिए तैयारियों पर भी नहीं हुई.  चेतन शर्मा के इस रवैये से BCCI खफा है. और, अब ऐसे में एक सवाल बड़ा है कि क्या चेतन शर्मा सेलेक्शन कमिटी की अगली बैठक का हिस्सा होंगे.

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन अभी सिर्फ पहले दो टेस्ट के लिए ही हुआ था. यानी,  चौथे टेस्ट के लिए टीम का सेलेक्शन अभी बाकी है. और, संभवत: दिल्ली टेस्ट के बीच में ही उन दो टेस्ट के लिए भी टीम का सेलेक्शन हो. लेकिन क्या इस सेलेक्शन में चेतन शर्मा की भूमिका होगी?

टीम सेलेक्शन और चेतन शर्मा से जुड़ा ये सवाल अचानक उठा है लेकिन बड़ा है. और फिलहाल जो नजर आ रहा है उसके मुताबिक चेतन शर्मा की उस सेलेक्शन मीटिंग में भूमिका पर कुछ भी कहना उचित नहीं है.

महिला टी20 विश्व कप 2023: लगातार दो मैच जीतकर भारत प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर बरक़रार

हिला टी20 विश्व कप 2023 ग्रुप बी के मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज किया. भारत की जीत में दीप्ति शर्मा की बढ़ी भूमिका रही.

भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार शुरुआत की है. पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को भी 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारत प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर पहुंच गया है.

इंग्लैंड के +2.497, जबकि भारत के +0.590 रन रेट हैं. प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम दो मैचों में एक जीत के बाद 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है जबकि वेस्टइंडीज की टीम चौथे और आयरलैंड की टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है. दोनों ही टीम के कोई अंक नहीं हैं.

वेस्टइंडीज की टीम की इस प्रारूप में यह लगातार 13वीं हार है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 118 रन ही बना पायी. दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये.