Sunday , October 27 2024

Editor

स्मार्ट क्लाइमेट स्मार्ट ग्राम पंचायत बनाने के लिए आई जालौन की टीम

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूँद,औरैया। जलवायु परिवर्तन एक विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए समर्पण एनजीओ जालौन की टीम जो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत कोठीपुर में स्मार्ट क्लाइमेट स्मार्ट ग्राम पंचायत बनाने के लिए भेजी गई जिसने गांव में घूम कर गांव के लोगों के साथ मिलकर गांव की समस्याओं को जानकर कैसे ग्राम पंचायत एक क्लाइमेट स्मार्ट के रूप में मॉडल पंचायत बन सके ताकि और भी ग्राम पंचायत इसका अनुसरण करें इस पर एक विस्तृत कार्य योजना गांव के लोगों के साथ मिलकर बनाई इसमें आए हुए गोविंद जी एवं बलवीर सिंह जी ने जलवायु परिवर्तन पर अपने अपने विस्तृत विचार रखें उन्होंने कहा हर व्यक्ति को कम से कम 2 वृक्ष प्रतिवर्ष लगाने चाहिए तथा जल का संरक्षण करना चाहिए अपशिष्ट प्रबंधन कूड़े कचरे का उचित निपटान करना चाहिए कृषि के क्षेत्र में जैविक खादों का उपयोग अधिक से अधिक हो ताकि हमारी कृषि पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव न पड़े विचार रखें इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमरेश पांडे सचिव श्रीमती संगीता दोहरे लेखपाल प्रदीप दोहरे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल सहायक अध्यापक वंदना पोरवाल दीक्षा गुप्ता शिव प्रसाद वर्मा एवं ग्राम पंचायत सदस्य अमन शुक्ला महेंद्र कोरी, लालू कोरी मेहताब समूह सखी पूनम सहित समूह की कई महिलाएं उपस्थित रही

एकीकृत निक्षय दिवस पर क्षयरोगियों को मिली पोषण किट 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जनपद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत बुधवार को एकीकृत निक्षय दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दिवस पर स्वास्थ्य विभाग व एनटीईपी के कर्मचारियों सहित अन्य विभागों ने दस क्षय रोगियों को गोद लिया है। इसके साथ ही निक्षय दिवस पर गेल इंडिया (भारतीय गैस प्राधिकार लिमिटेड) द्वारा उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एपी सिंह की उपस्थिति में 42 क्षयरोगियों को पोषण पोटली भी प्रदान की गई।उप जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया की बुधवार को जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सभी राजकीय चिकित्सालयों पर एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में आए मरीजों के 10 प्रतिशत मरीजों के बलगम जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए गए। टीबी की पुष्टि होने पर सभी रोगियों को उपचार पर रखा जाएगा और उनका नोटिफिकेशन करते हुए हर माह पोषण के लिए सीधे बैंक अकाउंट में मिलने वाले 500 रुपए की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। निक्षय दिवस पर सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव बताया की ने क्षय रोग लाइलाज नहीं है। समय से जांच और इलाज हो जाए तो`मरीज़ जल्द स्वस्थ होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है , अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक की खांसी हो, बुखार हो, बलगम में खून आ रहा हो , उसका वजन कम हो रहा हो तो देर न करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और उचित इलाज लें जिससे टीबी को हराया जा सके। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला पीपीएम समन्वयक रविभान सिंह ने कहा कि गोद लेने वाले मरीजों को निक्षय पोषण योजना के लाभ के साथ भूना चना, सत्तू, सोयाबिन, गुड़, मूंगफली, बिस्किट आदि खाद्य पदार्थका एक किग्रा का पैकेट भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों को 500 रुपए दिए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने की प्रेस वार्ता 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। औद्योगिक नगरी दिबियापुर में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक हुई।बैठक के बाद व्यापारियों ने प्रेस वार्ता की। जिसमें व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश नगर के व्यापारियों को संगठित करना है। जिससे किसी भी व्यापारी भाई को किसी प्रकार की कोई समस्या हो,तो तुरंत ही संगठन द्वारा व्यापारी की मदद दी जा सके। आज सुबह व्यापारी भगवती गंज में राजा भैया ज्वेलर्स के यहां एकत्रित हुए, और व्यापारियों के हित में एक मीटिंग की गई। जिसमें व्यापारियों द्वारा होने वाली समस्याओं पर विचार किया गया। जिस पर प्रकाश डालते हुए उद्योग व्यापार के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने सभी से समस्याओं के समाधान का प्रस्ताव दिया और व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सोनी उर्फ राजा भैया ने आज मिस कॉल की शुरुआत कराई। जिससे किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो तथा नगर में बनने वाले 4 लाइन पर भी चर्चा की गई क्योंकि नगर के बीच से निकलने वाली फोर लाइन से भी व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा उद्योग व्यापार मंडल लगातार ही दिव्यापुर में बाईपास की मांग कर रहा है जिससे व्यापारियों का कम से कम नुकसान हो और व्यापार करने में सहूलियत मिल सके। आज की मीटिंग में

उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज,जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सोनी उर्फ राजा भैया नगर महामंत्री धीरज शुक्ला ,युवा नगर अध्यक्ष सौरभ दुबे,नगर महामंत्री गोविंदा सोनी ,रामपाल सिंह सेंगर, मुशाहिद,कुलदीप राजपूत, दिलीप गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने ज्ञान विज्ञान के अद्भुत मॉडल बनाकर प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने रासायनिक तत्वों के शब्दों में पिरोया हुआ गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद विज्ञान के महत्व को समझाते हुए अंधविश्वास दूर करने के लिए लघु नाटक प्रस्तुत किया।प्रदर्शनी में कक्षा एक से पांचवीं के विद्यार्थियों ने जल चक्र, ज्वालामुखी, हाइड्रोलिक क्रेन और न्यूटन के नियमों पर आधारित मॉडल बनाए और कई रासायनिक क्रियाओं से संबंधित गतिविधियों को भी प्रस्तुत किया। कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने निद्रारोधी चश्मा, बिना तार के बिजली संचरण, सौरमंडल जैसे कार्यशील मॉडल पेश किये। बच्चों के बनाए मॉडलों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला ने कहा कि विद्यार्थी इसी तरह अपनी ऊर्जा को सही दिशा में अग्रसर करते रहें।उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी कल का भावी कर्णधार है, जो अपने माता-पिता के साथ सम्पूर्ण राष्ट्र को गौरव की अनुभूति कराएगा। स्कूल प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि शेमफोर्ड स्कूल में विद्यार्थियों की प्रायोगिक दक्षता को भी निरंतर बेहतर करते हैं। वाइस प्रिंसिपल अमित चौधरी ने भी विद्यार्थियों की बुद्धिमत्ता की प्रशंसा की। इसके पहले नए सत्र के शुभारंभ से पूर्व हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी छात्रों परीक्षाओं में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की आकांक्षा करते हुए मां सरस्वती की वंदना एवं अर्चना की।

पुलिस ने मुठभेड़ में चार गांजा तस्कर किए गिरफ्तार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

बिधूना,औरैया। थाना बेला क्षेत्र में बीती रात्रि पुलिस ने एक मुठभेड़ में चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पैकेट में बंद 35 किलो गांजा, 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा, एक मिस व एक खोखा कारतूस के साथ बिना नम्बर की स्कार्पियो कार बरामद हुई है। मुठभेड़ में घायल एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।इससे पूर्व शातिरों ने अपने आपको घिरा देख कार से उतर कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया।जानकारी के अनुसार बीती रात्रि जिले की एसओजी टीम व थाना बेला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेला बिधूना रोड़ पर गैली मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान स्कार्पियो सवार चार अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों जसवीर उर्फ नामी पुत्र गिरीश चन्द, प्रदीप कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह व जयकेश पुत्र प्रताप नारायण निवासीगण नगला विशुना सौरीख जिला कन्नौज एवं सतेंद्र कुमार पुत्र सुरेशचंद्र निवासी बंसियापुर भरथना, जिला इटावा को गिरफ्तार किया है।

मगर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त जसवीर उर्फ नामी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के पास से पैकेटों में बंद करीब 35 किलो गांजा, 15 बोर का तमंचा एक जिंदा, एक खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस के अलावा बिना नम्बर की सफेद स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है।पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि जिले की एसओजी टीम को विश्वस्त सूत्रों से कुछ बदमाशों द्वारा गांजा सप्लाई करने की जानकारी मिली थी। बताया कि बीती रात्रि एसओजी टीम कार सवार अभियुक्तों का पीछा कर रही थी। जबकि थाना बेला पुलिस सामने से आ रही थी। बताया कि बिधूना बेला मार्ग पर गैली मोड़ के पास अभियुक्तों ने अपने आपको घिरा देखकर गली की ओर मोड़ उससे उतर कर भागने लगे।बताया कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया उस पर तमंचा से फायर कर दिया। जबाबी फायरिंग में एक अभियुक्त जसवीर के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया गया है। बताया कि उक्त अभियुक्त नोएडा से लेकर कानपुर तक कई जनपदों में गांजा की सप्लाई करते थे।

बकरियां बेचकर लौट रही महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

फोटो फाइल फोटो मृतका विनीता नागर

जसवंतनगर(इटावा)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम फुलरई के समीप एक बकरी व्यपारी महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। महिला दुर्घटना में घायल हो गई थी।उसे पीजीआई ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार उक्त महिला, जसवंतनगर में बकरी बाजार करके जब शिकोहाबाद की तरफ यूपी 83 बी बी 5427 स्कूटी पर सवार होकर बुधवार को शाम साढ़े 4 बजे जा रही, विनीता नागर( 40 वर्ष) पत्नी हरिओम नागर निवासी काशीराम कोलोनी शिकोहाबाद, जैसे ही नेशनल हाईवे पर ग्राम फुलरई के सामने पहुंची, वैसे ही कोई अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी ।

उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छिटककर महिला स्कूटी सहित जसवन्तनगर जाने वाली सड़क पर गिरी,जिसे मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल सैफई पीजीआई में ले जाकर भर्ती कराया, जहां पर घायल महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका के जीजा सुरेश कुमार ने बता विनीता बकरी ख़रीदने व बेचने का व्यपार करती थी। जसवंत नगर के बकरी बाजार आई थी ।वहां से वापस जा रही थी, तभी यह घटना घटित हुई।

*वेदव्रत गुप्ता 

करहल में एंटी करप्शन टीम ने दो बिजली विभाग के लाइन मैनो को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए दबोचा

करहल। यूपी में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए यूपी सरकार अपना शिकंजा कसती हुई दिखाई दे रही है। मैनपुरी के करहल में भ्रष्टाचार रोकने के लिए टीम ने दबिश दे दी। टीम की दविश को देखकर हड़कम्प का माहौल व्याप्त हो गया। जिसके बाद भ्रष्टाचार कर रहे दो लोगो को रंगे हाथ पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। बताते चले कि करहल थाना क्षेत्र के ग्राम तखरऊ निवासी संजीव कुमार पुत्र रामवीर सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। जिसके बाद करहल पहुची एंटी करप्शन टीम की भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की प्रभारी निरीक्षक कल्पना गौतम की तहरीर पर ओमवीर सिंह व विक्रम को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। जिसके बाद थाना पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। टीम में कुशलबीर, कांती कुमार, अरुण कुमार, राघवेंद्र दबोचने में शालिम रहे। वही विभाग के लोगो का कहना है कि बिजली कनेक्शन के रुपये ले रहा था। जो जायज है। जिसके आरोप में उनको जेल भेजा है।

टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की अभद्रता

दीपक अवस्थी 8057802581

अजीतमल औरैया।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह 27 जनवरी को अनंतराम टोल टैक्स औरैया से लखनऊ चिंतन शिविर में जा रहे थे तभी टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ अभद्रता की ओर राष्ट्रीय सचिव को रोका जिसके विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष औरैया व मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने धरना प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार को किसानों के साथ हुई अभद्रता के लिए ज्ञापन दिया आगे से इस तरह की अभद्रता ना हो इस पर विचार विमर्श किया गया टोल कर्मियों के इस तरह से के व्यवहार से किसान नेताओं में नाराजगी दिखी। इस मौके पर चौधरी सुरेंद्र सिंह प्रदेश सलाहकार, महिला किसान यूनियन के पदाधिकारी अखिलेश कुमारी जिला अध्यक्ष औरैया, रीमा शाक्य जिला अध्यक्ष कन्नौज ,गीता देवी जिला उपाध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह प्रदेश सचिव, संजय सिंह जिला युवा अध्यक्ष इटावा, मन्नू सिंह जिला अध्यक्ष इटावा, जितेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष इटावा, बंगाली बाबू ,सुधीर कुमार ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुरा इटावा ,जगराम सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष जौनपुर इटावा ,अवनीश कुमार दिवाकर युवा जिला अध्यक्ष औरैया, सुनील कुमार तहसील युवा अध्यक्ष इटावा ,इंद्रपाल सिंह यादव तहसील अध्यक्ष चकर नगर ,कृष्ण यादव कोषाध्यक्ष इटावा, संग्राम सिंह जिला उपाध्यक्ष युवा इटावा, राहुल यादव जिला सचिव युवा इटावा, रमेश चंद्र पाल ब्लॉक उपाध्यक्ष बढ़पुरा इटावा ,चौधरी आलोक कुमार जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ इटावा, श्याम सिंह प्रधान, प्रमोद कुमार तहसील अध्यक्ष, मोहम्मद अशफाक बिधूना तहसील अध्यक्ष, तूफान सिंह जिला सचिव, ओशान सिंह तहसील अध्यक्ष बिधूना, आदि लोग मौजूद रहे।

हत्या की घटना का अनावरण, आलाकत्ल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ रायबरेली 

रायबरेली अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 15 फरवरी 2023 को थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 50/2023 धारा-452,302 भादवि व से संबंधित अभियुक्तगण 1-अनुज सिंह उर्फ रोलू सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी जफरापुर थाना भदोखर रायबरेली, 2-उमा पुत्री इन्द्रपाल पासी निवासी गोसुवापुर मजरे बेला खारा थाना भदोखर रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है तथा घटनास्थल से ह्यूमन एंड टैक्नीकल साक्ष्य संकलन एवं विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 13 फरवरी 2023 को थाना भदोखर क्षेत्रांतर्गत गोशवा पुर मजरे बेलाखारा गांव में एक 12 वर्षीय बालक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी । प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं प्रभारी निरीक्षक भदोखर/फॉरेंसिक टीम/पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भदोखर में मुकदमा अपराध संख्या-50/2023 धारा-452,302 भादवि व धारा 3(2)v एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की प्रारम्भ की गयी थी ।

*पूछताछ का विवरण-*

पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्ता उमा के पिता पानीपत में काम करते हैं तथा माता दिनाँक 11 फरवरी 2023 को भीलमपुर गांव मे निमन्त्रण मे गयी थी। घर में भाई-बहन अकेले थे। गांव के बाहर 01 किमी0 दूर अभियुक्त अनुज उर्फ रोलू का ट्यूबेल है जहां पर उमा अक्सर रोलू से मिलने जाया करती थी। दिनाँक 11/12 फरवरी 2023 की रात्रि को रोलू से ट्यूबेल पर मिलने गयी थी वापस आयी तो भाई प्रांशू कहने लगा कि कहा गयी थी मैं यह बात मां से बताउंगा। इस बात से उमा काफी डर गयी और उसे यह चिंता हो गयी कि यह मां को बता देगा। अभियुक्त व अभियुक्ता दोनों लोग फोन पर कई बार बात किये और प्रांशू को मारने की योजना बनाये। दिनांक 13 फरवरी 2023 की रात्रि को जब प्रांशू सो गया तो अभियुक्ता उमा ने फोन करके अपने प्रेमी को बुलाया और चाकू व कुल्हाड़ी से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी। मारने के बाद अभियुक्त वहां से चला गया और घर पहुंचकर फोन किया कि प्रांशू जिन्दा तो नहीं है तो उमा ने बताया कि वह मर चुका है। अभियुक्त ने उमा से कहा कि अब तुम शोर मचाना कि गांव का अंकित यादव प्रांशू को मारकर चला गया है। योजनानुसार ये लोग पूर्व में निर्धारित कर लिये थे कि गांव के अंकित यादव जो पूर्व में हत्या के मुकदमे में अभियुक्त रह चुका हैं जिससे लोगों को शक भी नहीं होगा। रोलू से बात करने के बाद उमा ने अपनी दादी से बताया एवं शोर मचाया कि मेरे भाई प्रांशू को गांव के ही अंकित यादव व दूसरे गांव का एक व्यक्ति, 02 व्यक्ति अज्ञात मारकर चले गये हैं। जबकि विवेचना व पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि अभियुक्ता उमा व अभियुक्त अनुज उपरोक्त का आपस में पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था भाई के देख लेने पर उन दोनों ने प्रांशू को मारकर हत्या कर दी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*

1-अनुज सिंह उर्फ रोलू सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी जफरापुर थाना भदोखर रायबरेली ।

2-उमा पुत्री इन्द्रपाल पासी निवासी गोसुवापुर मजरेबेला खारा थाना भदोखर रायबरेली ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनुज सिंह उर्फ रोलूः-*

1-मु0अ0सं0-50/2023 धारा-452/302 भादवि0 व धारा 3(2)v एससी/एसटी एक्ट थाना भदोखर रायबरेली।

2- मु0अ0सं0-656/2022 धारा-147/323/504/506 भादवि0, थाना भदोखर रायबरेली ।

3-मु0अ0सं0-356/2019 धारा-323/504/506 भादवि0, थाना भदोखर रायबरेली।

*बरामदगी-*

01 अदद छुरा (आलाकत्ल)

03 अदद मोबाइल (अभियुक्त व अभियुक्ता का)

01 अदद कुल्हाड़ी (आलाकत्ल)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार थाना भदोखर रायबरेली ।

2- उप-निरीक्षक नितिन मलिक थाना भदोखर रायबरेली ।

3- मुख्य आरक्षी राना सिंह थाना भदोखर रायबरेली ।

4- महिला आरक्षी नीरज शाश्वत थाना भदोखर रायबरेली ।

5- महिला आरक्षी श्रेया त्रिपाठी थाना भदोखर रायबरेली ।

6- आरक्षी गनेश सिंह थाना भदोखर रायबरेली ।

कानपुर: मां-बेटी की मौत से गरमाई यूपी की सत्ता, कांग्रेस ने किया राजभवन के सामने प्रदर्शन

यूपी के कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जलकर मरीं मां-बेटी का बुधवार को बिठूर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान गांव से लेकर घाट तक पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे।

 मां-बेटी की मौत को लेकर यूपी की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने राजभवन के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है।बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए दो ट्वीट किए।

उन्होंने कानपुर देहात की घटना को सरकार की बुलडोजर राजनीति का परिणाम बता दिया। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, आईजी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अंत्येष्टि स्थल पर भारी फोर्स मौजूद थी।

सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सात थानों की फोर्स और दो कंपनी पीएसी से पूरे इलाके को सील जैसा कर दिया गया था। राजनीतिक लोगों को रोकने के लिए बैरियर लगाए गए थे। हालांकि बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा घाट गए और श्रद्धांजलि दी।