Sunday , October 27 2024

Editor

बेंगलुरु: सेना और IAF में शामिल होगा ये हेलीकॉप्टर, जनरल मनोज पांडे ने किया एयरो इंडिया शो का दौरा

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो का दौरा किया। इस दौरान वह भारत के घरेलू रक्षा उत्पादन पेवेलियन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कटिंग एज रिसर्च और नई तकनीक पर फोकस करने के निर्देश दिए।

उन्होंने हल्के हेलीकॉप्टर  में उड़ान भी भरी। इन हेलिकॉप्टर्स को जल्द ही सेना और वायुसेना में शामिल किया जा सकता है।आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने भी आज एयरो इंडिया शो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किए जा रहे अविष्कारों को देखा। सेना के अधिकारियों ने सेना प्रमुख को विभिन्न उत्पादों और उनके इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जानकारी दी कि एयरो इंडिया शो के दौरान 250 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की तरफ बढ़ रहा है। रक्षा उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू डिमांड भी होनी चाहिए।

त्रिपुरा: 16 फरवरी को 60 सीटों पर होंगे विधानसभा चुनाव, 259 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा की सभी 60 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन 60 सीटों पर कुल 259 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। सबसे ज्यादा पश्चिमी त्रिपुरा की 14 सीटों पर 61 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
प्रत्याशियों की संपत्ति पर नजर डालें तो 45 उम्मीदवार करोड़पति हैं। मतलब इनके पास एक करोड़ या इससे अधिक की संपत्ति है। सभी प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 86.37 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कितने प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति है.
 

त्रिपुरा में चुनाव लड़ रहे 259 में से 45 प्रत्याशियों (17 प्रतिशत) के पास एक करोड़ या इससे अधिक की संपत्ति है। 2018 के मुकाबले इसमें पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले चुनाव में 12 फीसदी प्रत्याशी ही करोड़पति के दायरे में थे।

अगर प्रतिशत में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या देखें तो कांग्रेस के सबसे ज्यादा 46 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। भाजपा के 31 प्रतिशत और टिपरा मोथा के 21 प्रतिशत प्रत्याशियों के पास एक करोड़ या इससे अधिक की संपत्ति है।

जसवंतनगर और बलरई थानों में त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठकें

फ़ोटो: जसवन्तनगर तथा बलरई में आयोजित पीस कमेटी की बैठक

जसवन्तनगर(इटावा)। शिवरात्रि व होली पर्व को लेकर जसवंतनगर और बलरई थानों के परिसरों में शांति एवं सौहार्द के लिए बैठकें आहुत की गईं। इन दोनों पर्वों को शांति व भाईचारे के साथ मनाए जाने तथा साफ सफाई व पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के मद्देनजर बिंदुबार चर्चा हुई।

जसवन्तनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने लोगों से अपील की कि वह होली तथा महाशिवरात्रि के पर्व को आपसी मेलजोल के साथ मनाएं। यदि किसी आसामाजिक तत्व से गड़बड़ी की आशंका अथवा कोई अन्य शिकायत हो, तो फोन पर उन्हें सूचना दें। सूचना देने और फोन करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा, साथ ही फौरी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर पालिका के कई सभासद तथा ग्राम प्रधान भी मौजूद थे।

बीहड़ इलाके में स्थित बलरई थाने में प्रभारी निरीक्षक रजनीश कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में होली तथा शिवरात्रि के पर्व शांतिपूर्वक ,आपसी भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गई। उपनिरीक्षक संजय सिंह, थाना स्टाफ व ग्राम प्रधान तथा संभ्रात व्यक्ति बड़ी संख्या में मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता 

बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन जारी, शहीद स्मारक पर धरने पर अड़े लोगों ने की सीबीआई जांच की मांग

भर्ती घोटालओं की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं का राजधानी में बुधवार को भी प्रदर्शन जारी है। शहीद स्मारक पर धरने पर बेरोजगार युवा मामले में सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं।

सचिवालय कूच करने जा रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई।  पथराव और उपद्रव के मामले में बॉबी समेत सात की जमानत पर फैसला फिर एक दिन के लिए टल गया।

पुलिस ने जमानत का विरोध किया और पुलिस अफसरों को अस्पतालों में भर्ती बताते हुए मुकदमे में फिर से आईपीसी की धारा 307 (जानलेवा हमला) शामिल करने की मांग की।  बुधवार (आज) तक पुलिस को घायलों के इलाज के दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए।

सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट में मंगलवार को बॉबी समेत सात की जमानत पर अभियोजन और बचाव पक्ष में जोरदार बहस हुई। आरोपियों के अधिवक्ताओं ने अदालत से जमानत की मांग की।

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया दूसरा स्थान, रोहित शर्मा को मिली ये जगह

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने नया इतिहास रच दिया। ऐसा इतिहास जिसने फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल भारत का ही डंका बजता है।

 आईसीसी द्वारा जारी नई टेस्ट रैंकिग में भारत अब टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर एक पर पहुंच गया है। भारत ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद पहला स्थान हासिल हुआ।

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय टीम ने सभी प्रारूप की रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा किया हो। एक ही साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने का रिकॉर्ड पहले सिर्फ साउथ अफ्रीकी टीम के नाम है।

साउथ अफ्रीका ने 2013 में ऐसा काम किया था। तब अफ्रीकी टीम गजब लय में थी। वह एक ही साथ वनडे, टेस्ट और टी20 की नंबर एक टीम बनी थी। वहीं अब 10 साल बाद ऐसा की काम रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने भी कर दिखाया है।

इस टेस्ट सीरीज के बाकी बचे 3 मुकाबलों में से 2 को भी जीतने में कामयाब होती है तो टीम फाइनल में अपनी जगह को पक्की कर लेगी। इसके अलावा 106 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे।

मुरली विजय ने घरेलू टेस्ट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय घरेलू टेस्ट में पचास से सौ तक सर्वश्रेष्ठ कंवर्जन दर वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। विजय का कंवर्जन दर 60% था।

उन्होंने होम टेस्ट में 15 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है, जिनमें से 9 शतक हैं। इससे पता चलता है कि उनका कंवर्जन दर मोहम्मद अजहरुद्दीन, विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर था।

रविचंद्रन अश्विन के पास विजय के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ है  भारतीय स्पिनर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के बाद विजय को सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज मानते हैं। अश्विन ने उनकी तुलना एक अन्य बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से भी की। उन्होंने कहा कि दोनों ने उस तरह से नहीं पहचान मिली जैसे मिलनी चाहिए थी।

अश्विन ने लिखा, ‘एम विजय मेरे अनुसार, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए सबसे महान ओपनर हैं।’ ‘विजय और पूजी काफी समान हैं कि उन्हें पर्याप्त रूप से सम्मान नदी दिया गया है।

आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी को अपनी टीम में शामिल किया

महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के उद्घाटन संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी को अपनी टीम में शामिल किया।

एलिस पेरी ने आरसीबी टीम का हिस्सा बनने पर उत्सुक्ता जाहिर की है और उनका कहना है कि आरसीबी टीम के लिए उनके मन में हमेशा से एक सॉफ्ट कॉर्नर था और अब वह उसी टीम का हिस्सा है।

आरसीबी ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें एलिस कह रही हैं, “मुझे आरसीबी टीम की ओर से खेलने का मौका देने के लिए सभी का धन्यावाद। मैं डब्लूपीएल के लिए काफी उत्साहित हूं और महिला क्रिकेट को इस लीग से काफी फायदा होगा।”

उन्होंने कहा, “दिलचस्प बात ये भी है कि जब आरसीबी की पुरुष टीम ने आईपीएल में सालों पहले अपना सबसे पहला मुकाबला खेला था तब मैं वहां मौजूद थी। मेरे मन में तभी से ही आरसीबी के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर रहा है और अब मैं उसी टीम का हिस्सा बन गई हूं।”

आरसीबी ने डब्लूपीएल ऑक्शन में सबसे महंगी बोली लगाकर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भी अपनी टीम में शामिल किया हैं। आरसीबी ने मंधाना पर 3 करोड़ 40 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

वैलेंटाइन डे के मौके पर श्रद्धा कपूर ने रेड रोजेज के साथ मनाया सेलिब्रेशन, देखें ये तस्वीर

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर श्रद्धा कपूर ने रेड रोजेज के साथ स्टूडेंट्स को सरप्राइज दिया है। श्रद्धा पुणे गई थी और यहां के एक कॉलेज में प्यार के नाम डेडिकेटेड इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए .

जिसे देख सभी उनसे इम्प्रेस हो गए और इस तरह से सबकी फेवरेट झूठी ने एक बार फिर वहां मौजूद यूथ के दिलों को छू लिया, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का प्रोमोशन भी शानदार तरीके से हो गया।

इस इवेंट पर श्रद्धा के फ्रेंडली और मिलनसार नेचर को स्टूडेंट ने खूब सराहा और उनपर प्यार की बरसात कर दी। वैसे उनकी मराठी मुल्गी वाइब निश्चित रूप से एक वजह है कि पुणे में उनकी लोकप्रियता का जवाब नही हैं।

श्रद्धा ने सेवन वंडर्स पार्क में एफिल टॉवर पर अपने फेवरेट वड़ा पाव और मिसल पाव को भी एंजॉय किया।श्रद्धा का भी वेलेंटाइन के रंग में पूरी तरह ड्रेस्ड अप थी। रेड जैकेट, सफेद टी-शर्ट और जींस के साथ उनका लुक बेहद अपीलिंग था जिसे देख फैन्स भी खुश हो गए।

 

रेणु देसाई ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया खुलासा-“दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही हैं एक्ट्रेस…”

तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर पवन कल्याण की पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस रेणु देसाई  इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि वो दिल और अन्य सेहत से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही हैं.

उन्होंने अपने पोस्ट में मज़बूत बने रहने की बात कही है. साथ ही उन्होंने अन्य लोग जो अपनी समस्याओं से जूझ रहे हैं उन्हें भी ऐसे हालात में मज़बूत बने रहने की प्रेरणा दी.

रेणु देसाई ने  जिसमें उनके शरीर पर हॉल्टर लगा दिख रहा है. मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ रेणु देसाई ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे सभी करीबी ये बात जानते हैं कि मैं पिछले कुछ सालों से दिल और अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हूं.

रेणु ने पोस्ट में कहा, ‘मैं ये पोस्ट शेयर कर रही हूं इसकी वजह ये है कि मैं अपने आप को और कई और लोगों को जो अपनी समस्याओं से जूझ रहे हैं उन्हें याद दिलाऊं कि हमें मज़बूत बने रहना होगा. चाहे जो हो. हमें जो भी हो रहा है उस पर यकीन रखना होगा. अपने आप से और ज़िंदगी से उम्मीद मत खोइए. यूनिवर्स के पास हमारे लिए स्वीट प्लान्स होते हैं.

 

जूनियर एनटीआर ने की एसएस राजामौली की तारीफ कहा-“उन्होंने पूरी दुनिया को एकजुट…”

सएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ को वैश्विक स्तर पर दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला है। फिल्म ने न सिर्फ ताबड़तोड़ कमाई कर नए रिकॉर्ड बनाए, बल्कि दुनियाभर में इसकी खूब तारीफ भी हुई।

फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। ‘नाटू नाटू’ गाने को ऑरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर 2023 के लिए भी नामांकित किया गया है।

जूनियर एनटीआर ने एसएस राजामौली की खूब तारीफ की है। उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि फिल्म पश्चिमी देशों और जापान में इतना शानदार प्रदर्शन करेगी। यह फिल्म यहां कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली।

जूनियर एनटीआर ने कहा कि ‘फिल्म ‘बाहुबली’ के जरिए राजामौली ने भाषाई दीवार तोड़ी और यह संदेश दिया कि यहां सिर्फ एक इंडस्ट्री है और वो है इंडियन फिल्म इंडस्ट्री। अब ‘आरआरआर’ के जरिए उन्होंने पूरी दुनिया को एकजुट किया है।’

जूनियर एनटीआर से पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि फिल्म ने दुनियाभर के दर्शकों को जोड़ा है? इस पर उन्होंने कहा, ‘जैसा कि राजामौली हमेशा कहते हैं कि एक अच्छी कहानी हर जगह अच्छी कहीनी होती है। सिर्फ बारीकियां बदलती हैं। मुझे लगता है कि लोग फिल्म में दोस्ती की मिसाल से जुड़ सकते हैं। यह यूनिवर्सल है।’