Sunday , October 27 2024

Editor

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद लगी लाटरी, हाथ लगी तीन बड़ी फ़िल्में

बॉलीवुड के नए नवेले दूल्हा- दुल्हन सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में कपल शादी कर मीडिया की लाइमलाइट में आ गया। ‘शेरशाह’ कपल के सात फेरे लेते ही पूरी दुनिया की नज़रें इनपर टिक गई।

 वेडिंग फोटोज और वीडियो ने खूब धमाल मचाया, जिसके बाद उनकी रिसेप्शन पार्टी भी बी-टाउन के सितारों से सजी रही। वहीं, हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की।

सिद्धार्थ और कियारा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर को सुनने के बाद कपल ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी खुशी से झूम उठेंगे।  इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कुछ रूमर्स सामने आई हैं।  आपको भी यही लगेगा कि सिद्धार्थ और कियारा की लॉटरी लग गई है।

प्रोड्यूसर ने तोहफे के रूप में सीड और कियारा को एक साथ अपनी 3 फिल्मों के लिए साइन कर लिया। अब करण जौहर के साथ ये 3 फिल्म की डील साइन करने की वजह से कपल सुर्खियों में छा गया। वहीं, खुद करण जौहर का अब इन खबरों पर रिएक्शन सामने आया है।

70 साल की उम्र में थिएटर आर्टिस्ट जावेद खान अमरोही का लंग फेलियर से हुआ निधन

बॉलीवुड एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट जावेद खान अमरोही का 70 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है, बता दे जावेद लम्बे समय से बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। एक्टर की डेथ की वजह लंग फेलियर बताई जा रही है।

 फिल्ममेकर रमेश तलवार ने जावेद खान के निधन की पुष्टि की है उन्होंने बताया जावेद लम्बे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे लंग फेलियर के चलते उन्होंने 14 फरवरी को आखिरी सांस ली।

जावेद खान के निधन पर बॉलीवुड के सितारे पूनम ढिल्लों ने शोक जाहिर कर उन्हें याद कर लिखा है- वह मेरे नूरी के को-एक्टर थे.एक सज्जन पुरुष, उनके निधन से दुखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे” साथ ही गदर एक्ट्रेस अमीशा पटेल ने भी एक्टर निधन की मौत पर दुख जाहिर करते हुए एक सुपर एक्टर लिखकर आत्मा की शांति की दुआएं कीं।

 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की टीकू वेड्स शेरू की रिलीज डेट पोस्टपोन, पर्सनल लाइफ़ की वजह से हुआ ये नुकसान

वाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ़ ही नहीं प्रोफ़ेशनल लाइफ़ भी इन दिनों मुश्किलों से भरी हुई है । सोशल मीडिया पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ़ का हर दिन एक नया पहलू देखने को मिल रहा है और इसका असर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर पड़ रहा है ।

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की टीकू वेड्स शेरू की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फ़ैसला किया गया है । बॉलीवुड हंगामा को बताया, “इस साल की शुरुआत में अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जहां उन्होंने कई शो और फिल्मों की घोषणा की थी, जो 2023 में रिलीज होने वाली थीं । उनमें से नवाजुद्दीन स्टारर टीकू वेड्स शेरू भी थी ।

इसके साथ प्राइम वीडियो ने कोई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की थी, लेकिन ये जरूर दावा किया था कि टीकू वेड्स शेरू इसी साल रिलीज होगी । हालांकि, अब नवाज पर्सनल लाइफ़ में जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं, उन्हें देखते हुए, अमेज़ॉन ने रिलीज को टालने और फिलहाल इसे होल्ड पर डालने का फैसला किया है ।”

जब सूत्र से इसके पीछे का कारण जानना चाहा तो सूत्र ने बताया, “एक फिल्म रिलीज होने से पहले, उसका प्रमोशन होता है, चाहे वह एक नाटकीय या ओटीटी रिलीज हो । नवाज खुद इन दिनों मुश्किल में फ़ंसे हुए हैं ऐसे में अमेजॉन इसे फ़िल्म के लिए सही नहीं मानता । क्योंकि अमेजॉन को लगता है कि नवजा की पर्सनल लाइफ़ का असर उनकी फ़िल्म पर पड़ सकता है । ”

सोने चांदी मे निवेश करने का सुनेहरा मौका, ऐसे चेक करें ताज़ा रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 15 फरवरी, 2023 को सोने के दाम में कमी देखने को मिली है और चांदी के दाम में तेजी. सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 66 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.

 आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 56543 रुपये पहुंच गए हैं.  916 शुद्धता वाला सोना आज 52073 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 42636 पर आ गए हैं.  585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 33256 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 66055 रुपये की हो गई है.

 

शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 57018 56770 248 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 56790 56543 247 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 52229 52073 156 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 42764 42636 128 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 33356 33256 100 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 65842 66055 213 रुपये महंगी

 

केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

Gautam Adani की वजह से Hindenburg के फाउंडर नाथन एंडरसन को हुआ बड़ा फायदा !

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी  और हिंडनबर्ग …ये दोनों ही नाम इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म ने बीते 24 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट पब्लिश की, जिसके बाद अडानी का साम्राज्य हिल गया और गौतम अडानी को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान  उठाना पड़ रहा है.

 फाउंडर नाथन एंडरसन  की लोकप्रियता अडानी का नाम जुड़ते ही एक झटके में बढ़ गई.Adani Group पर जारी रिपोर्ट ने भले ही हिंडनबर्ग रिसर्च  और इसके फाउंडर कॉरपोरेट सेक्टर की आंखों की किरकिरी बना दिया हो, लेकिन इस विवाद के चलते उनकी सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी हर दिन तेजी से बढ़ रही है.

सोशल मीडिया एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म सोशल ब्लेड  के डेटा से पता चलता है कि पिछले एक महीने में ही यानी अडानी ग्रुप पर रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश होने से अब तक हिंडनबर्ग रिसर्च के फॉलोअर्स की संख्या में करीब 2.5 लाख का जोरदार इजाफा हुआ है.

Gautam Adani का नाम जुड़ने का असर सिर्फ कंपनी पर ही नहीं पड़ा है,  इसके फाउंडर नाथन एंडरसन  भी ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होते जा रहे हैं. एंडरसन का ट्विटर हैंडल @ClarityToast है, फिलहाल वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बने गौतम अडानी पर रिपोर्ट जारी करने के बाद से इसे ज्यादा लोग फॉलो करने लगे हैं. ताजा वृद्धि के बाद एंडरसन के फॉलोअर्स की कुल संख्या लगभग 44,000 आंकी गई है.

मार्किट में फुलसाइज एसयूवी की बढ़ी डिमांड, टोयोटा ग्रैंड हाईलैंडर देगी कई कारों को टक्कर

अमेरिकी बाजार में फुलसाइज एसयूवी की काफी डिमांड है. इस डिमांड को पूरा करने के लिए टोयोटा की ग्रैंड हाइलैंडर एक बढ़िया ऑप्शन है. कंपनी की यह कार बेहद शानदार फीचर्स से लैस है.

यह पहले से ही यूरोप में सेल किए जा रहे हाइलैंडर का लॉन्गर वर्जन है, जो शिकागो ऑटो शो में डेब्यू कर चुका है. टोयोटा ग्रैंड हाईलैंडर की कुल लंबाई 5.11 मीटर, 14 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ आती है, जबकि चौड़ाई 6 सेंटीमीटर बढ़ जाती है.

इंटीरियर पूरी तरह से नया है, लेटेस्ट स्टाइलिंग के साथ और लेटेस्ट टोयोटा मॉडल की सभी खूबियां, जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और डैशबोर्ड के केंद्र में 12.3 इंच की बड़ी टच स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं.

टोयोटा ग्रैंड हाइलैंडर को संयुक्त राज्य अमेरिका में तीन ट्रिम लेवल (एक्सएलई, लिमिटेड, प्लेटिनम) में पेश किया जाता है,  वर्तमान में इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह यूरोप में भी आएगी या नहीं. 243-hp 2.5 पूर्ण हाइब्रिड, 2 या 4-व्हील ड्राइव और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है जो इंप्रेसिव 362 एचपी और 542 एनएम टॉर्क के साथ नया 2.4 हाइब्रिड मैक्स 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है.

यूआईडीएआई ने टॉल फ्री नंबर किया लॉन्च, आधार कार्ड स्टेटस घर बैठे करें चेक

आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना आम आदमी के लिए अब और भी आसान हो गया है. अभी तक लोग अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन ही चेक करते रहे हैं, लेकिन अब आप टॉल फ्री नंबर पर भी अपने आधार कार्ड का नंबर चेक कर सकते हैं.

 भारत के नागरिकों की पहचान की खातिर आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा अधिकृत नियामक संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नामांकन स्थिति और अन्य विवरणों से संबंधित अपडेट की जांच के लिए एक नया टोल फ्री नंबर जारी किया है. इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (आईवीआर) तकनीक पर नई सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी.

आधार कार्ड नामांकन स्थिति से संबंधित अपडेट प्राप्त करने के लिए ग्राहक 1947 डायल (या एसएमएस भेज सकते हैं) कर सकते हैं. निवासी पहले यूआईडीएआई द्वारा आईवीआरएस पर निर्मित नई सेवाओं का अनुभव करें.

निवासी अपने आधार नामांकन या अद्यतन स्थिति, पीवीसी कार्ड की स्थिति या एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए यूआईडीएआई के टोल-फ्री नंबर 1947 पर चौबीसों घंटे कॉल कर सकते हैं.

CBSE 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण गाइड, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़े ये खबर

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बुधवार, 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। सीबीएसई द्वारा पूर्व में जारी तिथि 2023 के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 मार्च तक होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 तक होंगी।

 स्कूलों के प्रमुखों को स्कूल की लॉगिन आईडी से सीबीएसई 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने थे और स्कूल के प्रिंसिपल के साथ हस्ताक्षर और मुहर भी लगानी थी। हर साल लगभग 35-36 लाख छात्र सीबीएसई परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होते हैं।

पिछले दो साल 2020 की परीक्षाएं कोविड-19 की वजह से प्रभावित होने के बाद अब छात्र इस साल सामान्य बोर्ड परीक्षाओं की ओर लौटेंगे। पिछले साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी। लिहाजा तीन साल बाद बोर्ड परीक्षाओं को सामान्य बनाने के लिए यहां जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने के लिए जल्दी पहुंचना चाहिए जो सुबह 10.30 बजे शुरू होने वाली है।छात्रों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल के साथ जीपीएस, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक सामान या प्रतिबंधित सामान और फोन नहीं ले जाना चाहिए।

MAHADISCOM ने ट्रेनी के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। MAHADISCOM ने ट्रेनी  पदों के लिए आवेदन मांगे है

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MAHADISCOM की आधिकारिक वेबसाइट mahadiscom.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी2023 है।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख-24 फरवरी 2023

लोकेशन- मुंबई

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या-ट्रेनी  – 140 पद

 योग्यता 

ट्रेनी  -मान्यता प्राप्त संस्थान से आई.टी.आई डिप्लोमा पास हो ।

 उम्र सीमा

ट्रेनी -उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया 

ट्रेनी  – लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MAHADISCOM की आधिकारिक वेबसाइट (mahadiscom.in) के माध्यम से 24 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

खाने का मन हैं तो आज ही बनाएं Cheese Chili Dosa, देखें रेसिपी

सामग्री:

उड़द की दाल- 100 ग्राम

चना दाल- 50 ग्राम

चावल- 1/2 किलो

नमक- स्वादानुसार

चेडर चीज़- 50 ग्राम (कद्दूकस किया)

चिली फलेक्स- आवश्यकतानुसार

तेल- जरूरतानुसार

वि​धि:

1. एक बाउल में चावल और दाल डालकर रात भर भिगोएं।

2. सुबह उसमें नमक मिलाकर मिक्सी में पीसकर बैटर तैयार करें।

3. तवा गर्म करके उसपर तेल डालें।

4. अब तवे पर बैटर डालकर गोलाकार में फैलाएं।

5. साइड से तेल लगाकर डोसे को पकाएं।

6. ऊपर से चीज और चिली फ्लेक्स डालकर फोल्ड करें।

7. डोसे को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें।

8. इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर नारियल या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

9. लीजिए आपका चीज चिली डोसा बनकर तैयार है।