Sunday , October 27 2024

Editor

छप्पर में आग लगने से तीन भैंसे झुलस गई व गृहस्थी का सामान जलकर क्षतिग्रस्त हुआ

इटावा/भरथना। क्षेत्र अंतर्गत देवरासई गांव निवासी महेंद्र कुमार पुत्र लालाराम के घर के सामने रखे छप्पर में सोमवार की रात के दौरान अचानक आग लगने हड़कंप मच गया,छप्पर में आग की लपटें उठते देखकर पीड़ित व गांववासी मौके की ओर दौड़ पड़े और पानी,मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने में जुट गए लगभग आधा घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।उससे पहले छप्पर के नीचे नीचे जमीन पर खूंटे से बंधी तीन भैंसे झुलस गई और साइकिल, हथठेला समेत गृहस्थी का कुछ सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।पीड़ित के मुताबिक आग लगने का कारण पता नही चल सका।

सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सैफ आलम द्वारा मौका मुआयना कर घटना में हुए नुकसान की पड़ताल की गई।

जनप्रतिनिधियों की स्वतंत्रता खतरे में

इटावा/भरथना। भाजपा सरकार अघोषित इमरजेंसी का माहौल बनाएं हुए है,जनप्रतिनिधियों की स्वतंत्रता खतरे में है।

यह बात दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने भरथना स्थित आवास पर मीडियाकर्मियों से कही।

उन्होंने कहा कि कानपुर देहात की मैथा तहसील क्षेत्र के मडोली पंचायत के चालहा गांव में कब्जा हटाने के दौरान झोपड़ी में आग लगने से माँ-बेटी की मौत के दर्दनाक हादसे के बाद पार्टी नेतृत्व द्वारा गठित किये गए डेडीकेट में शामिल होने के कारण वहां जाने के लिए भरथना से निकलने पर इटावा पुलिस अफसरों बाद में औरैया जनपद में पहुचने पर वहां के पुलिस अधिकारियों ने फ़ोन कर लोकेशन ली,औरैया में हाईवे पर पहुचते ही पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा रोक लिया गया और कानपुर देहात नही जाने की बात कही,वहां से पुलिस कप्तान कैम्प कार्यालय ले गए वहां कार्यकर्त्ताओ की भीड़ एकत्र होने लगी तो डाक बंगला ले जाया गया वहां भी समर्थको की भीड़ पहुचने पर पुलिस अफसरों ने भरथना ले जाने की बात कही और मुझे वापस भरथना आवास छोड़ दिया गया।

दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जनप्रतिनिधि की स्वतंत्रता खतरे में हो गई, पुलिस-प्रशासन ने पीड़ित पक्ष से मिलकर उन्हें सहानभूति प्रकट कर घटना के सम्बंध में जानकारी लेने नही जाने दिया गया।आगामी 2024 में होने वाले चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन समाजवादी पार्टी के नेताओं के हौसले पस्त करना चाहता है क्योंकि भाजपा का हर वर्ग से जनाधार खिसक चुका है।

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव आदि पार्टी नेता व समर्थक मौजूद रहे।

भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने बताया कि दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव को नजरबंद नही किया गया।

सड़क हादसे में घायल दरोगा की उपचार के दौरान मौत हो गई

इटावा/भरथना। सड़क हादसे में घायल दरोगा की उपचार के दौरान मौत के बाद पैतृक गांव नगला भूपें में शव पहुचने पर अंत्येष्टि की गई।

मथुरा-राया मार्ग पर सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से टेम्पो सवार दरोगा जितेंद्र सिंह (59) सहित 6 लोग घायल हो गए थे,गंभीर घायल दरोगा जितेंद्र सिंह की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।वह यूपी 112 में तैनात थे।

मंगलवार की शाम पैतृक गांव नगला भूपे (भरथना) आने पर गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। दुखद घटना पर उनके पुत्र सुनील,सुमित आदि परिजनों को क्षेत्रीय लोगों द्वारा ढाढस बनाएं रखने की सांत्वना दी गई।

इन राशियों के लिए दिन मंगलमय व धन लाभ के योग, देखें राशिफल

मेष

धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में सुख-शांति रहेगी। आज आप जरूरत से ज्यादा काम का बोझ अपने सिर पर ले सकते हैं।

वृष

मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे। घरेलू समस्‍या परेशान करेंगी। रहन-सहन कष्‍टमय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें।

मिथुन

आत्मविश्वास में कमी आएगी। संतान सुख में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आय के साथ विकसित हो सकते हैं।

कर्क

नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। तरक्‍की के मार्ग प्रशस्‍त होंगे। जीवनसाथी को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं।

सिंह

मानसिक शांति रहेगी। परिवार में सुख-शांति रहेगी। नौकरी में स्‍थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा।

कन्या

किसी मित्र का आगमन हो सकता हे। अचनाक आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। नौकरी में अफसरों से मतभेद रहेंगे।

तुला

मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन स्‍वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक

किसी मित्र के सहयोग से कारोबार का विस्तार हो सकता है। परिश्रम की अधिकता रहेगी। माता-पिता से आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है।

धनु

मन अशांत रहेगा। जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं। पिता को स्‍वास्‍थ्‍य विकार रहेंगे। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे।

मकर

मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे। नौकरी में परिवर्तन की संभावना बन रही है। किसी दूसरे स्‍थान पर भी जाना पड़ सकता है।

कुंभ

किसी मित्र के सहयोग से नौकरी में अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है।

मीन

संतान को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। सामाजिक कार्यों में मान-सम्‍मान मिल सकता है। शैक्षिक कार्यों में व्‍यवधान आएंगे।

नौनिहालों को मिल रहा जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा कवर 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया । प्रदेश सरकार दिसम्बर 2023 तक एमआर उन्मूलन एवं सभी वैक्सीन रोधी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अर्न्तगत पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को एमआर की दो डोज एवं अन्य ड्यू वैक्सीन दी जानी है। नौ माह से लेकर पांच साल तक के छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव को लेकर तीन माह का अभियान चलाया जा रहा है। इसका प्रथम चरण नौ से 20 जनवरी तक आयोजित किया गया था। सोमवार को विशेष टीकाकरण पखवाड़े के द्वितीय चरण की शुरुआत हो गई जो 24 फरवरी तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के जन्म से पांच वर्ष की आयु तक सात बार नियमित टीकाकरण आवश्यक है । यह टीके बारह प्रकार की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं । अगर किसी बच्चे का टीकाकरण छूट गया है तो उसके अभिभावक आशा कार्यकर्ता और एएनएम से सम्पर्क कर छूटा हुआ टीका लगवा सकते हैं । इसी उद्देश्य से 13 से 24 फरवरी तक विशेष टीकाकरण पखवाड़ा चल रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने बताया की उन्होंने बताया कि जनवरी में नौ तारीख से 21 तारीख तक चले पखवाड़े के दौरान 67 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो चुका है । शेष बच्चों का टीकाकरण फरवरी और मार्च माह के अभियान के दौरान पूरा किया जाना है। अभियान की सफलता में अभिभावकों की जागरूकता काफी सहायक साबित होगी । उन्होंने बताया की टीकाकरण काफी सुरक्षित और असरदार हैं। कुछ टीकों के लगने के बाद बच्चों को बुखार भी आता है लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है । यह एक स्वाभाविक लक्षण है जिसके लिए दवाएं भी दी जाती हैं । बच्चों को निरोगी और स्वस्थ भविष्य प्रदान करने के लिए टीके लगने आवश्यक हैं।

एक्सिस स्कूल के बच्चों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया । नगर के दिबियापुर रोड पर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में आज पुलवामा हमले की चौथी वर्षगांठ पर विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य ए. के. दुबे जी ने बताया कि 14 फरवरी के दिन ही चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। दोपहर करीब 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. जिसमें 42 जवान शहीद हुए थे। जिससे भारतीय सेना को एक अपूर्ण क्षति हुई। इसके पश्चात शहीदों की याद में मौन रखा गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

कचरे के ढेर में मिले बंदरों और गौवंश के शव

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अजीतमल,औरैया। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में नेशनल हाईवे 19 मोहारी के सामने, राजकमल होटल के पास कचरे के ढेर में बंदरों और आवारा गोवंश के शव मिलने से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला वही उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार को शिकायती पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की।

नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल क्षेत्र में कोतवाली परिसर स्थित आवासों में उनके पीछे कॉलोनी की छत पर 27-28 जनवरी की रात्रि करीब एक दर्जन मृत बंदर मिले जिसके बाद से लगातार प्रत्येक दिन बंदरों की मौत का सिलसिला जारी है पशु विभाग की ओर से बिसरा रिपोर्ट को आधार बताते हुए जहर खिलाने से बंदरों की मौत होना बताया जा रहा है इस मामले में वन विभाग,वन्य जीव संरक्षण विभाग द्वारा वन्य जीव रक्षा वास्ते इनके संरक्षण के प्रति कोई कदम नहीं उठाया जा रहा और ना ही पुलिस विभाग की ओर से बंदरों को सुरक्षा दी जा रही। शहर में जहरीले पदार्थ के संबंध में आज तक कोई कार्यवाही का,मामला दर्ज नहीं किया गया ।पशु संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रकरण में संबंधित विभागों को देखरेख व जांच कर दोषियों को पकड़ने व कार्रवाई हेतु बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार को ज्ञापन दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मीडिया ने उच्चाधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए गए हैं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर दीपक वर्मा जिला प्रमुख बजरंग दल, प्रमोद भदौरिया प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, विपिन गुप्ता बजरंग दल ,अमन सविता बजरंग दल, शिवम दुबे बजरंग दल, कार्तिक दुबे बजरंग दल आदि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता,सहित नगरवासी मौजूद रहे।

कृष्ण जन्म पर झूमे श्रद्धालु ,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

 दिबियापुर,औरैया। चिचोली स्थिति भगवान शंकर के मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान के चौथे दिवस पर कृष्ण जन्म लीला का वर्णन किया गया कृष्ण जन्म होते ही श्रद्धालु झूम उठे और जयकारों से पंडाल गूँज उठा कथा वाचक पंडित मन मुकुंद चौबे द्वारा श्री कृष्ण जन्म एवं भक्त ध्रुव चरित्र एवं भक्ति का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि जब जब भूलोक पर अत्याचार बढ़ता है तो ईश्वर स्वयं अवतार लेकर अत्याचारियो का विनास करते हैं और बताया कि मनुष्य यदि भक्त ध्रुव की भांति ईश्वर के प्रति सच्ची निष्ठा एवं विश्वास रखे तो ईश्वर स्वयं को भी संकट में डालकरअपनेभक्त की रक्षा करते है वही कथा में आगे सती अनुसुइया का चरित्र चित्रण कथावाचक द्वारा किया गया एवं पार्वती जी की तपस्या के प्रसंग पर श्रोताओं को कथा सुनाई , आप पास के स्थानीय लोगों का मानना है कि उनके द्वारा समय-समय पर मंदिर प्रांगण में धार्मिक कार्य कराए जाते हैं व्यवस्था में संतोष बाबू दुबे राम जी कमलेश दुबे भरत कुमार गिद्दू विपिन कुमार सोनी दुबे संतोष कुमार विराट व कृष्णा सहित तमाम लोग भक्ति भाव से लगे रहे वही कथा के चौथे दिन श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

डीएम ने निरीक्षण में परखी स्वास्थ्य सेवाएं

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। दिबियापुर सीएचसी में डीएम पीसी श्रीवास्तव ने औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बात की और स्वास्थ्य सेवाएं परखी। पैथोलॉजी जांच परखने को डीएम ने खुद बीपी और शुगर जांच कराई। बीपी सामान्य मिलने पर स्टाफ ने कहा की चलो अब डांट नही पड़ेगी। जिस पर सब हंस पड़े। इधर समाधान पुरवा में प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। जिसमें बच्चों की कॉपी चेक कर सवाल भी पूछे।मंगलवार की दोपहर बाद डीएम पीसी श्रीवास्तव ने समाधान पुरवा में प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। जहां कॉपी चेक की और बच्चों से सवाल पूछे। इसके बाद डीएम ने दिबियापुर सीएचसी का निरीक्षण किया। जिसमें मरीजों से बात की इसके साथ ही स्टाफ से जानकारी ली।डीएम ने पैथोलॉजी जांच को जांचने के लिए बीपी शगर की जांच कराई। सब सही मिलने पर उन्होंने स्टाफ से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रखने के आदेश दिए। निरीक्षण में समय सीडीओ अनिल कुमारएसीएमओ डॉ शिशिर पूरी,सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय आंनद समेत अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

रुक्मणी विवाह ,शिशुपाल वध ,सुदामा चरित, इत्यादि की कथा का श्रोताओं ने श्रवण किया

(दीपक अवस्थी 8057802581)

अजीतमल औरैया। विकासखंड के ग्राम पंचायत अमावता में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिन के अवसर पर रुक्मणी विवाह ,शिशुपाल वध ,सुदामा चरित, इत्यादि की कथा का श्रोताओं ने श्रवण किया। आचार्य रजनीश महाराज ने भागवत कथा के दौरान आचार्य जी ने श्रोताओं को भागवत को अपने जीवन में उतारने की अपील की। साथ ही सुदामा चरित्र के माध्यम से श्रोताओं को श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की मिसाल पेश की। समाज को समानता का संदेश दिया। इस कड़ी में महाराज ने बताया श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है, वहीं इस कथा को कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं। अंतिम दिन सुखदेव द्वारा राजा परीक्षित को सुनाई गई श्रीमद् भागवत भागवत कथा का पूर्णता प्रदान करते हुए विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने सात दिन की कथा का सारांश बताते हुए कहा कि जीवन कई योनियों के बाद मिलता है और इसे कैसे जीना चाहिए के बारे में भी उपस्थित भक्तों को समझाया। सुदामा चरित्र को विस्तार से सुनाते हुए श्रीकृष्ण सुदामा की निश्छल मित्रता का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे बिना याचना के कृष्ण ने गरीब सुदामा की स्थिति को सुधारा। आचार्य ने गो सेवा कार्य करने पर जोर दिया। सुदामा की मनमोहक झांकियो का चित्रण किया गया जिसे देखकर हर कोई भाव विभोर हो उठा। अंत में कृष्ण के दिव्य लोक पहुंचने का वर्णन किया। महाआरती के बाद भोग वितरण किया गया।

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दुबे परिवार की ओर से किया गया। इस पवित्र सर पर आदित्य दुबे ,परीक्षित और उनके भाई अरविंद दुबे, अवनीश दुबे ,अभिषेक दुबे ,कपिल दुबे, लालजी दीक्षित शिव टेंट हाउस वाले, आयोजक दुबे आटा मिल एवं समस्त परिवार ने अहम भूमिका निभाई। यह भागवत कथा का आयोजन राम जानकी मंदिर अमावता स्थान पर किया गया। कलश यात्रा से कथा का शुभारंभ किया गया था। कल 15 फरवरी दिन बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त नगरवासियों क्षेत्रवासी अवश्य पधारें और निसंकोच भगवान का प्रसाद ग्रहण करें।