Sunday , October 27 2024

Editor

दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी

दीपक अवस्थी।अजीतमल औरैया। दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं ने मधुबन होटल अजीतमल में किया जोरदार स्वागत, अजीतमल कार्यकर्ता और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मधुबन होटल पर प्रदीप यादव से की मुलाकात औरैया जनपद के सीमा के बाहर भरथना उनके पैतृक घर तक औरैया क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार मय पुलिस फोर्स के छोड़ने जाएंगे।

नगर में कचरे के ढेर में बंदरों और गौ वंश के शव मिलने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे एसडीएम के पास

*दीपक अवस्थी 8057802581*

अजीतमल औरैया। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में नेशनल हाईवे 19 मोहारी के सामने, राजकमल होटल के पास कचरे के ढेर में बंदरों और आवारा गोवंश के शव मिलने से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला वही उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार को शिकायती पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल क्षेत्र में कोतवाली परिसर स्थित आवासों में उनके पीछे कॉलोनी की छत पर 27-28 जनवरी की रात्रि करीब एक दर्जन मृत बंदर मिले जिसके बाद से लगातार प्रत्येक दिन बंदरों की मौत का सिलसिला जारी है पशु विभाग की ओर से बिसरा रिपोर्ट को आधार बताते हुए जहर खिलाने से बंदरों की मौत होना बताया जा रहा है इस मामले में वन विभाग ,वन्य जीव संरक्षण विभाग द्वारा वन्य जीव रक्षा वास्ते इनके संरक्षण के प्रति कोई कदम नहीं उठाया जा रहा और ना ही पुलिस विभाग की ओर से बंदरों को सुरक्षा दी जा रही। शहर में जहर पदार्थ के संबंध में आज तक कोई कार्यवाही ,मामला दर्ज नहीं किया गया ।पशु संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रकरण में संबंधित विभागों को देखरेख व जांच कर दोषियों को पकड़ने व कार्रवाई हेतु बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार को ज्ञापन दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मीडिया ने उच्चाधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए गए हैं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर दीपक वर्मा जिला प्रमुख बजरंग दल, प्रमोद भदौरिया प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, विपिन गुप्ता बजरंग दल ,अमन सविता बजरंग दल, शिवम दुबे बजरंग दल, कार्तिक दुबे बजरंग दल आदि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, नगरवासी मौजूद रहे।

जसवंतनगर में वैलेंटाइन डे पर रहे सन्नाटे

जसवंतनगर (इटावा)। प्रेमियों का अंतर राष्ट्रीय पर्व ‘वैलेंटाइन डे’ था,मगर यहां जसवंतनगर में इसको लेकर कोई गहमागहमी कहीं भी देखने को नहीं मिली। हालांकि फूल बेचने वालों ने अपने काउंटर पर गुलाब के फूल और कलियां बेचने के लिए मंगा कर रखी थी।

बताया गया है कि कुछ पतियों ने जरूर अपनी पत्नियों को गिफ्ट करने के लिए गुलाब के फूल और कलियां खरीदी मगर कोई किशोर या किशोरी या युवक और रुकती खुलेआम इन्हें खरीदने नहीं पहुंचा।

ऐसा नहीं की प्रेमियों ने आपस में एक दूसरे को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं न दी हों, मगर जसवंतनगर जैसे छोटे कस्बे में पार्कों की सुविधा न होने से खुले तौर पर इस प्रेम पर्व को मानने हिम्मत किसी प्रेमी ने नहीं की ।

हाल ही में यहां के इलाके में कई नये रेस्टोरेंट खुले है, मगर वहां वैलेंटाइन डे को लेकर कोई चहल पहल नहीं दिखाई पड़ी। यहां के स्कूलों में भी चुपचाप भले ही प्रेम का इजहार प्रेमियों ने आपस में किया हो, मगर खुलेआम किसी होटल या रेस्टोरेंट में ऐसा होते नहीं दिखा।

जसवंत नगर के थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी और कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी ने बताया है कि वैलेंटाइन डे को लेकर दिनभर पुलिस, महिला पुलिस कर्मियों के साथ नगर के चौराहों और होटलों पर गश्त करती रही। सागर होटल और बस स्टैंड चौराहे पर एक चेकिंग दस्ता भी लगाया गया था, परंतु कोई प्रेमी या प्रेमिका वैलेंटाइन डे मनाते और आपसी प्रेम का इजहार करते नहीं मिला। उन्होंने बताया कि नगर के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर वैलेंटाइन डे को लेकर भी कोई मामला प्रकाश में नहीं आया।

*वेदव्रत गुप्ता 

जम्मू कश्मीर में लिथियम का भंडार मिलने से रातों रात बदलेगी देश की तकदीर, जानिए कैसे

भारत के हाथ एक ऐसा खजाना लगा है, जो पूरे देश की तकदीर बदलने की ताकत रखता है। ये खजाना है ‘लिथियम’ का। जम्मू कश्मीर में लिथियम का भंडार मिला है। इसकी क्षमता 59 लाख टन है।

यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार हो सकता है। इतनी भारी मात्रा में लिथियम मिलने से नॉन फेरस मेटल के क्षेत्र में अब भारत की निर्भरता दूसरे देशों से कम होने की उम्मीद है।

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के विशेषज्ञ तीन साल से जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के सलाल कोटली गांव में सर्वे कर रहे थे। इस दौरान यहां छह हेक्टेयर जमीन में सबसे हल्के खनिज लीथियम का 59 लाख टन भंडार पाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लीथियम खनिज भंडार का घनत्व भी बहुत अधिक है।

लीथियम की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर बसे सलाल गांव के पहाड़ों में कई प्रकार के अन्य महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ हो भी सकते हैं। माता वैष्णो देवी तीर्थ की पहाड़ियों के नीचे मिला लीथियम 500 पीपीएम से ज्यादा ग्रेड का है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे कोहिमा, विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

गालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोहिमा पहुंचे। यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।

 नागालैंड की विकास की एक कहानी रही है। पिछले आठ सालों में विद्रोह 80% कम हो गए हैं और AFSPA 66% क्षेत्रों से हटाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के राज्यों को ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं, विकास के आधार पर शांति, बिजली, पर्यटन, 5जी संकेत, संस्कृति, प्राकृतिक-खेती और खेल के साथ-साथ अन्य क्षमताएं हैं।

इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी  के नेता नेफ्यू रियो की उपस्थिति में एक जनसभा को संबोधित किया। नड्डा ने मंगलवार को कहा कि आज नगालैंड में शांति है, राज्य समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।

नगालैंड के हर वर्ग की समस्या को हम सुनेंगे और उन समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनजाती लोगों से बहुत प्यार है, वे चाहते हैं कि नगालैंड के लोग भी विकास में सहभागी बनें।

एयरो इंडिया 2023: HAL ने एचएलएफटी-42 से हटाई बजरंगबली की तस्वीर, ये हैं बड़ी वजह

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने मंगलवार को बेंगलुरू में आयोजित एयरो इंडिया 2023 में प्रदर्शित ‘हिंदुस्तान लीड इन फाइटर ट्रेनर (एचएलएफटी)-42’ से बजरंगबली की तस्वीर हटा दी है।

एशिया के सबसे बड़े एयर शो के पहले दिन यानी सोमवार को बीच HAL द्वारा विकसित किए गए इस विमान की खूब चर्चा हुई थी। इसके चर्चा में रहने का कारण एचएलएफटी-42 के वर्टिकल फिन पर हनुमान जी का चित्र था। हनुमान जी के चित्र के साथ ही इसपर ‘The Strom is Coming’ लिखा गया था।

उन्होंने बताया कि एचएएल का एक विमान एचएफ-24 मारुत हुआ करता था। मकसद विमान की ताकत दिखाना था। इसके अलावा इसमें कुछ नहीं था।एचएएल ने सोमवार को पहली बार एयरो इंडिया में स्केल मॉडल एचएलएफटी-42 को शो ऑफ किया।

कंपनी ने बताया था कि HLFT-42 ‘अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक ट्रेनर’ है। सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किए गए एरे, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, इन्फ्रारेड सर्च और फ्लाई बाय के साथ ट्रैक जैसे अत्याधुनिक एवियोनिक्स के साथ आधुनिक लड़ाकू विमान प्रशिक्षण में “महत्वपूर्ण भूमिका” निभाएगा। वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने उद्घाटन समारोह में गुरुकुल फॉर्मेशन का नेतृत्व किया और फाइटर जेट से उड़ान भरी।

तीन दिवसीय फिजी प्रवास के दौरान 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिया हिस्सा

12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर फिजी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दुनिया भर के हिंदी समर्थकों से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

 दिसंबर में नई सरकार के गठन के बाद जयशंकर की यह पहली फिजी यात्रा है। फिजी की राजधानी सुवा पहुंचने पर जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, नमस्ते फिजी। 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन कल से नाडी में शुरू होगा।

विदेश मंत्री जयशंकर के तीन दिवसीय फिजी प्रवास के दौरान दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय बैठकों की उम्मीद की जा रही है। बता दें, बीते सप्ताह ही फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद ने भारत का दौरा किया था।

प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर में आयोजित किया गया था। विश्व के विभिन्न भागों में 11 विश्व हिन्दी सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है। पिछला सम्मेलन 2018 में मॉरीशस में आयोजित किया गया था।

देहरादून: आज अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र भरा, इस दिन होगा चुनाव

देहरादून बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए आज मंगलवार को अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र भरे। सोमवार को कार्यक्रम में बदलाव किया गया था। पहले नामांकन 20 फरवरी को होना था।

 14 फरवरी को भरा जाना तय किया गया। कल नाम वापसी और 27 फरवरी को चुनाव होंगे। 28 को मतगणना के बाद परिणाम आ जाएगा। इस बार 3474 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि नाम वापसी 15 फरवरी को सुबह 10 से दो बजे तक होगी। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

मतदान 27 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। अगले दिन मतगणना सुबह 10 बजे से की जाएगी।  इस साल पहली बार मतदान के अगले दिन मतगणना होगी। पहले मतदान के दिन ही मतणना देर रात तक चलती थी। चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ताओं ने प्रचार तेज कर दिया है।

बांग्लादेश: देश के 22वें राष्ट्रपति के नाम का हुआ एलान, शहाबुद्दीन चुप्पू को मिली सत्ता की चाभी

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयोग ने देश के 22वें राष्ट्रपति के नाम का एलान कर दिया है। आयोग ने कहा है कि पूर्व न्यायाधीश और स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति होंगे।

 बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने रविवार को जमा किए गए उनके नामांकन पत्रों की जांच के बाद उनके नाम का एलान कर दिया।

वर्तमान में अवामी लीग सलाहकार परिषद के सदस्य थे अब उन्हें पार्टी में अपने पदों को छोड़ना होगा। उनका राष्ट्रपति बनना पहले से ही तय माना जा रहा था क्योंकि उनके खिलाफ को प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नहीं था।

चुप्पू बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति होंगे। बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक रहने वाले राष्ट्रपति अब्दुल हामिद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा। बांग्लादेश के संविधान के अनुसार देश में कोई भी व्यक्ति केवल दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है।

इस देश में हो रहा ‘वैलेंटाइंस डे’ का विरोध, कहीं ‘हया डे’ तो कहीं ‘विचेज डे’ दिया गया नाम

क तरफ पूरी दुनिया में 14 फरवरी को प्यार और मोहब्बत के पर्व के तौर पर मनाया जा रहा है।  पाकिस्तान में इसका जमकर विरोध हो रहा है। जमात-ए-इस्लामी की स्टूडेंट्स विंग ऑफ जमीयत तलाबा ने इसके खिलाफ मार्च निकाला।

इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सड़कों पर नजर आए। हाथों में बैनर और पोस्टर लिए इस हुजूम ने जमकर नारेबाजी की। वहीं कई अन्य धार्मिक संगठनों ने इस दिन ‘विचेज डे’ का नाम देकर इसका विरोध किया।

वैलेंटाइंस के मौके पर पाकिस्तान में अलग ही रंग नजर आ रहा है।  विरोध में इन संगठनों ने रैलियों, जुलूस और मार्च का आयोजन किया। ऐसी ही एक संस्था- जमात-ए-इस्लामी की स्टूडेंट्स विंग ऑफ जमीयत तलाबा ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर मार्च निकाला।

रावलपिंडी डिस्ट्रिक्ट पीस कमेटी ने भी लोगों को वैलेंटाइंस डे मनाने से दूर रहने को कहा। इस संस्था ने तो इस मौके पर मोबाइल सेवाओं को भी प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई थी। संस्था के चेयरमैन अल्लामा इजहार शाह बुखारी और सदस्यों, अल्लामा जाहिद काजमी व पीर अतीकुर रहमान ने कहा कि युवा पीढ़ी को वैलेंटाइंस डे से दूरी बनाकर रहनी चाहिए।