Sunday , October 27 2024

Editor

राम कपूर के प्यार में भाभी हो गई थी पागल, Valentine’s का दिन हैं इस कपल के लिए बेहद ख़ास

साल 2011 में टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं टेलीकास्ट हुआ था. इस सीरियल के टेलीकास्ट होते ही टीआरपी आसमान छू गई. सीरियल के अभिनेता राम कपूर का करियर भी इस सीरियल के साथ अपने पीक पर आ गया.

अपने भारी-भरकरम शरीर और क्यूट स्माइल के लिए पहचाने वाले राम कपूर ने साल 2019 में अपनी एक तस्वीर से सभी को चौंका दिया था.राम और गौतमी की मुलाकात टीवी सीरियल ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी.

राम कपूर की भाभी किरदार निभा रहीं गौतमी पहले से ही शादीशुदा थीं. गौतमी ने पहली शादी के बाद तलाक ले लिया था. यहां सेट पर अपने ऑनस्क्रीन देवर राम कपूर के प्यार में गौतमी भी दिल हार बैठीं. दोनों ने साल 2003 में वेलेनटाइन के दिन शादी रचाई थी.

राम कपूर ने कुछ साल पहले एक लीडिंग न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘मुझे लगता है मैंने गौतमी से शादी कर अपनी जिंदगी का सबसे शानदार फैसला लिया है. गौतमी खुद भी एक्ट्रेस है काम के स्टाइल को समझती है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे गौतमी जैसी पत्नी मिली है. जब मैं घर से दूर होता हूं तो उसे मिस करता हूं.’राम अपनी जवानी के दिनों में पार्टी लवर और प्लेबॉय की तरह जिंदगी जिया करते थे.

नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर, गर्ल गैंग के साथ आई नजर

नोरा फतेही फिल्मों से ज्यादा अपने सोशल मीडिया पर प्रजेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं और काफी पसंद की जाती हैं। सभी जानते हैं कि, शानदार डांसर होने के साथ साथ वो एक दमदार एक्ट्रेस भी हैं क्योंकि उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है।

नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया है। नोरा फतेही ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है, ”मैं बहुत भाग्यशाली हूं! सबसे अच्छा जन्मदिन का महीना! अवधि।” इसके बाद उनके फैंस लगातार इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।

नोरा के लुक्स की बात करें तो उन्होने इस दौरान काफी कलरफुल ड्रेस पहनी हुई थी और उनके उनकी गैंग भी काफी शानदार लग रही थी। उनके केक की बात करें तो वो काफी स्टाइलिश सा था और एक चेयर बनी हुई थी जिसमें कोई बैठा हुआ है।

केक पूरी तरह से नोरा को डेडिकेटेड था क्योंकि उनका नाम भी उसपर लिखा हुआ था। उनको ऐसे देखना हमेशा शानदार होता है।नोरा फतेही को उनके दमदार आइटम नंबर्स की वजह से जाना जाता है और अक्सर ये देखा जाता है।

कैटरीना कैफ ने किया खुलासा, जब इस बात की वजह से बाथरूम में छिपकर रोई थीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कैटरीना कैफ ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े फनी खुलासे किए हैं.उन्होंने हाल ही में अपनी खास दोस्त करिश्मा कोहली और मिनी माथुर के साथ वेलेंटाइन डे मनाया.

 ‘गेलेंटाइन्स डे’ नाम से रखा. इस दौरान कैटरीना ने एक गेम खेला जिसका नाम ‘नेवर हेव आई एवर रखा’. इस दौरान कैटरीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्होंने अपने पार्टनर के फोन में ताका झांकी की थी. इसका उन्हें अफसोस हुआ था.  उन्होंने ये भी बताया कि वे एक बार दिवाली पार्टी में रोई थीं.

कैटरीना कैफ से पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी के फोन में धोखे से ताका झांकी की है. वो उस समय ज्यादा समझदार नहीं थीं. ये कन्फेस करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने सिर्फ एक बार किया.

उन्हें इस बात का अफसोस हुआ था और उन्होंने फिर कभी किसी के साथ भी ऐसी गलती नहीं की. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर अब कोई उनके सामने भी फोन खोलकर रख दे तो भी वे कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेंगी.

दिल्ली और UP में सुपर हिट हुई शाहरुख़ खान की Pathan, फिल्म ने की दमदार कमाई

शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म तीसरे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 950 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

साथ ही पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही 500 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच गई है।कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद अब फिल्म दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉक्स ऑफिस पर भी अपना परचम लहराने में कामयाब हो गई है।

फिल्म इन्हीं दो राज्यों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है। फिल्म ने 20वें दिन यानी सोमवार 13 फरवरी को भी तगड़ी कमाई की और अपनी झोली में करीब 4.6 करोड़ रुपये और जोड़े।

पठान अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को बड़े पर्दे पर आ रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि शहजादा अगले हफ्ते पठान की कमाई में सेंध लगा देंगे।

वैलेंटाइन डे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शेयर की ये रोमांटिक तस्वीर

वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने लवेबल पार्टनर संग फोटोज शेयर कर रहे हैं. न्यूली वेड्स कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में कपल की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है.

सिद्धार्थ-कियारा शादी के बंधन में बंध गए.  मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी हुआ जिसमें कई सारे सेलेब्स पहुंचे. अब फैंस के लिए कपल ने अपनी नई फोटोज शेयर की है.  फोटो में वे एक-दूसरे को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. सिल्वर एंड येलो लहेंगे में कियारा बेहद हसीन लग रही हैं वहीं दूसरी तरफ येलो कुर्ते में सिद्धार्थ भी काफी हेंडसम लग रहे हैं.

 कियारा ने सिद्धार्थ के साथ अलग-अलग पोजेस में फोटोज शेयर की हैं.  फैंस को तो इन्हीं फोटोज का इंतजार था. शादी के बाद कपल ने ज्यादा फोटोज शेयर नहीं की थीं. शादी के बाद बैक टू बैक फंक्शन्स अटेंड किए हैं. मुंबई रिसेप्शन की भी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

शिवपाल ने चैक की सैफई पीजीआई, 500 बेडिड विंग शीघ्र चालू कराने के दिए निर्देश

फोटो परिचय- शिशु एवं बाल रोग वार्ड में मरीजों के परिजनों से बात करते विधायक शिवपाल सिंह यादव

सैफई/जसवंत नगर(इटावा)। जसवंतनगर के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने मंगलवार को सैफई स्थित आज विज्ञान संस्थान एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय के अधीन निर्माणाधीन 500 बेड्स के सुपरस्पेशियलिटी विंग का निरीक्षण किया।

वह विश्वविद्यालय के ओपीडी ब्लाक तथा पाॅचवें तल पर स्थित शिशु एवं बाल रोग विभाग की व्यवस्थाये भी देखने पहुंचे। उनके साथ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा रमाकान्त यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा एसपी सिंह, उप चिकित्सा अधीक्षक डा विजय मिश्रा, ओपीडी प्रभारी डा गणेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ओपीडी निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में दिखाने आये मरीजों तथा शिशु एवं बाल रोग विभाग में भर्ती शिशुओं के परिजनों से विश्वविद्यालय में दी जा रही जरूरी सुविधाओं तथा मिलने वाली दवाओं पर बात की। उन्होंने अचानक कमरा नं 24 में पहुॅचकर वहाॅ विभिन्न जाॅचों को कराने आये मरीजों से बात कर जाना कि जाॅच रिपोर्ट समय से मिलती है या नहीं?

उन्होंने मेडिसिन एवं गाइनी ओपीडी में भी मरीजों से बात की तथा सभी विभागों की ओपीडी में चिकित्सकों की संख्या जानी। उन्होंने डॉक्टर्स से कहा कि मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर देखने के साथ उन्हे जरूरी चिकित्सा सुविधायें तुरंत उपलब्ध करायी जायें।

चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह से जानकारी ली कि मरीजों के लिए दवायें, स्ट्रैचर तथा व्हीलचेयर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है या नहीं? चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का पूरा प्रयास होता है कि ओपीडी या इमर्जेंसी में आने वाले सभी मरीजों को सभी जरूरी सुविधायें समय से मिलने के साथ ही बेहतर इलाज सुनिश्चित हो सके।

प्रतिकुलपति डा रमाकान्त यादव ने बताया कि स्थानीय विधायक शिवपाल यादव जी ने चिकित्सा विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर यहाॅ दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया है। 500 बेडे्ड सुपर स्पेशियलिटी विंग को अतिशीध्र चालू करने को कहा है ,ताकि स्थानीय मरीजों के अलावा आस-पास के जनपद से आये मरीज भी इलाज सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें।

*वेदव्रत गुप्ता 

ब्लॉक में एक महीने से विद्युत पोल तारों सहित टूटा पड़ा है

फोटो: जसवंत नगर ब्लॉक में एक कार्यालय पर टूटा पड़ा विद्युत पोल और उसके तार

जसवंतनगर (इटावा)। यहां के खंड विकास अधिकारी कार्यालय यानि ब्लॉक में सहायक पंचायत अधिकारी कार्यालय के सामने एक विद्युत पोल एक महीने से ज्यादा समय से टूटा पड़ा है। उसके सारे तार ,पोल सहित कार्यालय पर अभी भी।टूटे पड़े।हैं। तार टूटने के समय विद्युत लाइन चालू थी, और कोई भी भीड़ वहां नहीं थी, जिससे कोई घटना नहीं घटी थी।। जैसे तैसे सूचना देकर लाइन बंद कराई गई थी। उसके बाद से अब तक न पोल ठीक कराया गया और न लाइन दुरुस्त कराई गई।

विकास खंड अधिकारी जसवंतनगर ने घटना की सूचना उपखंड अधिकारी विद्युत को 31 जनवरी को लिखित दे दी गई गई थी, ताकि टूटे विद्युत पोल को दुरुस्त कराया जा सके और कोई दुर्घटना घटित न हो,मगर विद्युत विभाग ने ठीक कराने की अब तक सुध नहीं ली।

बिजली विभाग के एक लाइन मेन ने बताया कि टूटे पोल को ठेकेदार द्वारा ठीक नही किए जाने से अब तक ठीक नहीं हुआ है। शीघ्र ठीक करा दिया जायेगा।

* वेदव्रत गुप्ता 

उसराहार क्षेत्र के ग्राम कछपुरा बछरोई में 8 वे दिन बौद्ध कथा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)।उसराहार क्षेत्र के ग्राम कछपुरा बछरोई में 8 वे दिन बौद्ध कथा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

विकासखंड ताखा जनपद इटावा के ताखा क्षेत्र के ग्राम कछपुरा बछरोई में चल रही बौद्ध कथा का वर्णन करते हुए कथावाचक जितेंद्र बुद्ध ने बिछुड़ी खेमा के विषय में बताया बिछुड़ी खेमा पाकिस्तान की रहने वाली थी।

वहीं कथावाचक जितेंद्र बौद्ध ने बौद्ध कथा का वर्णन करते हुए कहां कथा सुनने के लिए भारी संख्या में आए और अपना जीवन धन्य बनाए।

वाहन चेकिंग के दौरान अबैध तंमचा लेकर जा रहे एक व्यकित को पुलिस ने दबोच लिया

ऊसराहार {घनश्याम शर्मा}।वाहन चेकिंग के दौरान अबैध तंमचा लेकर जा रहे एक व्यकित को पुलिस ने दबोच लिया।

सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर संदिग्ध वाहनो को चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक संजय कुमार ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त

प्रदीप कुमार पुत्र परमारसिंह निवासी उमरैन थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को दबोच लिया जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया पकडे गए व्यकित के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर UP 84 F 4698 बरामद हुई हैं वायक को सीज कर दिया गया है।

मुकदमा अपराध संख्या 35 / 23 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है मोटरसाइकिल को धारा 207 एमबी एक्ट मैं शीज किया गया है,,

आपराधिक इतिहास

1-मु0अ0 सं0 35 / 23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उसराहार इटावा

2-मु0 अ0 स0241 /22 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना एरवाकटरा जनपद औरैया

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक मे मुख्य देय,विविध देय, बैंक देय मे राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाये जाने, लम्बित सन्दर्भो का निस्तारण कराये जाने

इटावा घनश्याम शर्मा।13 फरवरी,2023- मुख्य देय,विविध देय, बैंक देय मे राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाये जाने, लम्बित सन्दर्भो का निस्तारण कराये जाने, बड़े बकायादारो पर राजस्व वसूली किये जाने, सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तत्काल निस्तारित किये जाने, आडिट आपत्तियों का निस्तारण किये जाने, विभिन्न कोर्ट में लम्बित पुराने वादों का निस्तारण किये जाने, दाखिल खारिज समय से कराये जाने के निर्देश दिये।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित मासिक स्टाफ मीटिंग की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने सर्वप्रथम अधिकारियों केअनुपस्थित पाए जाने पर 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी अधिकारी अनुमति के बगैर मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।उन्होने विविध में कम पर वसूली असन्तोश व्यक्त करते हुए कहा कि वसूली की प्रगति में सुधार लाया जाये और लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली की जायेे। उन्होंनें कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है इसलिए राजस्व वसूली बढ़ाकर निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिष्चित करें। बड़े बकायादारों पर शिंकजा कसा जाये और उनसे वसूली की जाये। उन्होने समीक्षा मे पाया कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कोर्ट में अभी काफी संख्या में कई वर्ष पुराने वाद निस्तारण हेतु लम्बित है। इस पर नाराजगीय व्यक्त करते हुए निर्देशत किया कि 5 वर्ष पुराने वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये। वादों के निस्तारण हेतु प्रत्येक तहसीलदार, नायब तहसीलदारो के लक्ष्य निर्धारित किये जाये। विभिन्न आयेागों के लम्बित सन्दर्भो का 02 दिन के अन्दर निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा नगर निकाय भरथना मैं वसूली कम पाए जाने पर नाराजगी जताई साथ ही उन्होंने भरथना नगर निकाय के समस्त स्टाफ का 1 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक मे आडिट आपत्तियों के निस्तारण पर असन्तोष व्यक्त करते आडिट आपत्तियों का तत्काल निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार नायब तहसील सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।